MS धोनी वर्ल्ड नंबर-1 विकेटकीपर, पंत भविष्य की उम्मीद: एमएसके प्रसाद

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. सोमवार को सभी अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि धोनी अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं. 35 बरस के धोनी की जगह भविष्य में भारतीय टीम में लेने के लिए 19 वर्ष के ऋषभ पंत प्रबल दावेदार हैं. उन्हें भविष्य की उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है, जो धोनी के संन्यास लेने के बाद टीम का हिस्सा होंगे.ये भी पढ़े: अभी अभी: पंखे से लटका मिला सबसे बड़े भारतीय क्रिकेटर का शव, खेल संग पूरे देश में मचा हड़कंप

बतौर बल्लेबाज धोनी के खराब फॉर्म के बारे में पूछने पर प्रसाद ने कहा कि चयनकर्ताओं को उन पर भरोसा है. उन्होंने कहा, ‘हम में से कितने मानते हैं कि धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं. हम सभी मानते हैं कि वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं. हम सिर्फ उनकी बल्लेबाजी पर बात कर रहे हैं और फोकस कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘वह टीम की अनमोल संपत्ति हैं और निर्णायक हालात में उनकी राय बहुत काम आएगी. क्रिकेट की उसकी समझ जबरदस्त है. विराट का मार्गदर्शन करने के लिए उससे बेहतर कौन हो सकता है.’

प्रसाद के मुताबिक धोनी की विकेटकीपिंग की बजाय लोग सिर्फ उसकी बल्लेबाजी पर बात करते हैं. उन्होंने कहा, ‘बहुत लोगों को पता ही नहीं है कि पिछले 10-12 साल में धोनी का विकेट के पीछे प्रदर्शन कभी खराब नहीं रहा. हम हमेशा उसे बल्लेबाज के तौर पर देखते हैं, लेकिन विकेटकीपिंग पर फोकस नहीं करते. वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है.’

ऋषभ पंत की हौसला अफजाई करते हुए एमएसके प्रसाद ने कहा कि वह भविष्य हैं. उन्होंने कहा, ‘हम उसके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं. टीम संयोजन के कारण वह जगह नहीं बना सका. हम उसे भविष्य की उम्मीद के रूप में देख रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसका करियर बहुत लंबा है. हम उसे तैयार करेंगे. ताकि उसका भविष्य उज्ज्वल हो’

यह पूछने पर कि युवाओं को क्यों नहीं चुना गया, उन्होंने कहा, ‘क्या बुमराह या हार्दिक पंड्या युवा नहीं हैं. उनका चयन 2016 में ही हुआ था.’ यह पूछने पर कि क्या हरभजन सिंह के नाम पर विचार किया गया, समन्वयक अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘एक तरफ आप युवाओं के बारे में पूछ रहे हैं और दूसरी तरफ हरभजन सिंह पर सवाल कर रहे हैं.’

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com