MTV VMAS 2018 : विजेताओं की लिस्ट के बारे में यहां जाने

हाल ही में न्यूयॉर्क में MTV Video Music Awards का आयोजन हुआ जिसमें कई बड़े हॉलीवुड कलाकार शामिल हुए थे. इस अवार्ड फंक्शन में रेड कार्पेट पर पहुंची अभिनेत्रियां और सिंगर्स ने अपने हॉट लुक से सभी को घायल कर दिया. हाल ही में इस अवार्ड फंक्शन के विनर्स की लिस्ट सामने आई है. आइये जानते हैं किस कलाकार ने बाज़ी मारी है.

वीडियो ऑफ़ द ईयर- 
एरिआना ग्रैंड – “नो टीयर्स लेफ्ट तो क्राई”
ब्रूनो मार्स – “फिनेसे (रीमिक्स)”
कामिला काबेल्लो ft. Young Thug — “हवाना” विजेता

आर्टिस्ट ऑफ़ द ईयर
एरिआना ग्रैंड
ब्रूनो मार्स
कामिला काबेल्लो

सांग ऑफ़ द ईयर
ब्रूनो मार्स – “फिनेस (रीमिक्स)”
कामिला काबेल्लो ft. यंग ठग — “हवाना”
ड्रेक — “गोड्स प्लान”
दुआ लीपा — “नई रूल्स”
एड शीरन — “परफेक्ट”
पोस्ट मालोंन ft. 21 सैवेज – “रॉकस्टार” 

बेस्ट पॉप
एरिआना ग्रैंड – “नो टीयर्स लेफ्ट तो क्राई” 
कामिला काबेल्लो ft. यंग ठग — “हवाना”
डेमी लोवाटो — “सॉरी नॉट सॉरी”
एड शीरन — “परफेक्ट”
पिंक – “व्हाट अबाउट अस”

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com