उठाया ऑनर किलिंग का मुद्दा-
सफाई देते हुए मुनव्वर राणा ने ऑनर कीलिंग का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा,” ऑनर किलिंग के नाम पर अपने पाले हुए बच्चे और बच्चियों को मार देते हैं, कितने लोगों को फांसियां हुईं? मकबूल फिदा हुसैन ने जब देवी-देवाताओं का चित्र बनाया, तो उसके नतीजे में उनका घर जलाया गया, स्टूडियो जलाया गया और डर कर उनको यहां से भागना पड़ा. अगर वो यहां होते तो उन्हें भी मार दिया जाता.”अपने बयान पर कायम-
मुनव्वर राणा ने कहा,”मुझ पर आरोप लगाने वाले जो बयान दे रहे हैं, वो अपना बचाव करें, मुझे किसी के बचाव की जरूरत नहीं है.” उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर अब भी कायम हैं. इसके लिए उन्होंने एक उदाहरण दिया कि अगर 15-16 साल का बच्चा अपने घर में आता है, तो देखता है कि उसकी बहन या मां के साथ कुछ गलत हो रहा है, तो वह गलत करने वाले को मार देगा. बाद में सरकार उसे सजा देगी तो क्या फर्क पड़ता है. उन्होंने कहा कि वह किसी की तरफदारी नहीं कर रहा हूं. बस ऐसा होता है. दुनिया में 80 प्रतिशत हत्या इस जुनून की वजह से होती है.दोनों आतंकवादी नहीं थे-
एबीपी न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह लड़का आतंकवादी नहीं था. और ना ही वे आतंकवाद को सपोर्ट करते हैं. वहां सिर्फ एक छात्र और एक अध्यापक था. वहां कोई गन, बंदूकें नहीं थी.