पेशावर: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी शहर में मंगलवार को मशहूर सिख नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी कि 52 वर्षीय चरणजीत सिंह को खैबर पख्तूनख्वा में शहर के बाहरी क्षेत्र स्कीम चौक एरिया में उनके दुकान में गोली मारी गई।

एसपी सद्दार शौकत खान के कहा एक हमलावर ने चरणजीत सिंह को उनकी दुकान में गोली मारी और इसके बाद भाग गया। सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।ष् खान ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह वारदात नियोजित हत्या थी या व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण ऐसा किया गया। मृतक पेशावर में रहते थे लेकिन उनका परिवार कुर्रम एजेंसी से संबंधित था। सिंह की हत्या के बाद अल्पसंख्यक समुदायों में भय का माहौल है। पिछले कुछ समय में कई हिस्सों में सिखों की हत्याएं हो रही हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features