कम उम्र में शुरू करें निवेश
निवेश करने की उम्र तब से शुरू होती है जब से व्यक्ति कमाना शुरू करता है। लेकिन अगर हम दुनिया के कुछ अमीर लोगों को देखें तो उन्होंने निवेश को अपना सबसे बड़ा हाथियार बनाया। कम उम्र में निवेश करने से कम समय में ज्यादा रिटर्न मिल सकता है और लंबी अवधि में पैसा भी अच्छा खासा जमा होगा। म्यूचुअल फंड में एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान के जरिए निवेश करना अभी तक सबसे आसान ताया जा रहा है। आप प्रतिमाह 1000 रुपए से 2000 रुपए निवेश करके अच्छा पैसा पा सकते हैं।
हर महीने निवेश करें एक से 2000 रुपए
अगर आपकी उम्र 25 साल है तो आप अभी तो एक हजार रुपए से 2000 रुपए निवेश करना शुरू कर दें। वैसे तो म्यूचुअल फंड में एसआईपी के माध्यम से 500 रुपए में भी निवेश शुरू कर सकते हैं, लेकिन आज के समय में और भविष्य की महंगाई को देखते हुए दो हजार रुपए की एसआईपी ठीक मानी जा रही है। इस तरह से आप 35 साल तक निवेश करेंगे। म्यूचुअल फंड के विषय में अभी तक देखा गया है कि 12 फीसद का रिटर्न दिया है। यह न्यूनतम बताया जा रहा है। इस तरह आप अगर 35 साल तक छह लाख रुपए से अधिक जमा करते हैं तो रिटर्न के आधार पर आपको एक करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा मिलेगा। लेकिन हां, जैसा कि म्यूचुअल फंड में पैसा बाजार में लगाते हैं ऐसे में रिटर्न भी ज्यादा और कम हो सकता है। 30 साल की उम्र होने पर भी आप निवेश शुरू कर सकते हैं। लेकिन इतना ध्यान रखें कि जितना जल्दी निवेश शुरू करेंगे उतना अच्छा होगा। ज्यादा देरी करने पर रिटर्न ज्यादा मिलने पर भी आपको ज्यादा फायदा नहीं होगा। 30 साल की उम्र में निवेश शुरू करने वालों को तीन हजार से चार हजार रुपए निवेश करना होगा।
GB Singh