HMD ग्लोबल MWC 2018 में नोकिया के स्मार्टफोन के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। एचएमडी ग्लोबल ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजा है। कंपनी ने अपने इनवाइड में नया टैगलाइन Welcome Home दिया है। बता दें कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में सैमसंग, सोनी और एलजी जैसी कंपनियां अपने उपस्थिति का खुलासा कर चुकी हैं।Good News: हवाई यात्रा के दौरान मोबाइल व इंटरनेट के प्रयोग के लिए सिफारिश!
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नोकिया का इवेंट 25 फरवरी 2018 को रविवार दोपहर 4 बजे से 5 बजे के बीच होगा जिसमें कंपनी अपने कई प्रोडक्ट्स पेश करेगी। बता दें कि यह इवेंटट बर्सिलोना म्यूजियम ऑफ कंटेंपरेरी आर्ट में किया जाएगा।
इस इवेंट में HMD ग्लोबल द्वारा नोकिया 9, नोकिया 6 (2018) और नोकिया 7 के लॉन्चिंग की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी नोकिया 3310 के 4जी वेरियंट का भी ऐलान कर सकती है। वहीं एमडब्ल्यूसी 2018 में शाओमी भी हिस्सा ले रही है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाओमी इस इवेंट में अपना एमआई 7 और एमआई ए2 पेश कर सकती है।