डेटा लीक पर कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार कम नहीं हो रहा है. हर दिन दोनों पार्टियों की तरफ से कुछ नई जानकारी के साथ अपने आरोपों को मजबूती देने की कोशिश होती दिख रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस से लेकर सोशल मीडिया तक दोनों पार्टियां इस मुद्दे पर एक दूसरे को गलत साबित करने का हर मुमकिन प्रयास कर रही हैं.
रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक फ्रैंच हैकर के ट्वीट का हवाला देते हुए नरेंद्र मोदी ऐप से डेटा लीक किए जाने का आरोप लगाया था. अब बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल को उन्हीं के अंदाज में घेरा है. मालवीय ने आज एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘हाय, मेरा नाम राहुल गांधी है. मैं देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष हूं. जब आप हमारे आधिकारिक ऐप पर लॉग इन करते हैं तो मैं आपका सभी डेटा सिंगापुर में अपने दोस्तों को दे देता हूं.’
Hi! My name is Rahul Gandhi. I am the President of India’s oldest political party. When you sign up for our official App, I give all your data to my friends in Singapore. pic.twitter.com/ceCTkod17D
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 26, 2018