NDTV के इस पूर्व पत्रकार ने किया NDTV का सबसे बड़ा खुलासा…!! NDTV बड़े चैनलों में से एक है इसपर बैन की खबर सभी जगह छायी हुई हैं। NDTV ने इसपर अपनी सफाई में कहा था की हमने वही दिखाया है जो प्रिंट मीडिया में पहले ही आ गया है लेकिन अथॉरिटी इस बात से संतुष्ट नज़र नहीं आई और NDTV को एक दिन के बैन की सज़ा दे दी गई। ऐसे में NDTV चैनल अपने आप को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता नज़र भी आया।
बड़ी खबर: पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी, 1 जवान शहीद
लेकिन अब जो बड़ा खुलासा सामने आया है उसे जानकार आपके होश उड़ जाएंगे। ये खुलासा करने वाला भी कोई और नहीं बल्कि खुद NDTV के पूर्व पत्रकार प्रखर श्रीवास्तव है।
खुलासा किया है खुद NDTV के पूर्व पत्रकार ने
पत्रकार ने 15 महीने किया था NDTV में काम
26/11 के हमले से जुड़ा है खुलासा
इन्ही 15 महीनों में हुआ था 26/11 का हमला