देश के सभी बड़े मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और डेंटल कोर्स (बीडीएस) में दाखिले के लिए होने वाली सीबीएसई की प्रवेश परीक्षा ‘NEET’ 7 मई यानी रविवार को होगी। इस एग्जाम से पहलो बोर्ड ने ड्रेस समेत कई बड़े दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। यदि इन नियमों को उल्लंघन हुआ, तो आपके परीक्षा में बैठने से रोक दिया जाएगा।ये भी पढ़े : कॉलेजों में एडमिशन और एग्जामिनेशन का शेड्यूल अब जारी है, यहाँ देखे
सीबीएसई ने नकल पर रोक लगाने के लिए कई तरह के नियम बनाए हैं, जिनमें क्या पहनना है और क्या नहीं, क्या लेकर आना है और क्या नहीं जैसे तमाम सुझाव दिए गए हैं।
इस एग्जाम के लिए 103 सेंटर्स बनाए गए हैं। कई राज्यों में बड़े पैमाने पर हो रही खुलेआम नकल को रोकने के लिए बोर्ड ने कई नियम बनाए हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने अनुसार कई नियम बेसिर-पैर के हैं। नीट के निदेशक संयम भारद्वाज ने कहा, “यूपीएससी और रेलवे बोर्ड में भी यही नियम लागू होते हैं। नीट भी इन नियमों को अपना रहा है।”
नीट एग्जाम के लिए सीबीएसई की ओर से ड्रेस कोड के अलावा कई सख्त नियम बनाए गए हैं। फीमेल स्टूडेंट्स के लिए साड़ी पहनने के साथ-साथ मेहंदी लगाने पर भी रोक है। कुर्ता-पजामा पहनकर आने वाले छात्रों को भी अंदर जाने से रोका जाएगा। स्टूडेंट हवाई चप्पल या सैंडल, हाफ टी-शर्ट या शर्ट, ट्राउजर, लैगिंग्स, लोअर, प्लाजो, सलवार, हाफ स्लीव्स कुर्ती, टॉप पहनकर एग्जाम देने जा सकते हैं। बड़े बटन वाले या फूल-पत्ती वाले कपड़े पहनकर आने पर भी रोक रहेगी।