ऐसे उम्मीदवारों के लिए यह खबर काफी लाभदायक साबित होंगी. जिन्होंने नीट परीक्षा 2018 में हिस्सा लिया था. दरअसल, सीबीएसई बोर्ड ने इस परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया हैं. इसी के साथ 13 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार भी ख़त्म हो गया हैं. यह परीक्षा कुल 11 भाषाओं में आयोजित की गई थी. परीक्षा गत माह में 6 मई को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 2255 परीक्षा सेंटर बनाए गए थे. 
ख़बरों की माने तो पहले परिणाम दोपहर दो बजे जारी किए जाने की जानकारी दी गई थी. लेकिन बोर्ड ने दोपहर करीब एक बजे ही परीक्षा परिणाम जारी कर दिया था. अगर आप भी इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे, तो आप अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in. पर चेक कर सकते हैं.
नीट 2018 परीक्षा में इस बार कुल 13,26,725 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. परीक्षा में 99.99 पर्सेंटाइल के साथ कल्पना कुमारी ने देश भर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया हैं. उन्होंने 720 में से 691 अंक प्राप्त किए हैं. जिसमे उन्हें फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 और बायोलॉजी में 360 में से पूरे 360 अंक मिले हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features