नेपाल के हुमला जिले में बुधवार को मकालू एयर का 9 एनएनयू कलसाइन कारगो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट किरण भट्टराई और सहायक पायलट आदित्य नेपाली की मौत हो गई। हुमला जिले के एसपी रविन श्रेष्ठ ने बताया कि उक्त विमान सुर्खेत से हिमाल के सिमिकोट के लिए सुबह छह बजे 1170 किलो सामान लेकर उड़ा था। उड़ान भरने के दस मिनट बाद ही कंट्रोल रूम से विमान का संपर्क भंग हो गया।
बाद में हेलीकॉप्टर से इसकी खोज किए जाने पर हुमला खापूर्णनाथ गांवपालिका के समीप निर्जन पहाड़ी के बीच विमान का मलबा देखा गया। बचाव दल के साथ सुरक्षाकर्मियों के वहां पहुंचने पर पायलट किरण भट्टराई और सह चालक आदित्य नेपाली के शव मिले। विमान के परखच्चे उड़ गए थे। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।