Netflix के सस्ते प्लान में जल्द यू-ट्यूब की तरह विज्ञापन आयेंगे नजर

नई दिल्ली, नेटफ्लिक (Netflix) पर जल्द यू-ट्यूब (YouTube) की तरह विज्ञापन नजर आएंगे। दरअसल नेटफ्लिक (Netflix) को पिछली तिमाही में जबरदस्त नुकसान उठना पड़ा है। ऐसे में कंपनी की तरफ से नेटफ्लिक्स पर विज्ञापन दिखाकर कमाई की जाएगी। हालांकि नेटफ्लिक्स (Netflix) के विज्ञापन की लिमिट सीमत होगी। नेटफ्लिक्स तरफ से सस्ते प्लान में ही विज्ञापन जारी किए जाएंगे। कंपनी जल्द एक बेहद सस्ता प्लान लॉन्च करेगी। इस सस्ते प्लान में यूजर्स को विज्ञापन दिखाए जाएंगे।

बता दें कि Netflix अभी पूरी तरह से ऐड फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस है। लेकिन जल्द ही Netflix पर Youtube की तरह ही मूवी और वेब शोज देखने के लिए विज्ञापन देखने होंगे। लेकिन Youtube की तरफ ही प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेकर ऐप फ्री शोज और मूवी देख पाएंगे। Netflix के को-एक्जीक्यूटिव ऑफिसर रीड हैसटिंग के मुताबिक Netflix ने इस साल की पहली तिमाही में 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स कम हो गए हैं। इससे पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। साथ ही कंपनी के शेयर और कमाई भी कम हो गई है। ऐसे में कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के साथ ही कमाई में बढ़ोतरी के मकसद से Netflix एक नया प्लान लाएगी, जिसकी कीमत सबसे कम होगी।

Netflix रिचार्ज प्लान

Netflix Mobile Plan

Netflix का मोबाइल प्लान 149 रुपये में आता है। इस प्लान से टैब और मोबाइल पर Netflix का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Netflix Basic Plan

Netflix का बेसिक प्लान 199 रुपये में आता है। इस प्लान में Netflix को चार डिवाइस फोन, टैब, कंप्यूटर और टीवी पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्टैंडर्ड प्लान 

Netflix का स्टैंडर्ड प्लान 499 रुपये में आता है। इसमें यूजर्स 1080 पिक्सल पर वीडियो और शोज देख पाएंगे। इसमें चार डिवाइस फोन, टैब, कंप्यूटर और टीवी पर Netflix देख पाएंगे।

प्रीमियम प्लान 

Netflix का प्रीमियम प्लान 649 रुपये में आता है। इस प्लान में 4K रेजॉल्यूशन पर Netflix इस्तेमाल कर पाएंगे। इस प्लान के जरिए फोन, टैब, कंप्यूटर और टीवी पर Netflix देख पाएंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com