नेटफ्लिक्स की ओर से हमेशा कोई न कोई नया आदेश जारी किया जाता है। पिछले दिनों पता चला था कि सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स जल्द ही कुछ नए फीचर लाने जा रहा है जिसमें लाइव स्ट्रीमिंग भी शामिल होगा। इस फैसले के बाद लोग काफी खुश हैं। लेकिन अब बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स की ओर से जल्द ही पांच बालीवुड मूवी को बंद कर दिया जाएगा। यह मूवी अब नहीं दिखाई जाएंगी। आखिर क्यों बंद कर रहा है इन मूवी को। आइए जानते हैं इनमें कोई आपकी फेवरेट मूवी तो नहीं।
क्यों बंद कर रहा है मूवी
जानकारी के मुताबिक, नेटफ्लिक्स की ओर से समय-समय पर कुछ मूवी को जोड़ा जाता है तो कुछ को हटाया जाता है। इसका एक प्रमुख कारण मूवी के समय का पूरा होना होता है, जितना कांट्रैक्ट में होता है। अभी मौजूदा समय में नेटफ्लिक्स की ओर से पांच ऐसी ही मूवी को हटाया जाएगा। यह एक जून से नहीं दिखाई देंगी। हालांकि आप उन मूवी को जियो प्लान और वोडाफोन आइडिया का प्लान या फिर एयरटेल के प्लान में देख सकेंगे।
ये हैं मूवी
जो मूवी नेटफ्लिक्स से हटाई जा रही हैं उसमें कई बड़ी फिल्में शामिल हैं। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरूख खान और पाकिस्तान की अभिनेत्री माहिरा खान की फिल्म रईस को हटाया जाएगा। यह 2017 में आई थी और अपराधी अब्दुल लतीफ के जीवन पर बनी बताई जाती थी। इसे 26 मई से नहीं देख सकेंगे। इसके अलावा शाहरुख खान की इंग्लिश बाबू देसी मेम भी हटेगी। इसमें सोनाली बेंद्रे हैं और यह फिल्म 1996 में आई थी। यह एक जून से हटेगी। आशिक आवारा तीसरी फिल्म है जो सैफ अली खान और ममता कुलकर्णी के साथ बनी थी। यह एक जून को हटेगी। फिल्म 1993 में आई थी। शाहरूख खान की 1995 में आई फिल्म ओह डार्लिंग यह है इंडिया भी एक जून से हट जाएगी। यह संगीत पैरडी फिल्म है। इसके अलावा चाहत फिल्म भी हटेगी। यह भी शाहरूख खान की फिल्म हैं और ये काफी अच्छी फिल्म साबित हुई थी। इसमें पूजा भट्ट हैं और महेश भट्ट ने इसे बनाया था।
GB Singh