सबसे महंगी सेवा नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफार्म भारत में अपनी सबसे सस्ती सेवा देर रहा है। भारत में लोगों की बढ़ती इंटरनेट ओटीटी प्लेटफार्म के प्रति दिलचस्पी नेटफ्लिक्स को ज्यादा कारोबार करने का मौका दे रही है। इसलिए नेटफ्लिक्स आने वाले दिनों में अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए कुछ और प्लान ला रहा है। अभी डेढ़ सौ रुपए से कम में एक महीने का प्लान नेटफ्लिक्स दे रहा है, आने वाले दिनों में इससे भी सस्ता प्लान देने के मूड में है। आइए जानते हैं।

क्या है ये प्लान
ओटीटी प्लेटफार्म की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हर कंपनी अपना विस्तार करने में लगी हुई है। कई कंपनियों ने अपने प्लान सस्ते किए हैं जबकि कुछ ने प्लान के दाम बढ़ाए हैं। पिछले दिनों अमेजन प्राइम ने अपने प्लान के रेट काफी बढ़ा दिए। हालांकि नेटफ्लिक्स ने कम किए थे। अब खबर आई है कि नेटफ्लिक्स अपने प्लान के दाम और कम करेगी। यह एक ऐसा प्लान है जिसमें कीमत काफी कम होगी लेकिन एक शर्त पर। यह शर्त विज्ञापन की होगी। जिसमें दर्शकों को कम पैसे में विज्ञापन वाला प्लान लेना होगा।
कितने का होगा प्लान और क्या है तैयारी
नेटफ्लिक्स का कम पैसे वाला प्लान जल्द ही आ सकता है। पिछले दिनों खबर आई थी कि नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर और उनसे होने वाली कमाई काफी घट गई है। इसलिए नेटफ्लिक्स ने नया प्लान लाने का विचार किया है। यह एक ऐसा प्लान है जिससे सब्सक्राइबर बढ़ने की संभावना अधिक है। यह प्लान अन्य प्लान से सस्ता होगा साथ ही अन्य ओटीटी प्लेटफार्म से भी काफी सस्ता होगा। हालांकि यह प्लान लेने के बाद दर्शकों को अपने पसंदीदा कार्यक्रम के बीच में कुछ विज्ञापन देखने होंगे। यह प्लान कितने का होगा अभी इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने इसके लिए माइक्रोसाफ्ट से हाथ मिलाया है। वह नेटफ्लिक्स का टेक्नोलाजी और सेल्स पार्टनर होगा। इस साल नेटफ्लिक्स ने अपने दो लाख सब्सक्राइबर सिर्फ तीन महीन में खोए थे।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features