सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स को लेकर एक काफी खास खबर आ रही है। अभी तक इसे दाम और सब्सक्रिप्शन को लेकर लोगों को जानकारी मिली है। लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव भी होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स जल्द ही कुछ बदलाव करने वाला है। यह फीचर के स्तर पर होगा, यानी कुछ नया अनुभव इस ऐप पर मिलेगा। इससे आपके प्लेटफार्म पर मौजूद सामग्री को देखने का एक अलग ही अनुभव सामने आएगा। क्या है फीचर में नया और खास, आइए जानते हैं।
कंटेंट को बनाएगा और बेहतर
नेटफ्लिक्स में जो नया फीचर आने जा रहा है उसके बारे में बताया जा रहा है कि यह ऐप पर मिलने वाली सामग्री को कापी अच्छा बनाएगा। उसकी खास बात होगी कि इस ओटीटी प्लेटफार्म को इतना अधिक लोकप्रिय बनाया जाएगा कि सभी उम्र के लोग इसे देख पाएं। नए फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है लेकिन जो जानकारी है वह भी काफी अहम है। उससे नेटफ्लिक्स देखने का तरीका भी बदलेगा।
क्या होगी खूबी
नेटफ्लिक्स को लेकर एक रिपोर्ट मीडिया में जारी हुई है। उसके मुताबिक नेटफ्लिक्स की ओर से कुछ नए फीचर लाए जाने पर काम चल रहा है। अभी यह पूरी तरह से गोपनीय है, लेकिन एक बार इन पर काम पूरा हो जाएगा तो यह सभी के सामने आएंगे। इसमें आप न केवल अपने लाइव शो देख सकेंगे बल्कि जितने भी स्टैंड अप कामेडी है उसे भी आप इसमें देख सकेंगे और लाइव स्ट्रीम भी कर सकेंगे। इससे आपको एक बेहतर सामग्री मिलेगी। हालांकि यह फीचर अभी हाट स्टार और सोनी लिव पर है जो खेल को लाइव प्रसारित करते हैं। लेकिन नेटफ्लिक्स अभी तक ऐसा नहीं कर रहा है। लेकिन नेटफ्लिक्स पर आप न केवल खेल बल्कि लाइव शो भी देख सकेंगे जो सीधे प्रसारित होंगे। इसमें लाइव वोट करने का विकल्प भी होगा।
GB Singh