ओटीटी प्लेटफार्म में सबसे लोकप्रिय नेटफ्लिक्स को काफी बड़ा झटका लगा है। पिछले दस सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर्स की संख्या एकदम से घट गई है। नेटफ्लिक्स ने भारत में अपने दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए दाम काफी कम किए थे लेकिन अन्य देशों में दाम बढ़ाए गए थे। इसका भी असर नहीं दिख रहा है। क्यों कम हुए नेटफ्लिक्स के दर्शक और कितना हुआ घाटा, आइए जानते हैं।

100 दिन में दो लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर गए
नेटफ्लिक्स के लिए यह वाकई बड़ी चौंकाने वाली बात है। जहां एक तरफ वह मनोरंजन की दुनिया में नई मिसाल कायम कर रहा है वहीं एकदम से लोगों का कम हो जाना उसके लिए दिक्कत बढ़ा सकता है। कंपनी ने साल की तिमाही में ग्राहकों की संख्या देखी तो वह हैरान रह गया। सौ दिनों में दो लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर नेटफ्लिक्स को छोड़ चुके हैं। एक बड़ा लीड करने वाला ओटीटी प्लेटफार्म के अपने दर्शक खोने से उसे धक्का लगा है। यह रिपोर्ट जनवरी से मार्च के बीच की है। कंपनी को इससे काफी घाटा हुआ है।
क्या उठाएगी कदम
कंपनी की ओर से बताया जा रहा है कि यूक्रेन और रूस के युद्ध के कारण सेवा का निलंबन हुआ और लोगों ने फिर से नेटफ्लिक्स को ज्वाइन नहीं किया। इसकी वजह से इतने बड़े ग्राहक उससे बिछड़ गए। हालांकि कंपनी तैयारी कर रही है कि इसकी भरपाई अन्य देशों से की जाए। जब कंपनी के बारे में यह खबर आई तो उसके शेयर भी गिर गए। उसके शेयर में 25 फीसद तक की गिरावट आई है। वह अभी त 1.7 बिलियन डालर कमाई थी जो इस तिमाही में 1.6 बिलियन डालर ही कमा पाई है। कोविड के समय में अचानक से नेटफ्लिक्स की कमाई बढ़ गई थी क्योंकि लोग घरों में थे और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर ही फिल्में व अन्य चीजें देख रहे थे। अभी 222 मिलियन परिवार ही नेटफ्लिक्स को शुल्क भुगतान कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी कम पैसे में विज्ञापन सहित सर्विस भी दे सकती है।
GB Singh