लखनऊ: हुवावे ब्रांड के हॉनर ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन Honor 7X पेश किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया है डुअल कैमरा सेटअप और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली शानदार डिस्प्ले है। फोन की बिक्री अमेजॉन इंडिया से 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से होगी। वहीं बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

इस फोन की कीमत की बात करें तो इसके 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये और 64 जीबी वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये होगी। वहीं फोन के फ्लैस सेल के लिए अमेजॉन पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। फोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरियंट में मिलेगा।
फोन के फीर्चसर की बात करें तो इसमें डुअल नैनो सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड नूगट 7.0, किरिन 659 ऑक्टाकोर प्रोसेसरए 4 जीबी रैम, 32 और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी है।
वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.1, GPS/A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features