नई दिल्ली: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने प्लेटिना 110 का नया मॉडल पेश किया है। दिल्ली में इसकी एक्स.शोरूम कीमत 49,197 रुपये है। नई प्लेटिना में एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम और ट्यूबलेस टायर समेत कई नए फीचर्स दिये गये हैं।
बजाज ऑटो के अध्यक्ष एरिक वास ने बयान में कहा कि प्लेटिना 110 से 100 सीसी की बाइक की चाह रखने वाले उपभोक्ताओं को प्रीमियम विकल्प मिलेगा। इस कैटेगरी में मौजूदा प्लेटिना 100 ईएस पहले ही बेहद सफल साबित हुई है। सभी तरह की सड़कों पर झटकों को सहने के लिये इसमें स्प्रिंग ऑन स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ नाइट्रॉक्स दिया गया है।
एरिक वास ने कहा कि ज्यादा माइलेज और एक्स्ट्रा कंफर्ट बजाज की पहचान रही है। इस बाइक में जर्किंग महसूस नहीं होगा। नई प्लेटिना में 115 सीसी का सिंगल सिलिंडर लगा हुआ है। एयर कूल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। 7000 आरपीएम पर 8.4 मैक्सिमम इीच का पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81