छह माह बीतने के बाद इस साल कई कंपनियां अपनी लांच करने के लिए तैयार हैं। अब अगर इसी और अगले महीने की बात करें तो कम से कम तीन से चार बाइक लांच हो सकती हैं। इसके अलावा की कंपनियां अपनी बाइक लांच करने के लिए तैयार है, संभावना है कि आने वाले समय में बाइक लांच में कई तरह की वैरायटी देखने को मिलेगी। कुछ लुक के लिए बेहद पसंद की जाएंगी तो कुछ में माइलेज और फीचर जबरदस्त होंगे। आइए जानते हैं कि कौन सी बाइक लांच के लिए तैयार हैं।
![](https://tosnews.com/wp-content/uploads/2022/06/harley-davidson-sportster5e7de3d47a5b9.jpg)
बजाज भी पल्सर लेकर तैयार
लोगों को अपनी हर लांचिंग पर दीवाना बनाने वाली बजाज की पल्सर बाइक एक बार फिर नए अवतार पर दिखने के लिए तैयार है। यह बजाज पल्सर एन160 है जो टेस्टिंग में काफी ठीक साबित हुई है। लोगों ने इसे टेस्टिंग के दौरान सड़क पर चलते देखा तो अपना दिल दे बैठे। यह इसी माह बाजार में आ सकती है। हालांकि उसका नेक्ड वर्जन भी आ सकती है। इसमें कुछ बदलाव भी दिखेंगे। साथ ही पूरे लुक पर काम दिखेगा।
विदेशी बाइक भी आएंगी
हार्ले डेविडसन सबके दिल पर राज करने वाली बाइक है। सबका सपना है कि इसे चलाएं। यह भारत में लांच होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आने वाले महीने या फिर जून में ही इसे बाजार में लाया जा सकता है। हालांकि अभी तक पूरी तरह से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस बाइक में आयरन 883 के रिप्लेसमेंट दिखेगा। साथ ही इंजन से लेकर हर चीज बदली नजर आएगी। हार्ले के अलावा डुकाटी स्क्रैम्बलर अर्बन मोटार्ड की भी बुकिंग शुरू हो गई है। यह बहुत जल्द बाजार में दिखेगी। हालांकि अभी तक इसकी कोई घोषणा नहीं हुई है। भारत में यह मॉडल पेश किया जाएगा। इंजन और माइलेज के मामले में भी यह काफी सही बताया जा रहा है।
GB Singh