New Car: जल्द आने वाली ही महिन्द्रा की नई कार, जानिए फीचर्स और दाम!

नई दिल्ली: भारतीय कार निर्माता कम्पनी महिंद्रा अगले साल नई अपनी नई कार लेने की तैयार में हैं। महिन्द्रा एमपीवी कार U321 1 लॉन्च करने जा रही है। इस कार को महिंद्रा की नासिक फैक्ट्री में तैयार किया जाएगा।


कार में 1.6 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगए जो 125 बीएचपी की पावर और 305 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। कार में पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है।

इसका सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा, टोयोटा इनोवा, क्रिस्टा और रेनो लॉजी से रहेगा। महिंद्रा की इस एमपीवी का इंजन मारुति अर्टिगा और रेनो लॉजी से ज्यादा पावरफुल होगा, हालांकि टोयोटा इनोवा और क्रिस्टा से कम रह जाएगा।

कीमत की बात करें तो महिंद्रा U321 की कीमत अर्टिगा से ज्यादा और लॉजी के बराबर रखी जा सकती है। कंपनी इस कार को 7, 8 और 9-सीट लेआउट में बेचेगी। टॉप-एंड वैरिएंट 7-सीट लेआउट वाला होगा, जबकि ओअर वैरिएंट कैब बाजार को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा।

यह 8 और 9-सीट लेआउट वाला होगा। कार की लॉन्चिंग 2018 के मध्य में की जा सकती है। इसके अलावा कार को 2018 इंडियन ऑटो एक्सपो में भी पेश किया जा सकता है। कंपनी इस कार को लंबे समय से भारतीय सड़कों पर टेस्ट कर रही है। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com