नई दिल्ली: दुनिया की सबसे तेज लग्जरी सेडान कारों में से एक 2018 मासेराती Quattroporte GTS कार भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 2.7 करोड़ रुपए एक्स.शोरूम रखी गई है।
कार के स्टाइलिंग और फीचर्स को अपग्रेड किया गया है। कार को सबसे पहले 2017 फ्रैंकफ्र्ट मोटर शो में पेश किया गया था। फीचर्स की बात करें तो कार में नया फ्रंट और रियर बंपर डिजाइन, नया फ्रंट ग्रिल और एलईडी हैडलाइट दी गई है। यह कार 4.7 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।
कार की अधिकतम स्पीड 310 किमी प्रति घंटा की है। इंजन की बात करें तो 2018 मासेराती क्वात्रोपोर्ते GTS में 3.8 लीटर ट्विन टर्बो वी-8 इंजन दिया गया है, जो 522 बीएचपी की पावर और 710 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा।
इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें 20 इंच के एलॉय व्हील्स लगे हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यह लग्जरी सेडान दो वर्जन- ग्रानलूसो और ग्रानस्पोर्ट में उपलब्ध होगी।