नई दिल्ली: घर-घर डाक पहुंचने वाले पोस्टमेन की सालों पुरानी ड्रेस बदल दी गयी है। डाकिया अब खादी से बनी नई ड्रेस में नजर आएंगे। सरकार ने सोमवार को पोस्टमैन समेत डाक विभाग के अन्य कर्मचारियों की नई ड्रेस लॉन्च की।

नई ड्रेस को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलजी ने डिजाइन किया है। नई ड्रेस के तहत अब डाकिया पारंपरिक गांधी टोपी की जगह पी-कैप पहनेंगे। ड्रेस का रंग खाकी ही रखा गया है। पोस्टमैन और पोस्टवुमन दोनों के लिए रंग एक ही है।
इस ड्रेस में जेब और टोपी पर भारतीय डाक का लोगो नजर आएगा। जबकि कंधों और कालर पर लाल धारियां लगाई गई हैं।
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने नई ड्रेस को लॉन्च करने के अवसर पर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री खादी को बढ़ावा दे रहे हैं।
हमने करीब 25 दिन पहले इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया था और खाकी रंग में इस खादी वर्दी के साथ आने का फैसला किया। पुरुषों के लिए नई ड्रेस की कीमत 1500 रुपये जबकि महिलाओं के लिए 1700 रुपये है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features