140 किलोमीटर की रेंज
होप इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटसाइकिल बाजार में लांच करने का फैसला लिया है। यह होप ओक्सो के नाम से पांच सितंबर के दिन बाजार में आ जाएगी। बाइक की काफी खासियत है, जिसमें यह 140 किलोमीटर का रेंज देगी। बाइक का लुक भी आपको यमाहा एफजेड जैसा ही लेगाग। यह टाप स्पीड में 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भागेगी। कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दिया है।
कीमत और खासियत
इस होप ओक्सो इलेक्ट्रिक बाइक में आपको साइड टर्न इंजीकेटर और एलईडी लाइट मिलेगी। यह 150सीसी यमाहा एफजेड जैसी है। ओक्सो में रियर हब मोटर बी होगा और स्पिल्ट सीट व रियर ग्रैब रेल भी मिलेगी। डुअल ब्रेकर के साथ अन्य कई खूबियां हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी इसे 1.20 लाख रुपए तक में ला सकती है। साथ में कंपनी बैटरी बदलने के लिए स्वैपिंग स्टेशन भी बना रही है जहां 20 सेकेंड में बैटरी बदलेगी। कंपनी की ओर से बताया जा रहा है कि यह पूरी तरह नया माडल है। अभी इसकी बुकिंग एक हजार से भी कम रुपए में हो रही है। साथ ही कंपनी की ओर से इसका टीजर भी लांच किया गया है ताकि लोग इसे देख सकें।