नहीं देख सकता कोई आपकी चैट
वाट्सऐप के इस नए फीचर में काफी खास बात है। गुरुवार को ही फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस बारे में जानकारी दी है। वाट्सऐप फेसबुक कंपनी की ही है। बताया गया है कि वाट्सऐप आइओएस और एंड्रायड यूजर के लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड चैट बैक अप को रोल आउट करेगी। यान की अगर यूजर चाहता है तो आइक्लाउट और गूगल ड्राइव में सुरक्षा का एक विकल्प को बनाएगा। इस नए फीचर से अब एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड और अच्छी तरह से काम करेगा।
कैसे करेगा काम
इसके लिए आपको अपना पासवर्ड या 64 डिजिट एन्क्रिप्शन चाभी के साथ अपने बैकअप को भी संभाल कर रख सकते हैं। और अच्छी बात ये है कि आप इसे जानते हैं। न वाट्सऐप और न बैकअप सर्विस प्रोवाइडर इस बैकअप को पढ़ सकेंगे। इसे खोलने के लिए कोई चाभी तक नहीं पहुंच सकता। इसे बनाने का तरीका भी है। सेटिंग पर जाएं और चैट में जाकर चैट बैकअप खोलें और एंड टू एंड एनक्रिप्टेड बैकअप पर जाएं। अब कन्टीन्यू पर जाएं और पासवर्ड या चाबी बनाने के लिए निर्देश का पालन करें। डन करने के बाद बैकअप तैयार होने का वेट करें और हो सकता कि आपको पावर सोर्स से जुड़ना पड़े। अगर आप वाट्सऐप चैट को गुम कर देते हैं या फिर पासवर्ड या चाभी बूल जाते हैं तो बैकअप रिस्टोर नहीं हो सता। वाट्सऐप पासवर्ड को रिसेट नहीं करता है। इसे बंद करने के लिए सेटिंग में जाकर चैट में जाकर बैकअप तक जाएं और आॅफ कर दें और अपना पासवर्ड डालें। पुष्टि के बाद यह बंद हो जाएगा।
GB Singh