लखनऊ: स्ट्रीट क्राइम जैसे, जुआ, सट्टा और तस्करी रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कप्तान कलानिधि नैतानी ने रणनीति तैयार कर है। इन अपराधों पर नकेल कसने के लिए एसएएसपी ने एंटी क्राइम हेल्प लाइन नम्बर शुरू किया है। इस नम्बर पर जनता से जुड़े लोग अपराध से संबंधित कोई भी सूचना दे सकते हैं। सूचना को तस्दीक कर उस पर पुलिस प्रभावी कार्रवाई करेगी।
एसएसपी कलानिधि नैतानी ने बताया कि इस हेल्प लाइन के लिए 7839861314 नम्बर जारी किया गया है। इस पर सूचना देने वाले कालर का नाम गोपनीय रखा जायेगा। यह हेल्प लाइन नम्बर 7839861314 चौबीस घंटा काम करेगी। इस हेल्पलाइन नम्बर पर व्हाट्सएप भी शुरू किया गया है। लोग वाट्सअप पर वीडियो और फोटो भेजकर पुलिस को सूचना दे सकते हैं।
एसएसपी ने बताया कि इस हेल्पलाइन नम्बर के लिए सीओ क्राइम दीपक कुमार सिंह को नोड अधिकारी बनाया गया है। सीओ क्राइम दीपक कुमार सिंह का नम्बर 9454401494 है। वहीं सीओ एलआईयू राधेश्याम राय नम्बर 9454401504, प्रभारी सोशल मीडिया सेल लखनऊ अरुण कुमार सिंह नम्बर 9454401508, अनिल कुमार सिंह 9453394474 को शामिल किया गया है। वहीं महिला थाना प्रभारी शारदा चौधरी नम्बर 9454403860, इंस्पेक्टर कैण्ट रंचना सचान नम्बर 9454403845, प्रभारी साइबर सेल विजय वीर सिंह सिरोही नम्बर 9454457954, स्वाट टीम प्रथम अपराध शाखा लखनऊ के निरीक्षकए विमलेश कुमार सिंह नम्बर 8279504507 और सर्विलांस सेल में तैनात सिपाही वीर सिंह 9415421454 को इस हेल्पलाइन में शामिल किया गया है।
एसएसपी का कहना है कि एंटी क्राइम टीम से जुड़े लोग शराब एवं मादक पदार्थो की तस्करी के अपराधों पर रोक लगाने का काम करेंगे। एसएसपी ने शहर में शराब और मादक पदार्थ तस्करी पर 30 अक्टूबर तक पूरी तरह लगाम कसने की समय सीमा दी है। 30 अक्टूबर के बाद किसी इलाके में अगर तस्करी की सूचना मिलती है और स्थानीय पुलिस अनजान बनी रहती तो संबंधित इंचार्ज, दारोगा और अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी।