नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी कार कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी कहा कि अलग-अलग मॉडल्स की एक्स शोरूम कीमतों में 1700 रुपए से 17 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।
मारुति सुजुकी का कहना है कि कमोडिटी, एडमिनिस्ट्रेटिव और डिस्ट्रीब्यूशन कॉस्ट बढ़ जाने के कारण कार की कीमतों में इजाफा किया गया है। नई कीमत 10 जनवरी से ही लागू हो जाएगी। मारुति सुजुकी के मॉडल्स ऑल्टो 800 से शुरू होकर ब्रेजा तक आते हैं। इनकी कीमत 2.44 लाख से 11.29 लाख रुपए तक है।
बढ़े हुए दाम
मारुति सुजुकी ऑल्टो- 3400 से 5400 रुपए तक
मारुति सुजुकी वैगनआर- 4400 रुपए तक
मारुति सुजुकी सिलेरिया- 4400 रुपए तक
मारुति सुजुकी इग्निस- 3800 से 10200 रुपए तक
मारुति सुजुकी बलेनो-1700 से 9000 रुपए तक
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा-4000 रुपए तक