
क्या हो सकता है बदलाव
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर से यह फैसला लिया जा सकता है जिसके बाद काफी बदलाव होंगे। जो पात्र होंगे उनके लिए मानक में बदलाव किया जाएगा। यह लगभग अंतिम चरण में है। बताया जा रहा है कि देश में अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो संपन्न होने के बावजूद भी राशन कार्ड का फायदा ले रहे हैं। इसलिए यह बदलाव जरूरी बताया जा रहा है। नए मानक पूरे होने के बाद अपात्र लोगों को राशन प्राप्त करने की सूची से हटाया जा सकता है।
एक राष्ट्र एक कार्ड की योजना लागू होगी
बता दें कि केंद्र सरकारी की ओर से एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत पूरे देश में एक ही राशन कार्ड चलाने की बात कही जा रही है। इससे किसी भी राज्य का व्यक्ति किसी भी राज्य में अनाज व राशन ले सकता है। इसके लिए उसे अपने इलाके में होने की आवश्यकता नहीं है। अभी मौजूदा समय में निर्धारित कोटेदार के यहां से ही राशन ले सकते हैं जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि दिसंबर 2020 तक यह योजना 32 राज्यों में लागू हो चुकी है। इसके तहत 69 करोड़ लोग अभी लाभ पा रहे हैं। योजना लागू होने के बाद करीब 1.5 करोड़ लोग हर महीने कहीं से भी राशन ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह योजना काफी मदद कर पाएगी लेकिन अपात्र लोगों को हटाने से पहले एक जरूरी सर्वेक्षण होना होगा, जिससे पात्र को लेकर किसी प्रकार की कोई दुविधा न रहे।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features