नई दिल्ली: नई दिल्ली: नोकिया ने अपना नया स्मार्टफोन Nokia 8.1 सोमवार को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इससे पर्दा उठाया. नोकिया 8.1 में 4जीबी रैम, 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ कई जबरदस्त फीचर्स हैं. HMD ग्लोबल ने पिछले हफ्ते ही दुबई में इस स्मार्ट फोन को लॉन्च किया था।

भारत में इस नए स्मार्टफोन की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है. इसकी सेल 21 दिसंबर से शुरू होगी. Nokia 8.1 स्मार्टफोन ऐमजॉन, नोकिया मोबाइल स्टोर और nokia.com पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करेंगे तो 10 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगा। एयरटेल की ओर से 1TB डेटा फ्री दिया जाएगा।
Nokia 8.1 में 6.18 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86.5 फीसदी है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. यह डिवाइस ऑक्टाकोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर पर ऑपरेट होगा। बॉडी 6000 सिरीज एल्यूमिनियम की बनी है. Nokia 8.1 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है. फ्रंट के टॉप पर डिस्प्ले नॉच दी गई है।
इसे 4GBरैम +64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है।माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये इसके इंटरनल स्टोरेज को 400 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है। Nokia 8.1 में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो ऑप्टिकल इमेट स्टेबलाइजेसन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है. 13 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है, जो फिक्स्ड फोकस लेंस है।
फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल क फिक्स्ड फोकस लेंस दिया गया है और अपर्चर एफ/2.0 है. इस फोन में बोथी फीचर होने की बात कही जा रही है जिसकी मदद से यूजर एक साथ दोनों कैमरे से तस्वीरें ले सकेंगे। वाई-फाई, ब्लूटूथ और 4जी VoLTE सपॉर्ट, एफएम रेडियो 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट स्मार्टफोन में मौजूद हैं।
फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी है. बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 2 दिन का बैकअप देगी।इसका डाइमेंसन 154.8×75.76×7.97 मिलीमीटर और वजन 178 ग्राम है. यह स्टील/कॉपर, आयरन/स्टील और ब्लू/सिल्वर ड्यूल कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features