बजट है 40 हजार तो यहां देखें एक से बढ़कर एक लैपटॉप

     दिवाली का त्योहार आने वाला है तो लोग शॉपिंग भी खूब करेंगे। इस दौरान सबसे ज्यादा जो खरीदारी होती है वो इलेक्ट्रानिक आयटम और वाहनों की होती है। ई-कॉमर्स कंपनियां तो इतना आॅफर और छूट देती हैं कि लोगों को अब घर बैठे ही सामान मिल जा रहा है। इस दिवाली पर ऐसे ही आयटम पर छूट की बहार आई हुई है। पढ़ने वाले विद्यार्थियों और काम करने वालों के लिए लैपटॉप पर अच्छी छूट चल रही है। ऐसे ही कुछ शानदार लैपटॉप की जानकारी हम लेकर आएं हैं आपके लिए। इनकी कीमत 40 हजार रुपए से कम है और फीचर शानदार है। तो आइए जानते हैं।

लेनोवो : लेनोवो कंपनी की ओर से आइडिया पैड स्लिम थ्रीआई थिन एंड लाइट लैपटॉप काफी शानदार है। इसकी कीमत 40 हजार 450 रुपए है लेकिन अभी आॅफर के तहत अमेजन से 28 हाजर 689 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें 14 इंच की एचडी डिस्प्ले है और 256जीबी का एसएसडी, विंडोज 10 का सपोर्ट भी आपको मिलेगा और बैगपैक भी।

डेल : डेल कंपनी के लैपटॉप तो हमेशा से ही लोगों की पसंद में रहे हैं। यह इंसपिरॉन 3505 लैपटॉप है। इस लैपटॉप को 39 हजार 425 रुपए है लेकिन इसे अभी 37 हजार 990 रुपए में आसानी से ले सकते हैं। यह 15.6 इंच की स्क्रीन के साथ है और यह डिस्प्ले है। 256जीबी एसएसडी के साथ एंटी ग्लेयर डिस्प्ले के फीचर भी लैपटॉप को बेहतर बनाते हैं।

आसुस : आसुस कंपनी का लैपटॉप अभी काफी पसंद किया जा रहा है। यह एम509 लैपटॉप काफी अच्छा बताया जा रहा है। इसमें एलईडी एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है। लैपटॉप की कीमत 38 हाजर 990 रुपए है। यह 33 हजार 990 रुपए में आसानी से मिल जाएगा। इसमें 4जीबी रैम, एकटीबी एचडीडी, रेडेन ग्राफिक और विंडोज 10 का सपोर्ट मिलेगा। इसके फीचर कई अच्छे हैं।

एचपी : इस कंपनी का 15एस थिन एंड लाइट लैपटॉप आपको अलग अनुभव देगा। यह 46 हजार रुपए का है लेकिन अमेजन पर 38 हजार 990 तक में मिल जाएगा। इसमें आपको 15.6 इंच की एफएचडी स्क्रीन के साथ में 256जीबी का एसएसडी और विंडोज 10 भी मिलेगा। फीचर भी शानदार हैं।

एमआई : एमआई का लैपटॉप पिछले दिनों लांच हुआ है और यह लोगों के बीच काफी पापुलर हो गया है। यह नोटबुक 14 थिन एंड लाइट लैपटॉप है। शाओमी कंपनी का यह लैपटॉप 14 इंच की स्क्रीन और विंडोज 10 को सपोर्ट करता है। इंटेल यूएचडी ग्राफिक और 512जीबी की एसएसडी मिलेगा। यह वैसे तो बाजार में 54 हजार 999 रुपए में है लेकिन आप इसे 53 हजार रुपए में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज आॅफर में आपको 18 हजार रुपए तक की छूट मिल सकती है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com