नई दिल्ली: लम्बे समय के इंतजार के बाद Samsung ने अपने दो स्मार्टफोन गैलेक्सी ए8 और गैलेक्सी ए8 प्लस 2018 को मंगलवार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन में इनफिनिटी डिस्प्ले है और दोनों को वाटरप्रूफ एवं डस्टप्रूफ के लिए IP68 रेटिंग मिली है। इसके अलावा फोन में डुअल सेल्फी कैमरा है। दोनों फोन की बिक्री अगले महीने यानी जनवरी 2018 से होगी।
सैमसंग गैलेक्सी ए8 में एंड्रॉयड नूगट 7.1.1, 5.6 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9, 2.2GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल सेल्फी कैमरा है जिनमें एक 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है।
वहीं रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में 3000 एमएच की बैटरी है। कंपनी ने फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है। इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले, एंड्रॉयड नूगट 7.1.1, ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4 जीबी/6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस फोन में भी डुअल सेल्फी कैमरा है जिनमें एक 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में 3500 एमएच की बैटरी है। कंपनी ने फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है।