नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई एसयूवी गाड़ी पर काम कर रही है। फरवरी में होने वाले 2018 ऑटो एक्सपो में कमपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करेगी। कार का नाम Future S होगा। कंपनी ने इसकी एक कॉन्सेप्ट तस्वीर भी जारी की है।

याद दिला दें कि 2016 ऑटो एक्सपो में कंपनी ने विटारा ब्रेजा पेश की थी। विशेषज्ञों का कहना हैं कि नई कार कॉम्पैक्ट एसयूवी की परिभाषा को बदल देगी।Future S एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जो मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से थोड़ी छोटी होगी।
इसका सीधा मतलब है कि मारुति सुजुकी इंजीनियर्स ने कार में लेग रूम और बूट स्पेस को बेहतर बनाने के लिए कितनी मेहनत की होगी। कॉन्सेप्ट Future S डिजाइन करने वाली टीम 6 लोगों की है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंजीनियरिंग सीवी रमन ने कहा कि आजकल यूटिलिटी व्हीक्लस की मांग बढ़ रही है। ऐसे में हमारी डिजाइन टीम ने एक नई कॉम्पैक्ट कार तैयार की है कि ् फिलहाल विटारा ब्रेजा से निचले स्तर पर बेहद कम यूटिलिटी व्हीकल्स हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features