नई दिल्ली: जर्मनी की ऑटोमोबाइक कंपनी फॉक्सवैगन लगातार अपने मॉडल्स को अपडेट करती रहती है। इस बार कंपनी ने फॉक्सवैगन पोलो के नए वैरिएंट हाइलाइन प्लस को लॉन्च किया है। इस साल की शुरुआत में इसी प्रकार का वैरिएंट Vento कार के लिए भी लॉन्च किया था।
यह कार का टॉप एंड वैरिएंट है। कंपनी ने पेट्रोल इंजन वाले हाइलाइन प्लस की कीमत 7.24 लाख रुपए और डीजल इंजन वाले हाइलाइन प्लस की कीमत 8.78 लाख रुपए रखी है।
कार में 16 इंच की व्हील दिए गए हैं। कार में डार्क थीम ब्लैक और ग्रे इंटीरियर दिया गया है। जबकि लोअर वैरिएंट में डुअल.टोन ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। कार में 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ दिया गया है। पोलो हाइलाइन प्लस पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है।
पेट्रोल वैरिएंट में 1.2 लीटर का 3.सिलेंडर इंजन लगा हैए जो 75 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देता है। डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा हैए इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 230 एनएम है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं।