उत्तरप्रदेश

ग्रामीण इलाकों में बारिश बनी तबाही का सबब

कई दिनों से हो रही बारिश अब कहर ढाने लगी है। फूस व मिट्टी से बने मकान जमीदोज हो रहे हैं। मकान गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दर्जनों गांव बरसाती पानी से घिर गए हैं, रुदौली नगर समेत अन्य क्षेत्रों के सैकड़ों घरों के निचले हिस्से में पानी भर गया है। नाले भी उफना रहे हैं। परिषदीय स्कूलों की दहलीज तक पानी भरने स बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। धान की फसल भी पानी में डूब गई है। बाबाबाजार संसू के मुताबिक कुंडिरा गांव में फूस का छप्पर गिरने से सो रहा मनीराम पुत्र रामसहज का परिवार दब गया। चीख-पुकार पर ग्रामीणों ने पति-पत्नी व दो बच्चों को बाहर निकाला। नौरोजपुर बघेड़ी गांव में बुधवार की दोपहर कच्चा मकान गिरने से कूढ़ा पत्नी अयोध्या प्रसाद (65) गंभीर रूप से घायल हो गई। समाजसेवी भानुप्रताप यादव ने महिला को सीएचसी मवई में भर्ती कराया। शुकुलपुरवा मजरे बिहारा में तिलकराज, उदयराज व रामटहल यादव के मकान गिर गए हैं। भटमऊ नारायणपुर गांव का संपर्क मार्ग बारिश में कट गया। पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर रहा है। लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है। नौगवाडीह में मंतर, ननकऊ, राकेश, ननकऊ, रजपाल व अशोक के मकान ढह गए। लाल निशान से पहले ठिठकीं सरयू, संकट टला यह भी पढ़ें रुदौली संसू के मुताबिक हरिहरपुर कायस्थान में बने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कमरों के अलावा रामसजीवन, भुवनेश्वर, मुन्ना रावत समेत दर्जन भर लोगों के मकान में पानी घुस गया। नरौलीबाजार के निकट रामनरेश, शिवकुमार व अमित की फसल डूब गई। फिरोजपुर मख्दूमी, चैनपुरवा, बाजारपुरवा, धौकल पुरवा, फरीदपुर व नयापुरवा समेत कई गांव पानी से घिरे हुए हैं। फिरोजपुर मख्दूमी के प्रधान पति हसीब खां उर्फ चुन्नु ने बताया कि सोंधी झील उफनाने से गांव के सियाराम, सूरजपाल, बृजलाल, कृष्णमगन, हृदयनारायण व बाबूलाल की फसल जलमग्न हो गई। उपजिलाधिकारी त्रिवेणी प्रसाद वर्मा ने बताया कि लेखपालों को जल निकासी की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।मवई संसू के मुताबिक ग्राम रामपुरजनक के ग्राम प्रधान राजेश यादव ने बताया कि गांव के कमलेश यादव, देवीबख्श ¨सह, राममिलन गौतम, अमरनाथ शुक्ल, फत्तन तथा शिवकैलाश के मकान गिर गए हैं। सोहावल संसू के मुताबिक सोहावल बाजार, रौनाही पड़ाव, अरक ना चौराहा, सैदा का पुरवा व सोहावल चौराहा के समीप कई स्थानों पर जलनिकासी की समस्या है। राहगीर कीचड़युक्त पानी में चलने को मजबूर हैं। उपजिलाधिकारी रविप्रकाश श्रीवास्तव ने मातहतों को कोताही न करने का निर्देश दिए हैं।

कई दिनों से हो रही बारिश अब कहर ढाने लगी है। फूस व मिट्टी से बने मकान जमीदोज हो रहे हैं। मकान गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दर्जनों गांव बरसाती पानी से घिर गए हैं, रुदौली नगर समेत अन्य क्षेत्रों के सैकड़ों घरों के निचले हिस्से …

Read More »

एसपी ने प्रोजेक्टर पर दिखाई कोतवाल की करतूत, फिर किया लाइन हाजिर

थाने में फरियादियों के साथ बदसलूकी से पेश आने वाले देवरिया जिले के रुद्रपुर के कोतवाल सीपी जैसल को क्राइम मी¨टग के दौरान देवरिया के एसपी रोहन पी कनय ने लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने बाकायदा प्रोजेक्टर के माध्यम से पर्दे पर रुद्रपुर कोतवाल का एक ट्रेलर भी दिखवाया जिसमें वह महिला फरियादी को फटकार लगा रहे थे। बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद एसपी की पहल पर किसी विभागीय ने यह वीडियो तैयार किया था। कुछ दिन पहले रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने एसपी से शिकायत की थी कि उनकी बेटी घर से गायब है, तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। ऊपर से उन्हें थाने में फटकार भी लगाई जा रही है। एसपी रोहन पी. कनय ने मामले को गंभीरता से लिया और उनके निर्देश पर महिला रुद्रपुर कोतवाली पहुंची जहां निरीक्षक सीपी जैसल महिला को देखकर बिफर पड़े। कड़े लहजे में महिला को फटकार लगाते हुए प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें सीओ के पास जाने की सलाह दे डाली। मी¨टग में एसपी ने प्रभारी निरीक्षक के दु‌र्व्यवहार का वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से पर्दे पर चलवा दिया। यह देख थानेदार समेत अन्य अधिकारी सकते में आ गए। इसके बाद रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक से सीयूजी जमा कराकर क्राइम मी¨टग से बाहर कर दिया। इसके बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। उन्होंने थाने में फरियादियों के साथ अच्छे से पेश आने का आदेश भी दिया। कार्य में शिथिलता बरतने पर कोतवाल लाइन हाजिर यह भी पढ़ें बैठक में एसपी ने हत्या, लूट और चोरी की घटनाओं को पर्दाफाश करने का निर्देश दिया। जन शिकायती, आइजीआरएस के प्रार्थना पत्रों को त्वरित गति से निस्तारण करने पर जोर दिया गया। ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त, साइबर अपराध रोकने के लिए प्रचार प्रसार, गुंडा, गैंगेस्टर की कार्रवाई और वांछितों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया। सराहनीय कार्य के लिए स्वाट टीम को प्रोत्साहित किया गया। क्राइम मी¨टग में एएसपी उत्तरी गणेश साहा, सीओ सीताराम, बृजेंद्र राय, वरुण मिश्र, दयाराम ¨सह, पीआरओ नवीन चौधरी, प्रधान लिपिक भुनेश राय, आरआइ संदीप कुमार राय के अलावा सभी थानेदार व निरीक्षक मौजूद रहे। कोर्ट के आदेश पर शहर कोतवाल पर मुकदमा देवरिया के अपर सत्र न्यायाधीश राकेश त्रिपाठी की अदालत ने शहर कोतवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। सदर कोतवाली में हत्या के एक मामले में अपर सत्र न्यायालय में गवाही चल रही है। हत्या में प्रयुक्त हथियार व घटनास्थल पर बरामद सामान बार-बार तलब किए जाने पर भी शहर कोतवाल पेश नहीं कर पाए, जबकि हत्या के मामले को उच्च न्यायालय ने आठ माह के अंदर निस्तारित करने का आदेश दिया है। 25 जुलाई को प्रभारी निरीक्षक को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया था। उस दिन कोतवाल ने अगली तिथि की याचना कर बताया कि हथियार व अन्य सामान हेड मुहर्रिर मालखाना के चार्ज में मिला नहीं है। ऐसी स्थिति में माल की तलाश किए जाने के लिए और समय दिया जाए। अदालत ने प्रभारी निरीक्षक के अनुरोध पर सात अगस्त की तिथि नियत करते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर बरामद सामान अदालत में पेश किए जाने का निर्देश दिया था।

थाने में फरियादियों के साथ बदसलूकी से पेश आने वाले देवरिया जिले के रुद्रपुर के कोतवाल सीपी जैसल को क्राइम मी¨टग के दौरान देवरिया के एसपी रोहन पी कनय ने लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने बाकायदा प्रोजेक्टर के माध्यम से पर्दे पर रुद्रपुर कोतवाल का एक ट्रेलर भी दिखवाया …

Read More »

बुलंदशहर में बच्चों से झाडू लगवा रही शिक्षिका, मीडिया पर भड़की

प्राथमिक विद्यालय में मासूम बच्चों से झाड़ू लगवा रही शिक्षिका मीडिया पर जमकर भड़की। आज बच्चों के झाड़ू लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसडीएम ने एबीएसए को कार्रवाई का निर्देश दिया। बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र के गांव ढाकर में प्राथमिक विद्यालय में बच्चो से झाडू लगवाते हुए शिक्षिका की वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो गया। आज सुबह शिक्षिका स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवा रही थी। इसी दौरान एक चैनल के पत्रकार ने यह दृश्य अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिस पर शिक्षिका भड़क गई और पत्रकार के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। इस मामले की जानकारी होने पर एसडीएम खुर्जा सदानंद गुप्ता ने एबीएसए को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिस पर एबीएसए खुर्जा एचके सिंह ने रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए बीएसए के पास भेज दिया है।

प्राथमिक विद्यालय में मासूम बच्चों से झाड़ू लगवा रही शिक्षिका मीडिया पर जमकर भड़की। आज बच्चों के झाड़ू लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसडीएम ने एबीएसए को कार्रवाई का निर्देश दिया। बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र के गांव ढाकर में प्राथमिक विद्यालय में बच्चो से झाडू …

Read More »

Bungalow Politics: अखिलेश के बंगले मेें हुई थी तोडफ़ोड़, 5.84 लाख का नुकसान की रिपोर्ट बनी!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सरकारी बंगले का जिन एक बार फिर निकल कर सामने आया है। सरकारी बंगले के संबंध में लोक निर्माण विभाग और राज्य सम्पत्ति विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश यादव ने बंगला खाली करते …

Read More »

Railway: मुगलसराय स्टेशन पर चढ़ा भगवा रंग, 5 अगस्त को होगा बड़ा कार्यक्रम!

मुगलसराय: उत्तर प्रदेश के सबसे व्यस्त रेलवे जंक्शन मुगलसराय की तस्वीर कुछ बदलने वाली है। अब इस स्टेशन को भगवा रंग दिख जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि क्यों चंद ही दिनों के बाद मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर दिया पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर …

Read More »

रामनगरी के ¨हदू-मुस्लिम लाल चौक पर फहराएंगे तिरंगा

रामनगरी के ¨हदू-मुस्लिम स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर के लाल चौक में तिरंगा फहराएंगे। मंदिर के समर्थन में अभियान चलाने वाले युवा मुस्लिम नेता एवं मित्र मंच के प्रदेश अध्यक्ष बब्लू खान तथा मंच के प्रभारी शरद पाठक बाबा के संयोजन में तिरंगा यात्रा कश्मीर के लाल चौक के लिए प्रस्थान करेगी। प्रस्थान से पूर्व यात्रा में शामिल होने वाले दोनों समुदाय के लोग रामलला का दर्शन करेंगे। बिड़ला धर्मशाला में तैयारियों की समीक्षा करते हुए बब्लू खान ने कहा, यात्रा यह बताने के लिए है कि कश्मीर में अलगाव-आतंक असह्य है और इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए दोनों समुदाय के लोग कंधा से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने को तैयार हैं। तिरंगा जलाने के प्रयास में गिरफ्तार यह भी पढ़ें खान ने कहा, कश्मीर भारत मां के सिर का मुकुट है और हम भारत मां का सिर कभी नहीं झुकने देंगे, अभी तो हम लालचौक तिरंगा फहराने जा रहे हैं पर इंशाअल्लाह वह दिन भी आएगा, जब हम सब पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में तिरंगा फहराएंगे। उन्होंने कहा, ¨हदू हों या मुस्लिम। सभी का विकास देश के विकास में निहित है और देश का विकास सांस्कृतिक जड़ों की मजबूती, आपसी एकता, राष्ट्रीयता और सीमा की सुरक्षा में निहित है। शरद पाठक बाबा ने बताया कि यात्रा में दो दर्जन से अधिक लोग शामिल होंगे और तिरंगा यात्रा के काफिले में आधा दर्जन वाहन शामिल होंगे। उन्होंने कहा, हम कश्मीर के लिए लड़ रहे सैनिकों एवं पुलिस के जवानों को यह बताना चाहते हैं कि पूरा देश उनके साथ है। इस मौके पर दीपक चौधरी, अदनान खान, आकाश कौशल, संदीप यादव, सत्यम, सैफ खान आदि मौजूद रहे।

रामनगरी के ¨हदू-मुस्लिम स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर के लाल चौक में तिरंगा फहराएंगे। मंदिर के समर्थन में अभियान चलाने वाले युवा मुस्लिम नेता एवं मित्र मंच के प्रदेश अध्यक्ष बब्लू खान तथा मंच के प्रभारी शरद पाठक बाबा के संयोजन में तिरंगा यात्रा कश्मीर के लाल चौक के लिए प्रस्थान …

Read More »

सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए राखी बनाने में जुटे बच्चे

देश की सीमाओं पर तैनात सैनिक भाइयों तक राखी पहुंचाने के लिए दैनिक जागरण हर वर्ष भारत रक्षा पर्व के अंतर्गत समूचे देश में राखी एकत्र करने के लिए रथ चलाता है। इस रथयात्रा के जरिये देश की बहनों की राखी सीमा पर देश की रक्षा के लिए तैनात सैनिक भाइयों को भेजी जाती है। यह रथ चार अगस्त को गोरखपुर आएगा। स्कूलों में बच्चे सैनिकों के लिए राखी व ग्रीटिंग्स कार्ड बनाने में जुट गए हैं। मंगलवार को चार स्कूलों में 'राखी बनाओ' प्रतियोगिता आयोजित की गई और बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सीमा पर सैनिक भाइयों को राखी भेजने की तैयारियां स्कूलों में तेजी से चल रही हैं। ये राखियां चार अगस्त को भारत रक्षा पर्व के रथ को सौंपी जाएंगी। इसके पूर्व दो व तीन अगस्त को दैनिक जागरण का स्थानीय रथ शहर में भ्रमण करेगा और राखियां एकत्र करेगा। रथ के साथ थोक वस्त्र व्यवसायी वेलफेयर संघ के लोग रहेंगे। इसके अलावा राखियां एकत्र करने के लिए पांच जगह ड्रॉप बाक्स भी लगा दिए गए हैं। बच्चों के लिए समन्वय बनाकर करें कार्य अफसर : प्रेमा मिश्रा यह भी पढ़ें रथ का जगह-जगह जहां स्कूली बच्चों, विभिन्न समुदायों व संगठनों के लोगों द्वारा स्वागत किया जाएगा वहीं राखी व ग्रीटिंग्स भी भेंट किए जाएंगे। रथ के आगमन पर दैनिक जागरण कार्यालय में रथ का स्वागत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम लोरेटो, सिविल लाइंस, एचपी डिफेंस एकेडमी, नंदानगर, एसएस एकेडमी, सरस्वती बालिका विद्यालय, सूर्यकुंड, नवल नेशनल एकेडमी, कुसम्ही के बच्चे प्रस्तुत करेंगे। दैनिक जागरण सैनिक भाइयों को राखी पहुंचाने के साथ ही यह संदेश देता है कि देश में उनकी भी रक्षा की चिंता है और यह रक्षा सूत्र इसी का परिचायक है। रक्षाबंधन के दिन यह रक्षा सूत्र सीमा पर पहुंच जाते हैं तथा उनकी कलाइयों पर वहां की स्कूली छात्राएं व विभिन्न समुदायों की बहनों द्वारा राखी बांधी जाती है।

देश की सीमाओं पर तैनात सैनिक भाइयों तक राखी पहुंचाने के लिए दैनिक जागरण हर वर्ष भारत रक्षा पर्व के अंतर्गत समूचे देश में राखी एकत्र करने के लिए रथ चलाता है। इस रथयात्रा के जरिये देश की बहनों की राखी सीमा पर देश की रक्षा के लिए तैनात सैनिक …

Read More »

2 से 19 अगस्त तक निरस्त रहेगी झांसी पैसेंजर

झांसी-पारीक्षा रेलखंड के दोहरीकरण से संबंधित नॉन इंटरलॉकिंग कार्यो की वजह से झांसी मंडल ने मेगा ब्लॉक लिया है। यह ब्लॉक दो अगस्त से 19 अगस्त तक होगा। झांसी मंडल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार लखनऊ व कानपुर से रवाना होकर झांसी जाने वाली अप व डाउन दोनों ओर की पैसेंजर ट्रेनें दो अगस्त से 19 अगस्त तक रद रहेंगी, जबकि 19 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। लोकल यात्रियों के लिए यह महत्वपूर्ण ट्रेन है, दैनिक यात्रियों के अलावा कई व्यापारी भी इस ट्रेन से सफर करते हैं। इन गाड़ियों का बदला रूट सफर का समय बढ़ाकर राइट टाइम की जाएंगी ट्रेनें यह भी पढ़ें -पनवेल-गोरखपुर, पुणे-गोरखपुर, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-लखनऊ, साप्ताहिक लोकमान्य तिलक टर्मिनल-लखनऊ, पुणे-लखनऊ, मुम्बई-छपरा, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस झांसी-आगरा-टूंडला-कानपुर मार्ग से जाएंगी। -लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, लखनऊ-पुणे, छपरा-मुम्बई, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस कानपुर-टूंडला-आगरा-झांसी मार्ग से जाएंगी। -ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ग्वालियर-भिंड-इटावा होते हुए कानपुर पहुंचेगी। दूसरी ओर से भी ट्रेन का यही रूट रहेगा। झांसी से कानपुर तक दौड़ती रही निरस्त पैसेंजर ट्रेन, अफसरों में हड़कंप यह भी पढ़ें -लोकमान्य तिलक टर्मिनल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा होते हुए कानपुर आएगी और इसी रूट से वापस जाएगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सुल्तानपुर जाने वाली ट्रेन भी इसी रूट से चलेगी। इन ट्रेनों का बदला गया समय -कानपुर-बलसाड एक्सप्रेस 10 व 17 अगस्त को कानपुर सेंट्रल से सुबह आठ बजे के स्थान पर दोपहर 12 बजे चलेगी। -लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस 14 अगस्त को लखनऊ से सुबह छह बजे के स्थान पर दस बजे चलेगी। - - - - - -- - - - - - - इन स्टेशनों से चढ़ते हैं यात्री कानपुर सेट्रल, गोविंदपुरी, भीमसेन, पामा, पुखरायां, चौरा, कालपी, उरई, आटा से झांसी व कानपुर के बीच कई स्टेशनों से यात्री यात्रा करते हैं

झांसी-पारीक्षा रेलखंड के दोहरीकरण से संबंधित नॉन इंटरलॉकिंग कार्यो की वजह से झांसी मंडल ने मेगा ब्लॉक लिया है। यह ब्लॉक दो अगस्त से 19 अगस्त तक होगा। झांसी मंडल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार लखनऊ व कानपुर से रवाना होकर झांसी जाने वाली अप व डाउन दोनों ओर की …

Read More »

मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ की चेतावनी, नेता हों या अफसर भ्रष्टाचारियों पर होगी कार्रवाई

भ्रष्टाचार के मामलों में जल्द कई बड़ों पर पुलिस का शिकंजा कसेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सतर्कता अधिष्ठान समेत अन्य जांच एजेंसियों में शासन के स्तर पर लंबित प्रकरणों को दो माह में निस्तारित कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई का कड़ा निर्देश दिया है। शास्त्री भवन में जांच एजेंसियों के कामकाज की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता हों या अफसर, उनके खिलाफ कार्रवाई में कोई शिथिलता न बरती जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव से पहले कई बड़ों पर शिकंजा कसे जाने का संकेत भी दे दिया है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि शासन स्तर पर जिन मामलों में अभियोजन स्वीकृति, मुकदमा दर्ज करने की अनुमति अथवा अन्य कार्रवाई लंबित है, उन्हें प्राथमिकता पर दो माह के भीतर निपटाया जाए। बताया गया कि सतर्कता अधिष्ठान, ईओडब्ल्यू, सीबीसीआइडी, एंटी करप्शन, एसआइटी सहित अन्य जांच एजेंसियों में ऐसे करीब 400 से अधिक मामले लंबित हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी भी जताई। मुख्यमंत्री ने जून माह में ऐसे मामलों के निस्तारण के लिए मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स को संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर लंबित कार्रवाई को निपटाने का निर्देश दिया। जांच एजेंसियों के कामकाज की आज समीक्षा करेंगे सीएम योगी अादित्यनाथ यह भी पढ़ें कहा कि टास्क फोर्स अपनी मानीटरिंग में कार्रवाई कराए और उन्हें रिपोर्ट दी जाए। जांच एजेंसियों के स्तर पर लंबित मामलों को भी शीघ्रता से निपटाया जाए। उल्लेखनीय है कि शासन स्तर पर लंबित मामलों में कई नेताओं, पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों के अलावा आइएएस, आइपीएस, पीसीएस, पीपीएस के अलावा अन्य संवर्ग के अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने जांच एजेंसियों के प्रमुखों से विवेचना व अन्य बिंदुओं पर आ रही दिक्कतों के बारे में भी पूछा और उन्हें अतिरिक्त स्टाफ उपलब्ध कराने का भी भरोसा दिलाया। बैठक में जीबी पटनायक कमेटी की संस्तुतियां पर भी चर्चा की गई। तय हुआ कि इस पर अगल से विस्तार से बात की जाएगी। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस व जांच एजेंसियां बड़ों पर नकेल कसेंगी। बैठक में तेजी से कार्रवाई के जो निर्देश दिए गए, उसके पीछे भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई कर राज्य सरकार अपना संदेश देना चाहती है। सरकार के गठन के बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के मामलों में कड़ी कार्रवाई की बात कही थी और इसके लिए पोर्टल भी लांच कराया था। बैठक में मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, डीजीपी ओपी सिंह, सभी जांच एजेंसियों के डीजी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

भ्रष्टाचार के मामलों में जल्द कई बड़ों पर पुलिस का शिकंजा कसेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सतर्कता अधिष्ठान समेत अन्य जांच एजेंसियों में शासन के स्तर पर लंबित प्रकरणों को दो माह में निस्तारित कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई का कड़ा निर्देश दिया है। शास्त्री भवन में जांच …

Read More »

बहराइच में जमीनी विवाद में भतीजे ने भाजपा नेता को मारी गोली, मौत

रूपइडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगापुर के प्रीतमपुर निवासी भाजपा नेता की घर में घुसकर देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाते ही एसपी सभाराज व एएसपी रवींद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। स्थिति का जायजा लिया। मृतक के भाई की तहरीर पर भतीजे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। हत्या का कारण पैसों का लेनदेन व जमीनी विवाद बताया जा रहा है। गंगापुर प्रीतमपुरा निवासी वीरेंद्र मिश्र उर्फ डब्लू पुत्र राम खेलावन मिश्र भाजपा में बाबागंज बूथ उपाध्यक्ष थे। भाजपा नेता का अपने भतीजे प्रवेश कुमार मिश्र से पैसों के लेनदेन का मामला चल रहा था। इसी रंजिश को लेकर भतीजे से उनका अक्सर विवाद होता रहता था। मंगलवार देर रात भतीजे ने उनके घर में घुसकर सोते समय ताबड़ताेड़ उनपर फायर झोंक दिया। गोली लगने से भाजपा नेता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय भाजपा नेता घर के टीन के बरामदे में अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ सो रहे थे। एसपी ने बताया कि मृतक के भाई अशोक मिश्रा की तहरीर पर आरोपित भतीजे पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा है। ग्रामीण सहमे हुए हैं।

रूपइडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगापुर के प्रीतमपुर निवासी भाजपा नेता की घर में घुसकर देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाते ही एसपी सभाराज व एएसपी रवींद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। स्थिति का जायजा लिया। मृतक के भाई की तहरीर पर …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com