उत्तरप्रदेश

सरयू की महाआरती से दी श्रद्धांजलि

अटलजी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शनिवार को कायम रहा। सरयू तट पर आंजनेय सेवा संस्थान के संयोजन में होने वाली नित्य महाआरती शुक्रवार की शाम पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से की गई। 2100 दीपों से पुण्यसलिला की आरती अटल की स्मृति से सराबोर थी। पूर्व प्रधानमंत्री का अयोध्या से गहरा नाता रहा और 2004 में रेलवे पुल का उद्घाटन करने के साथ उनका नाम भी पुण्यसलिला के साथ चस्पा है। प्रिय नेता की याद में सरयू आरती के बाद प्रतिष्ठित पीठ रामवल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमारदास ने कहा, अटलजी जैसे नेता युगों में पैदा होते हैं और सरयू तट पर उस नेता को शिरोधार्य करना अत्यंत मार्मिक है, जिसका जीवन सरयू की धार की ही तरह स्वच्छ-शुभ्र था। विधायक वेदप्रकाश गुप्त ने कहा, अयोध्या को कहीं अधिक प्रतिबद्धता से विकसित कर अटलजी की स्मृति अक्षुण्ण रखी जाएगी। सरयू तट पर पूर्व प्रधानमंत्री के लिए मोमबत्ती रोशन करते हुए आंजनेय सेवा संस्थान के अध्यक्ष महंत शशिकांतदास कहते हैं, यह मोमबत्ती तो कुछ देर में बुझ जाएगी पर रामनगरी में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के पुरोधा की छाप अमिट है। महाआरती के माध्यम से अटलजी को श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा की प्रदेशीय समिति के सदस्य अभिषेक मिश्र भी शामिल रहे। उन्होंने कहा, अटलजी हमारे लिए अयोध्या से संबद्ध पवित्र प्रतीक जैसे रहेंगे। इस मौके पर डांड़िया मंदिर के महंत गिरीशदास, सीतावल्लभकुंज के अधिकारी छविरामदास आदि सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अटलजी को श्रद्धांजलि दी। संत जी कहां से पधारे हैं..

अटलजी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शनिवार को कायम रहा। सरयू तट पर आंजनेय सेवा संस्थान के संयोजन में होने वाली नित्य महाआरती शुक्रवार की शाम पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से की गई। 2100 दीपों से पुण्यसलिला की आरती अटल की स्मृति से सराबोर थी। पूर्व प्रधानमंत्री का अयोध्या से …

Read More »

बच्चों को बताया ‘गुड टच और बैड टच’ का अंतर

अधिकांश मामलों में रिश्तेदार और करीबी ही बच्चों का शोषण करते हैं। यदि कोई करीबी ऐसी हरकत है जो अच्छा नहीं लग रहा है तो बच्चों को उसकी जानकारी अपने परिजनों को जरूर देनी चाहिए। शहर के राप्ती नगर चौराहा स्थित सरस्वती बाल विहार स्कूल और खजांची चौक स्थित गोरखपुर सिटी स्कूल में परमात्मा सेवा संस्थान की ओर से 'बाल यौन शोषण' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें सवालों के माध्यम से बच्चों के जीवन में हुई यौन शोषण से जुड़ी घटनाओं को जानने का प्रयास किया गया। खुला मंच मिला तो बच्चों ने भी अपने साथ हुई हर छोटी-बड़ी घटनाओं को साझा किया। ज्यादातर मामलों में नजदीकी लोग ही कटघरे में खड़े दिखाई पड़े। सवालों के माध्यम से बच्चों के मन की बात जानने के बाद संस्थान की सचिव चेतना पांडेय ने उन्हें यौन शोषण से बचने का तरीका बताया। कहा कि यौन शोषण की शुरुआत परिवार और आसपास रहने वाले लोगों से ही होती है। ऐसे में न केवल इस बात को लेकर सजग रहने की जरूरत है बल्कि बच्चों को 'गुड टच और बैड टच' का अंतर बताने की भी जरूरत है। इसके लिए उन्होंने अभिभावकों को विशेष तौर से जागरूक रहने की सलाह दी। बच्चों से कहा कि वह अपने-अपने अभिभावकों से हर छोटी-बड़ी बातों को जरूर साझा करें। अभिभावकों से भी अनुरोध किया गया कि वे बच्चों की बातों को गंभीरता से लें और अपने बच्चों के आसपास रहने वाले लोगों के बारे में ठीक से पता भी करें। दोस्ताना व्यवहार से बच्चों को समझाएं 'गुड टच और बैड टच' यह भी पढ़ें इस अवसर पर प्रीति श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव, सुषमा वर्मा, वंदना श्रीवास्तव, सुशीला विश्वकर्मा, वीपी गुप्ता, शिखा जायसवाल, जितेंद्र कुमार, राजू निषाद, पूजा तिवारी आदि मौजूद रहे।

अधिकांश मामलों में रिश्तेदार और करीबी ही बच्चों का शोषण करते हैं। यदि कोई करीबी ऐसी हरकत है जो अच्छा नहीं लग रहा है तो बच्चों को उसकी जानकारी अपने परिजनों को जरूर देनी चाहिए। शहर के राप्ती नगर चौराहा स्थित सरस्वती बाल विहार स्कूल और खजांची चौक स्थित गोरखपुर …

Read More »

संतान को जन्म न दे सकी तो सेंट्रल स्टेशन से मासूम को चुराया

दस साल तक संतान नहीं हुई तो 17 अगस्त की दोपहर महिला सेंट्रल रेलवे स्टेशन से बच्चा चुराकर भाग निकली थी। सीसीटीवी फुटेज से पहचान के बाद जीआरपी ने महिला को पकड़कर बच्चे की बरामदगी कर ली है। फिलहाल जीआरपी मामले में जाच कर रही है कि महिला कहीं बच्चा चोर गिरोह से तो नहीं जुड़ी है। बिल्हौर के रहीमपुर करीमपुर निवासी बबलू आजाद 17 अगस्त को पत्‍‌नी व एक वर्षीय बेटे हसन के साथ बिहार जा रहे थे। सेंट्रल रेवले स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर वह ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इस दौरान एक महिला उन्हें बातों में उलझाकर हसन को उठा ले गई। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में महिला की पहचान कराने के बाद जीआरपी ने जाच शुरू की थी। रविवार को सीओ जीआरपी राजेश द्विवेदी ने बताया की आरोपित महिला का नाम बबीता केसरवानी पत्‍‌नी सोनू केसरवानी है, जो कि इलाहाबाद के सिराथू की रहने वाली है। दोनों रेल बाज़ार की कुमार मंडी में किराये के मकान में रहते हैं। शादी के 10 साल बाद भी बबीता के कोई संतान नहीं हुई थी। इसके चलते उसने सेंट्रल स्टेशन से बच्चे को चुराने की वारदात को अंजाम दिया। बबीता बच्चे को लेकर सिराथू चली गई थी। बताया जा रहा है कि जीआरपी ने बच्चे को सिराथू से बरामद किया है। जबकि कागजी कार्रवाई में बबीता को गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार बताया गया है। जीआरपी ने बच्चे दंपती के सुपुर्द किया तो मां की गोद में जाते ही हसन चहकने लगा। 'दैनिक जागरण' ने इस मामले में सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा इंतजाम पर तमाम कमियों की ओर इशारा किया था। इसमें सेंट्रल स्टेशन पर अवैध वेंडरों पर भी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की आशका व्यक्त की गई थी। पुलिस की जाच के बाद सामने आया है कि बबीता का पति सोनू सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर है। पुलिस सोनू से भी पूछताछ कर रही है।

दस साल तक संतान नहीं हुई तो 17 अगस्त की दोपहर महिला सेंट्रल रेलवे स्टेशन से बच्चा चुराकर भाग निकली थी। सीसीटीवी फुटेज से पहचान के बाद जीआरपी ने महिला को पकड़कर बच्चे की बरामदगी कर ली है। फिलहाल जीआरपी मामले में जाच कर रही है कि महिला कहीं बच्चा …

Read More »

मेरठ के शूटर रवि कुमार ने भारत को जकार्ता एशियाड में दिलाया कांस्य पदक

फाइनल मुकाबले में चयनित होने के बाद 38 शॉट के बाद मुकाबला बराबरी पर चल रहा था। तीनों टीमें बराबरी पर थी। एशियन गेम्स में अभिनव संग पदक जीत चुके हैं रवि यह भी पढ़ें स्टेज वन के बाद भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था लेकिन आगे की प्रतियोगिता में चीनी शूटर्स ने चौथे स्थान से दूसरे स्थान तक बढ़त ले ली। इस मेडल के साथ ही शूटर रवि कुमार के घर पर बधाइयों का तांता लगना शुरू हो गया है। कॉमनवेल्थ गेम्स में पदकों के लिए पसीना बहा रहे हैं मेरठ के खिलाड़ी यह भी पढ़ें उधर शूटिंग संगठनों ने भी उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। एशियन गेम्स की टीम में शामिल होने के साथ ही शूटर रवि कुमार शूटिंग विश्व चैंपियनशिप की भारतीय टीम में भी स्थान बना चुके हैं। एशियन गेम्स के तुरंत बाद कोरिया में शूटिंग विश्व चैंपियनशिप का आयोजन होगा। एशियन गेम से निकलकर भारतीय शूटिंग टीम शूटिंग विश्व चैंपियनशिप के लिए रवाना हो जाएगी।

इंडोनेशिया के जकार्ता में आज मेरठ के शूटर रवि कुमार ने भारत को पहला पदक दिलाया। मेरठ के शूटर रवि कुमार ने जकार्ता में 18वें एशियन गेम्स में देश का पहला पदक जीता है। रवि कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में अपूर्वी चंदेला के साथ देश के …

Read More »

अटल के नाम होगा अवध विवि का अतिथि गृह

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का अतिथि गृह अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा। इसकी घोषणा विवि के कुलपति प्रो.मनोज दीक्षित ने की। उन्होंने कहा कि इससे विवि का सम्मान बढ़ेगा। विवि के संत कबीर सभागार में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहाकि वे सदैव राष्ट्रवादी परंपरा के पोषक रहे और सूर्य के समान ही प्रकाशमान रहेंगे। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. एसएन शुक्ल, कार्य परिषद सदस्य ओमप्रकाश ¨सह, प्रो. आरएल ¨सह, आइइटी के निदेशक प्रो. आरपी मिश्रा, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश ¨सह ने संबोधित किया।इसके पूर्व विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अटल जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किये। संचालन प्रो. एसएस मिश्रा ने किया।श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में मुख्य नियंता प्रो. आरएन राय, प्रो. अशोक शुक्ल, प्रो. आशुतोष सिन्हा,प्रो. केके वर्मा, प्रो. आरके तिवारी, प्रो. एसआर विश्वकर्मा, प्रो. सीके मिश्र, प्रो. हिमांशु शेखर ¨सह, डॉ. फारुख जमाल, डॉ. विनोद चौधरी, डॉ. शैलेंद्र वर्मा, डॉ. अनिल यादव, डॉ. सुंदरलाल त्रिपाठी सहित अन्य रहे। माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री महाराजा इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक चंदेश्वर पांडेय की अगुवाई में शोक सभा हुई। सभी ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी। साकेत महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री कमलेश दुबे ने अटल जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का अतिथि गृह अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा। इसकी घोषणा विवि के कुलपति प्रो.मनोज दीक्षित ने की। उन्होंने कहा कि इससे विवि का सम्मान बढ़ेगा। विवि के संत कबीर सभागार में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी …

Read More »

अटल बिहारी वाजपेयी पर थी गांधी और नेहरू के विचारों की छाप

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाजंलि देने का सिलसिला दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। विपक्षी दलों ने भी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व की सराहना करने में तंगदिली नहीं दिखाई। कांग्रेस ने बताया कि अटलजी पर महात्मा गांधी व जवाहर लाल नेहरू के विचारों की छाप थी, तो राष्ट्रीय लोकदल ने उन्हें सर्व समाज का हितचिंतक करार दिया। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया में अटलजी से जुड़ी तस्वीरें भी साझा की। राजधर्मों के मूल्यों को नहीं छोड़ा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने अटलजी की सराहना करते हुए उन्हें विश्व पटल पर भारतीय छवि को नए आयाम देने वाला महान व्यक्तित्व बताया। उन्होंने कहा कि गांधीवादी विचारों से प्रभावित होने के कारण अटलजी ने कभी सत्ता की खातिर राजधर्मों के मूल्यों को नहीं छोड़ा। उनका पार्टियां तोड़ कर सरकार बनाने में विश्वास नहीं था। पंडित नेहरू के निधन पर सदन में 55 मिनट का भाषण उनकी असाधारण सोच को दर्शाता है। उन्होंने इस बात को माना कि भारत के विकास में कांग्रेस का भी योगदान रहा। अटलजी सभी धर्मों को साथ लेकर चलने की भावना रखते थे। लखनऊ से तो अटल ही रहेगा अटल बिहारी वाजपेयी का नाता यह भी पढ़ें रालोद में शोकसभा राष्ट्रीय लोकदल के मुख्यालय में शुक्रवार को शोकसभा आयोजित की गई। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद की अध्यक्षता में संपन्न शोकसभा में अटलबिहारी वाजपेयी के निधन पर दुख जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद व राष्ट्रीय सचिव शिवकरन सिंह का कहना था कि अटल जैसा व्यक्तित्व पुन: मिलना असंभव है। इस मौके पर अनिल दुबे, वसीम हैदर, सुरेंद्र नाथ त्रिवेदी, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अंबुज पटेल, अभिषेक चौहान, रमावती, प्रीति और रविंद्र पटेल व मनोज चौहान उपस्थित रहे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाजंलि देने का सिलसिला दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। विपक्षी दलों ने भी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व की सराहना करने में तंगदिली नहीं दिखाई। कांग्रेस ने बताया कि अटलजी पर महात्मा गांधी व जवाहर लाल नेहरू के विचारों की छाप थी, …

Read More »

गोरखपुर में बिजली के लिए त्राहिमाम, बस्ती मंडल में भी तीन प्रभावित रहेगी आपूर्ति

गोरखपुर में बिजली के लिए त्राहिमाम, बस्ती मंडल में भी तीन प्रभावित रहेगी आपूर्ति

सीएम सिटी में बिजली के लिए त्राहिमाम मची है। आए दिन फाल्ट होने से लोक परेशान हैं। शनिवार को राप्ती नदी के बीच टॉवर संख्या आठ पर जंपर कट जाने से तारामंडल, सहारा इस्टेट, खोराबार, लोहिया आदि उपकेंद्रों की आपूर्ति सुबह तकरीबन आठ बजे गुल हो गई। गड़बड़ी का पता …

Read More »

बिल्हौर में 225 मेगावॉट के सोलर पावर प्लांट स्थापना में आई तेजी

बिल्हौर में 225 मेगावॉट के सोलर पावर प्लांट स्थापना में आई तेजी

बिल्हौर तहसील के नदिहा खुर्द में पहले 1320 मेगावॉट का सुपर थर्मल पावर प्लांट स्थापित किया जाना था। दिसंबर माह में तय किया गया कि अब यहां 225 मेगावॉट का सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा। सारी प्रक्रिया पूरी हो गई, लेकिन आज तक विद्युत विभाग से बिजली की दरों …

Read More »

UP में अब चलेगी ‘अटल भावनाओं’ की लहर, अस्थि विसर्जन का रोडमैप तैयार

UP में अब चलेगी 'अटल भावनाओं' की लहर, अस्थि विसर्जन का रोडमैप तैयार

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति में मेरठ में छह माह का रोडमैप तैयार कर भाजपा अपना चुनावी रथ आगे बढ़ाने की तैयारी में थी लेकिन, 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन ने कार्यकर्ताओं को हिला कर रख दिया। इसके बाद तो सभी कार्यक्रम स्थगित कर …

Read More »

भाजपा के पितृ पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी ने मंदिर आंदोलन से बनाए रखी निश्चित दूरी

जहां उनके डिप्टी लालकृष्ण आडवाणी पूरी पार्टी के साथ मंदिर आंदोलन का शंखनाद कर रहे थे, वहीं भाजपा के पितृ पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी ने इस आंदोलन से निश्चित दूरी बनाए रखी। ऐसा नहीं है कि अयोध्या उनके लिए अपरिचित थी या वह रामलला के अनुरागी नहीं थे। वह 1957 में बलरामपुर से चुनावी संपर्क के साथ ही अयोध्या के संपर्क में आए। दिल्ली अथवा लखनऊ से बलरामपुर आते-जाते प्राय: अयोध्या से गुजरते और कुछ बार रुकते थे पर 1984 से मंदिर आंदोलन शुरू होने तक उनकी राह बदल चुकी थी। इसके बाद अटल जी का अव्वल तो अयोध्या आने का नियमित क्रम बंद हो गया। इसके बाद वह जब अयोध्या आए, तब भी राम मंदिर मकसद नहीं था। 1989 के विस चुनाव में वह पार्टी प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को खिताब करने आए। हालांकि तब तक मंदिर आंदोलन उभार की ओर था।इसके बावजूद अटल ने मंदिर-मस्जिद के विषय से दूरी बनाए रखी। स्थानीय गुलाबबाड़ी के मैदान में आधा घंटा से अधिक का उनका भाषण सधा, काव्यात्मक एवं राजनीतिक मूल्यों के इर्द-गिर्द था। 89 में शिलान्यास और 90 की कारसेवा से छह दिसंबर 92 तक मंदिर मुद्दा उभार पर था पर अटल जी इसके स्पर्श से बचे रहे। 90 में वे नवनिर्मित रामकी पैड़ी की पुलिया टूट जाने के मामले की समीक्षा करने आयी पार्टी की उच्च स्तरीय समिति का नेतृत्व किया। मंदिर आंदोलन से दूरी पर अयोध्या से गहन नाता यह भी पढ़ें 1996 में प्रधानमंत्री बनने से पूर्व भी अटल अयोध्या आए और मंदिर आंदोलन के पर्याय रहे रामचंद्रदास परमहंस से भेंट की। मौका चुनाव का था और परमहंस को अटल गोरखपुर चुनावी सभा में ले जाना चाहते थे। प्रधानमंत्री रहते उन्होंने दो बार रामनगरी की यात्रा की। 2003 में रामचंद्रदास परमहंस के साकेतवास पर और अगले वर्ष वह प्रधानमंत्री के तौर पर पुन: अयोध्या में थे। इस बार उन्होंने रेलवे पुल का उद्घाटन किया और बताया कि अयोध्या मंदिर ही नहीं विकास की दृष्टि से भी अहम है।

जहां उनके डिप्टी लालकृष्ण आडवाणी पूरी पार्टी के साथ मंदिर आंदोलन का शंखनाद कर रहे थे, वहीं भाजपा के पितृ पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी ने इस आंदोलन से निश्चित दूरी बनाए रखी। ऐसा नहीं है कि अयोध्या उनके लिए अपरिचित थी या वह रामलला के अनुरागी नहीं थे। वह 1957 …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com