उत्तरप्रदेश

यूपी में कहर बनकर टूटा मानसून, प्रदेश भर में 26 मौतें

यूपी में कहर बनकर टूटा मानसून, प्रदेश भर में 26 मौतें

यूपी में बृहस्पतिवार को मानसून ने कहर बरपाया। जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा 9 मौतें ब्रज में हुईं। मुजफ्फरनगर व मेरठ में तीन-तीन, बरेली में दो और गाजियाबाद, हापुड़, खरखोदा, झांसी, रायबरेली, कानपुर देहात, जालौन, जौनपुर में एक-एक मौत हुई। 23 लोगों की मौत हो गई। …

Read More »

”जल प्रलय”, 3 की मौत, कई गांवों का संपर्क टूटा

सेंट्रल यूपी और बुंदेलखंड में बुधवार रात से शुरू बारिश गुरुवार को भी जारी रही। कानपुर व आसपास के जिलों में दीवार व कच्चे मकान गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। कानपुर के बर्रा में वरुण विहार में कच्चा मकान ढहने से दो साल के बच्चे की मौत …

Read More »

एसपी के सामने खड़े कांप रही थी रेप पीड़िता, हालत देख किसी को न आया रहम

एसपी के सामने खड़े कांप रही थी रेप पीड़िता, हालत देख किसी को न आया रहम

यूपी के हरदोई जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला सामने आया एक मामला कहीं और का नहीं बल्कि एसपी ऑफिस का है। यहां थाने में सुनवाई न होने पर पिता रेप पीड़िता को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे। वहां पीड़िता के साथ जो बर्ताव हुआ उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। यह मामला बुधवार का है। यहां थाने …

Read More »

लखनऊ में जलभराव तथा सड़क पर गड्ढे देख सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में जलभराव के साथ ही सड़कों में गड्ढे देखकर काफी नाराज हो गए। वह एल्डिको कॉलोनी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे स्वर्गीय रामप्यारे पाण्डेय की तेरहवीं में उनके घर पर गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राय ने आज एल्डिको कॉलोनी, रायबरेली रोड में काफी खराब सड़क तथा जलभराव देखकर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री एल्डिको कॉलोनी में आरएसएस के प्रचारक रहे स्वर्गीय रामप्यारे पाण्डेय की तेरहवीं में उनके घर गए थे। मुख्यमंत्री की गाड़ी के काफिला को स्वर्गीय पाण्डेय के घर तक पहुंचने में सड़कों पर भरे पानी व गड्ढों के बीच होकर गुजरना पड़ा। सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन की सूचना पर विभाग ने अपनी कमियों को छुपाने के लिए कुछ गड्ढों में बालू तो कुछ गड्ढों में कंक्रीट भी डाला था। इसी बीच बारिश ने उनके सारे काम की पोल खोल दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में जलभराव के साथ ही सड़कों में गड्ढे देखकर काफी नाराज हो गए। वह एल्डिको कॉलोनी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे स्वर्गीय रामप्यारे पाण्डेय की तेरहवीं में उनके घर पर गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राय ने आज एल्डिको कॉलोनी, रायबरेली रोड में काफी खराब सड़क तथा जलभराव देखकर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री एल्डिको कॉलोनी में आरएसएस के प्रचारक रहे स्वर्गीय रामप्यारे पाण्डेय की तेरहवीं में उनके घर गए थे। मुख्यमंत्री की गाड़ी के काफिला को स्वर्गीय पाण्डेय के घर तक पहुंचने में सड़कों पर भरे पानी व गड्ढों के बीच होकर गुजरना पड़ा। सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन की सूचना पर विभाग ने अपनी कमियों को छुपाने के लिए कुछ गड्ढों में बालू तो कुछ गड्ढों में कंक्रीट भी डाला था। इसी बीच बारिश ने उनके सारे काम की पोल खोल दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में जलभराव के साथ ही सड़कों में गड्ढे देखकर काफी नाराज हो गए। वह एल्डिको कॉलोनी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे स्वर्गीय रामप्यारे पाण्डेय की तेरहवीं में उनके घर पर गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राय ने आज एल्डिको कॉलोनी, रायबरेली रोड …

Read More »

आगरा में 24 घंटे में रिकॉर्ड 115 एमएम बारिश, जलभराव तथा आवागमन बाधित

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण मैनपुरी तथा ताजनगरी आगरा में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगह पानी भरने के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हैं जबकि कई जगह पानी के कारण सड़क धंस जाने से लोगों का दूसरे छोर से संपर्क टूट गया है। मैनपुरी में बिजली गिरने से करीब सौ मीटर की दीवार गिर गई है। दोनों जिलों में राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। आगरा में आज तड़के से हो रही वर्षा के कारण राजपुर चुंगी छोटा उखर्रा में मीरा विहार कॉलोनी में घरों में करीब छह फुट पानी भर गया है। आगरा में 24 घंटे में रिकॉर्ड 115 एमएम बारिश, रात 1 से सुबह 7 बजे तक हुई सर्वाधिक बारिश। यहां पर लोग घरों से सामान ट्रैक्टर्स में लेकर सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं। इसके साथ ही बारिश के बाद जिले में कई इलाकों में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। यहां के मलपुरा में धनौली के अजीजपुर गांव में संजय का मकान ढह गया है।बारिश की वजह से चरामराईं मोबाइल सेवाएं। बिजली आपूर्ति ठप्प होने से कई टावर हुए बंद। जल भराव की वजह से नहीं चल पा रहे जेनरेटर। 7 घण्टे लगातार बारिश से बेहाल ताज नगरी। उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, दस जिलों पर खतरा बढ़ा यह भी पढ़ें जिसके कारण परिवार के कई सदस्य मलबे में दब गए। इन सभी को निकाला गया है, जबकि चार वर्ष की बच्ची डॉली अभी मलबे में दबी है। उसे निकालने का काम काफी तेजी से चल रहा है। आगरा में सड़क धंस जाने के कारण जैतपुर पिनाहट मार्ग अवरुद्ध है। लगातार बारिश के चलते प्रदेश के 10 जिलों में हाई अलर्ट जारी यह भी पढ़ें यहां पर बासौनी थाने के कुंअर खेड़ा गांव की पुलिया के भी क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बंद है। जिसके कारण आगरा का इटावा से संपर्क टूट गया है। बारिश के कारण पिनाहट नंदगवा मार्ग की सड़क धंसने से वाहनों की आवाजाही बंद होने से लोग परेशान हैं। प्रदूषण बना खतरा : 2029 तक आगरा में एसिड रेन की आशंका यह भी पढ़ें मैनपुरी में गिरी आकाशीय बिजली तेज आंधी-बारिश के साथ राजधानी में मौसम ने ली करवट, कहीं गिरे पेड़ तो कहीं किसानों का हुआ नुकसान यह भी पढ़ें मैनपुरी में आकाशीय बिजली गिरने से 60 फीट लम्बी दीवार ढह गई। मैनपुरी में रात भर बारिश का सिलसिला चला। सुबह से भी रिमझिम बरसात हो रही है। रात में आकाशीय बिजली गिरने से अजीतगंज क्षेत्र में 60 फीट लंबी दीवार ढह गई। यहां के अजीतगंज निवासी राधाबल्लभ मिश्रा ने मैनपुरी कुसमरा मार्ग पर गांव के बाहर नये भवन का निर्माण कराया है। जिसकी पीछे की दीवार रात एक बजे आकाशीय बिजली गिरने से पलट गई। भवन में बने कमरे में रह रहे उपदेश एवं प्रवीन ने बमुश्किल बचायी जान। उपदेश कुमार ने बताया कि वे गहरी नींद में सो रहे थे। तभी अचानक बहुत तेज बिजली कड़कने की आवाज हुई। हम लोग कमरे से निकल कर भागे, कुछ समय बाद देखा तो पूरी दीवार पलटी पड़ी थी।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण मैनपुरी तथा ताजनगरी आगरा में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगह पानी भरने के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हैं जबकि कई जगह पानी के कारण सड़क धंस जाने से लोगों का दूसरे छोर से संपर्क टूट …

Read More »

Alert: कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली व एनसीआर सराबोर!

नई दिल्ली: गुरुवार की सुबह देश के कई राज्यों में मानसूम की झमाझम बारिश ने लोगों को सराबोर कर दिया। दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार की सुबह हुई झमाझम बारिश ने मौसम को खुशगवार बना दिया। हालांकि बारिश और जलभराव के चलते नोएडा और गाजियाबाद में भारी जाम देखा जा रहा …

Read More »

Breaking: सपा नेता आजम के मीडिया प्रभारी ने पीएम मोदी को खून से लिखी चिट्ठी, जानिए खत में क्या लिखा!

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। वहीं इस बीच आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू ने खून से पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। अपनी चिट्ठी में अली शानू ने योगी सरकार पर आजम खान को जान बूझकर परेशान …

Read More »

Mob Lynching: सीएम योगी बोले मनुष्य और गाय दोनों अहम, सुरक्षा देना हमारा काम!

लखनऊ: देश में मॉब लिंचिंग को लेकर चल रही बहस के बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानथ ने इस पर अपनी राय जाहिर की है। उनका कहना है कि बेवजह इस तरह की घटनाओं को तूल दिया जा रहा है। उन्होंने सन 1984 में हुई घटना को सबसे बड़ी मॉब …

Read More »

लखनऊ में सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्रों ने किया प्रर्दशन, महिलाओं ने भी कराया मुंडन

हवन कर दी श्रद्घांजलि दी: सिर मुंडवाने के पहले प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले अपने साथी शिक्षामित्रों की आत्मा की शांति के लिए हवन कर उन्हें श्रद्घांजलि दी। साथ ही सरकार से मृतकों के परिवारीजनों के लिए आर्थिक सहायकता की भी मांग की। मूल विद्यालयों में वापस लौटेंगे एक लाख शिक्षामित्र, शासनादेश शीघ्र यह भी पढ़ें ये हैं मांगे - 10 हजार रुपए मासिक मानदेय मिले। - लगभग 30 हजार टीईटी पास शिक्षामित्रों को सीधे शिक्षक पद पर नियुक्ति दी जाए। - आंदोलन के दौरान शहीद शिक्षामित्रों के परिवार को मृतक आश्रित के तहत नौकरी व मुआवजा दिया जाए। जगुआर प्लेन हादसे में लखनऊ के बेटे की मौत, कर्नल पिता को शहादत पर गर्व यह भी पढ़ें - शिक्षक पद पर समायोजित नहीं हो पाए हैं, उनको सामान वेतन सामान काम के हिसाब से 38, 878 रूपए दिया जाए। गौरतलब हो कि 25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया था। जिसके बाद से ही शिक्षामित्र आंदोलनरत हैं। उनकी मांग है कि शिक्षामित्रों को पैरा टीचर बनाया जाए और जो शिक्षामित्र टीईटी उत्तीर्ण हैं, उन्हें बिना परीक्षा दिए ही नियुक्ति दी जाए। हालांकि, सरकार से शिक्षामित्रों की कई दौर में बातचीत हुई, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है।

सहायक अध्यापक पद का समायोजन रद होने के बाद प्रदेश भर से आए सैकड़ों शिक्षामित्रों ने राजधानी स्थित ईको गार्डेन में बुधवार को सरकार के खिलाफ अपनी अावाज बुलंद की। इस दौरान उमा देवी, संगीता, सुमन, सरोज देवी समेत कई महिला शिक्षामित्रों ने सिर मुंडवाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्य …

Read More »

निदा खान ने फतवा जारी करने वाले उलमा के खिलाफ एसएसपी को दी तहरीर

ऐसे में यह मामला एक बार फिर से तूल पकडऩे के कगार पर है। निदा के खिलाफ फतवे का राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया था। जांच के लिए अगले ही दिन दो सदस्य टीम बरेली भेज दी। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सय्यद गयूरुल हसन रिजवी ने डीएम से एफआइआर दर्ज कराने के लिए कहा था। डीएम ने अब इस संबंध में दोनों आयोगों को रिपोर्ट भेज दी है। निदा के तेवर तल्ख आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी चला रहीं निदा खान ने बताया कि वह बुधवार को फतवा देने लेने और जारी कराने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर देंगी। इसमें तीन लोगों को नामजद कराया जाएगा। शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम, मरकजी दारुल इफ्ता दरगाह आला हजरत के मुफ्ती अफजाल रजवी और शीरान रजा खां, जिनसे कि निदा का निकाह हुआ था के खिलाफ तलाक इत्यादि का मामला अदालत में भी विचाराधीन है। इस्लाम से खारिज करने का किसी को हक नहीं,एेसे लोगों पर हो कार्रवाई : फरंगी महली यह भी पढ़ें यह था मामला आला हजरत खानदान की पूर्व बहू निदा खान के खिलाफ फतवा एक सप्ताह पहले मुफ्ती अफजाल रजवी ने जारी किया था। उनसे शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम ने सवाल किया था-जो निंदा (महिला) कुरान व हदीस में जिक्र होने के बाद हलाला का इन्कार करे और उसे महिलाओं पर जुल्म करार दे, उसके लिए शरीयत का हुक्म बयां किया जाए। कोर्ट में भी बोली पीडि़ता, ससुर ने हलाला के नाम पर किया दुष्कर्म यह भी पढ़ें जवाब में कहा गया था कि ऐसी महिला इस्लाम से खारिज हो जाएगी। वह तौबा नहीं करती है तो उससे हर तरह के ताल्लुकात तोड़ लिए जाएं। बीमार पड़े तो देखने न जाएं और मर जाए तो जनाजे में शिरकत नहीं करें। यहां तक कि कब्रिस्तान में दफन होने के लिए जमीन भी न दें।

दरगाह आला हजरत से निदा खान को इस्लाम से खारिज करने का फतवा जारी होने पर शिकंजा कस गया है। डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह ने राष्ट्रीय और राज्य अल्पसंख्यक आयोग को रिपोर्ट भेजकर अब तक के पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया है। इस मुद्दे पर आयोग की बुधवार को बैठक …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com