उत्तरप्रदेश

डॉ. कफील के भाई पर हमले मामले में नया मोड़, पुलिस ने कासिफ के करीबियों को पकड़ा

आक्‍सीजन कांड से चर्चा में आए डा. कफील के भाई कासिफ पर 10-11 जून की रात हुए जानलेवा हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने कासिफ के करीबी और उसके भाई को ही उठा लिया है. कासिफ के भाई अदील ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने और उनके ही लोगों को उठाकर फर्जी खुलासा करने का आरोप लगाया है. मुख्‍यमंत्री से मिलने पहुंचे थे अदील खान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दो दिन के दौरे पर गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे थे. शुक्रवार की सुबह उन्‍होंने जनता दरबार लगाया था और वहां अपनी समस्‍या लेकर पहुंचे लोगों की फरियाद भी सुनी. इसी दौरान डा. कफील खान के भाई अदील खान भी मुख्‍यमंत्री से मिलने पहुंचे. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से 10-11 जून की रात उनके भाई कासिफ पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि 19 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के दो अधिकारी किस तरह से मामले में हीलाहवाली कर रहे हैं. उन्‍होंने मुख्यमंत्री को दिए पत्र में सीबीआई जांच की मांग भी की थी. उन्‍होंने परिवार पर जान के खतरे का भी अंदेशा जताया. गोरखपुर: खाना देने में पत्नी को हुई देर तो पति ने मार दी गोली योगी आदित्‍यनाथ ने पुलिस के आलाधिकारियों को दिए निर्देश इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पुलिस के आलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि हमलावर चाहें जो भी हों, पुलिस उन्‍हें जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करे. अभी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को गए 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि पुलिस ने कासिफ के करीबी और उसके लिए पिछले 5-6 सालों से प्रापर्टी का काम करने वाले हांसूपुर निवासी आशीष राज श्रीवास्‍तव उर्फ भोलू और उसके भाई को उठा लिया है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि पुलिस दोनों की पिटाई कर रही है और जबरदस्‍ती उन्‍हें ये कुबूल करने का दबाव बना रही है कि गोली उन लोगों ने ही चलाई थी. डा. कफील के भाई ने कहा- हमारे लोगों को ही पुलिस प्रताड़ित कर रही है अदील का कहना है कि 10-11 जून की रात घटना होने के बाद से ही पुलिस का रवैया उनके परिवार के प्रति ठीक नहीं है. उन्‍होंने कहा कि घटना के बाद हालत बिगड़ने पर कासिफ को लखनऊ के केजीएयू में रेफर कर दिया गया. 15 जून की रात कोतवाली थाने के दो पुलिसकर्मी रात 9.30 बजे केजीएमयू पहुंचे और उन्‍होंने होश में आ चुके कासिफ का 161 का बयान दर्ज किया. उन्‍होंने बताया कि कासिफ ने बांसगांव सांसद कमलेश पासवान, सतीश नांगलिया, नोमान, निकहत आरा, अखिलेश दूबे और प्रभाकर दूबे का नाम लिया था. लेकिन, पुलिस ने इन लोगों के प्रति नरम रुख अख्तियार किया हुआ है. उल्‍टे उनके लोगों को ही पुलिस प्रताड़ित कर रही है. इलाहाबाद: राष्ट्रपति का काफिला गुजरते ही कुक की गोली मारकर हत्या से शहर में दहशत बीजेपी सांसद कमलेश पासवान और सतीश नांगलिया पर आरोप कासिफ पर हमले के बाद डा. कफील ने लखनऊ में प्रेसवार्ता कर बांसगांव से बीजेपी सांसद कमलेश पासवान और उनके लिए काम करने वाले सतीश नांगलिया पर हमले का आरोप लगाया था. कफील की प्रेस कांफ्रेंस के तुरंत बाद इस मामले में बीजेपी सांसद को भी अपना पक्ष रखना पड़ा था. उस समय उन्‍होंने कहा था कि इस मामले में पुलिस के उच्‍चाधिकारियों से फीडबैक लिया है और पुलिस ने बताया है कि वो जल्‍द ही घटना का खुलासा कर देगी. उन्‍होंने कासिफ के जमीन और उनके परिवार के जमीन के कई मामले के विवाद में फंसे होने की बात भी कही थी. अब पुलिस ने कासिफ पर हमले के मामले में उसके करी‍बी के उठाने से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. हालांकि जब तक पुलिस घटना का खुलासा नहीं करती है, तब‍ तक कुछ कहना सही नहीं होगा. लेकिन, सवाल ये है कि क्‍या कासिफ ने खुद ही अपने ऊपर हमला कराया था या फिर सच्‍चाई कुछ और है.

आक्‍सीजन कांड से चर्चा में आए डा. कफील के भाई कासिफ पर 10-11 जून की रात हुए जानलेवा हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने कासिफ के करीबी और उसके भाई को ही उठा लिया है. कासिफ के भाई अदील ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने …

Read More »

सेवा दल में जान फूंकेंगे राहुल गांधी, RSS के मुकाबले की तैयारी

लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को लगातार मिल रही हार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को चिंता में डाल दिया है. कांग्रेस को सत्ता के शिखर पर पहुंचाने के लिए उन्होंने अपने पुराने संगठन सेवा दल में नई जान फूंकने का फैसला किया है. उप्र कांग्रेस इकाई से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों का दावा है कि लोकसभा चुनाव से पहले ही सेवा दल का इस्तेमाल न केवल पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए किया जाएगा, बल्कि यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की एक मजबूत काट के तौर पर भी उभरेगा. डॉ. कफील के भाई पर हमले मामले में नया मोड़, पुलिस ने कासिफ के करीबियों को पकड़ा यूपी कांग्रेस इकाई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने इसकी जानकारी दी. हालांकि इस पदाधिकारी ने अपना नाम जाहिर करने से मना कर दिया, लेकिन सेवा देल के विस्तार को लेकर उन्होंने विस्तार से चर्चा की.पदाधिकारी का दावा है कि राहुल गांधी मानसून सत्र के बाद अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी और अपनी मां सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली से एक साथ इसकी शुरुआत कर सकते हैं. सेवा दल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुकाबले खड़ा करने की योजना बकौल कांग्रेस पदाधिकारी, "कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस सेवा दल को फिर से सक्रिय करने की तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने सेवा दल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुकाबले खड़ा करने की योजना तैयार की है." कांग्रेस के इस पदाधिकारी ने बताया कि जब तक कांग्रेस सेवा दल सक्रिय रहा, तब तक कांग्रेस आरएसएस की हर चाल की काट आसानी से निकाल लेती थी. कालांतर में सेवा दल लगातार कमजोर होता गया और आरएसएस मजबूत होता जा रहा है. कांग्रेस के सूत्र भी बताते हैं कि सेवा दल का इतिहास कांग्रेस जितना ही पुराना है. इसकी कार्यशैली बिल्कुल आरएसएस की तरह ही रही है. मौजूदा समय में कांग्रेस का यह अहम संगठन मृतप्राय स्थिति में आ गया है. हिंदुस्तान सेवा दल के नाम से हुआ था कांग्रेस सेवा दल का गठन दरअसल, कांग्रेस सेवा दल का गठन वर्ष 1923 में हिंदुस्तान सेवा दल के नाम से हुआ था. बाद में इसे कांग्रेस सेवा दल का नाम दे दिया गया. आरएसएस की तरह ही कभी कांग्रेस सेवा दल पर भी प्रतिबंध लगा था. अंग्रेजी हुकूमत के दौरान वर्ष 1932 से लेकर 1937 तक हिंदुस्तान सेवा दल को प्रतिबंधित कर दिया गया था. कांग्रेस के पदाधिकारी ने बताया, "आजादी के बाद सेवा दल ने कांग्रेस को आगे बढ़ाने की कोशिश की. आजादी के बाद सत्ता में काबिज कांग्रेस को आपातकाल के बाद देश के बदले माहौल में जनता पार्टी की सराकर के गठन के बाद सेवा दल की याद आई थी. इंदिरा जी ने सेवा दल को खड़ा किया. यही नहीं, खुद राजीव गांधी ने सेवा दल के शिविर में जाकर 1983 में में सात दिनों का प्रशिक्षण लिया था." राहुल को अब सेवा दल की याद आने लगी है कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के मुखिया राहुल को अब सेवा दल की याद आने लगी है. ऐसी अटकले हैं कि मानसून सत्र के बाद जल्द ही रायबरेली और अमेठी में सेवा दल का प्रशिक्षण शुरू होगा. इसके लिए कांग्रेस के शीर्ष स्तर पर सेवा दल के नाम पर बजट मुहैया कराने की रणनीति भी तैयार कर ली गयी है. गोरखपुर: खाना देने में पत्नी को हुई देर तो पति ने मार दी गोली सेवा दल को मजबूती देने के लिए लगातार हो रहा है काम उप्र में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू के मुताबिक, "सेवा दल पार्टी का बहुत पुरान संगठन है.इससे किसी का मुकाबला नहीं है. सेवा दल को मजबूती देने के लिए लगातार काम होता रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सभी संगठन एकसाथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरेंगे."

लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को लगातार मिल रही हार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को चिंता में डाल दिया है. कांग्रेस को सत्ता के शिखर पर पहुंचाने के लिए उन्होंने अपने पुराने संगठन सेवा दल में नई जान फूंकने का फैसला किया है. उप्र कांग्रेस …

Read More »

#JusticeForSanskritiRai: पुलिस और फारेंसिक टीम ने किया क्राइम सीन का रिकंस्ट्रक्शन!

लखनऊ: पालीटेक्निक की छात्रा संस्कृति राय की हत्या की गुत्थी अब तक पुलिस नहीं सुलझा सकी है। संस्कृति राय की हत्या के मामले में रविवार की दोपहर पुलिस व फारेंसिक टीम ने आईआईएम रोड यानि घटनास्थल पर क्राइम सीन का रिकंस्ट्रेक्शन किया। इस दौरान फारेंसिक टीम ने डमी के सहारे संस्कृति …

Read More »

Rain Alert: पहाड़े से लेकर मैदानी इलाके में भारी बारिश की संभावना, घाटी में बाढ़ जैसे हालात!

नई दिल्ली: देश के अलग-अलग हिस्सो में मानसूम पूरी तरह सक्रिये हो चुका है। मौसम विभाग ने पहाड़ से लेकर मैदान तक 10 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि 1 से 3 जुलाई तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, …

Read More »

रिटायर होते ही लोको पायलट को मिल जाएगा तीन लाख रुपये का पुरस्कार

सेवानिवृत्त होने के समय दुर्घटना रहित पुरस्कार राशि भी दी जाएगी। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकांश चालकों का वेतन एक लाख रुपये के आसपास हो जाता है। तीन माह के वेतन के बराबर दुर्घटना रहित पुरस्कार राशि देने का प्रावधान है। चालकों को तीन लाख रुपये के आसपास पुरस्कार राशि मिल जाएगी। मंडल रेल प्रबंधक अजय कुमार सिंघल ने बताया कि बोर्ड के नए आदेश के अनुसार अब दुर्घटना रहित पुरस्कार दिए जाएंगे।

रेल कर्मियों के प्रति केंद्र सरकार बेहद उदार होने जा रही है। रिटायर होने जा रहे लोको पायलट को इसका सबसे पहले लाभ मिलेगा। सेवानिवृत्त होने के साथ ही लोको पायलट को अब तीन लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें अपने कार्यकाल में दुर्घटनारहित ट्रेन संचालन के …

Read More »

प्रदेश में गति पकड़ेगी संगीत व नाटक की विधा, अध्यक्ष नियुक्त

मूल रूप से अलीगढ़ के निवासी डॉ. राजेंद्र सिंह पुंडीर 1968 में जब हाईस्कूल के छात्र थे तब से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे। एबीवीपी में रहते अलीगढ़ के डीएस कॉलेज में छात्र संघ के अध्यक्ष बने थे। इस दौरान एबीवीपी के अलीगढ़, कानपुर और आगरा क्षेत्रों में संगठन मंत्री रहे। फाइन आर्ट में पीएचडी और डीलिट करने के बाद 1980 से 1999 तक डीएस कॉलेज अलीगढ़ में कार्यरत रहे। इसके बाद बरेली कॉलेज में स्थानांतरित हुए। यहां ललित कला विभाग में 2012 तक विभागाध्यक्ष रहकर रिटायर्ड हुए। इस विभाग की मौजूदा अध्यक्ष डॉ. मंजू सिंह उनकी पत्नी हैं। डॉ. पुंडीर ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, हिंदू जागरण मंच में भी काम किया है। वह वर्तमान में विश्व हिंदू परिषद के ब्रज प्रांत संपर्क प्रमुख हैं।

   उत्तर प्रदेश में बीते डेढ़ वर्ष से मंद पड़ी कला, नाटक व अन्य सांस्कृति कार्यक्रम की गतिविधियां अब गति पकड़ेंगी। संगीत नाटक अकादमी के साथ ही भारतेंदु नाट्य तथा राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष पद पर कल सरकार ने नियुक्ति कर दी है। भातखंडे संगीत सम विश्वविद्यालय की …

Read More »

अखिलेश यादव का योगी पर हमला, कहा…

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए प्रदेश में बिजली की व्यवस्थाओं के लिए चिंता व्यक्त की है. अखिलेश यादव ने इस बारे में किसानों के लिए बिजली के कारण तय समय में पानी नहीं मिलने का जिक्र भी किया है. प्रदेश में बिजली व्यवस्थाओं पर बातचीत करने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि "भाजपा राज में बिजली व्यवस्था पटरी से पूरी तरह उतर गई है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री की अपने विभाग के अतिरिक्त तमाम व्यस्तताएं हैं. इस कारण अधिकारी मनमानी करने को स्वतंत्र हैं. लाइन हानि पर रोक नहीं हो पा रही है. बिजली चोरी और बढ़ते फाल्ट के साथ ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाएं बढ़ गई हैं." वहीं योगी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि " एसी रूम में बैठे सरकार के नेताओं को आम जनता का दुःख कैसे दिखाई देगा. उन्हें आम जनता से कोई मतलब ही नहीं." वहीं किसानों के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि "ट्यूबेलों में बिजली के कारण समय पर पानी नहीं मिल रहा है ऐसे में किसानों की फसलों को इससे काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है, अफ़सोस सरकार में कोई है नहीं जो उनकी समस्याएं को सुन सके."

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए प्रदेश में बिजली की व्यवस्थाओं के लिए चिंता व्यक्त की है. अखिलेश यादव ने इस बारे में किसानों के लिए बिजली के कारण तय समय में पानी नहीं मिलने का जिक्र भी …

Read More »

Encounter: लखनऊ पुलिस और बंगलादेशी बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो के लगी गोली!

लखनऊ: एक साल से लखनऊ पुलिस जिस 25 हजार रुपये के इनामी बंगलादेशी बदमाश को तलाश रही थी, उसको गुरुवार की देर रात गाजीपुर ने मुठभेड़ के दौरान धर लिया। इनामी बदमाश के एक साथी को कुछ ही देर के बाद महानगर पुलिस ने भी मुठभेड़ में दौरान गिरफ्तार किया। दोनों …

Read More »

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंचे डॉ. कफील के भाई, मांगा इंसाफ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कर्मस्थली गोरखपुर में प्रवास के दूसरे दिन गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में जनता दरबार लगाया। इस जनता दरबार में अन्य लोगों के साथ डॉ. कफील खान के भाई ने भी अपने छोटे भाई पर जानलेवा हमला बोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया। दो दिवसीय गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार लगाया। फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश भी दिया। गोरखनाथ मंदिर परिसर के हिंदू सेवाश्रम में लगे इस जनता दरबार में मुख्यमंत्री ने करीब दो सौ लोगों की फरियाद सुनी और समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया। फरियाद सुनने के दौरान मुख्यमंत्री समस्या निस्तारण में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी देते रहे। दो सौ से भी अधिक फरियादी पहुंचने के कारण अधिकांश अपनी बात भी कहने से वंचित रहे गए। डॉ. कफील के भाई कासिफ पर कुछ बदमाशों ने दस जून को हमला कर दिया था। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसी कड़ी में आज डॉ. कफील के भाई आदिल अहमद सीएम के जनता दरबार में पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भाई के साथ हुई घटना के मामले पर आदिल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का मांग की है। आदिल ने बताया कि मुलाकात के बाद सीएम ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कर्मस्थली गोरखपुर में प्रवास के दूसरे दिन गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में जनता दरबार लगाया। इस जनता दरबार में अन्य लोगों के साथ डॉ. कफील खान के भाई ने भी अपने छोटे भाई पर जानलेवा हमला बोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया। दो दिवसीय …

Read More »

लखनऊ में कांग्रेस प्रवक्ता उत्तर प्रदेश की लिखित परीक्षा का पेपर लीक, राज बब्बर ने दी सफाई

राज बब्बर ने दी सफाई उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रवक्ता बनने के लिए हुई लिखित परीक्षा में नकल तथा बवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में कोई नकल नहीं हुई है। ना ही किसी को फेल करने के लिए परीक्षा ली गई है। राज बब्बर ने कहा कि राहुल गांधी नए तरीके से कांग्रेस के अंदर बदलाव ला रहे हैं। यह भी बदलाव की एक कोशिश है। किसी को फेल करने के लिए यह परीक्षा नहीं है क्योंकि इतने सीनियर लोगों को फेल करने के बारे में नहीं सोचा जा सकता। उन्होंने कहा कि हमें नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हर रोज टीवी के एंकरों से रूबरू होना पड़ता है। ऐसे में पुख्ता जानकारी रखने वाले लोगों की जरूरत है। वह टेस्ट भी इसी कारण लिया गया। मैंने भी कल प्रश्न पत्र देखे थे। कई सवालों का उत्तर मैं खुद नहीं दे सकता इसलिए पास-फेल का कोई सवाल ही नहीं। राज बब्बर ने कहा कि प्रवक्ताओं की औसत उम्र 40 की होगी। हमें युवा प्रवक्ता की जरूरत है लेकिन औसत उम्र का मतलब यह नहीं कि हम सिर्फ 40 के ऊपर के प्रवक्ता नहीं रखेंगे। हमारे प्रवक्ताओं की उम्र ज्यादा भी हो सकती है। कांग्रेस नेता और एमएलसी दीपक सिंह परीक्षा में नकल या फिर पास और फेल को नकार दिया। उनके मुताबिक, अब चुनौतियां नई तरह की है इसलिए प्रवक्ताओं को भी नई चुनौतियों से रूबरू होना होगा। राहुल गांधी की सोच के तहत यह परीक्षाएं हुई हैं और इसमें जो बेहतर होगा वह निकल कर सामने आएगा। क्यों बनना चाहते हैं प्रवक्ता लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार मुश्किल था। इंटरव्यू में रोहन गुप्ता व प्रियंका चतुर्वेदी के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर भी अभ्यर्थियों के सामने बैठे थे और बड़ी बारीकी से उनके जवाबों व हावभाव पर नजर बनाए थे। अभ्यर्थियों से सामान्य प्रश्नों के बीच यह भी पूछा गया कि वह प्रवक्ता क्यों बनना चाहते हैं। अभ्यर्थियों से उनकी शैक्षणिक योग्यता के साथ भाषा ज्ञान, व्यवसाय, अनुभव व अन्य जानकारियां भी ली गईं। खासकर मीडिया के तीखे सवालों और आरोपों पर उनके त्वरित जवाब की क्षमता को आंका गया। कांग्रेस प्रवक्ता बनने के लिए पूछे गए सवाल 1. यूपी में कितने मंडल और जिले और ब्लॉक हैं। 2. यूपी में लोकसभा की कितनी सीटें आरक्षित हैं। 3. 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें मिली थीं। 4. यूपी में लोकसभा व विधानसभा की कितनी सीटें हैं। 5. यूपी में एक लोकसभा में कितनी विधानसभा सीटें हैं। 6. किन लोकसभा सीट पर मानक से कम या ज्यादा विधानसभा सीटें हैं। 7. मोदी सरकार की असफलता के मुख्य कारण क्या हैं। 8. योगी सरकार की असफलता के मुख्य कारण क्या हैं। 9. मनमोहन सरकार की उपलब्धियां क्या हैं। 10. प्रवक्ता का काम क्या है। 11. आप प्रवक्ता क्यों बनना चाहते हैं। 12. आज समाचार पत्रों में तीन प्रमुख खबरें क्या हैं। जिस पर आप बयान जारी कर सकते हैं। 13. प्रमुख हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू अखबार व चैनलों के नाम बतायें। 14. 2014 के लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कितने प्रतिशत वोट मिले।

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपने सभी विभाग दुरुस्त करने के प्रयास में भले ही है, लेकिन सब कुछ उलटा-पुलटा हो रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पद की लखनऊ में कल हुई लिखित परीक्षा से पहले ही पेपर आउट हो गया। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का तो पेपर …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com