खेल

श्रीलंका के सामने दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 73 रन पर सिमटा

दक्षिण अफ्रीका के श्रीलंका दौरे में मेहमान टीम को पहले ही मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही टेस्ट में श्रीलंकाई स्पिन के सामने घुटने टेकती नज़र आई. पूरी टीम महज 73 रन पर सिमट गयी जिससे उसे 278 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. .पहले मैच के तीसरे ही दिन शनिवार को मैच में श्रीलंका के दिलरुवान परेरा 32 रन पर छह विकेट और रंगना हेराथ 38 रन पर तीन विकेट की घातक गेंदबाजी के दम पर मेजबान श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 278 रनों के विशाल अंतर से हराकर दो मैचों की टेस्ट श्रंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा शामिल किए जाने के बाद यह उसका न्यूनतम स्कोर है. बता दें कि यहाँ पर श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 352 रन का लक्ष्य रखा जिसके बाद इस स्पिन जोड़ी ने मिलकर 28 ओवर तक लगातार गेंदबाजी की. हेराथ के नाम अब 423 करियर विकेट हो गए हैं, जिससे वह सर्वकालिक विकेट सूची में नौंवे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि परेरा ने अपने करियर में छठी बार पांच विकेट हासिल किए. श्रीलंका ने पहली पारी में 287, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 126 रन बनाए थे.

दक्षिण अफ्रीका के श्रीलंका दौरे में मेहमान टीम को पहले ही मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही टेस्ट में श्रीलंकाई स्पिन के सामने घुटने टेकती नज़र आई.  पूरी टीम महज 73 रन पर सिमट गयी जिससे उसे 278 रन की करारी शिकस्त …

Read More »

हिमा दास की जीत के पलों ने पीएम मोदी को किया भावुक, बताया- कभी न भूलने वाला पल

कौन हैं हिमा दास? आपको बता दें आईएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में हिमा ने स्वर्ण जीत कर इतिहास रचा है. हिमा ने राटिना स्टेडियम में खेले गए फाइनल में 51.46 सेकंड का समय निकालते हुए जीत हासिल की. इसी के साथ वह इस चैम्पियनशिप में सभी आयु वर्गो में स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं. धान की खेती करने वाले एक किसान की बेटी हिमा नागोन जिले की निवासी हैं. उन्होंने गुरुवार को इस स्पर्धा में अमेरिका और जमैका की धावकों को पछाड़ते हुए सोना जीता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईएएएफ टूर्नामेंट में इतिहास रचने वाली हिमा दास की सराहना की है. पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने हिमा को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है. साथी ही मोदी ने जीत के बाद उस भावुक क्षण का भी …

Read More »

ENGvIND: आज दूसरा वनडे जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा भारत

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे आज खेला जाएगा. भारत ने गुरुवार को पहला वनडे जीतने से पहले टी 20 सीरीज भी अपने नाम की थी. रविवार को फीफा विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह मैच शनिवार को रखा गया और दो मैचों के बीच में बस एक दिन का अंतर रह गया है. पहला मैच आठ विकेट से हारने के बाद इंग्लैंड के लिये वापसी आसान नहीं होगी. टी 20 सीरीज में इंग्लैंड ने स्पिन गेंदबाजी मशीन मर्लिन के साथ अभ्यास किया था. दोनों टीमें शुक्रवार को लंदन पहुंची जिससे वीडियो विश्लेषण करने का भी समय नहीं रहेगा. ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आज कुलदीप को खेलने की मानसिक तैयारी ही करनी होगी. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शाट भी खेले. 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 70 रन के बाद जासन रॉय को कलाई के स्पिनरों के खिलाफ रिवर्स स्वीप लगाने की जरूरत नहीं थी. कप्तान इयोन मोर्गन ने भी युजवेंद्र चहल के खिलाफ खराब शाट खेला. जो रूट लगातार खराब फार्म में चल रहे हैं. वह तीन पारियों में तीसरी बार कलाई के स्पिनर का शिकार हुए. ऐसे में जोस बटलर को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जा सकता है. उन्होंने छठे नंबर पर उतरकर अर्धशतक बनाया और स्पिनरों का बखूबी सामना किया. मोर्गन ने भी गुरुवार को संकेत दिया था कि बटलर तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं. टी 20 सीरीज में 1-0 से पिछडने के बाद इंग्लैंड ने हरी भरी पिच बनाई थी. इसके बावजूद तेज गेंदबाजों को स्विंग नहीं मिली. अब देखना यह है कि लाडर्स या लीड्स पर पिच घसियाली होती है या नहीं. एलेक्स हेल्स बाजू में खिंचाव के कारण पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. पहले वह सिर्फ शुरूआती वनडे से ही बाहर हुए थे लेकिन अब दूसरे वनडे में भी डेविड मालान को टीम में रखा गया है. भारतीय टीम ने जनवरी 2016 के आस्ट्रेलिया दौरे के बाद से द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं गंवाई है. उसके बाद से लगातार नौ सीरीज जीती है जिसमें 2017 की चैम्पियंस ट्राफी ही ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें भारत खिताब नहीं जीत सका. भारतीय अंतिम एकादश में किसी बदलाव की उम्मीद कम ही है. भारत अगर वनडे सीरीज में 2-0 की बढत बना लेता है तो आईसीसी रैंकिंग में दोनों टीमों के बीच अंतर कम हो जायेगा. मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे आज खेला जाएगा. भारत ने गुरुवार को पहला वनडे जीतने से पहले टी 20 सीरीज भी अपने नाम की थी. रविवार को फीफा विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह मैच शनिवार को रखा गया और …

Read More »

विंबलडन इतिहास का दूसरा सबसे लंबा मैच जीत एंडरसन फाइनल में, 6 घंटे 36 मिनट चला मुकाबला

विंंबलडन इतिहास के तीन सबसे लंबे मैच -6 घंटे 36 मिनट, विंबलडन, 2018, केविन एंडरसन (दक्षिण अफ्रीका), जॉन इस्नर (अमेरिका) - 6 घंटे 33 मिनट, फ्रेंच ओपन, 2004, फैब्रिक सांतोरो (फ्रांस), आर्नोड क्लेमेंट (फ्रांस) - 6 घंटे 22 मिनट, डेविस कप, 1982, जॉन मैक्नेरो (अमेरिका), मेट्स व्लाइंडर (स्वीडन) सबसे लंबे विंबलडन पुरुष सिंगल्स मैच -11 घंटे 05 मिनट, 2010़, जॉन इस्नर (अमेरिका), निकोलस माहुत (फ्रांस) -6 घंटे 36 मिनट, 2018, केविन एंडरसन (दक्षिण अफ्रीका), जॉन इस्नर (अमेरिका) - 5 घंटे 31 मिनट, 2012, मारिन सिलिच (क्रोएशिया), सैम क्वैरी (अमेरिका) - 5 घंटे 28 मिनट, 1989, ग्रैग होलमेस (अमेरिका), टोड विट्सकेन (अमेरिका) - 5 घंटे 12 मिनट, 2008, रेनर स्क्टलर (जर्मनी), आर्नोड क्लेमेंट (फ्रांस) सबसे लंबे ग्रैंडस्लैम पुरुष सिंगल्स मैच -11 घंटे 05 मिनट, विंबलडन, 2010़, जॉन इस्नर (अमेरिका), निकोलस माहुत (फ्रांस) -6 घंटे 36 मिनट, विंबलडन, 2018, केविन एंडरसन (दक्षिण अफ्रीका), जॉन इस्नर (अमेरिका) - 6 घंटे 33 मिनट, फ्रेंच ओपन, 2004, फैब्रिक सांतोरो (फ्रांस), आर्नोड क्लेमेंट (फ्रांस) - 5 घंटे 53 मिनट, ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012, नोवाक जोकोविक (सर्बिया), राफेल नडाल (स्पेन) - 5 घंटे 41 मिनट, फ्रेंच ओपन, 2012, पॉल हेनरी मैथ्यू (फ्रांस), जॉन इस्नर (अमेरिका)

दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने विंबलडन के इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा समय तक चले मुकाबले में शुक्रवार को अमेरिका के जॉन इस्नर को हराकर फाइनल में जगह बनाई। सेंटर कोर्ट पर छह घंटे 36 मिनट तक चले इस सेमीफाइनल मुकाबले को एंडरसन ने 7-6, 6-7, 6-7, 6-4, 26-24 …

Read More »

IND vs ENG: दूसरा वनडे आज, कब और कहां देखें

टीम इंडिया

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले ‘लॉर्ड्स’ के मैदान पर खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर में 3.30 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी. टीम …

Read More »

स्मिथ के कारण ही कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने है-पोंटिंग

क्रिकेट जगत के बड़े नामो में से एक और आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है. उनके अनुसार विराट अगर इस समय सबसे बड़े बल्लेबाज़ है तो वह केवल स्टीव स्मिथ के कारण. पोंटिंग ने कहा भारत के कप्तान विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया लेकिन बातों-बातों में बाॅल टेंपरिंग के दोषी अपने देश के स्टीव स्मिथ को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कह गए. एक कार्यक्रम के दौरान इस पूर्व दिग्गज़ से पूछा गया कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है. इस पर पोंटिंग ने कहा, ''अभी कोहली है, क्योंकि स्टीव स्मिथ नहीं खेल रहा है.’ पोंटिंग ने कहा, ‘लेकिन अगर स्टीव स्मिथ खेल रहा होता तो दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी का मेरा वोट उसे ही जाता.’ आगे बोलते हुए पोंटिंग ने कहा कि स्मिथ का ऑस्ट्रेलिया की कई जीत विशेषकर एशेज में शानदार प्रदर्शन से वह कोहली से बेहतर बल्लेबाज बन जाता है. पोंटिंग ने कहा, ‘यही वजह है कि मेरे मन में स्टीव स्मिथ के लिए रेस्पेक्ट है.’ आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का ये बयान विराट कोहली के फैन्स को बिल्कुल भी नहीं भाया है. जिसके बाद फेन्स ने विराट को राजा और स्मिथ को बेईमान बताया है.

क्रिकेट जगत के बड़े नामो में से एक और आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है. उनके अनुसार विराट अगर इस समय सबसे बड़े बल्लेबाज़ है तो वह केवल स्टीव स्मिथ  के कारण.  पोंटिंग ने कहा भारत के कप्तान विराट कोहली को दुनिया …

Read More »

रिषभ पंत के अर्धशतक से जीता भारत

रिषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के तूफानी अर्धशतक की मदद से भारत ‘ए’ ने शुक्रवार को यहां दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ‘ए’ को पांच विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज1-0 से अपने नाम कर ली. भारत ‘ए’ के सामने जीत के लिए 321 रन का लक्ष्य था जो उसने खेल के चौथे और अंतिम दिन पांच विकेट खोकर आसनी से हासिल कर लिया. यहाँ पर भारतीय टीम ने सुबह तीन विकेट पर 214 रन से आगे खेलना शुरू किया था. तब वह लक्ष्य से 107 रन पीछे था. इस मैच के दौरान पंत ने केवल 71 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 67 रन कि पारी खेली और जयंत यादव (23) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 100 रन की विजयी साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. हालांकि मैच में भारत ने अंकित बावने और कल के अविजित बल्लेबाज हनुमा विहारी (68) के विकेट पहले तीन ओवर में ही गंवा दिए. यहीं से पंत ने जिम्मेदारी संभाली और कैरेबियाई टीम की वापसी करने की उम्मीदों को दफना दिया. विहारी ने कप्तान करूण नायर (55) के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी करके भारत को शुरुआती झटकों से उबारा था.

रिषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के तूफानी अर्धशतक की मदद से भारत ‘ए’ ने शुक्रवार को यहां दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ‘ए’ को पांच विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज1-0 से अपने नाम कर ली. भारत ‘ए’ के सामने जीत के लिए 321 रन का लक्ष्य था जो उसने …

Read More »

प्लेऑफ के लिए बेल्जियम और इंग्लैंड का आज है मैच

आज शनिवार को तीसरे स्थान के लिए इंग्लैंड का बेल्जियम के साथ मुकाबला खेला जाना है, खिताब की होड़ से तो दोनों टीमें बाहर हो चुकी हैं लेकिन टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल जीतने वाली दोनों टीमें अब तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले की औपचारिकता के लिए आमने सामने होंगी और रूस से विजयी विदाई लेने के लिए यह मैच खेलेंगी. यहाँ पर इंग्लैंड के कोच गैरेथ साउथगेट मानते हैं कि विश्व कप का तीसरे स्थान का प्लेऑफ एक ऐसा मैच है जो कोई भी टीम खेलना नहीं चाहती है. बेल्जियम और इंग्लैंड ने रूस में चल रहे 21वें फुटबाॅल विश्वकप के ग्रुप चरण में भी एक दूसरे का सामना किया है और अब आज वे एक बार फिर आमने सामने होंगी. आपको बता दें कि इस बार तीसरे स्थान की प्लेऑफ में विजेता टीम को भी 24 करोड़ डॉलर की बहुत बड़ी ईनामी राशि दी जाएगी. जबकि चौथे नंबर की टीम को 22 करोड़ डॉलर दिए जाएंगे. फीफा विश्वकप में पहले तीसरे स्थान के मैच को अहमियत नहीं दी जाती थी. यहाँ सेमीफइनल में बेल्जियम को फ्रांस ने 1-0 से हराया था तो इंग्लैंड को क्रोएशिया ने अतिरिक्त समय में 2-1 से हराकर बाहर कर दिया है.

आज शनिवार को तीसरे स्थान के लिए इंग्लैंड का बेल्जियम के साथ मुकाबला खेला जाना है, खिताब की होड़ से तो दोनों टीमें बाहर हो चुकी हैं लेकिन टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल जीतने वाली दोनों टीमें अब तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले की औपचारिकता के लिए …

Read More »

भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, रोहित और कुलदीप बने हीरो

इंग्लैंड क्रिकेट टीम गुरुवार को अपने घर में कुलदीप यादव (10-25-6), रोहित शर्मा (नाबाद 137) और कप्तान विराट कोहली (75) की भारतीय तिगड़ी के आगे पस्त हो गई. इस तिगड़ी ने इंग्लैंड को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में आठ विकेट से हार पर मजबूर कर दिया. इसी के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. शिखर धवन ने बनाए शानदार 40 रन कुलदीप की फिरकी में फंसने के बाद इंग्लैंड ने 49.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 268 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था. भारत ने रोहित और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 167 रनों की साझेदारी के दम पर इस लक्ष्य को 40.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. कोहली और रोहित के बीच यह साझेदारी तब आई जब भारत ने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर 59 के कुल स्कोर पर शिखर धवन (40) का विकेट खो दिया था. धवन को मोइन अली ने आदिल राशिद के हाथों कैच कराया. रोहित ने खेली नाबाद 137 रनों की पारी राशिद ने ही 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली को 226 के कुल स्कोर पर जोस बटलर के हाथों स्टम्प करा भारत को दूसरा झटका दिया. हालांकि यहां कप्तान ने उप-कप्तान के साथ मिलकर भारत की जीत तय कर दी थी. कोहली ने अपनी पारी में 82 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए. इसके बाद रोहित ने लोकेश राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़ भारत को जीत दिलाई. रोहित ने अपनी नाबाद पारी में 114 गेंदें खेली और 15 चौके और चार छक्के लगाए. राहुल ने 18 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद नौ रन बनाए. कुलदीप ने लिए 6 विकेट इससे पहले चाइनामैन कुलदीप ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से महरूम रखा. इंग्लिश टीम हालांकि जोस बटलर (53), बेन स्टोक्स (50) और अंत में मोइन अली (24) तथा आदिल राशिद (22) के दम पर सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही. मेजबान टीम को जेसन रॉय और जॉनी बयेर्सटो ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए स्कोर बोर्ड पर 73 रन टांग दिए. दोनों ने 38-38 रन बनाए. लग रहा था कि इंग्लैंड अच्छे स्कोर तक पहुंचेगी लेकिन कुलदीप ने जेसन को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. कुलदीप ने ही दिलाई टीम को पहली सफलता यहां से कुलदीप ने एक बार फिर इंग्लैंड के मध्य क्रम को कमजोर कर दिया. उन्होंने अपना अगला शिकार 81 के कुल स्कोर पर जोए रूट (3) को बनाया. एक रन बाद बेयर्सटो भी कुलदीप की फिरकी में फंस गए. अब बारी चहल की थी. उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (19) को सुरेश रैना के हाथों आउट कर मेजबान टीम का स्कोर 105 रन पर चार विकेट कर दिया. यहां से स्टोक्स और बटलर ने टीम को संभाला. इन दोनों ने कुलदीप और चहल की जोड़ी को संयम के साथ बिना किसी जोखिम लिए खेला और पांचवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की. लेकिन एक बार फिर कुलदीप भारत को सफलता दिलाने में कामयाब रहे. इस बार निशाना बटलर बने. कुलदीप की गेंद लेग स्टम्प के बाहर जाते हुए बटलर के बल्ले का किनारा लेकर महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों में गई. बटलर ने 51 गेंदों का सामना किया और पांच गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया. इस बीच स्टोक्स ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था लेकिन इसके बाद वो अपने खाते में इजाफा नहीं कर सके. कुलदीप की गेंद पर उन्होंने रिवर्स स्वीप खेला लेकिन सिर्धाथ कौल ने गली पर डाइव मार शानदार कैच लपक स्टोक्स की पारी का अंत किया. स्टोक्स ने 103 गेंदें खेलीं और सिर्फ दो चौके लगाए. उमेश ने दो विकेट लिए, चहल को एक सफलता मिली कुलदीप ने डेविड विले (1) को 216 के कुल स्कोर पर आउट कर अपने छह विकेट पूरे किए. इंग्लैंड की उम्मीदें मोइन से थी जिन्होंने कुछ हद तक अपनी टीम को सही साबित किया. वो हालांकि उमेश यादव की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में विराट कोहली के हाथों लपके गए. राशिद भी उमेश की गेंद पर इसी तरह हार्दिक पांड्या के हाथों में कैच दे बैठे. कुलदीप के अलावा उमेश ने दो विकेट लिए जबकि चहल को एक सफलता मिली. अपना पहला वनडे मैच खेल रहे तेज गेंदबाज सिद्धार्थ काफी महंगे साबित हुए. वो 10 ओवरों में 62 रन देने के बाद भी विकेट नहीं ले पाए.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम गुरुवार को अपने घर में कुलदीप यादव (10-25-6), रोहित शर्मा (नाबाद 137) और कप्तान विराट कोहली (75) की भारतीय तिगड़ी के आगे पस्त हो गई. इस तिगड़ी ने इंग्लैंड को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में आठ विकेट से हार पर मजबूर कर …

Read More »

कुलदीप पर फिदा कोहली ने कहा- इससे बेहतर वनडे स्पैल नहीं देखा

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड पर आठ विकेट की जीत के बाद बायें हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की जिन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. पहली बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले कुलदीप (25 रन पर छह विकेट) इंग्लैंड की धरती पर छह विकेट हासिल करने वाले पहले स्पिनर बने जिससे मेजबान टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 49.5 ओवर में 268 रन पर सिमट गई. रोहित-कोहली ने किया बल्ले से धमाका इसके जवाब में भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की 114 गेंद में चार छक्कों और 15 चौकों से नाबाद 137 रन की पारी के अलावा कप्तान विराट कोहली (82 गेंद में 75 रन, सात चौके) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 167 रन की साझेदारी की बदौलत 9.5 ओवर शेष रहते दो विकेट पर 269 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. इससे बेहतर वनडे स्पेल नहीं देखा कोहली ने मैच के बाद कुलदीप की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘हमने अच्छा प्रदर्शन किया. कुलदीप बेहतरीन था, मुझे नहीं लगता कि पिछले कुछ समय में मैंने इससे बेहतर वनडे स्पेल देखा है. हम चाहते थे कि वह आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी करे क्योंकि हमें पता है कि वह मैच विजेता बन सकता है. 50 ओवर के क्रिकेट में अगर आप विकेट हासिल नहीं करते तो फिर काफी मुश्किल हो जाती है.’’ टेस्ट टीम में होंगे चौंकाने वाले नाम टेस्ट टीम में कुलदीप को जगह मिलने के बारे में पूछने पर कोहली ने कहा, ‘‘वहां कुछ हैरान करने वाले नाम हो सकते हैं, टेस्ट टीम का चयन करने में अभी कुछ दिन का समय है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों को संघर्ष करते हुए देखकर हम ऐसा करने का लालच कर सकते हैं. मौसम बेहतरीन है. अब तक यह काफी अच्छा रहा है. ऐसा नहीं लग रहा कि हम घर से दूर हैं.’’ इंग्लिश कप्तान ने माना भारतीय गेंदबाज़ी का लोहा इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने स्वीकार किया कि भारत ने उन्हें बुरी तरह से पछाड़ दिया. उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह हमारा सर्वश्रेष्ठ दिन नहीं था. भारत को पूरा श्रेय जाता है, उन्होंने हमें पूरी तरह से पछाड़ दिया.’’ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कुलदीप की गेंदों का सामना करने में काफी परेशानी हुई जिसे मोर्गन ने भी स्वीकार किया, उन्होंने कहा, ‘‘स्पिन के खिलाफ खेलना चुनौती है और उम्मीद करते हैं कि हम सुधार जारी रखेंगे. हमें बैठकर उन्हें (कुलदीप और युजवेंद्र चहल) खेलने का बेहतर तरीका ढूंढना होगा. लार्ड्स में हालात शायद अलग होंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसने (कुलदीप ने) किसी अन्य स्पिनर की तुलना में अधिक टर्न हासिल किया. स्पिन के खिलाफ खेलने की क्षमता में हमें सुधार करना होगा. ईमानदारी से कहूं तो अब और विश्व कप तक के बीच में हमें अपने कमजोर पक्षों को चुनौती देनी होगी और यह उनमे से एक है.’

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड पर आठ विकेट की जीत के बाद बायें हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की जिन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. पहली बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले कुलदीप (25 रन पर छह …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com