खेल

एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट में हासिल किया यह ख़ास मुकाम

श्रीलंका क्रिकेट टीम के आॅलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दाैरान खास उपलब्धि हासिल कर ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को कोलंबो में खेले जा दूसरे टेस्ट में केवल 10 रन बनाकर उन्होंने यह कीर्तिमान हासिल किया. मैथ्यूज ने लुंगी एन्गिडी के ओवर में शानदार चौका लगाते ही मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट में 5,000 का आंकड़ा पार कर लिया. यहाँ पर मैथ्यूज ने 24 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 10 रन बनाए. इसके साथ ही वो दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. गौरतलब है कि मैथ्यूज ने 75 टेस्ट मैचों की 133 पारियों में 5,002 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंकाई पूर्व कप्तान के नाम 28 अर्धशतक और 8 शतक शामिल हैं. बता दें कि मैथ्यूज 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले नौवें श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं. उनसे पहले कुमार संगाकारा (12,400), महेला जयवर्धने (11,814), सनथ जयसूर्या (6,973), अरविंदा डी सिल्वा (6,361), मार्विन अट्टापट्टू (5,502), तिलकरत्ने दिलशान (5,492), थिलन समरवीरा (5,492) और अर्जुन राणातुंगा (5,105) ने यह मुकाम हासिल किया है. कोलंबो टेस्ट में ड्रिंक तक श्रीलंकाई टीम ने जानकारी मिलने तक दनुष्का गुणाथिलिका (57) और दिमुथ करुणारत्ने (53) के शानदार अर्धशतकों पारियों की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए थे.

श्रीलंका क्रिकेट टीम के आॅलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दाैरान खास उपलब्धि हासिल कर ली.  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को कोलंबो में खेले जा दूसरे टेस्ट में केवल 10 रन बनाकर उन्होंने यह कीर्तिमान हासिल किया. मैथ्यूज ने लुंगी एन्गिडी के …

Read More »

पाक ने जिम्बॉबे पर दर्ज की बड़ी जीत

पाकिस्तान-जिम्बाब्वे के बीच बुलावायो में शुक्रवार 20 जुलाई को चौथा वनडे मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 244 रन से बड़ी जीत दर्ज की. पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 304 रन की साझेदारी निभाकर वनडे विश्व रिकार्ड भी बनाया जो पाकिस्तान के लिये वनडे में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इमाम उल हक 122 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 113 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं फखर जमां दोहरा शतक जड़ने वाले छठे बल्लेबाज बने. इसके बाद फिर उसने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे को 42.4 ओवर में 155 रन पर समेट दिया. यहाँ पाकिस्तानी लेग स्पिनर शदाई खान ने 28 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये. यह जिम्बाब्वे की वनडे में दूसरी सबसे करारी हार है. सलामी जोड़ी के रूप में फखर जमां और इमाम-उल-हक ने 304 रन की साझेदारी कर टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. दोनों ने इस मुकाबले में अपने नाम पहले विकेट के लिए सबसे लंबी साझेदारी का रिकॉर्ड भी कर लिया. पहले विकेट की साझेदारी का रिकार्ड श्रीलंका के सनत जयसूर्या और उपुल थंरगा के नाम था जिन्होंने 2006 में हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ 286 रन की भागीदारी निभायी थी.

पाकिस्तान-जिम्बाब्वे के बीच बुलावायो में शुक्रवार 20 जुलाई को चौथा वनडे मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 244 रन से बड़ी जीत दर्ज की.  पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 304 रन की साझेदारी निभाकर वनडे विश्व रिकार्ड भी बनाया जो पाकिस्तान के लिये वनडे में …

Read More »

जो रूट ने कहा मुझे अपने किये पर शर्मिंदगी हो रही है

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीताने में बल्लेबाज जो रूट ने मुख्य किरदार निभाया है. रूट ने आखिरी मैच में नाबाद 100 रनों की पारी खेली. यहाँ पर रूट ने शतक पूरा करते ही बल्ला एक हाथ से पकड़कर ऊपर उठाया आैर फिर नीचे गिरा दिया. जिसके बाद खुद रूट भी ऐसा कर पछता रहे हैं. बता दें कि रूट का यह इस सीरीज में लगाया लगातार दूसरा शतक रहा आैर उन्हें 'मैन आॅफ द सीरीज' अवाॅर्ड से भी सम्मानित किया गया. रूट का कहना है उनको तुरंत ही अहसास हुआ कि इस तरह का सेलीब्रेशन करके उन्होंने अपनी जिंदगी की सबसे अधिक शर्मिंदगी वाली हरकत कर दी है और वह आगे इसे कभी नहीं दोहराएंगे. उन्होंने कहा, ‘यह कार के टकराने जैसा था. ऐसा करने के बाद मुझे तुरंत पछतावा हुआ’ रूट का यह 13वां शतक था. उनकी ही टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राॅड ने भी उनके जश्न मनाने की तस्वीर शेयर करते लिखा, ''अगर रूट बल्ला गिराने की बजाए टी-शर्ट उतारकर हेडिंग्ले में दाैड़कर लहराते तो बेहतर होता. रूट पहले मैच में 3 रन बनाकर आउट हो गए थे आैर भारत यह मुकाबला जीत गया था. दूसरे मैच में रूट रंग में आए आैर उन्होंने दूसरे मैच में 113 रनों की पारी खेली. यह मैच इंग्लैंड ने 86 रनों अपने नाम किया.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीताने में बल्लेबाज जो रूट ने मुख्य किरदार निभाया है. रूट ने आखिरी मैच में नाबाद 100 रनों की पारी खेली. यहाँ पर रूट ने शतक पूरा करते ही बल्ला एक हाथ से पकड़कर ऊपर उठाया आैर फिर नीचे …

Read More »

‘टेस्ट सीरीज में कुलदीप भारत के लिए हो सकते हैं मास्टरस्ट्रोक’

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने वनडे सरीज में कुलदीप यादव का भले ही तोड़ निकाल लिया हो, लेकिन इंग्लैंड के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर फिल टफनेल ने टेस्ट टीम में उनके चयन को सही करार देते हुए कहा कि उन्हें पांच दिवसीय मैच में मौका मिलना चाहिए. टफनेल ने कुलदीप की तारीफ करते हुए कहा कि इस बाएं हाथ के स्पिनर के पास ‘अनूठा’ कौशल है. टफनेल ने कहा, ‘आपको बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ज्यादा नहीं मिलेंगे. सभी प्रारूपों में कुछ ही ऐसे स्पिनर हैं. कुलदीप अनूठा गेंदबाज है. जब आप ऐसे गेंदबाज को देखते हैं तो उस पर काम करने की जरूरत है क्योंकि हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. यह एक विशेष क्षमता और बहुत अनूठा है.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या कुलदीप को एक अगस्त से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में मौका मिलना चाहिए तो उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें निश्चित तौर पर मैदान पर उतारूंगा. यह अच्छी बात है की भारत ने उन्हें वापस नहीं भेजा. यह भी हो सकता है कि पिच और हालात को देखते हुए भारत तीन स्पिनरों के साथ खेले.’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय टेस्ट टीम में तीन विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाज हैं, लेकिन मैं निश्चित तौर पर कुलदीप को खेलते देखना चाहूंगा. मैं उन्हें इंग्लैंड के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते देखना चाहता हूं.’ वनडे सीरीज में इंग्लैंड की जीत पर टफनेल ने कहा कि उनके स्पिनरों ने भारतीय स्पिनरों से बेहतर गेंदबाजी की. आदिल राशिद और मोईन खान की जोड़ी ने आठ विकेट लिए, जिसमें राशिद 38 रन पर दो विकेट और 49 रन पर तीन विकेट के प्रदर्शन के साथ ज्यादा प्रभावी रहे. कुलदीप ने पहले वनडे में 25 रन देकर छह विकेट चटकाए और उसके बाद उन्होंने 68 रन पर तीन विकेट तथा 55 रन पर कोई विकेट नहीं, का औसत प्रदर्शन किया. युजवेंद्र चहल को सीरीज में दो ही विकेट मिल पाए. उन्होंने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी खेलने में बहुत ही कुशल हैं, लेकिन इस समय राशिद और मोईन की जोड़ी अच्छा कर रही है. वे वनडे क्रिकेट में बहुत अनुभवी हैं और अपने खेल के शीर्ष पर हैं. उन्हें मौसम से भी मदद मिल रहीं क्योंकि यहां मौसम शुष्क है.’

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने वनडे सरीज में कुलदीप यादव का भले ही तोड़ निकाल लिया हो, लेकिन इंग्लैंड के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर फिल टफनेल ने टेस्ट टीम में उनके चयन को सही करार देते हुए कहा कि उन्हें पांच दिवसीय मैच में मौका मिलना चाहिए. टफनेल ने कुलदीप …

Read More »

टेस्ट टीम में ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक? उलझन में मैनेजमेंट

इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ चार दिवसीय मैच में इंडिया-ए के लिए संतोषजनक बात अजिंक्य रहाणे और युवा ऋषभ पंत की बल्लेबाजी रही. ये दोनों इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से बर्मिंघम में शुरू हो रही पांच टेस्ट की सीरीज से पूर्व विकेट पर अहम समय बिताने में सफल रहे. पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए ऋषभ पंत ने लगातार दूसरे अर्धशतक के साथ पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम प्रबंधन की अंतिम एकादश के चयन को लेकर परेशानी बढ़ा दी. भारत ने 18 सदस्यीय टीम में पंत और दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर के तौर पर चुना है. इस मैच में मैच में टेस्ट के सदस्यों उपकप्तान रहाणे, सलामी बल्लेबाज मुरली विजय, करुण नायर और पंत के पास अभ्यास का अच्छा मौका था. चार टेस्ट खिलाड़ियों की मौजूदगी वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ पंत ने 58 और 61 रनों की पारियां खेलकर छाप छोड़ी. रहाणे ने भी क्रीज पर उपयोगी समय बिताते हुए 49 और 48 रन बनाए. नायर और विजय हालांकि दोनों पारियों में विफल रहे. विजय ने पहली पारी में 8 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में खाता भी खोल नहीं पाए. इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ मैच के नतीजे की बात करें, तो इंडिया-ए को एकमात्र अनौपचारिक टेस्ट में 254 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय बल्लेबाजों की विदेशी हालात में लाल गेंद के खिलाफ कमजोरी एक बार फिर उजागर हुई. भारत-ए ने इससे पहले दो मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज-ए को 1-0 से हराया था, लेकिन राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन वाली टीम को लॉयन्स के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा.

इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ चार दिवसीय मैच में इंडिया-ए के लिए संतोषजनक बात अजिंक्य रहाणे और युवा ऋषभ पंत की बल्लेबाजी रही. ये दोनों इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से बर्मिंघम में शुरू हो रही पांच टेस्ट की सीरीज से पूर्व विकेट पर अहम समय बिताने में सफल रहे. पहली …

Read More »

सिंधू की रैंकिंग में सुधार पहुंची इस पायदान पर

ओलंपिक रजत विजेता पीवी सिंधू ने कॉमनवेल्थ में शानदार प्रदर्शन के बाद हाल में थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंचने के अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुरूवार को जारी ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में दूसरे नंबर की जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची से अपने अंकों का फासला काफी कम कर लिया है. बता दें कि सिंधू को थाईलैंड ओपन के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकूहारा से हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन फाइनल में पहुंचने की बदौलत उन्हें 1380 अंक हासिल हुये हैं जिससे अब उनके 82034 अंक हो गये हैं. अब सिंधू और यामागुची के बीच अब 1449 अंकों का फासला रह गया है. इस ताजा जारी सूचि में ताइपे की तेई जू यिंग 96817 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर मजबूती से बनी हुई है. इंडोनेशिया ओपन के शुरूआती दौर में बाहर हो जाने वाली सायना नेहवाल को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 10वें नंबर पर खिसक गई हैं. सिंधू का अपना तीसरा स्थान बना हुआ है. वही अगर पुरुष रैंकिंग की बात की जाए तो इसमें किदाम्बी श्रीकांत अपने पांचवें स्थान पर बने हुये हैं जबकि एच एस प्रणय तीन स्थान के सुधार के साथ 11वें नंबर पर आ गए हैं.

ओलंपिक रजत विजेता पीवी सिंधू ने कॉमनवेल्थ में शानदार प्रदर्शन के बाद हाल में थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंचने के अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुरूवार को जारी ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में दूसरे नंबर की जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची से अपने अंकों का फासला काफी कम कर लिया …

Read More »

जानें क्यों रोहित हुए टेस्ट टीम से बाहर

भारतीय टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्टों की सीरीज के पहले तीन टेस्टों के लिए बुधवार को 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जिसमें रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई है. बता दें कि रोहित वनडे और टी-20 में हिटमैन के नाम से मशहूर है. रोहित ने अपने 25 टेस्टों में आखिरी टेस्ट इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे में खेला था. रोहित को जून में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भी जगह नहीं दी गई थी. रोहित ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में की थी लेकिन पिछले 11 वर्षों में जहां उन्होंने 183 वनडे और 84 टी-20 मैच खेले वहीं वह इस दौरान सिर्फ 25 टेस्ट ही खेल सके है. रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक शतक बनाया था. रोहित ने अब तक 25 टेस्टों में 39.97 के औसत से 1479 रन बनाए हैं. जिनमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं. रोहित ने दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्टों में 11,10,10 और 47 के स्कोर किये थे लेकिन उन्हें तीसरे टेस्ट से हटा दिया गया था. रोहित एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक और टी-20 में तीन शतक बनाये हैं. इंग्लैंड दौरे में उन्होंने तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में नाबाद 100 रन बनाकर भारत को 2-1 से सीरीज जीत दिलाई थी.

भारतीय टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्टों की सीरीज के पहले तीन टेस्टों के लिए बुधवार को 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जिसमें रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई है. बता दें कि रोहित वनडे और टी-20 में हिटमैन के नाम से मशहूर …

Read More »

कल से शुरू हो रहा वुमंस हॉकी विश्व कप

भारतीय महिला हॉकी टीम 21 जुलाई से शुरू हो रहे महिला हॉकी विश्व कप के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से लंदन रवाना हो गई. वुमंस हॉकी विश्व कप शनिवार से शुरू होने वाला है. भारतीय टीम आठ साल बाद इस टूर्नामैंट में हिस्सा लेने जा रही है. ऐसे में भारत की स्टार हॉकी प्लेयर नवनीत कौर का कहना है कि भारत के पास विश्व कप के सैमीफाइनल में पहुंचने की पूरी ताकत है. पिछले आठ वर्षों में यह पहली बार हो रहा है कि भारतीय टीम महिला विश्व कप में हिस्सा लेने जा रही है. इस टीम में रानी और दीपिका के अलावा बाकी सभी खिलाड़ी पहली बार विश्व कप में हिस्सा लेंगी. आत्मविश्वास से भरपूर भारतीय महिला टीम की कप्तान रानी ने कहा, ‘पूरी टीम इस टूर्नमेंट के लिए बेहद उत्साहित है. इस टीम की मजबूती : टीम में कई प्लेयर्स ऐसी हैं जिनके पास 100 से ज्यादा इंटरनैशनल मैच खेलने का अनुभव है. कमजोरी : महिला टीम कोच हरेंद्र सिंह के रहते पहली बार टॉप-10 में पहुंची थी. अब हरेंद्र मैंस टीम के कोच हैं. ऐसे में महिला टीम पर मनोविज्ञानिक फायदा नहीं मिलेगा. 21 जुलाई विरुद्ध इंगलैंड शाम 4.30 बजे 26 जुलाई विरुद्ध आयरलैंड शाम 6.30 बजे 29 जुलाई विरुद्ध यू.एस.ए. शाम 9.30 बजे

भारतीय महिला हॉकी टीम 21 जुलाई से शुरू हो रहे महिला हॉकी विश्व कप के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से लंदन रवाना हो गई. वुमंस हॉकी विश्व कप शनिवार से शुरू होने वाला है. भारतीय टीम आठ साल बाद इस टूर्नामैंट में हिस्सा लेने जा रही है. ऐसे में …

Read More »

पूर्व ओलिंपिक चैंपियन को हरा नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड

भारत के 20 वर्षीय स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को फ्रांस में आयोजित सोटेविल एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक जीता है। नीरज ने भाला फेंक स्पर्धा में 85.17 मीटर की दूरी तय कर सोना अपने नाम किया। नीरज ने 2012 के ओलिंपिक चैंपियन केशोर्न वॉलकोट को पछाड़ते हुए सोने पर कब्जा जमाया। हालांकि, यह इस स्पर्धा में उनका पहला स्वर्ण पदक नहीं है। इसके अलावा, इस स्पर्धा में मोल्डोवा के एडरियान मारडारे ने 81.48 मीटर की दूरी तय कर रजत और लिथुआनिया के एडिस मेटुसेविसियस ने 79.31 मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक जीता। View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter Athletics Federation of India ✔ @afiindia @Neeraj_chopra1 of #India wins Gold in @MeetingSOTTEVIL Sottevil Athletics Meet in #france with an effort of 85.17m!! Keep it up Champ!!@kaypeem @BhimChopra2 @KatochBikash @kapil857 @VishankRazdan @rahuldpawar @Adille1 @IndiaSports @Media_SAI @IndianJavelin 01:24 - 18 Jul 2018 97 59 people are talking about this Twitter Ads information and privacy 2012 में आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में नीरज ने स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में 86.47 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण पर निशाना साधा था। यह नीरज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है। भारत के 20 वर्षीय एथलीट नीरज ने इससे पहले आईएएएफ डायमंड लीग में भाला फेंक स्पर्धा में 87.43 मीटर की दूरी तय तक अपना नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। नेशनल ओपन चैंपियनशिप : दुती चंद ने स्वर्ण के साथ की वापसी यह भी पढ़ें इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 18 अगस्त से शुरू होने वाले एशियाई खेलों के लिए नीरज को भारत की एथलेटिक्स टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में सभी की निगाहें नीरज पर होंगी।

भारत के 20 वर्षीय स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को फ्रांस में आयोजित सोटेविल एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक जीता है। नीरज ने भाला फेंक स्पर्धा में 85.17 मीटर की दूरी तय कर सोना अपने नाम किया। नीरज ने 2012 के ओलिंपिक चैंपियन केशोर्न वॉलकोट को पछाड़ते …

Read More »

ICC ODI Rankings: विराट कोहली बने नंबर 1 बल्लेबाज, कुलदीप यादव को मिला छठा स्थान

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन लाजवाब रहा था जिसने उन्हें ICC पुरूष ओडीआई रैंकिंग में अपनी जगह को पक्की करने में मदद की. तो वहीं भारत के युवा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे. भारत- इंग्लैंड के खिलाफ भले ही वनडे सीरीज 2-1 से हार गया हो. लेकिन खेले गए तीनों वनडे में विराट ने 75, 45 और 71 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुल 191 रन बनाए जहां उनका एवरेज 63.66 का था. विराट ने इसी की बदौलत वनडे रैंकिंग में टॉप का स्थान प्राप्त किया है जहां उनके करियर बेस्ट सबसे ज्यादा 911 प्वाइंट्स हैं इस लिस्ट में इंग्लैंड को आखिरी मैच में अपने शतक की बदौलत जीत दिलाने वाले जो रूट दूसरे स्थान पर है. रूट ने लॉर्ड्स के मैदान पर 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इस पारी की बदौलत वो सीधे छठे स्थान से छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए. रूट के कुल प्वाइंट्स 818 हैं. वहीं तीसरे स्थान की बात करें को पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आज़म तीसरे नंबर पर हैं. वहीं डेविड वॉर्नर तीसरे से पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं. न्यूजीलैंड के रॉस टेलर छठवें नंबर पर हैं. रोहित शर्मा को चौथा स्थान मिला है. गेंदबाजों की बात करें तो अफगानिस्तान के राशिद खान और भारत के कुलदीप यादव दोनों स्पिनर्स को अपनी गेंदबाजी की बदौलत रैंकिंग में सफलता मिली है. राशिद खान के 763 प्वाइंट्स हैं. हालांकि उन्हें इस रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है तो वहीं कुलदीप यादव 684 प्वाइंट्स के साथ इस लिस्ट में छठवें स्थान पर हैं. टॉप 10 ODI बल्लेबाज विराट कोहली जो रूट बाबर आजम रोहित शर्मा डेविड वॉर्नर रॉस टेलर क्विटन डि कॉक फाफ डुप्लेसी केन विलियमसन शिखर धवन टॉप 10 ODI गेंदबाज जसप्रीत बुमराह राशिद खान हसन अली ट्रेंट बोल्ट जॉश हेजलवुड कुलदीप यादव इमरान ताहिर अादिल रशीद कगिसो रबाडा युजवेंद्र चहल

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन लाजवाब रहा था जिसने उन्हें ICC पुरूष ओडीआई रैंकिंग में अपनी जगह को पक्की करने में मदद की. तो वहीं भारत के युवा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी टॉप 10 गेंदबाजों की …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com