खेल

एक बार फिर वनडे से बाहर किए जाने पर रहाणे ने दिया यह बड़ा बयान

अजिंक्य रहाणे काफी सकारात्मक खिलाड़ी हैं, जो हर फैसले में से सकारात्मक चीज ढूंढ लेते हैं. भले ही इसमें उनका भारत की लिमिटेड ओवरों की टीम से बाहर किया जाना शामिल हो. रहाणे का मानना है कि ब्रिटेन दौरे में सीमित ओवर चरण के लिए उनकी अनदेखी किए जाने से उन्हें एक अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी के लिए ज्यादा समय मिल जाएगा. रहाणे ने सीएट क्रिकेट पुरस्कार समारोह के मौके पर कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि आपको खुद की तैयारी के लिए समय मिल जाए और स्पष्टता बहुत अहम है, क्योंकि तब आप जानते हो कि आप वनडे टीम में नहीं हो और आपको सिर्फ इंग्लैंड में टेस्ट मैच ही खेलने हैं. मुझे अफगानिस्तान टेस्ट के लिए काफी समय मिल जाएगा और इसके बाद इंग्लैंड दौरा होगा.’ हालांकि अगर रहाणे थोड़े निराश भी होंगे तो वह इस भाव को दर्शाना नहीं चाहते. उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैं बिलकुल भी हताश नहीं हूं. सच कहूं तो मैं कह सकता हूं कि यह मेरे लिए प्रेरणादायी है, क्योंकि मैं वापसी की कोशिश में जुटा हूं.' विराट कोहली को तीसरी बार मिला ये इंटरनेशनल अवॉर्ड, राशिद-गेल भी सम्मानित रहाणे ने कहा, 'इस समय मेरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगा है. मेरा अब भी मानना है कि मैं वापसी कर सकता हूं और छोटे फॉर्मेट में अच्छा कर सकता हूं और वर्ल्ड कप (2019) भी आने वाला है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं अब भी खुद पर भरोसा करता हूं. जब भी मुझे मौका मिला, मैंने वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज में मुझे (चार अर्धशतकीय पारियां खेलने के लिए) 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने सचमुच अच्छा किया.' रहाणे ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका में टीम प्रबंधन ने मुझे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कहा और मैंने अच्छा किया इसलिए यह सिर्फ समय की बात है. मुझे अब भी भरोसा है कि मैं वापसी करूंगा और अपने देश के लिए छोटे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करूंगा.’ रहाणे को लगता है कि पाकिस्तान ने भले ही इंग्लैंड को पहले टेस्ट में साढ़े तीन दिन में हरा दिया हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि भारत के लिए चीजें आसान होंगी.

अजिंक्य रहाणे काफी सकारात्मक खिलाड़ी हैं, जो हर फैसले में से सकारात्मक चीज ढूंढ लेते हैं. भले ही इसमें उनका भारत की लिमिटेड ओवरों की टीम से बाहर किया जाना शामिल हो. रहाणे का मानना है कि ब्रिटेन दौरे में सीमित ओवर चरण के लिए उनकी अनदेखी किए जाने से …

Read More »

हार के बाद छलका गब्बर का दर्द, दिया करोड़ों भारतीयों का दिल खुश करने वाला बयान

कल आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई के हाथों विलियम्सन की कप्तानी वाली टीम हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा. इस पर अब हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का दर्द छलका हैं. उन्होंने हार पर कहा कि कभी आप मैचों को जीतते है और कभी-कभी आप मैचों से बहुत कुछ सीखते हैं. आपकी सफलता की कीमत कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प है. इसी से हम जीतते हैं या हार जाते हैं. गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने आगे कहा कि हम अगले वर्ष कड़ी मेहनत के साथ आएंगे और आईपीएल ट्रॉफी अपनी नाम करेंगे. उन्होंने कल के आईपीएल मुकाबले को लेकर कहा कि कल जिस तरह हमने खेला मुझे उस पर गर्व हैं. साथ ही धवन ने दर्शकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पूरे सीजन में आपके द्वारा दिखाए गए जबरदस्त प्यार और समर्थन के लिए सभी प्रशंसकों का धन्यवाद. गौरतलब है कि कल खेले गई आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले में वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया था. कप्तान विलियम्सन ने 47 जबकि युसूफ पठान ने नाबाद 45 रनों की पारी खेली थी. 179 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई ने दो ओवर शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने तूफानी शतक जड़े हुए चेन्नई को तीसरी बार आईपीएल का ख़िताब दिलाया. उन्होंने 57 गेंदों में नाबाद 117 रनों की पारी खेली थी.

कल आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई के हाथों विलियम्सन की कप्तानी वाली टीम हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा. इस पर अब हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का दर्द छलका हैं. उन्होंने हार पर कहा कि कभी आप मैचों को जीतते …

Read More »

कोहली तीसरी बार साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुने गए

भारतीय कप्तान विराट कोहली को साल 2017-18 के लिए वर्ष का सिएट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया और यह तीसरा अवसर है जबकि उन्होंने यह पुरस्कार हासिल किया. कोहली को इससे पहले साल 2011-12 और 2013-14 में भी यह पुरस्कार मिला था. भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को वर्ष का अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज़ जबकि न्यूज़ीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को वर्ष का अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज़ चुना गया. अपने ज़माने के मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज़ फारूख इंजीनियर को जीवनपर्यंत उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया. भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल विश्व कप में खेली गई नाबाद 171 रन की पारी को वर्ष की बेजोड़ पारी, मयंक अग्रवाल को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी और शुभमान गिल को सर्वश्रेष्ठ अंडर-19 खिलाड़ी चुना गया. अन्य पुरस्कारों में अफगानिस्तान के राशिद खान को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज़ और न्यूज़ीलैंड के कोलिन मुनरो को सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज का पुरस्कार मिला जबकि वेस्टइंडीज़ के धाकड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल को 'पॉपुलर च्वाइस अवॉर्ड' दिया गया.

भारतीय कप्तान विराट कोहली को साल 2017-18 के लिए वर्ष का सिएट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया और यह तीसरा अवसर है जबकि उन्होंने यह पुरस्कार हासिल किया. कोहली को इससे पहले साल 2011-12 और 2013-14 में भी यह पुरस्कार मिला था. भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को वर्ष का अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज़ …

Read More »

मैच फिक्सिंग में आया इस पूर्व क्रिकेटर का नाम, सचिन के कोच ने सिखाए थे क्रिकेट के गुर

शनिवार को मुंबई क्रिकेट को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब एक निजी न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में उसके पूर्व रणजी क्रिकेटर रॉबिन मॉरिस का नाम मैच फिक्सिंग में सामने आया। इस स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद्( आईसीसी) ने पिच फिक्सिंग की जांच भी शुरू कर दी। इसमें पूर्व रणजी क्रिकेटर रॉबिन मॉरिस का नाम सामने आने के बाद से ही मुंबई के क्रिकेटर सकते में हैं। हालांकि रॉबिन के साथ घरेलू क्रिकेट खेल चुके उनके साथी खिलाड़ी इस मसले पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। वहीं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन(एमसीए) ने साफ किया कि, उन्हें अभी तक न तो बीसीसीआई और न ही आईसीसी से किसी तरह के निर्देश मिले हैं। दरअसल निजी न्यूज चैनल अल जजीरा ने अपने स्टिंग में ये दावा किया है कि रॉबिन मॉरिस ने पिछले साल श्रीलंका के गॉल में हुए टेस्ट में पिच बदलने के लिए ग्राउंड्समैन को घूस दी थी। शनिवार को एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने इस डॉक्यूमेंट्री के हवाले से ये दावा किया कि एक स्पॉट फिक्सर ने श्रीलंका के गॉल मैदान पर तैनात एक ग्राउंड्समैन को पिच में छेड़छाड़ के लिए घूस की पेशकश की थी। इस डॉक्यूमेंट्री में ऐसा दावा किया गया है कि, पैसों के एवज में मैदान पर तैनात कर्मचारी बदलाव के लिए तैयार था। 2016 का ये टेस्ट श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। इस मैच में मेहमान टीम 106 और 183 रन पर आउट हो गई थी और तीन दिन के भीतर ही 229 रन से मैच हार गई थी। ऐसा रहा मॉरिस का क्रिकेट सफर- ऑलराउंडर रॉबिन मॉरिस ने शारदाश्रम स्कूल की तरफ से खेलते हुए मुंबई के स्कूल क्रिकेट में अपना नाम बनाया था। उस वक्त रमाकांत अचरेकर कोच थे। स्कूल क्रिकेट से मॉरिस ने मुंबई टीम का रास्ता तय किया और 42 फर्स्ट क्लास मैच खेले। इस दौरान मॉरिस ने 1358 रन और 76 विकेट अपने नाम किए। रॉबिन ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच 2004 की ईरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ मोहाली में खेला था। जहां उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट झटके थे। मगर उस मैच में फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। मगर सर्जरी के बाद वो फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेल पाए। उस वक्त मॉरिस 27 साल के थे। वहीं रॉबिन ने मुंबई के लिए अपना आखिरी मैच वेस्ट जोन इंटर स्टेट T-20 टूर्नामेंट में 2007 में खेला था। जहां उन्होंने रहाणे के साथ पारी की शुरुआत की थी और रोहित शर्मा तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। इसके बाद वो इंडियन क्रिकेट लीग यानी ICL में खेलने लगे। इसके बाद लीग को लेकर काफी विवाद हुआ। बाद में मॉरिस ने लीग को बाय-बाय कर दिया। इसी दौरान मॉरिस ने भारत पेट्रोलियम में अपनी अच्छी खासी नौकरी भी छोड़ दी। उन्होंने बीपीसीएल के लिए अपना आखिरी मैच बीसीसीआई की कॉरपोरेट ट्रॉफी में 2009 में खेला था। मॉरिस की नौकरी छोड़ने के पीछे भी कई वजहें सामने आई थीं। मुंबई के उनके एक पुराने साथी खिलाड़ी ने बताया कि, मॉरिस ने इसलिए नौकरी छोड़ी क्योंकि फर्स्ट क्लास करियर खत्म होने के बाद बीपीसीएल उससे फुल टाइम काम करवाना चाह रही थी। आईसीएल खत्म होने के बाद मॉरिस मुंबई क्रिकेट सर्कल में कम ही देखे जाते थे। पिछले महीने 9 अप्रैल को वर्सोवा वेलफेयर हाई स्कूल के पास उसने एक क्रिकेट कोचिंग क्लीनिक शुरू की थी। मगर मैच फिक्सिंग में नाम आने के बाद मॉरिस ने अपना फेसबुक पेज डिलीट कर दिया है।

शनिवार को मुंबई क्रिकेट को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब एक निजी न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में उसके पूर्व रणजी क्रिकेटर रॉबिन मॉरिस का नाम मैच फिक्सिंग में सामने आया। इस स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद्( आईसीसी) ने पिच फिक्सिंग की जांच …

Read More »

जब बर्थडे पर सुनील नरेन बने शेख, पोलार्ड ने ऐसे दी जन्मदिन की बधाई

आईपीएल 2018 में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड और सुनील नरेन भले ही अलग-अलग टीमों से खेले हों। मगर इनके बीच दोस्ती काफई पुरानी है। दोनों की टीमें इस आईपीएल से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल भारत में घूम रहे हैं। सुनील नरेन के तीसवें बर्थडे पर पोलार्ड ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें दोनों शेख की ड्रेस में सजे-धजे नजर आ रहे हैं। पोलार्ड ने नरेन को टैग करते हुए लिखा, 'जन्मदिन पर शुभकामनाएं आपको, एक गेंदबाज से ओपनर और फिर ऑलराउंड प्रदर्शन, खूब मस्ती करो।' नरेन की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल 2018 के दूसरे क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वहीं, पोलार्ड इस सीजन में मुंबई इंडियंस से खेले, जो प्लेऑफ में जगह बनाने में ही कामयाब नहीं हो सकी। नरेन ने इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 16 मैचों में कुल 357 रन बनाए, 2 अर्धशतक भी जड़े। इसके अलावा उन्होंने 17 विकेट भी लिए। वह इस सीजन में कोलकाता की ओर से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने ज्यादातर मौकों पर अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को शानदार शुरुआत दिलाई। वहीं गेंदबाजी में भी टीम को अहम मौकों पर विकेट दिलाए। पोलार्ड के लिए यह सीजन ज्यादा अच्छा नहीं रहा। वह 9 मैचों में केवल 133 रन बना सके और 1 अर्धशतक लगाया। इसी वजह से पोलार्ड को कई मैचों के लिए टीम से बाहर भी बैठना पड़ा

आईपीएल 2018 में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड और सुनील नरेन भले ही अलग-अलग टीमों से खेले हों। मगर इनके बीच दोस्ती काफई पुरानी है। दोनों की टीमें इस आईपीएल से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल भारत में घूम रहे हैं। सुनील नरेन के तीसवें …

Read More »

IPL11: करिश्माई कप्तान एमएस धोनी ने बराबर किया रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड

करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल सीजन 11 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात देकर तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. इसी के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल हो गए हैं. दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के नाम तीन बार आईपीएल खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015 और 2017 का आईपीएल खिताब अपने नाम किया था और ये तीनों ही खिताब उसे रोहित शर्मा की कप्तानी में मिले हैं. रोहित के बाद अब धोनी ने भी चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार आईपीएल चैंपियन बना दिया है. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2010 और 2011 का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाली चेन्नई को धोनी ने उसी पुराने अंदाज में संवारते हुए IPL सीजन 11 का चैंपियन बना दिया. IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को मिले 20 करोड़, हारकर हैदराबाद को मिले इतने रुपये कौन कितनी बार बना आईपीएल चैंपियन 1. चेन्नई सुपर किंग्स - 3 बार (2010, 2011 और 2018) कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2. मुंबई इंडियंस - 3 बार (2013, 2015 और 2017) कप्तान रोहित शर्मा 3. कोलकाता नाइट राइडर्स - 2 बार (2012 और 2014) कप्तान गौतम गंभीर 4. सनराइजर्स हैदराबाद - 1 बार (2016) कप्तान डेविड वॉर्नर 5. डेक्कन चार्जर्स - 1 बार (2009) कप्तान एडम गिलक्रिस्ट 6. राजस्थान रॉयल्स - 1 बार (2008) कप्तान शेन वॉर्न फाइनल में CSK ने ऐसे मारी बाजी इस खिताबी मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 178 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 179 रनों की चुनौती रखी. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने शेन वॉटसन के तूफानी शतक की बदौलत 9 गेंदें शेष रहते 181 रन बनाते हुए तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. फाइनल में शेन वॉटसन ने 51 गेंदों में शतक ठोककर चेन्नई के लिए जीत आसान कर दी. शेन वॉटसन के 57 गेंदों में नाबाद 117 रन जड़ते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार आईपीएल का विजेता बना दिया. वॉटसन की बेहतरीन पारी की बदौलत चेन्नई ने IPL11 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा उसके दूसरे खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया. यह चेन्नई का सातवां आईपीएल फाइनल था और उसके कप्तान धोनी का आठवां. चेन्नई का नाम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिना जाता है क्योंकि उसने नौ सीजन खेले हैं और सभी बार प्लेऑफ में जगह बनाई.

करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल सीजन 11 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात देकर तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. इसी के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी रोहित शर्मा के खास क्लब में …

Read More »

IPL: खिताब जीतकर बोले धोनी- उम्र मत पूछो, हमारी फिटनेस देखो

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कई उम्रदराज खिलाड़ी थे, लेकिन इसके बावजूद वह आईपीएल-11 की चैंपियन बनने में सफल रही और उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी कहा कि उम्र नहीं, बल्कि फिटनेस मायने रखती है. ‘बूढ़ों की फौज’ कही जा रही थी ये टीम... चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल खिताब जीता. सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 178 रन बनाए. चेन्नई शेन वॉटसन के नाबाद 117 रनों की मदद से दो विकेट पर 181 रन बनाकर चैंपियन बनी. धोनी से मैच के बाद टीम में अधिक उम्र के खिलाड़ियों की मौजूदगी के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि उम्र केवल नंबर है, लेकिन खिलाड़ी का पूरी तरह फिट होना जरूरी है. IPL11: करिश्माई कप्तान एमएस धोनी ने बराबर किया रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड धोनी ने कहा, ‘हम उम्र के बारे में बात करते हैं, लेकिन फिटनेस अधिक महत्वपूर्ण है. रायडू 33 साल का है, लेकिन यह वास्तव में मायने नहीं रखती. अगर आप किसी भी कप्तान से पूछोगे, तो वे ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो चपल हो.’ उन्होंने कहा, ‘हम अपनी कमजोरियों से वाकिफ थे. अगर वॉटसन डाइव लगाने की कोशिश करता, तो वह चोटिल हो सकता था इसलिए हमने उसे ऐसा नहीं करने के लिए कहा. उम्र केवल नंबर है, लेकिन आपको पूरी तरह फिट होना चाहिए.’ धोनी ने कहा, ‘जब आप फाइनल में पहुंचते हो तो हर कोई अपनी भूमिका जानता है. जब आप क्षेत्ररक्षण करते हो तो आपको अपनी रणनीति के अनुसार सामंजस्य बिठाना पड़ता है. हमारे बल्लेबाज अपनी शैली से परिचित हैं. अगर किसी को यह मुश्किल लगती, तो अगले बल्लेबाज के लिए भी आसान नहीं होता.’ उन्होंने कहा, ‘हमें पता था कि उनकी टीम में भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान दो अच्छे गेंदबाज हैं, जो हम पर दबाव बना सकते हैं. इसलिए मैं मानता हूं कि हमारी बल्लेबाजी बहुत अच्छी रही. लेकिन हमें विश्वास था कि बीच के ओवरों में हम अच्छे रन जुटा सकते हैं.’ IPL11: हैदराबाद के खिलाफ 4-0 से क्लीन स्वीप कर धोनी की सेना ने रचा इतिहास धोनी से पूछा गया कि उनकी सर्वश्रेष्ठ जीत कौन सी रही, उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक जीत महत्वपूर्ण होती है इसलिए एक जीत को चुनना मुश्किल है.’ धोनी ने बताया कि उनकी टीम कल चेन्नई जाएगी जहां वह केवल एक मैच खेल पाई थी. सनराइजर्स के कप्तान केन विलिमयसन ने हार पर निराशा जताई, लेकिन साथ ही उन्होंने वॉटसन की भी तारीफ की. विलियमसन ने कहा, ‘हमें लग रहा था कि हमने चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था, लेकिन शेन वॉटसन की तारीफ करनी होगी. मैं चेन्नई को बधाई देता हूं. यह निराशाजनक है क्योंकि हमने सत्र में अधिकतर समय अच्छा प्रदर्शन किया.’

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कई उम्रदराज खिलाड़ी थे, लेकिन इसके बावजूद वह आईपीएल-11 की चैंपियन बनने में सफल रही और उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी कहा कि उम्र नहीं, बल्कि फिटनेस मायने रखती है. ‘चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल …

Read More »

IPL 2018 FINAL LIVE : वॉटसन का तूफ़ानी शतक, चेन्नई ने तीसरी बार किया ख़िताब पर कब्जा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने अपने नाम कर लिया. चेन्नई ने विलियम्सन की कप्तानी वाली टीम को शर्मनाक रूप में पटखनी दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 178 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत चेन्नई ने बड़ी आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. चेन्नई ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर मुंबई की बराबरी की. शेन वॉटसन ने तूफानी खेल दिखते हुए 57 गेंदों में कुल 117 रन बनाए. जबकि रैना ने 32 रनों का योगदान दिया. पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत काफी अच्छी रही. उसने हैदराबाद का पहला विकेट काफी जल्दी गिरा दिया. हैदराबाद का पहला विकेट दूसरे ओवर में श्रीवत्स गोस्वामी के रूप में गिरा. वे रन आउट के रूप में आउट हुए. इसके बाद धवन और विलियम्सन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. इसके बाद 9वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में धवन भी आउट हो गए. वहीं टीम को तीसरा झटका 100 रन के पर 101 रन पर लगा. चौथे विकेट के रूप में शाकिब जबकि पांचवे विकेट के रूप में हुड्डा आउट हुए. जबकि छठा विकेट ब्रेथवेट के रूप में गिरा. हैदराबाद के लिए उसके कप्तान विलियम्सन ने 47 जबकि युसूफ पठान ने नाबाद 45 रनों की पारी खेली. चेन्नई की ओर से जडेजा, कर्ण, ब्रावो, शार्दुल और लुंगी को 1-1 विकेट मिला. जबकि हैदराबाद का 1 विकेट रन आउट के रूप में गिरा. जबकि हैदराबाद की ओर से ब्रेथवेट और संदीप को 1-1 विकेट मिला.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने अपने नाम कर लिया. चेन्नई ने विलियम्सन की कप्तानी वाली टीम को शर्मनाक रूप में पटखनी दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 178 रनों …

Read More »

खिताबी मुक़ाबले में शतक के बाद वाटसन की प्रतिक्रिया

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2018 का खिताब के साथ तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन होने का तमगा हासिल किया. इससे पहले उसने 2010 और 2011 में खिताब पर कब्जा किया था. इस मैच के हीरो शेन वाटसन ने शुरुआती 10 गेंदों पर उन्होंने कोई रन नहीं बनाया था. मैच के बाद, शेन वॉटसन ने कहा, 'सच कहूं तो कि यह मेरे लिए स्पेशल सीजन था. पिछले साल मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ था उसके बाद यहां तक पहुंचना बड़ी बात है, उन्होंने कहा, ''इस दौरान मैं सिर्फ यही सोच रहा था कि मैं किसी तरह रन प्रति बॉल खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाने कि कोशिश में था. गौरतलब है कि बीते साल आरसीबी की टीम 14 में से तीन मैच ही जीत पाई थी और वह पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही थी. इसके बाद टीम ने इस सीजन के लिए वॉटसन को अपने साथ नहीं रखा था. इस सीजन में चेन्नै की टीम में खेलने के बारे में वॉटसन ने कहा कि चेन्नै के साथ इस साल खेलना काफी खास है. वह चैंपियन टीम के साथ होकर काफी खुश हैं. वॉटसन ने फाइनल मुकाबले में 57 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए. इसके साथ ही वह आईपीएल फाइनल में सेंचुरी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. वॉटसन ने इस मैच में शुरुआत अच्छी नहीं की थी. शुरुआती 10 गेंदों पर उन्होंने कोई रन नहीं बनाया था. उन्होंने कहा, 'इस दौरान मैं सिर्फ यही सोच रहा था कि मैं किसी तरह रन प्रति बॉल के स्ट्राइक रेट तक पहुंच जाऊं.' उन्होंने कहा, 'भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की. वह गेंद को दोनों ओर स्विंग करवा रहे थे. मैं लकी रहा कि आगे चलकर तेजी से रन बना पाया.' मैन ऑफ द मैच रहे वॉटसन ने कहा, 'कुछ बाउंड्री लगाने के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा.' वॉटसन ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मेरा अच्छा ख्याल रखा. मैं फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करके अच्छा महसूस कर रहा हूं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2018 का खिताब के साथ तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन होने का तमगा हासिल किया. इससे पहले उसने 2010 और 2011 में खिताब पर कब्जा किया था. इस मैच के हीरो शेन वाटसन ने शुरुआती …

Read More »

IPL 2018: डीविलियर्स नहीं इस खिलाड़ी को मिला ‘बेस्ट कैच’ का अवॉर्ड

चेन्नई सुपरकिंग्स ने शेन वॉटसन (117*) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत आईपीएल 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया है। सीएसके ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही। वहीं फैंस …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com