खेल

DD vs CSK: मैच से पहले हुआ कुछ ऐसा कि धोनी हंस पड़े,

दिल्ली ने चेन्नई को 34 रन से हराया इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में चेन्नई छह विकेट पर 128 रन ही बना सकी और 34 रनों से मैच हार गई। 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत थोड़ा धीमी रही। हमेशा आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (14) का बल्ला दिल्ली के खिलाफ शांत ही रहा। सातवें ओवर की आखिरी गेंद में वॉटसन अमित मिश्रा की गेंद पर बोल्ट को कैच दे बैठे। अगली ही गेंद पर चेन्नई की हालत और खराब हो सकती थी, लेकिन पंत ने सुरेश रैना (15) का कैच टपका दिया। दूसरी ओर दूसरे सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने तेजी से बल्लेबाज करते हुए 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करते ही वह हर्षल पटेल की गेंद पर बोल्ट को कैच दे बैठे। उन्होंने 29 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। रैना और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (17) ने स्कोर 90 रन तक पहुंचाया, लेकिन तभी रैना संदीप लमिचाने की गेंद पर विजय शंकर को कैच दे बैठे। सैम बिलिंग्स (01) भी जल्द ही मिश्रा की गेंद पर अभिषेक शर्मा को कैच थमा बैठे और 93 रन के स्कोर पर दिल्ली को चौथा झटका लगा। आखिरी 17 गेंद पर चेन्नई को 55 रन चाहिए थे और सभी की नजरें धौनी पर थीं, लेकिन वह भी 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट होकर चलते बने। आखिरी ओवर में डवेन ब्रावो (01) भी बोल्ट की गेंद पर विजय शंकर को कैच थमा बैठे। दिल्ली की ओर से मिश्र और बोल्ट ने दो—दो विकेट लिए। इससे पहले टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान धौनी ने दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। पहले तीन ओवर दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (17) और श्रेयस अय्यर (19) को समझ ही नहीं आए। रिषभ पंत (38) और कप्तान श्रेयस ने 34 गेंद में दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी की। 11वां ओवर फेकने आए लुंगी नगीदी ने श्रेयस को पवेलियन भेजा।

आइपीएल में शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 34 रन से मात देकर फिरोजशाह कोटला में अपने फैंस को खुशी का एक मौका दिया। इस मैच के शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी भी काफी खुश दिखाई दिए। दरअसल इस मुकाबले के लिए हुए टॉस के …

Read More »

IPL-11: प्लेऑफ के लिए RCB और RR की जंग, कहां और कब देखें लाइव स्ट्रीमिंग

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल सीजन 11 का 53वां मुकाबला आज शाम 4 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है. क्योंकि प्लेऑफ में जाने के लिए दोनों को इस मैच में हर हाल में जीत की दरकार है. सिर्फ जीत हालांकि इनकी राह साफ नहीं करेगी, बल्कि अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए उन्हें दूसरी टीमों के मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा. बेंगलुरु, राजस्थान और किंग्स इलेवन पंजाब के भी 12-12 अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के मामले में बेंगलुरु इन टीमों से आगे है और पांचवें स्थान पर काबिज है. वहीं राजस्थान को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वह नेट रन रेट के मामले में पीछे है और इस मैच में उसे बड़े अंतर से जीत की दरकार होगी. इससे पहले जब दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था तब राजस्थान ने बेंगलुरु को 19 रनों से हराया था. मैच की पूरी जानकारी आईपीएल 2018: राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - यह मैच कब खेला जाएगा? यह मुकाबला शनिवार (19 मई 2018) को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 53वां मैच होगा. आईपीएल 2018: राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - यह मैच कहां खेला जाएगा? राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2018 : राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - यह मैच किस समय शुरू होगा? यह मुकाबला शाम 4 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस दोपहर 3.30 बजे होगा. कौन सा टीवी चैनल राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का लाइव प्रसारण करेगा? राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी? राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो टीवी पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बेंगलुरु की बल्लेबाजी फॉर्म में है. अभी तक कप्तान कोहली और डिविलियर्स के जिम्मे ही टीम की बल्लेबाजी का भार होता था, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में बाकी बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. मोइन अली ने आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक जमाया तो वहीं अंत में कोलिन डी ग्रैंडहोम और सरफराज खान ने भी बल्ले से अच्छा योगदान दिया. कोहली को उम्मीद होगी इस अहम मैच में भी उनके बल्लेबाज इसी तरह के प्रदर्शन को जारी रखें और बल्ले से रन बनाए. गेंदबाजी में भी बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन किया और हैदराबाद को काफी प्रयासों के बाद भी रोके रखा. तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी उमेश यादव, मोहम्मद सिराज तथा टिम साउदी पर है. वहीं स्पिन का जिम्मा युजवेंद्र चहल और अली के कंधों पर है. राजस्थान रॉयल्स अगर राजस्थान की बात की जाए तो वह इस मैच में अपने दो स्टार खिलाड़ियों जोस बटलर और बेन स्टोक्स के बिना उतरेगी. यह दोनों राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए हैं. बटलर के जाने से बेशक टीम को झटका लगेगा क्योंकि वो टीम की बल्लेबाजी को एक छोर से संभाले रहते थे. उन्होंने आईपीएल में पिछले पांच मैचों में लगातार पांच अर्धशतक जड़े थे. उनकी गैरमौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी का भार कप्तान अजिंक्य रहाणे पर होगा. रहाणे इस सीजन में बल्ले से नियमित अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वहीं बटलर के अलावा संजू सैमसन राजस्थान के लिए लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. उन पर भी इस अहम मैच में बड़ी जिम्मेदारी होगी. बटलर और स्टोक्स की गैरमौजूदगी में रहाणे हेनरिक क्लासेन और डार्सी शॉर्ट को मौका दे सकते हैं. गेंदबाजी का जिम्मा वेस्टइंडीज के जोफरा आर्चर के कंधों पर होगा जिन्होंने अपने सटीक लाइन लेंथ और तेजी से सभी को खासा प्रभावित किया है. उनके अलावा जयदेव उनादकट को अपनी लय हासिल करनी होगी. स्पिन में कृष्णाप्पा गौतम को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी. पिछले मैच में ईश सोढ़ी ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी. रहाणे एक बार फिर उनको प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं.

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल सीजन 11 का 53वां मुकाबला आज शाम 4 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है. क्योंकि प्लेऑफ में जाने के लिए दोनों को इस मैच में हर हाल में …

Read More »

IPL: 23 गेंदों में 17 रन, धोनी की पारी पर विश्वास नहीं कर पा रहे फैंस

मौजूदा आईपीएल में फिसड्डी साबित हुई दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गजब का जज्बा दिखाते हुए 34 रनों से जीत दर्ज की. चेन्नई के फिलहाल 13 मैचों में 8 जीत से 16 अंक हैं और टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है. डेयरडेविल्स 13 मैचों में 4 जीत से 8 अंकों के साथ अंतिम पायदान पर है. कोटला में दिल्ली ने मारी बाजी, CSK को 34 रनों से दी शिकस्त शुक्रवार रात दिल्ली के खिलाफ 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम अंबति रायडू (50) के अर्धशतक के बावजूद 6 विकेट पर 128 रन ही बना सकी. रायडू के अलावा सिर्फ रवींद्र जडेजा (नाबाद 27) ही सुपर किंग्स की ओर से 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. फिनिशर की भूमिका में फिट बैठने वाले कप्तान महेंद्र सिंह घोनी इस बार अपनी रणनीति में कामयाब नहीं हो पाए. धोनी और जडेजा रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहे. चेन्नई को अंतिम पांच ओवरों में जीत के लिए 69 रनों की दरकार थी. जडेजा ने संदीप लामिछाने पर छक्के के साथ 16वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया. आखिरकार टीम को अंतिम तीन ओवरों में जीत के लिए 55 रनों की दरकार थी, जो उसके लिए पहाड़ जैसा लक्ष्य साबित हुआ. धोनी 23 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन ही बना पाए, जिसमें सिर्फ एक चौका शामिल रहा. उन्हें 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने श्रेयस अय्यर को हाथों कैच कराया. धोनी इस मैच के दौरान टी-20 में भले ही 6000 रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी इस 'असफल' पारी का खूब मजाक उड़ा. किसी ने धोनी और उनकी टीम के खराब प्रदर्शन की वजह बताई, तो कई ने फोटो शेयर कर हंसी उड़ाई.

मौजूदा आईपीएल में फिसड्डी साबित हुई दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गजब का जज्बा दिखाते हुए 34 रनों से जीत दर्ज की. चेन्नई के फिलहाल 13 मैचों में 8 जीत से 16 अंक हैं और टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है. डेयरडेविल्स 13 मैचों में 4 …

Read More »

IPL 2018 LIVE : कोटला में चेन्नई को मिला 163 रनों का लक्ष्य

दिल्ली और चेन्नई के बीच खेले जा रहे मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई को अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के लिए अब इस मैच को अपने नाम करना होगा. आज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने पहले टॉस जीता और उसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और कप्तान अय्यर की सलामी जोड़ी उत्तरी. टीम को पहला झटका पांचवे ओवर में शॉ के रूप में लगा. पहला झटका जल्दी लगने के बाद दिल्ली को पंत और अय्यर ने संभाला. लेकिन इसके बाद काफी जल्द ही अय्यर भी चलते बने. अय्यर कुल 19 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं इसके कुछ समय बाद शानदार लय में नजर आ रहे पंत भी अपना विकेट खो बैठे. उन्होंने कुल 38 रन बनाए. वहीं 94 रन के कुल स्कोर पर पूरे आईपीएल में असफल रहे मैक्सवेल भी चलते बने. दिल्ली ने अंतिम ओवरों में काफी रन बटोरें. 20वें ओवर में पटेल ने ब्रावो के ओवर में कुल 26 रन जोड़े. इस दौरान पटेल ने कुल 4 छक्के जबकि 2 सिंगल बटोरे. हर्षल पटेल ने नाबाद 36 जबकि शंकर ने भी नाबाद 36 रन बनाए. चेन्नई की ओर से रविंद्र जड़ेजा ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं लुंगी ने 3 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि हरभजन सिंह और शार्दुल को 1-1 विकेट मिला.

दिल्ली और चेन्नई के बीच खेले जा रहे मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई को अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के लिए अब इस मैच को अपने नाम करना होगा. आज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली …

Read More »

IPL 2018 LIVE : घर में दहाड़ी दिल्ली, चेन्नई को 34 रनों से मिली करारी हार

चेन्नई और दिल्ली के बीच आज दिल्ली के घरेलू मैदान पर यानी कि कोटला में सीजन 11 का 52वां मैच खेला गया. इस मैच में अंक तालिका की सबसे निचले क्रम की टीम दिल्ली ने चेन्नई को करारी पटखनी दी. दिल्ली से मिले 163 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई 128 रन ही बना सकी. और वह 34 रनों से यह मुकाबला गंवा बैठी. चेन्नई की ओर से रायडू के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. उन्होंने 50 रनों की पारी खेली. वहीं वॉटसन 14 , रैना 15 और धोनी ने 17 रन बने. जबकि जड़ेजा ने नाबाद 27 रनों का योगदान दिया. दिल्ली की ओर से बोल्ट और मिश्रा को 2-2 जबकि संदीप और पटेल को 1-1 विकेट मिला. दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और कप्तान अय्यर की सलामी जोड़ी उत्तरी. अय्यर कुल 19 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं इसके कुछ समय बाद शानदार लय में नजर आ रहे पंत भी अपना विकेट खो बैठे. उन्होंने कुल 38 रन बनाए. वहीं 94 रन के कुल स्कोर पर पूरे आईपीएल में असफल रहे मैक्सवेल भी चलते बने. दिल्ली ने अंतिम ओवरों में काफी रन बटोरें. 20वें ओवर में पटेल ने ब्रावो के ओवर में कुल 26 रन जोड़े. इस दौरान पटेल ने कुल 4 छक्के जबकि 2 सिंगल बटोरे. हर्षल पटेल ने नाबाद 36 जबकि शंकर ने भी नाबाद 36 रन बनाए. चेन्नई की ओर से रविंद्र जड़ेजा ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं लुंगी ने 3 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि हरभजन सिंह और शार्दुल को 1-1 विकेट मिला.

चेन्नई और दिल्ली के बीच आज दिल्ली के घरेलू मैदान पर यानी कि कोटला में सीजन 11 का 52वां मैच खेला गया. इस मैच में अंक तालिका की सबसे निचले क्रम की टीम दिल्ली ने चेन्नई को करारी पटखनी दी. दिल्ली से मिले 163 रनों के लक्ष्य के जवाब में …

Read More »

क्रिकेट में टॉस खत्म करने पर विचार, ऐसे होगा बैटिंग-बॉलिंग का फैसला

क्रिकेट में मैच की शुरुआत ही टॉस से होती है। टॉस से तय होता है कि कौन पहले बल्लेबाजी करेगा और कौन गेंदबाजी, लेकिन अब विचार हो रहा है कि सिक्का उछालने की इस परंपरा को खत्म कर दिया जाए।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति की मुंबई में 28 और 29 मई को होने वाली बैठक में इस पर फैसला हो सकता है। फिर सवाल यह है कि आखिर पहले बैटिंग या बॉलिंग का फैसला कैसे होगा? पढ़ें इसी बारे में - आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट से मूल रूप से जुड़े टॉस को खत्म किया जा सकता है। आईसीसी की क्रिकेट समिति इस पर चर्चा करने के लिए तैयार है कि क्या मैच से पहले सिक्का उछालने की परंपरा खत्म की जाए, जिससे कि टेस्ट चैंपियनशिप में घरेलू मैदानों से मिलने वाले फायदे को कम किया जा सके। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिक्का उछालने यानी टॉस करने की परंपरा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1877 में खेले गए पहले टेस्ट मैच से ही चली आ रही है। इससे यह तय किया जाता है कि कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगी। सिक्का घरेलू टीम का कप्तान उछालता है और मेहमान टीम का कप्तान 'हेड या टेल' बोलता है, लेकिन हाल में इसकी प्रासंगिकता पर सवाल उठाए जाने लगे हैं। मेहमान टीम तय करे उन्हें बैटिंग करना है या बॉलिंग आलोचकों का कहना है कि इस परंपरा के कारण मेजबान टीमों को अनुचित लाभ मिलता है। समिति के सदस्यों को भेजे पत्र में लिखा गया है कि टेस्ट पिचों की तैयारियों में घरेलू टीमों के हस्तक्षेप के वर्तमान स्तर को लेकर गंभीर चिंता है और समिति के एक से अधिक सदस्यों का मानना है कि प्रत्येक मैच में मेहमान टीम को टॉस पर फैसला करने का अधिकार दिया जाना चाहिए। हांलांकि, समिति में कुछ अन्य सदस्य भी हैं, जिन्होंने अपने विचार व्यक्त नहीं दिए हैं। काउंटी चैंपियनशिप में 2016 में टॉस नहीं किया गया और यहां तक कि भारत में भी घरेलू स्तर पर इसे हटाने का प्रस्ताव आया था, लेकिन उसे नकार दिया गया था। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दावा किया कि इस कदम के बाद मैच लंबे चले और बल्ले और गेंद के बीच अधिक प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। आईसीसी क्रिकेट समिति में पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले, एंड्रयू स्ट्रॉस, महेला जयवर्धने, राहुल द्रविड़, टिम मे, न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट, अंपायर रिचर्ड केटलबोरोग, आइसीसी मैच रेफरी प्रमुख रंजन मदुगले, शॉन पोलाक और क्लेरी कोनोर शामिल हैं। आईपीएल की तरह नहीं हुआ टेस्ट क्रिकेट का प्रचार : गंभीर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि बीसीसीआई ने भले ही क्रिकेट को बेहद लोकप्रिय और सफल आईपीएल दी, लेकिन उसने टेस्ट क्रिकेट के प्रचार और प्रसार के लिए कुछ खास नहीं किया। अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए मशहूर गंभीर ने प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय और सीईओ राहुल जौहरी की मौजूदगी में यह बात कही। गंभीर ने यहां क्रिकेट इतिहासकार बोरिया मजूमदार की किताब 'इलेवन गॉड्स एंड बिलियन इंडियंस' के लांचिंग कार्यक्रम के दौरान कहा, 'मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआइ ने टेस्ट क्रिकेट का उस तरह से प्रचार और प्रसार किया जैसा कि उसने वनडे और टी-20 के मामले में किया। मुझे वेस्टइंडीज के खिलाफ (2011 में) ईडन गार्डेंस पर खेला गया टेस्ट मैच याद है। भारत पहले दिन बल्लेबाजी कर रहा था और सिर्फ 1000 लोग स्टेडियम में थे। कल्पना करो कि वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण खेल रहे हों और केवल 1000 दर्शक मौजूद हों।'

क्रिकेट में मैच की शुरुआत ही टॉस से होती है। टॉस से तय होता है कि कौन पहले बल्लेबाजी करेगा और कौन गेंदबाजी, लेकिन अब विचार हो रहा है कि सिक्का उछालने की इस परंपरा को खत्म कर दिया जाए।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति की मुंबई में 28 …

Read More »

दाढ़ी को लेकर जब फैन ने कोहली से पूछा सवाल तो मिला ये मजेदार जवाब

आईपीएल 2018 में भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। वो इस सीजन में वो 500 से ज्यादा रन बन चुके हैं। इस दौरान कोहली ने चार फिफ्टी भी जड़ी है। बल्ले के साथ-साथ अपने स्टाइल को लेकर भी कोहली काफी एक्टिव रहते हैं। खासतौर पर वो अपनी दाढ़ी का ध्यान रखते हैं। गुरुवार को एक प्रमोशनल इवेंट में कोहली जब एक फैन ने उनकी दाढ़ी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि, उनके चेहरे पर दाढ़ी फबती है, इसलिए वो इसे नहीं हटाएंगे। कोहली ने कहा कि, "मुझे दाढ़ी रखना पसंद है। इसलिए मैं इसे नहीं हटाना चाहता हूं। होम सीजन के दौरान कई भारतीय क्रिकेटर्स दाढ़ी में नजर आए थे। मगर अब रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने इसे साफ कर दिया है"। कोहली ने कहा कि, "आजकल दाढ़ी को संभालना ज्यादा मुश्किल नहीं है, क्योंकि बाजार में कई तरह के ऐसे स्पेशल तेल मिल रहे हैं, जो इसमें मदद करते हैं। थोड़ा सा ऑयल लगाएं और आपकी दाढ़ी बिल्कुल सेट हो जाती है। वहीं जब दाढ़ी बड़ी और घनी हो जाती है, तो बड़ी आसानी से इसे छांट लीजिए। मगर उन्होंने दोहराया कि मैं इसे नहीं कटवाऊंगा"। इससे पहले भी जब इंस्टाग्राम पर रवींद्र जडेजा ने कोहली को #breakingthebeard चैलेंज दिया था, तो भी उन्होंने दाढ़ी कटाने से इनकार कर दिया था। उस वक्त कोहली ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि, सॉरी बॉयज, मैं अभी दाढ़ी हटाने के लिए तैयार नहीं हूं। इस पर पत्नी अनुष्का ने भी विराट की चुटकी ली थी कि आप ऐसे नहीं कर सकते।

आईपीएल 2018 में भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। वो इस सीजन में वो 500 से ज्यादा रन बन चुके हैं। इस दौरान कोहली ने चार फिफ्टी भी जड़ी है। बल्ले के साथ-साथ अपने स्टाइल को लेकर भी कोहली काफी एक्टिव रहते हैं। खासतौर पर वो …

Read More »

IPL-11: बेंगलुरु ने हैदराबाद से छीनी जीत, 14 रन से दी मात

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल सीजन 11 के 51वें मुकाबले में 14 रन से हरा दिया है. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 218 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 219 रनों का टारगेट दिया. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 204 रन ही बना पाई और बेंगलुरु ने यह मैच जीत लिया. स्कोरबोर्ड हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 81 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 42 गेंदों का सामना किया और सात चौके तथा पांच छक्के लगाए. उनके अलावा मनीष पांडे ने 38 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए और एलेक्स हेल्स ने 24 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रखा. सनराइजर्स हैदराबाद नौ मुकाबले जीतकर 18 अंक से पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी थी और वह पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है. अब RCB के 13 मैचों में छह जीत से 12 अंक हो गए हैं और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. आरसीबी सहित चार टीमें किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस 12-12 अंक लेकर अगले दौर की दौड़ में बनी हुई हैं. शिखर धवन (18) और एलेक्स हेल्स (37) ने हैदराबाद के लिए पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े. युजवेंद्र चहल ने छठे ओवर की पहली गेंद पर धवन को अपनी ही गेंद पर कैच कर मेहमान टीम को पहला झटका दिया. हेल्स ने कप्तान के साथ तेजी से रन बटोरे और आठ ओवरों में टीम का स्कोर 64 रन पहुंचा दिया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अली की गेंद पर डिविलियर्स ने हेल्स का शानदार कैच पकड़ बेंगलुरु को दूसरी सफलता दिलाई. यहां से विलियमसन ने मनीष के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरने जारी रखे और टीम को जीत के रास्ते पर बनाए रखा. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 67 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली. हालांकि लक्ष्य इन दोनों की पहुंच से ज्यादा साबित हुआ और आखिरी ओवर में टीम जरूरी रन नहीं बना सकी. RCB ने हैदराबाद को दिया 219 रनों का लक्ष्य टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 218 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 219 रनों का टारगेट दिया. इस पूरे सीजन में मजबूत मानी जा रही हैदराबाद की गेंदबाजी इस मैच में एबी डिविलियर्स, मोईन अली और कॉलिन डि ग्रैंडहोम के सामने धरी की धरी रह गई. डिविलियर्स ने 39 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली. वहीं अली ने 34 गेंदों में छह चौके और दो चौकों के साथ अपने खाते में 65 रन डाले. कॉलिन ने अंत में 17 गेंदों में 40 रन बनाए जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल हैं. हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने तीन विकेट लिए. सिद्धार्थ कौल को दो सफलताएं मिलीं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर में ही पार्थिव पटेल के रूप में टीम को पहला झटका लग गया. जब संदीप शर्मा ने उन्हें सिद्धार्थ कौल के हाथों कैच आउट करा दिया. पार्थिव पटेल 1 रन बना कर आउट हुए. पांचवें ओवर में बेंगलुरु की टीम को दूसरा झटका लगा, जब राशिद खान की गेंद पर विराट कोहली बोल्ड हो गए. विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके लगाए. इसके बाद डिविलियर्स और अली ने बेंगलुरु के लिए तेजी से रन बटोरने का सिलसिला शुरू किया. मोईन का बल्ला काफी मैचों से शांत था जो इस मैच में चल पड़ा और उन्होंने 13वें ओवर की पहली गेंद पर चौका मार आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. एक ओवर पहले ही डिविलियर्स ने भी चौका मार अपने पचास रन पूरे किए थे. BCCI राशिद खान खतरनाक डिविलियर्स को पवेलियन भेजने में सफल रहे. हालांकि इसमें शिखर धवन द्वारा सीमारेखा के पास पकड़े गए बेहतरीन कैच का ज्यादा योगदान रहा. डिविलियर्स का विकेट 145 के कुल स्कोर पर गिरा. अगली गेंद पर अली ने राशिद पर चौका जड़ा और उससे अगली गेंद पर विकेट के पीछे श्रीवत्स गोस्वामी के हाथों लपके गए. डिविलियर्स और अली के जाने के बाद भी हालांकि बेंगलुरु की रनगति पर असर नहीं पड़ा और कॉलिन ने रनों की बरसात जारी रखी. वह आखिरी ओवर में राशिद के शानदार कैच के कारण पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और सिर्फ एक चौका लगाया. सरफराज नाबाद रहे. उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया. मेहमान टीम के लिए राशिद ने तीन सफलताएं हासिल कीं जबकि सिद्धार्थ के हिस्से दो विकेट आए. संदीप को एक विकेट मिला. सरफराज खान आठ गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे. थम्पी के लिए आज का दिन काफी खराब रहा जिन्होंने आईपीएल इतिहास में एक पारी के दौरान सबसे ज्यादा रन लुटाए. उन्होंने अपने चार ओवर में 70 रन लुटाए

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल सीजन 11 के 51वें मुकाबले में 14 रन से हरा दिया है. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 218 रन …

Read More »

IPL-11: DD के सामने CSK का चैलेंज, कहां और कब देखें लाइव स्ट्रीमिंग

दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 52वां मुकाबला आज रात 8 बजे से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे आठवें स्थान पर है और हार-जीत से उसे फर्क नहीं पड़ेगा. हालांकि उसकी कोशिश अपने घर में सम्मान बचाने की होगी. इस मैच में जीत चेन्नई को पहले स्थान पर पहुंचा सकती है. मैच की पूरी जानकारी आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स - यह मैच कब खेला जाएगा? यह मुकाबला शुक्रवार (18 मई 2018) को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 52वां मैच होगा. आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स - यह मैच कहां खेला जाएगा? दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2018 : दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स - यह मैच किस समय शुरू होगा? यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस 7.30 बजे होगा. कौन सा टीवी चैनल दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच का लाइव प्रसारण करेगा? दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी? दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो टीवी पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं.दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 52वां मुकाबला आज रात 8 बजे से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे आठवें स्थान पर है और हार-जीत से उसे फर्क नहीं पड़ेगा. हालांकि उसकी कोशिश अपने घर में सम्मान बचाने की होगी. इस मैच में जीत चेन्नई को पहले स्थान पर पहुंचा सकती है. मैच की पूरी जानकारी आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स - यह मैच कब खेला जाएगा? यह मुकाबला शुक्रवार (18 मई 2018) को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 52वां मैच होगा. आईपीएल 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स - यह मैच कहां खेला जाएगा? दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2018 : दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स - यह मैच किस समय शुरू होगा? यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस 7.30 बजे होगा. कौन सा टीवी चैनल दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच का लाइव प्रसारण करेगा? दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी? दिल्ली डेयरडेविल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो टीवी पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं.

दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 52वां मुकाबला आज रात 8 बजे से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे आठवें स्थान पर है और हार-जीत से उसे फर्क नहीं पड़ेगा. हालांकि उसकी कोशिश अपने घर में …

Read More »

इस इंग्लिश खिलाड़ी ने कहा, IPL खेलकर मिलेगी राष्ट्रीय टीम में जगह

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लिश टीम से बाहर किए गए ऑल राउंडर मोईन अली इन दिनों आईपीएल 2018 का हिस्सा है और गुरूवार को हैदराबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर के भी दिखाया. इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले अली ने मैच के बाद कहा कि आईपीएल में खेलने से उनके खेल में सुधार होगा और वह वनडे के बेहतर खिलाड़ी बनकर निकलेंगे. मोईन ने कहा कि, "मैंने वास्तव में अपने खेल पर मेहनत की है और मैं आरसीबी और इंग्लैंड की तरफ से भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त हूं. उम्मीद है कि इससे मुझे वनडे का बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद मिलेगी. उम्मीद है कि इससे मेरे खेल में सुधार होगा." बता दें कि कल शाम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी प्ले ऑफ में पहुँचने की उम्मीदों को जिन्दा रखने के इरादे से मैदान पर उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया. आरसीबी के बल्लेबाजों की तरफ से मोईन की 34 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली. इसके आलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए दो विकेट अपने नाम किए. मोईन की इस पारी के बाद कप्तान कोहली ने कहा, "मोईन ने हमारे लिए बहुत अच्छी भूमिका निभाई है. उन्होंने तीन मैचों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और आज की उनकी पारी बेजोड़ थी.

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लिश टीम से बाहर किए गए ऑल राउंडर मोईन अली इन दिनों आईपीएल 2018 का हिस्सा है और गुरूवार को हैदराबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर के भी दिखाया. इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले अली ने …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com