खेल

VIDEO: जब रोहित शर्मा ने ‘जूनियर गब्बर’ को डराया..

नई दिल्ली: टीम इंडिया के गब्बर यानि शिखर धवन के बेटे जोरावर भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत लाडले है. शिखर भी लगभग अपने हर दौरे पर जोरावर को अपने साथ ही लेकर जाते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों और शिखर धवन के बेटे रोहित शर्मा के बीच दोस्ती हो गई है. जोरावर काफी नटखट हैं, …

Read More »

क्या युसुफ पठान तय करेंगे चेन्नई जीतेगी या हैदराबाद के हाथों होगा खिताब!

क्या युसुफ पठान तय करेंगे चेन्नई जीतेगी या हैदराबाद के हाथों होगा खिताब!

 आईपीएल का 11वां सीजन अपने रोमांच पर चरम है. यह सीजन अब तक के खेले गए सभी आईपीएल सीजन में से सबसे रोमांचकारी रहा है. केवल यही एक ऐसा सीजन हैं जब आईपीएल प्लेऑफ की टीमों में चौथी टीम का फैसला लीग मैच के आखिरी मैच में हुआ.  आईपीएल के रोमांच …

Read More »

इस टैनिस स्टार पर हुआ चाकू से बड़ा हमला…

इस टैनिस स्टार पर हुआ चाकू से बड़ा हमला...

टैनिस स्टार पेट्रा क्वितोवा हालिया अभी बहुत खुश है. क्योंकि 2016 में घर में घुसकर एक व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था. उक्त आरोपी ने चाकू से पेट्रा का हाथ बुरी तरह जख्मी कर दिया है. इस कारण वर्ल्ड नंबर आठ व दो बार की विबंलडन …

Read More »

अभी-अभी: जारी हुआ फीफा वर्ल्ड कप एंथम सांग

अगले महीने से रूस में फुटबॉल विश्वकप शुरू होने जा रहा है. और साडी टीमें इसकी तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल का एंथम लॉन्च हो गया है. हॉलीवुड अभिनेता-रैपर विल स्मिथ ने गाने में अपनी आवाज दी है. इनके साथ में निकी जैम और …

Read More »

चैंपियंस लीग: रीयल मैड्रिड के वर्चस्व को खत्म करने के इरादे से उतरेगा लिवरपूल

मोहम्मद सालाह के दमदार प्रदर्शन के दम पर यूएफा चैंपियंयस लीग के फाइनल में पहुंची लिवरपूल की टीम जब रीयल मैड्रिड से भिड़ेगी तब जुर्गेन क्लोप की टीम की कोशिश स्पेन के इस दिग्गज क्लब के वर्चस्व को खत्म करने की होगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शनिवार मध्यरात्रि 12.15 बजे होगा। उधर रीयल पहली बार लगातार पांच यूरोपीयन खिताब जीतने पर नजर गड़ाए बैठा है। साथ ही रीयल की टीम पिछले पांच वर्षो में चौथे चैंपियंस लीग खिताब जीतने का ख्वाब भी सजा रही है। पिछले फाइनल्स में ना तो एटलेटिको मैड्रिड (दो बार) और ना ही जुवेंट्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो को रोकने में सफल रहे हैं लेकिन लिवरपूल की अपनी आक्रमक शैली उसे यूक्रेन के ओलंपिक स्टेडियम में एक ऐतिहासिक मुकाबले की आश जगा चुकी है। इतिहास के पन्नों से में झांके तो रीयल ने 12 बार चैंपियंस लीग का खिताब जीतकर यूरोप में अपना वर्चस्व बनाए रखा है लेकिन लिवरपूल ने भी पांच बार इस खास खिताब को अपने नाम किया है। आखिरी बार उसने 2005 में एसी मिलान को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी। रोनाल्डो बनाम सालाह : चैंपियंस लीग के मौजूदा सत्र में लिवरपूल ने कुल 46 गोल किए हैं जिसमें अकेले 11 गोल मोहम्मद सालाह ने किए। वहीं पिछले साल रोमा को छोड़कर लिवरपूल से जुड़ने के बाद सालाह ने ओवरऑल 44 गोल दागे हैं। उधर रोनाल्डो चैंपियंस लीग के मौजूदा सत्र में 15 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। अब तक चार खिताबी जीत के गवाह रहे पुर्तगाली स्टार की नजर पांचवें चैंपियंस लीग खिताब पर है। खिताब जीतने के साथ ही वह एक और बेलन डि ओर अवॉर्ड हासिल करने के करीब पहुंच जाएंगे। उधर रीयल के मैनेजर जिनेदिन जिदान की लाइन-अप में गेरेथ बेल को जगह मिल पाना मुश्किल लग रहा है। हालांकि लिवरपूल के लिए कासमिरो, टोनी क्रूज और लुका मोड्रिक मिडफील्ड में चुनौती पेश करेंगे। जिदान बनाम क्लोप : रीयल मैड्रिड से जुड़ने के बाद से मैनेजर जिनेदिन जिदान अब तक दो बार अपनी टीम को चैंपियंस लीग का चैंपियन बनते देख चुके हैं। उधर लिवरपूल के मैनेजर क्लोप फाइनल की फिसलन से परेशान हैं जो कि अब तक पांच प्रमुख खिताबी भिड़ंत में अपनी टीमों को हारते देख चुके हैं। इसमें 2013 चैंपियंस लीग में बोरुसिया डोर्टमंड के साथ बायर्न म्यूनिख के खिलाफ और 2016 में यूरोपा लीग फाइनल में लिवरपूल के साथ सेविया के खिलाफ खिताबी मुकाबले शामिल हैं। रीयल मैड्रिड के खिलाफ फाइनल से पहले क्लोप ने कहा कि हम पांच बार के चैंपियन हैं। लिवरपूल को दूसरे स्थान से संतोष नहीं होता है। अभी काम पूरा नहीं हुआ है लेकिन सब ठीक है। फाइनल में पहुंचना अच्छा है लेकिन फाइनल जीतना बेहद अच्छा होगा। माने ने अपने गांव भेजा तोहफा लंदन : चैंपियंस लीग फाइनल से पहले लिवरपूल के स्ट्राइकर सादियो माने ने स्नेगल में स्थित अपने गांव बांबली में अपने समर्थकों के लिए क्लब की 300 जर्सी भेजी। माने का परिवार अभी भी 2000 की जनसंख्या वाले उस गांव में रहता है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि उनका परिवार फाइनल देखने यूक्रेन पहुंचेगा। माने ने कहा कि मैंने लिवरपूल की 300 जर्सी खरीदी हैं और अपने गांव भेजी हैं जिससे फाइनल में वह उसे पहनकर उनकी टीम के लिए चीयर कर सकें। प्रशंसकों के लिए मुसीबत लंदन : लिवरपूल ने फाइनल देखने आने वाले प्रशंसकों को बढ़ी हुई कीमतों से रहने और सफर में हो रही दिक्कतों के लिए यूएफा से शिकायत की है। इंग्लैंड और स्पेन से हजारों की संख्या में दर्शक शनिवार को यूरोप के दो शीर्ष क्लब रीयल मैड्रिड और लिवरपूल के बीच होने वाले चैंपियंस लीग का फाइनल देखने आएंगे। फिनाले को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है लेकिन यूक्रेन की राजधानी में होटल मालिकों की मनमानी ने उनके उत्साह पर ब्रेक लगा दिया है। वहां के कई होटल उचित रेट से सौ फीसदी ज्यादा कीमतों पर होटल मुहैया करा रहे हैं। साथ ही कुछ प्रशंसकों के पहले से बुक किए गए होटल को रद कर दिया गया था। उधर ब्रिटिश पुलिस ने अपने प्रशंसकों को आगाह किया है कि वह बिना टिकट लिए यूक्रेन ना जाएं और दलालों से टिकट ना खरीदने की सलाह दी है। उधर यूएफा अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफरीन ने गुरुवार को कहा था कि रीयल के समर्थकों को आवंटित किए गए 1000 टिकट उन्होंने वापस कर दिए हैं। इस्तांबुल में 2020 का फाइनल कीव : इस्तांबुल का अतातुर्क ओलंपिक स्टेडियम 2020 में होने वाले चैंपियंस लीग फुटबॉल के फाइनल का आयोजन करेगा। यूएफा प्रमुख एलेक्जेंडर सेफेरीन ने इसकी घोषणा की। 76000 दर्शकों की क्षमता वाले इस मैदान पर लिवरपूल ने 0-3 से पिछड़ने के बाद 2005 चैंपियंस लीग का खिताब एसी मिलान को हराकर जीता था। 2019 के फाइनल की मेजबानी एटलेटिको मैड्रिड के होम ग्राउंड वांडा मेट्रोपोलिटीनो करेगा जिसकी क्षमता 67000 है।

मोहम्मद सालाह के दमदार प्रदर्शन के दम पर यूएफा चैंपियंयस लीग के फाइनल में पहुंची लिवरपूल की टीम जब रीयल मैड्रिड से भिड़ेगी तब जुर्गेन क्लोप की टीम की कोशिश स्पेन के इस दिग्गज क्लब के वर्चस्व को खत्म करने की होगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शनिवार मध्यरात्रि 12.15 बजे …

Read More »

डीविलियर्स के संन्यास पर कोहली बोले- आपने बदला बल्लेबाजी का अंदाज

संन्यास से पहले एबी डीविलियर्स आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते नजर आए थे। इस सीजन में आरसीबी को एबी डीविलियर्स ने कई मैच जिताए। पूरे सीजन में उनका बल्ला जमकर बोला। एबी डीविलियर्स ने इस सीजन में 11 मैच में 480 रन बनाए। इस दौरान डीविलियर्स ने 30 छक्के जड़े। वहीं उनका औसत 53 से ज्यादा का रहा। वहीं स्ट्राइक रेट के मामले में वो टॉप टेन बल्लेबाजों में सबसे ऊपर रहे। उनका स्ट्राइक रेट 174 से ऊपर रहा। ऐसा रहा डीविलियर्स का करियर एबी डीविलियर्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। इसके बाद एबी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रोज नई इबारतें गढ़ते दिए और क्रिकेट की दुनिया में उनका कद बढ़ता ही गया। उनके रिकॉर्ड इसकी कहानी कहते हैं। एबी डीविलियर्स ने टेस्ट में 8765, वनडे में 9577 और T20I में 1672 रन उनके नाम दर्ज हैं। डीविलियर्स वनडे के साथ ही टेस्ट में भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक भारत के खिलाफ 2008 में ठोका था। इसके दो साल बाद भी एबी ने पाकिस्तान के खिलाफ अबू धाबी में हुए टेस्ट मैच में अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेलकर इतिहास रच दिया था। उस मैच में डीविलियर्स ने 278 रन बनाए थे।

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने इस बुधवार को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया। डी विलियर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करके दुनिया को अपने इस फैसले की जानकारी दी। डीविलियर्स ने कहा था कि, “मैं थक चुका हूं और अब खेलने की …

Read More »

IPL: खिताब के लिए विलियमसन के वीर और धोनी के धुरंधरों में होगी टक्कर

आईपीएल के मौजूदा सत्र की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को खिताब के लिए भिड़ेंगी. वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला चेन्नई की बल्लेबाजी और सनराजइर्स की गेंदबाजी का होगा. तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश में जुटी चेन्नई 2016 की चैंपियन सनराइजर्स से पहले क्वालिफायर मुकाबले के पांच दिन बाद खेलेगी. दोनों टीमें 22 मई को पहले क्वालिफायर में आमने-सामने थीं, जिसमें 2010 और 2011 की चैंपियन चेन्नई ने दो विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी. चेन्नई का 9 प्रयासों में यह सातवां फाइनल होगा, इस साल उसने दोनों ग्रुप मैचों में भी सनराइजर्स को हराया है. सनराइजर्स को दूसरे क्वालिफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना उसी के मैदान ईडन गार्डंस पर करना पड़ा, जिसमें उसने शुक्रवार को 14 रनों से जीत दर्ज की. चेन्नई को दो मैचों के बीच चार दिन का ब्रेक मिला है, जबकि सनराइजर्स को कोलकाता से यहां आकर थकान को भुलाकर खेलना होगा. सनराइजर्स का सात दिन में यह तीसरा मैच है, लिहाजा थकान का मसला होगा. अफगान क्रिकेट के ‘वंडर ब्वॉय’ राशिद खान ने पहले क्वालिफायर में चेन्नई को परेशान करके 11 रन देकर दो विकेट लिये थे. राशिद ने शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ 10 गेंद में 34 रन बनाने के अलावा तीन विकेट चटकाए, दो कैच लपके और एक रन आउट किया. चेन्नई के लिए पहले क्वालिफायर में फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 67 रन बनाकर अकेले दम पर जीत दिलाई थी. सैम बिलिंग्स के चोटिल होने के कारण उन्हें खेलने का मौका मिला और उन्होंने इसे बखूबी भुनाया. चेन्नई को सनराइजर्स के हरफनमौला कार्लोस ब्रेथवेट पर भी अंकुश लगाना होगा, जो टी-20 वर्ल्ड कप 2016 में वेस्टइंडीज की खिताबी जीत का सूत्रधार था. उसने केकेआर के खिलाफ डेथ ओवरों में उम्दा बल्लेबाजी की और चेन्नई के खिलाफ नाबाद 43 रन बनाए थे. दूसरी ओर सनराइजर्स को कप्तान केन विलियमसन से उसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो उन्होंने लीग चरण में किया. वहीं, शिखर धवन को भी अच्छी शुरुआत देनी होगी. चेन्नई के पास शेन वॉटसन, सुरेश रैना और अंबति रायडू जैसे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हैं, जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी फिनिशर की भूमिका निभाई है. डु प्लेसिस का खेलना तय है और रवींद्र जडेजा भी निचले क्रम पर उपयोगी बल्लेबाज हैं.

आईपीएल के मौजूदा सत्र की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को खिताब के लिए भिड़ेंगी. वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला चेन्नई की बल्लेबाजी और सनराजइर्स की गेंदबाजी का होगा. तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश में जुटी चेन्नई 2016 की चैंपियन सनराइजर्स से पहले क्वालिफायर …

Read More »

‘बूढ़ों की फौज’ कही जा रही थी ये टीम, बन सकती है IPL चैंपियन

भारत की विश्व चैंपियनशिप जीत पर सुनील गावस्कर की 1985 की किताब ‘वन डे वंडर्स ’ में एक रोचक घटना का जिक्र है, जिसमें गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ और मदन लाल सभी 30 साल से ऊपर के थे और आपस में एक-दूसरे को ‘ओ टी’ कहकर बुलाते थे. ऑस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट के दौरान इन तीनों में से कोई भी जब अच्छा कैच लपकता या चुस्त फील्डिंग करता तो बाकी आकर कहते ,‘वेल डन ओ टी.’ ओ टी यानी ‘ओवर थर्टी’- तीस बरस से अधिक उम्र के खिलाड़ी. उस प्रदर्शन ने साबित कर दिया था कि उम्र महज एक आंकड़ा है और उसी की याद दिलाई है महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने जो तीसरे आईपीएल खिताब से एक जीत दूर है. धोनी की टीम अनुभवी खिलाड़ियों की ऐसी फौज बनकर उभरी है, जिसके किले को भेदना हर विरोधी टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ है. इस टीम में खिलाड़ियों की औसत उम्र 34 बरस के पार है. खुद धोनी 36 के हैं, जबकि अंबति रायडू 32, सुरेश रैना 31, शेन वॉटसन और हरभजन सिंह 37 साल के हैं. शुरुआत में सभी ने इसे ‘बूढ़ों की फौज’ कहकर खारिज कर दिया था. दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाली चेन्नई की सफलता का आखिर राज क्या है. इसमें कोई शक नहीं कि धोनी के चतुर क्रिकेटिया दिमाग को इसका श्रेय जाता है. चेन्नई ने आधी जंग तो नीलामी के दौरान ही जीत ली थी, जब उसने अनुभव पर दांव लगाया. रायडू (586) ऑरेंज कैप धारी केन विलियमसन से 102 रन पीछे हैं. करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंचे धोनी ने 15 मैचों में 455 रन बनाए हैं, जिसमें 30 छक्के शामिल हैं. धोनी का यह आठवां फाइनल और बतौर कप्तान सातवां खिताबी मुकाबला होगा. चेन्नई के इस ‘थलाइवा’ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अनुभव का कोई सानी नहीं.

भारत की विश्व चैंपियनशिप जीत पर सुनील गावस्कर की 1985 की किताब ‘वन डे वंडर्स ’ में एक रोचक घटना का जिक्र है, जिसमें गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ और मदन लाल सभी 30 साल से ऊपर के थे और आपस में एक-दूसरे को ‘ओ टी’ कहकर बुलाते थे. ऑस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट …

Read More »

विश्व क्रिकेट में तेज गेंदबाजी का नया नाम मोहम्मद अब्बास

विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान हमेशा से तेज गेंदबाजों की धरती रहा है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम हमेशा से ही तेज गेंदबाजों के दम पर जीत दर्ज करने के लिए जानी जाती रही है. बल्लेबाजों के लिए क्रिकेट का मैदान हमेशा से ही स्वर्ग रहा है मगर उसे कब्रगाह बनाने का काम पाकिस्तानी बॉलर्स दशकों से करते आ रहे है. हर दशक में पाक ने क्रिकेट को कई महान बॉलर्स दिए है. वसीम अकरम, वकार यूनुस, शोएब अख्तर, मोहम्मद आमिर, हसन अली से गुजरता हुआ ये सिलसिला अब एक और खतरनाक गेंदबाज मोहम्मद अब्बास तक आ गया है. 28 साल के अब्बास ने साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. डेब्यू करने के बाद से ही वह कहर बरपाते आ रहे हैं. अब्बास की खास बात यह कि वह गेंद को स्विंग कराना बखूबी जानते हैं और इसी के सहारे वह इंग्लैंड और आयरलैंड में बल्लेबाजों को नचाने में कामयाब हो रहे हैं. अब्बास मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट खेलने में व्यस्त हैं. उन्होंने इस मैच की पहली पारी में धारदार गेंदबाजी की और 14 ओवरों में 7 मेडन डालते हुए सिर्फ 23 रन देकर 4 विकेट झटक डाले. अब्बास की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही इंग्लैंड पहली पारी में 184 रनों पर सिमट गई. अब्बास अबतक 7 टेस्ट खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 68 मेडन डाले हैं. साथ ही वह विकेट निकालने में भी पीछे नहीं हैं और अबतक 36 विकेट निकाल चुके हैं. अक्सर यह देखा जाता है कि भारतीय उपमहाद्वीप के गेंदबाज बाहरी महाद्वीपों में जाकर उतना असर नहीं डाल पाते लेकिन अब्बास इंग्लैंड और आयरलैंड में कहर बरपा रहे हैं. पिछले दिनों आयरलैंड में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में उन्होंने 9 विकेट झटके थे और अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया था. अब्बास ने अब तक 72 फर्स्ट क्लास मैचों में 20.95 की औसत के साथ 320 विकेट झटके हैं. जाहिर है कि उन्होंने अपने प्रदर्शन के दमपर चयनकर्ताओं को सिलेक्शन के लिए मजबूर कर दिया. तो पाकिस्तान के तेजगेंद्बाजो की फेहरिश्त में नया नाम है मोहम्मद अब्बास.

विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान हमेशा से तेज गेंदबाजों की धरती रहा है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम हमेशा से ही तेज गेंदबाजों के दम पर जीत दर्ज करने के लिए जानी जाती रही है. बल्लेबाजों के लिए क्रिकेट का मैदान हमेशा से ही स्वर्ग रहा है मगर उसे कब्रगाह बनाने का काम …

Read More »

IPL 2018 फाइनल : कल धोनी के धुरंधर से भिड़ेंगे केन के सनराइजर्स

आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार हैं. दुनिया के सबसे सफलतम और सबसे बड़े टी-20 क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बजे से हैदराबाद और चेन्नई के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर दर्शकों में अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आईपीएल ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है, और देश-विदेश के करोड़ों दर्शकों से जमकर वाहवाही लूटी हैं. चेन्नई ने हैदराबाद पर पहले क्वालीफायर मुकाबले में जीत दर्ज कर आईपीएल के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है. जबकि हैदराबाद कल आईपीएल 2018 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता को पछाड़ कर आईपीएल 11 के फाइनल मुकाबले में जगह बना सकी है चेन्नई दो बार साल 2010 और 2011 में आईपीएल का फाइनल धोनी की कप्तानी में जीत चुकी है, वहीं हैदराबाद इससे पहले साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है. धोनी की कप्तानी में जहां कल चेन्नई तीसरी बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम करेंगी. वहीं केन विलियम्सन की कप्तानी में हैदराबाद पहली बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम करना चाहेंगी. बता दे कि दोनों ही टीमों का अब तक आईपीएल 2018 में क़ाबिले तारीफ प्रदर्शन रहा है. और इसी का नतीजा है कि दोनों टीमें यहां तक पहुंचने में सफल हो सकी है. हैदराबाद की ओर से जहां फाइनल मुकाबले में राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, शिखर धवन और उसके कप्तान विलियम्सन तुरुप का इक्का साबित होंगे. वहीं चेन्नई के लिए यह काम उसके कप्तान धोनी, सुरेश रैना, दीपक चाहर और अम्बाती रायडू करते हुए दिखाई देंगे.

आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार हैं. दुनिया के सबसे सफलतम और सबसे बड़े टी-20 क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बजे से हैदराबाद और चेन्नई के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर दर्शकों में अभी …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com