खेल

इस खिलाडी ने बनाए 355 की स्ट्राइक रेट से रन

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 के दौरान अपना रौद्र रूप दिखाते हुए पांड्या ने 9 गेंद में 32 रन ठोक डाले. खास तौर पर केविन ओ ब्रायन के आखिरी ओवर में तो उन्होंने जमकर खबर ली. वह जब बैटिंग करने आए थे तब टीम इंडिया का स्कोर 169 रन था. इस तेज-तर्रार पारी के बाद वह टी-20 में सबसे तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ चुके हैं. इस लिस्ट में अभी भी पहले नंबर पर भारत के ही युवराज सिंह बने हुए हैं. ज्ञात हो कि युवराज ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सिर्फ 16 गेंदों में 58 रन बनाए थे. उस वक़्त युवराज का स्ट्राइक रेट 362.50 रहा था. इसके बाद न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो का नाम आता है. मुनरो ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 357 की स्ट्राइक रेट से 14 गेंदों में 50 रन ठोके थे. आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने मैच के दौरान 13 छक्के लगाए. ऐसा कर भारत ने टी-20 की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का तीसरा बड़ा रिकॉर्ड बनाया. बता दें कि भारत टी-20 की एक पारी में श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल हुए टी-20 मैच दौरान 21 छक्के लगा चुका है.

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 के दौरान अपना रौद्र रूप दिखाते हुए पांड्या ने 9 गेंद में 32 रन ठोक डाले. खास तौर पर केविन ओ ब्रायन के आखिरी ओवर में तो उन्होंने जमकर खबर ली. वह जब बैटिंग करने आए थे …

Read More »

भारत की जीत में फिर चमकी यह युवा जोड़ी

भारत और आयरलैंड के बीच दूसरे मैच में भी भारतीय टीम पूरी तरह आयरलैंड पर भारी पड़ती हुई नजर आई. पहले मैच में 4 विकेट झटक कर इतिहास रचने वाले कुलदीप यादव ने इस मैच में भी दमदार गेंदबाजी की. और इस दौरान उन्होंने कुल हुए 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं उनके युवा साथी खिलाड़ी चहल ने भी मैच में 3 विकेट अपने नाम किए. बता दे ची इसे पहले पिछले मैच में भी इस युवा जोड़ी ने कुल 7 विकेट निकाले थे. कुलदीप हुए चहल के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी काफी सराहना भी की गई. दूसरे टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस दौरान सलामी बल्लेबाज राहुल ने 70 और सुरेश रैना ने 69 रनों की तूफानी पारियां खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड मात्र 70 रनों पर ही भारत के सामने घुटने टेक बैठी. भारत की युवा स्पिन जोड़ी ने आयरलैंड की टीम को चारों खाने चित कर दिया. आयरिश टीम को 70 रनों पर समेटने के साथ ही भारत ने अपने टी-20 इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ीजीत की. भारत को इस मुकाबले में 143 रनों से बड़ी जीत नसीब हुई.

भारत और आयरलैंड के बीच दूसरे मैच में भी भारतीय टीम पूरी तरह आयरलैंड पर भारी पड़ती हुई नजर आई. पहले मैच में 4 विकेट झटक कर इतिहास रचने वाले कुलदीप यादव ने इस मैच में भी दमदार गेंदबाजी की. और इस दौरान उन्होंने कुल हुए 3 विकेट अपने नाम …

Read More »

इंग्लैंड टूर को लेकर यह बोले रोहित

भारत के हिटमैन रोहित को लगता है कि अगर टीम इंडिया आयरलैंड को इस मैच में भी हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम करती है तो इंग्लैंड दौरे से पहले यह 'मेन इन ब्लू' के लिए आत्मविश्वास भरने का काम करेगा. टीम इंडिया के धुआंधार ओपनर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले यह बयान दिया है. बता दें कि शुक्रवार रात भारतीय क्रिकेट टीम को आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला खेलना है. बता दें कि इंग्लैंड से 3 जुलाई से शुरू हो रही इंग्लैंड सीरीज में पहले टीम को 3 टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है फिर 3 वनडे मैच की वनडे सीरीज भी यहाँ खेलनी है. इस श्रंखला का अंत 5 टेस्ट से होगा. जहां भारतीय टीम इंडिया की अग्नि परीक्षा होगी. इससे पहले रोहित शर्मा ने कहा कि, इंग्लैंज दौरा एक चुनौतीपूर्ण सफर है. ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ हुए यह 2 टी-20 मैच टीम के लिए अच्छे अभ्यास मैच का काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि अगर हम दूसरे मैच में आयरलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे, तो इस जीत से हमें इंग्लैंड दौरे पर विश्वास मिलेगा' साथ ही रोहित ने कहा लंबे समय बाद देश के लिए खेल अच्छा रहा मैंने और शिखर धवन ने एक बड़ी साझेदारी की और टीम को मैच दिलाया'

भारत के हिटमैन रोहित को लगता है कि अगर टीम इंडिया आयरलैंड को इस मैच में भी हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम करती है तो इंग्लैंड दौरे से पहले यह ‘मेन इन ब्लू’ के लिए आत्मविश्वास भरने का  काम करेगा. टीम इंडिया के धुआंधार ओपनर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड …

Read More »

सहवाग ने कहा इसे टीम से बाहर निकालो

भारतीय टीम हालिया ब्रिटेन दाैर पर है, जहां पर वह पहले आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. बता दें कि जिसका एक मैच 27 जून को हो चुका है जिसमें भारत ने एकतरफा 76 रनों से आयरलैंड को हराया था और दूसरा मैच आज खेला जाएगा. पर इस मैच से पहले क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मांग की है कि पहले मैच से बाहर रहने वाले केएल राहुल को टीम में माैका दिया जाना चाहिए. इस बारे में सहवाग ने कहा, 'टीम इंडिया को अपनी ओपनिंग जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा में बदलाव नहीं करना चाहिए. मगर तीसरे नंबर पर राहुल को मौका मिलना चाहिए. उन्हें दिनेश कार्तिक की जगह मौका दिया जाना चाहिए. चौथे नंबर पर विराट कोहली और एमएस धोनी को उतरना चाहिए. राहुल को मौका इसलिए मिलना चाहिए क्योंकि वह बल्लेबाजी में गहराई लाएंगे' अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज रहे सहवाग ने शायद इसलिए यह राय दी क्योंकि राहुल ने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की थी आैर अपने दम पर किंग्स इलेवन पंजाब को मैच भी जितवाए. आईपीएल में राहुल ने 14 मैचों में 6 अर्धशतकों की मदद से 659 रन बनाए थे. इसके साथ ही राहुल तीसरे बल्लेबाडज रहे जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए थे.

भारतीय टीम हालिया ब्रिटेन दाैर पर है, जहां पर वह पहले आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. बता दें कि जिसका एक मैच 27 जून को हो चुका है जिसमें भारत ने एकतरफा 76 रनों से आयरलैंड को हराया था और दूसरा मैच आज खेला …

Read More »

फीफा: माँ के लिए 23 की उम्र में फुटबाल को अलविदा कहा ईरान के मेसी ने

ईरान का मेसी जी हा. इसी नाम से जाना जाता है ईरान के फुटबाल खिलाड़ी सरदार अज़मौन को और आंकड़े इसके गवाह भी है. अज़मौन ने फीफा वर्ल्ड कप से पहले ईरान के लिए 33 मैचों में 23 गोल और वर्ल्ड कप लिए हुए क्वालीफाइंग मुकाबलों में ईरान के लिए सबसे ज़्यादा गोल कर अपने आप को साबित भी किया है. उन्होंने 14 मैचों में 11 गोल किए. वे वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए. मगर अब ये खिलाड़ी सन्यास ले रहा है महज 23 साल की उम्र में. ईरान अपने ग्रुप में स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को के बाद चौथे स्थान पर रहा और वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. सरदार अज़मौन ने महज़ 23 की उम्र में संन्यास लेने का फैसला इससे हताश कर नहीं लिया है. दरअसल उनकी माँ की तबियत इसका मुख्य कारण है. अब वो अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहने का मन बना चुके है. अज़मौन ने अपने फैसले को दर्दनाक बताते हुए कहा, "मैंने राष्ट्रीय टीम के लिए खेलकर सम्मानित महसूस किया और अपने अंतिम दिनों में मुझे गर्व होगा." अज़मौन ने कहा, "23 वर्षीय युवा खिलाड़ी के लिए यह एक महत्वपूर्ण और दर्दनाक निर्णय है जिसने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है."

ईरान का मेसी जी हा. इसी नाम से जाना जाता है ईरान के फुटबाल खिलाड़ी सरदार अज़मौन को और आंकड़े इसके गवाह भी है. अज़मौन ने फीफा वर्ल्ड कप से पहले ईरान के लिए 33 मैचों में 23 गोल और वर्ल्ड कप लिए हुए क्वालीफाइंग मुकाबलों में ईरान के लिए …

Read More »

IND vs IRL दूसरा T20 मैच आज, कब और कहां देखें

IND vs IRL दूसरा T20 मैच आज, कब और कहां देखें

टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार को डब्लिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा. भारत ने बुधवार को खेले गए पहले मैच में आयरलैंड को 76 रनों से हराया था. जिसके बाद भारतीय टीम दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड …

Read More »

महिला हॉकी विश्व कप में भारत की कप्तान होंगी रानी रामपाल

फॉरवर्ड रानी रामपाल अगले महीने लंदन में होने वाले महिला हॉकी विश्व कप में भारत की कप्तान होंगी. शुक्रवार को विश्व कप के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई. लंदन में 21 जुलाई को शुरू हो रहे टूर्नामेंट में भारत मेजबान देश एवं दुनिया की दूसरी नंबर की टीम इंग्लैंड, सातवें नंबर की टीम अमेरिका और 16वीं रैंकिंग वाली टीम आयरलैंड के साथ ग्रुप बी में है. भारत विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर है. गोलकीपर सविता उप कप्तान होंगी. साथ ही विश्व कप की टीम में गोलकीपर रजनी इतिमर्पू वापसी कर रही हैं, जिन्हें इससे पहले स्पेन टूर के लिए विश्राम दिया गया था. टीम इस प्रकार है- गोलकीपर: सविता (उपकप्तान), रजनी इतिमर्पू डिफेंडर: सुनीता लाकरा, दीप ग्रेस इक्का, दीपिका, गुरजीत कौर, रीना खोखर मिडफील्डर: नमिता टोप्पो, लिलिमा मिंज, मोनिका, नेहा गोयल, नवजोत कौर, निक्की प्रधान फॉरवर्ड: रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, नवनीत कौर, लालरेमसियामी, उदिता।

फॉरवर्ड रानी रामपाल अगले महीने लंदन में होने वाले महिला हॉकी विश्व कप में भारत की कप्तान होंगी. शुक्रवार को विश्व कप के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई. लंदन में 21 जुलाई को शुरू हो रहे टूर्नामेंट में भारत मेजबान देश एवं दुनिया की दूसरी नंबर की …

Read More »

FIFA World Cup : 40 साल बाद फुटबॉल विश्व कप में जीता यह देश

नॉकआउट की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकीं पनामा और ट्यूनीशिया के लिए यह प्रतिष्ठा का मुकाबला था। ट्यूनीशिया ने इसका फायदा उठाते हुए 40 साल बाद विश्व कप में जीत हासिल की। 1978 विश्व कप में आखिरी बार टयूनीशिया ने इससे पहले कोई मुकाबला जीता था। ट्यूनीशिया के मजबूत डिफेंस के आगे पनामा टिक नहीं पाई और एक आत्मघाती गोल करने के बावजूद 2-1 से मुकाबला जीता। मैच के 41वें मिनट में ट्यूनीशिया के पास गोल करने का एक बेहतरीन मौका था। मैच के 55वें मिनट में पनामा के स्टार खिलाड़ी टोरेस चोटिल हो गए। टोरेस की जगह लुइस तेजाडा को मैदान में भेजा गया। मैच के 71वें मिनट में ट्यूनीशिया के एनिसे बादरी को यलो कार्ड दिखाया गया। मैच के 73वें मिनट में पनामा को फ्री किक का मौका मिला, लेकिन गोल करने का मौका चूक गया। इस दौरान ट्यूनीशिया ने दूसरा बदलाव करते हुए नाइम स्तिति की जगह अहमद खलील को मैदान में भेजा। इस बीच गोल करने की जल्दबाजी में पनामा दो मिनट के अंदर ही दो यलो कार्ड ले बैठा। 90वें मिनट में पनामा के पास गोल करने का एक बेहतरीन मौका आया, लेकिन बॉक्स के अंदर खड़े चारों ही खिलाड़ी गोल करने से चूक गए। इंजुरी टाइम में ट्यूनीशिया के घेलन चालेली को यलो कार्ड दिखाया गया, जबकि इसके कुछ ही देर बाद पनामा के लुइस तेजाडा को मैच का आखिरी यलो कार्ड दिखाया गया और इसी के साथ पनामा का विश्व कप इतिहास की पहली जीत दर्ज करने का सपना चकनाचूर हो गया। वह 1-2 से यह मुकाबला हारकर विश्व कप से विदा हो गई। गोल का खेल : पहले हाफ के 33वें मिनट में ही ट्यूनीशिया खुद गलती कर बैठी। पनामा के जोस रोड्रिगुज ने बॉक्स के बाहर से शॉट खेला। बॉक्स के अंदर खड़े टयूनीशिया के यासिन मारिया बायें हाथ पर खड़े मथलोथी को पास देना चाहते थे, लेकिन वह गलत शॉट खेल गए और गेंद उनके खुद के ही गोल पोस्ट में समा गई। इसी के साथ पनामा ने मैच में 1-0 की बढ़त बना ली। ट्यूनीशिया ने दूसरे हाफ में शानदार आक्रमण किया। वाहबी खाजरी दायें ओर से गेंद को लेकर गोल पोस्ट के करीब आए और उन्होंने फखरेददीने को पास दिया। 51वें मिनट में यूसुफ ने खाजरी से मिले पास को गोल में तब्दील करके स्कोर को 1-1 की बराबरी पर कर दिया। 66वें मिनट में ओसामा हदीदी ने गोल पोस्ट के बायें ओर से खाजरी को शानदार पास दिया। खाजरी ने मौका नहीं चूकते हुए गेंद को गोल पोस्ट के अंदर पहुंचा दिया और इसी के साथ ट्यूनीशिया ने मैच में 2-1 की बढ़त बना ली। इसी के साथ खाजरी टयूनीशिया की ओर से एक विश्व कप में दो गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए।

नॉकआउट की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकीं पनामा और ट्यूनीशिया के लिए यह प्रतिष्ठा का मुकाबला था। ट्यूनीशिया ने इसका फायदा उठाते हुए 40 साल बाद विश्व कप में जीत हासिल की। 1978 विश्व कप में आखिरी बार टयूनीशिया ने इससे पहले कोई मुकाबला जीता था। ट्यूनीशिया के …

Read More »

मैक्सिको को 3-0 से हराकर स्वीडन विश्व कप के नॉकआउट दौर में

दुनिया की 24वें नंबर की टीम स्वीडन ने इकतारेनबर्ग में ग्रुप एफ के मुकाबले में 15वें नंबर की मैक्सिको को 3-0 से शिकस्त देकर नॉकआउट में प्रवेश किया। स्वीडन के लिए यह मैच करो या मरो का था और उनके लिए इस मैच को हर हाल में जीतना था लेकिन स्वीडन ने अपनी अच्छी रणनीति से मैक्सिको को मात दी। इस ग्रुप से मैक्सिको भी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। स्वीडन के लिए लुडविग ऑगस्टिंसन और एंड्रियास ग्रैनक्विस्ट ने गोल दागे। मैक्सिको की टीम स्वीडन के खिलाफ गोल तो नहीं कर पाई लेकिन उनके खिलाड़ी एडसन उमर अलवारेज आत्मघाती गोल कर बैठे और स्वीडन को एक गोल का फायदा और दे दिया। पहले हाफ में स्वीडन और मैक्सिको के पास गोल करने के कई मौके आए लेकिन दोनों ही अपने प्रशसंकों को झूमने का मौका नहीं दे पाए। हालांकि 30वें मिनट में स्वीडन को पेनल्टी मिली लेकिन रेफरी नेस्टर पिटाना ने वीडियो एसिस्टेंट रेफरी (वार) का सहारा लिया जिसके बाद स्वीडन को पेनल्टी नहीं दी गई। फिर पहले हाफ के इंजुरी टाइम में स्वीडन के मार्कस बेरग के पास गोल करने का मौका मिला लेकन वह टीम का खाता नहीं खोल सके। उनका शॉट गोल पोस्ट से ऊपर चला गया। पहला हाफ गोलरहित रहा। दूसरे हाफ में दोनों टीमों गोल करने में जरूर रही लेकिन मैक्सिको ने मुफ्त में स्वीडन को एक गोल दे दिया। विक्टर ने डी के अंदर एक अच्छा पास लुडविग को दिया फिर उन्होंने बायें पैर से गेंद पर शॉट मारा लेकिन वह गोलकीपर के हाथ से लगकर पोस्ट में जा घुसी। स्वीडन ने यहां से 1-0 की उपयोगी बढ़त हासिल की। फिर इसके बाद स्वीडन के स्ट्राइकरों का प्रहार जारी रहा। इस बीच, स्वीडन को पेनल्टी मिली और कप्तान एंड्रियास ने ऊंचा शॉट मारा जिसे गोलकीपर रोक नहीं पाए और स्वीडन 2-0 से आगे हो गया। लेकिन मैक्सिको के एडसन उमर अलवारेज आत्मघाती गोल कर बैठे और स्वीडन की जीत का अंतर 3-0 कर दिया।

दुनिया की 24वें नंबर की टीम स्वीडन ने इकतारेनबर्ग में ग्रुप एफ के मुकाबले में 15वें नंबर की मैक्सिको को 3-0 से शिकस्त देकर नॉकआउट में प्रवेश किया। स्वीडन के लिए यह मैच करो या मरो का था और उनके लिए इस मैच को हर हाल में जीतना था लेकिन …

Read More »

अगले चार टी-20 मैचों में विपक्षी टीम को चौंकाने उतरेंगे कोहली

कोहली ने मैच के बाद प्रजेंटेशन में कहा, ‘हम पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि सलामी जोड़ी के अलावा हम मध्य क्रम में काफी प्रयोग करेंगे. हम अगले कुछ टी- 20 मैचों में लचीलापन अपनाएंगे. हम जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी क्रम तय करेंगे और विपक्षी टीम को चौंकाने की कोशिश करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘ इससे उन बल्लेबाजों को मौका मिलता है, जिन्हें आमतौर पर बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलता. जिन बल्लेबाजों को पहले टी-20 में मौका नहीं मिला, उन्हें अगले मैच में मौका मिलेगा. हमारे खिलाड़ियों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्हें यहां मध्यक्रम में मौका देने की जरूरत है.’ आयरलैंड के कप्तान ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों को बेहतर खेलने की कोशिश करनी होगी. उन्होंने कहा , ‘भारत एक विश्व स्तरीय टीम है और उनके शीर्ष के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. मुझे अच्छे विकेट की उम्मीद थी, मैंने विकेट पर उस तरह का स्पिन मिलने की उम्मीद नहीं की थी, जैसा दूसरी पारी में हुआ। हम पावरप्ले में स्पिनरों से गेंद डलवा सकते थे.’

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ अगले टी- 20 मैच और इसके बाद इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की सीराज में अपने मध्यक्रम के साथ प्रयोग कर ‘विपक्षी टीम को चौंकाना’ चाहते हैं. बुधवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में कोहली बल्लेबाजी क्रम …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com