खेल

‘चौके’ से किया RCB को IPL 2018 से आउट, ऐसा है कर्नाटक का ये गेंदबाज

अकेले अपने दम पर श्रेयस गोपाल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शनिवार को हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स की जीत तय कर दी। कर्नाटक की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस लेग स्पिनर ने मैच में एक दो नहीं, बल्कि पूरे चार विकेट झटके। वो भी सिर्फ 16 रन देकर। अंकित राजपूत के बाद आईपीएल 2018 में श्रेयस ऐसे दूसरे अनकैप्ड( देश के लिए न खेलने वाले) खिलाड़ी बने, जिन्होंने एक मैच में 4 विकेट झटके हों। इससे पहले अंकित राजपूत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन देकर पांच विकेट लिए थे। शनिवार को आरसीबी के खिलाफ हुए मैच में श्रेयस को अनुरीत सिंह की जगह प्लेइंग 11 में जगह मिली थी। कप्तान रहाणे ने श्रेयस को आरसीबी की पारी के छठे ओवर में गेंद थमाई। अपने दूसरे ही ओवर में श्रेयस ने सबसे पहले पार्थिव को अपना शिकार बनाया। श्रेयस की फ्लाइटेड गेंद को मारने के चक्कर में जैसे ही पार्थिव आगे बढ़े, विकेटकीपर क्लासेन ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी। इसके बाद तो श्रेयस ने बैंगलोर के बल्लेबाजों को संभालने का कोई मौका ही नहीं दिया। पार्थिव के बाद श्रेयस ने मोईन अली को अपनी ही गेंद पर लपक लिया। इसके बाद मनदीप सिंह और डीविलियर्स भी श्रेयस की फिरकी के जाल में उलझकर जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। ये श्रेयस का इस पारी का आखिरी और चौथा विकेट था। श्रेयस की इस गेंद को मारने के चक्कर में डीविलियर्स थोड़ा सा ही क्रीज से बाहर निकले थे। मगर विकेटकीपर ने इसी मौके को भुनाते हुए उन्हें स्टंप कर दिया। दिलचस्प बात है कि डीविलियर्स, मनदीप और पार्थिव गोपाल की गेंदबाजी पर स्‍टंप आउट हुए। डीविलियर्स को आउट करने के बाद श्रेयस गोपाल काफी खुश नजर आए। इस सीजन में श्रेयस ने दूसरी बार मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज के नाम से मशहूर डीविलियर्स को अपना शिकार बनाया। मैच के बाद गोपाल ने बताया कि, "आप डीविलियर्स जैसे महान बल्लेाज के लिए कोई प्लान नहीं बना सकते हैं। मैं खुश हूं कि मैंने उन्हें दूसरी बार आउट किया। अपने प्लान के बारे में गोपाल ने बताया कि, पिच से थोड़ा बहुत स्पिन मिल रहा था। ऐसे में मैंने अपनी गुगली और फ्लिपर पर ध्यान दिया। वहीं श्रेयस गोपाल ने साथी लेग स्पिनर ईश सोढ़ी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, ईश सोढ़ी अच्छे स्पिनर हैं, हम भाई की तरह हैं , उनके काफी कुछ सीखने को मिला है"। बीस लाख में खरीदे गए थे गोपाल इस आईपीएल के लिए हुई नीलामी में श्रेयस को बीस लाख की बेस प्राइज पर खरीदा गया था। मगर राजस्थान रॉयल्स के सफऱ में गोपाल का रोल अहम रहा। सबसे अहम मैच में चार विकेट लेकर गोपाल ने अपनी उपयोगिता साबित की। गोपाल ने अब तक खेले दस मैचों से 10 विकेट झटके हैं। इससे पहले श्रेयस गोपाल मुंबई इंडियंस की तरफ से भी दो सीजन में खेल चुके हैं रणजी सीजन में भी गोपाल चमके आईपीएल से पहले गोपाल के लिए रणजी ट्रॉफी सीजन भी अच्छा रहा। बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी वो असरदार रहे। गोपाल ने सात मैचों में 383 रन बनाए। जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। वहीं इस दौरान गोपाल 23 विकेट निकालने में भी कामयाब रहे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर पांच विकेट रहा। इस सीजन में रिस्ट स्पिनर्स का जलवा दिखा है। उसमें गोपाल भी एक हैं। गेंदबाजी एक्‍शन को लेकर उनकी तुलना अनिल कुम्‍बले से होती है। इस बारे में उनका कहना है कि वे बचपन में उनके एक्‍शन की कॉपी करते थे, लेकिन अब यह बदल गया है। कर्नाटक के इस गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में भले ही ज्यादा मौके न दिए हों, मगर जब भी मौका मिला गोपाल ने खुद को साबित किया है। कम से कम शनिवार को आरसीबी के खिलाफ तो उन्होंने 4 विकेट लेकर इसे बताया।

अकेले अपने दम पर श्रेयस गोपाल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शनिवार को हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स की जीत तय कर दी। कर्नाटक की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस लेग स्पिनर ने मैच में एक दो नहीं, बल्कि पूरे चार विकेट झटके। वो भी सिर्फ 16 …

Read More »

FA CUP 2018: चेल्सी और मैनचेस्टर युनाइटेड के बीच खिताबी जंग

शनिवार को चेल्सी और मैनचेस्टर युनाइटेड की टीमें एफए कप की खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने होने जा रही हैं। सत्र को अच्छे अंजाम के साथ खत्म करने की उम्मीद से भरे चेल्सी के मैनेजर एंटोनियो कोंटे को अपने स्टार इडेन हेजार्ड से काफी उम्मीदें हैं। मौजूदा सत्र में पांचवें स्थान पर रहने वाली कोंटे की टीम अगले चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने से मायूस है। 12 महीने पहले कोंटे के पदार्पण सत्र में चेल्सी ने एफए कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब उसे आर्सेनल के खिलाफ 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। एक साल पहले मिली एफए कप फाइनल की हार को याद करते हुए चेल्सी के स्टार मिडफील्डर सेस फेब्रीगास कहते हैं कि हम लगातार दो फाइनल हारने वाली टीम नहीं बनना चाहते। पिछले साल हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया। इसका पछतावा हमें है और यकीन मानिए इस बार हम सब सही करना चाहते हैं।

शनिवार को चेल्सी और मैनचेस्टर युनाइटेड की टीमें एफए कप की खिताबी भिड़ंत में आमने-सामने होने जा रही हैं। सत्र को अच्छे अंजाम के साथ खत्म करने की उम्मीद से भरे चेल्सी के मैनेजर एंटोनियो कोंटे को अपने स्टार इडेन हेजार्ड से काफी उम्मीदें हैं। मौजूदा सत्र में पांचवें स्थान …

Read More »

DD vs CSK: हार से मायूस हुए धोनी, गेंदबाजों को दी ये नसीहत

जीत के रथ पर सवार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा नहीं रहा। दिल्ली डेयरडेविल्स ने सीएसके को एक रोमांचक मुकाबले में 34 रन से हरा दिया। इस हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी निराश हैं। उन्होंने हार के बाद कहा कि, "अब नॉकआउट स्टेज के लिए टीम को अपनी कमियों को दूर करना होगा। मैं इस हार से थोड़ा मायूस तो हूं, मगर इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता है। इस वक्त टीम को अपनी कमियों को दूर करना होगा"। धोनी यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि, "हमें कई क्षेत्रों में सुधार करना होगा। सलामी बल्लेबाजों के अलावा मिडिल ऑर्डर को भी साझेदारी करनी होगी। धोनी ने कहा कि इस सीजन में हमने ज्यादा बल्लेबाजों का इस्तेमाल नहीं किया है। ऐसे में प्लेऑफ के लिए किसी को भी मौका दिया जा सकता है"। वहीं डेथ बॉलिंग को लेकर भी धोनी ने अपने गेंदबाजों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि, "इसे हम संभालने की कोशिश करेंगे। अंत में आप गेंदबाज को सौ अलग-अलग तरह के प्लान बता सकते हैं। मगर आखिर में गेंदबाज को ही इसे अमल में लाना होगा। कई बार, आपको अपने गेंदबाजों को पिच और मैच के मिजाज के हिसाब से बदलना पड़ता है। हम प्लेऑफ में भी ऐसा ही करेंगे। ये ऐसे मुकाबले होते हैं, जहां आपको पूरा जोर लगाना होगा"। इस मैच में जीत के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को 163 रन चाहिए थे। मगर सीएसके बीस ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी। हालांकि इस हार के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स को खास फर्क नहीं पड़ेगा। सीएसके पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। अंकतालिका में ये टीम 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

जीत के रथ पर सवार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा नहीं रहा। दिल्ली डेयरडेविल्स ने सीएसके को एक रोमांचक मुकाबले में 34 रन से हरा दिया। इस हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी निराश हैं। उन्होंने हार के बाद कहा कि, “अब नॉकआउट स्टेज के लिए …

Read More »

IPL11: प्लेऑफ में पहुंची KKR, हैदराबाद को 5 विकेट से दी पटखनी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल सीजन 11 के 54वें मुकाबले में 5 विकेट से मात दे दी है. इसी के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 172 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 173 रनों का टारगेट दिया. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 गेंद शेष रहते 173 रन बनाते हुए हैदराबाद को शिकस्त दे दी और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. कोलकाता के लिए क्रिस लिन ने 43 गेंदों में 55 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए. रॉबिन उथप्पा ने 34 गेंदों में 45 रनों का योगदान दिया. सुनील नरेन ने 10 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 29 रनों की पारी खेली. कार्तिक 22 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद रहे. स्कोरबोर्ड केकेआर को क्रिस लिन और सुनील नरेन (29) की जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई. लिन ने भुवनेश्वर के पहले ओवर में दो चाके मारे जबकि नरेन ने दूसरे ओवर में संदीप शर्मा पर लगातार तीन चौके और छक्के से 20 रन जुटाए. लिन ने सिद्धार्थ कौल पर चौका और छक्का मारा जबकि नरेन ने चौथे ओवर में शाकिब अल हसन की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. नरेन हालांकि इसी ओवर में पांडे को कैच देकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 10 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और चार चौके मारे. केकेआर ने पावरप्ले में एक विकेट पर 66 रन बनाए. लिन ने कार्लोस ब्रेथवेट का स्वागत छक्के के साथ किया. रॉबिन उथप्पा हालांकि 11 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब राशिद खान ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपकाया. लिन ने संदीप पर छक्के के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया. उथप्पा ने भी शाकिब की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा. लिन हालांकि इसके बाद कौल की गेंद पर लांग ऑफ बाउंड्री पर पांडे को कैच दे बैठे. उन्होंने 43 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और चार चौके मारे. केकेआर को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 41 रन की दरकार थी. उथप्पा ने राशिद की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ गेंद और रन के बीच के अंतर को कम किया. उथप्पा हालांकि ब्रेथवेट के अगले ओवर में गेंद को हवा में लहराकर विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी को कैच दे बैठे. उन्होंने 34 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के मारे. कार्तिक ने ब्रेथवेट के इसी ओवर में चौका मारा जिससे टीम को अंतिम तीन ओवर में 18 रन की जरूरत थी. आंद्रे रसेल भी चार रन बनाने के बाद कौल का शिकार बने. कार्तिक ने हालांकि टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. हैदराबाद ने KKR को दिया 173 रनों का टारगेट टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 172 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 173 रनों का टारगेट दिया. हैदराबाद ने शिखर धवन के बेहतरीन अर्धशतक के दम पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया है. धवन ने 39 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली. श्रीवत्स गोस्वामी और केन विलियमसन ने 36-36 रन बनाए. कोलकाता के लिए प्रसिद्ध कृष्ण ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. शिखर धवन ने 39 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेलने के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी (35) के साथ पहले विकेट के लिए 79 और कप्तान केन विलियमसन (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी भी की. BCCI मनीष पांडे ने भी 25 रन का योगदान दिया. केकेआर को हालांकि अंतिम ओवरों में गेंदबाजों ने वापसी दिलाई जिससे हैदराबाद की टीम अंतिम सात ओवर में 44 रन ही जुटा सकी. प्रसिद्ध कृष्ण टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 30 रन देकर चार विकेट चटकाए. सुनील नारायण ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया. हैदराबाद को धवन और गोस्वामी (35) की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. धवन ने नीतीश राणा की मैच की पहली गेंद पर चौके के साथ खाता खोला और फिर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण के अगले ओवर में भी दो चौके मारे. आंद्रे रसेल का पारी का तीसरा ओवर घटना प्रधान रहा. रसेल की दूसरी गेंद पर अंपायर ने गोस्वामी को स्लिप में कैच करार दिया. लेकिन डीआरएस लेने पर तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया क्योंकि गेंद हेलमेट से लगकर राणा के हाथों में गई थी. गोस्वामी ने इसके बाद ओवर में एक छक्का और दो चौके मारे जबकि एक बाई का चौका भी लगा जिससे ओवर में 20 रन बने. धवन ने पीयूष चावला पर चौके के साथ पांचवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. धवन ने सुनील नरेन का स्वागत भी छक्के के साथ किया. टीम ने पावरप्ले में 60 रन जुटाए. कुलदीप यादव ने गोस्वामी को रसेल के हाथों कैच करा 79 रन की इस साझेदारी का अंत किया. उन्होंने 26 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा. विलियमसन ने कुलदीप पर चौके के साथ खाता खोला और फिर बाएं हाथ के इस चाइनामैन गेंदबाज पर छक्के के साथ 11वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया. धवन 45 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब जेवॉन सीयरलेस की गेंद पर नरेन ने उनका कैच टपकाया. विलियमसन ने इसी ओवर में लगातार दो छक्के मारे लेकिन फिर रसेल को कैच देकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 17 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और एक चौका मारा. धवन ने कुलदीप की गेंद पर एक रन के साथ 38 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि इसी स्कोर पर कृष्ण की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. उन्होंने 39 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा. यूसुफ पठान (02) ने नरेन की गेंद को हवा में लहराकर रॉबिन उथप्पा को आसान कैच थमाया. मनीष पांडे ने इस बीच रसेल पर दो चौके जड़ने के बाद कृष्ण पर छक्का मारा लेकिन रसेल ने कार्लोस ब्रेथवेट (03) को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करा दिया. कृष्ण ने पारी के अंतिम ओवर में पांडे, शाकिब अल हसन (10) और राशिद खान (00) को आउट किया. पारी की अंतिम गेंद पर भुवनेश्वर कुमार (00) रन आउट हुए.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल सीजन 11 के 54वें मुकाबले में 5 विकेट से मात दे दी है. इसी के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले …

Read More »

IPL11: KXIP के सामने CSK का चैलेंज, कहां और कब देखें लाइव स्ट्रीमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल सीजन 11 का 56वां मुकाबला आज रात 8 बजे से पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो उसे हर हाल में चेन्नई को मात देनी होगी. बेहतरीन शुरुआत के बाद पंजाब की टीम राह भटक गई है और अब उसे अंतिम चार में जाने के लिए अपने आखिरी लीग में मैच में हर हाल में जीत ही चाहिए. पंजाब के इस समय 12 अंक हैं. मैच की पूरी जानकारी आईपीएल 2018: चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब - यह मैच कब खेला जाएगा? यह मुकाबला रविवार (20 मई 2018) को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 56वां मैच होगा. आईपीएल 2018: चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब - यह मैच कहां खेला जाएगा? चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2018 : चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब - यह मैच किस समय शुरू होगा? यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस 7.30 बजे होगा. कौन सा टीवी चैनल चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब मैच का लाइव प्रसारण करेगा? चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी? चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो टीवी पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं. किंग्स इलेवन पंजाब पंजाब ने अपने पहले छह मैचों में पांच में जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बाद टीम अपने विजयी प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाई. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी की है और 13 मैचों में 652 रन बनाए हैं. क्रिस गेल ने उनका कुछ साथ जरूर दिया था लेकिन अब उनका बल्ला भी शांत ही हो गया. पंजाब एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही है. एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह मध्यम क्रम को संभालने में विफल रहे हैं. करुण नायर ने जरूर टीम की जिम्मेदारी ली है, लेकिन बीते दो मैचों में वो भी शांत रहे हैं. पिछले मैच में उन्हें टीम में भी जगह नहीं मिली थी. गेंदबाजी में टीम का आक्रमण मुजीब उर रहमान के बिना अधूरा है. हालांकि कप्तान ने अश्विन ने जिम्मेदारी ली है, लेकिन दूसरे छोर से सफल नहीं हो पाए हैं. तेज गेंदबाजों में सिर्फ एंड्रयू टाय ही अपना प्रभाव छोड़ सके हैं. टाय को उम्मीद होगी कि मोहित शर्मा भी उनका साथ दें. चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. उसे अपने पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घर में 34 रनों से हरा दिया था. चेन्नई का प्रदर्शन पूरे सीजन शानदार रहा है. अंबति रायडू ने उसके लिए लगातार रन बनाए हैं. शेन वॉटसन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनका बखूबी साथ दिया है. रायडू ने 13 पारियों में 585 रन बनाए हैं और वॉटसन ने इतनी ही पारियों में 438 रन अपने खाते में डाले हैं. मध्यक्रम में सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी ने अच्छे से टीम को संभाला है और शीट एंकर का रोल निभाया है. निचलेक्रम में ड्वेन ब्रावो के रूप में बड़े शॉट खेलने वाला खिलाड़ी दो बार की इस विजेता के पास है. गेंदबाजी में धोनी ने जिसको मौका दिया उसने कप्तान को निराश नहीं किया. चाहे वो दीपक चाहर हों, चाहे के.एम. आसिफ या लुंगी नगीदी. शार्दुल ठाकुर तो उसके लिए लगातार जिम्मेदारी निभा रहे हैं. स्पिन में टीम का जिम्मा हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और कर्ण शर्मा के कंधों पर है.

चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल सीजन 11 का 56वां मुकाबला आज रात 8 बजे से पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो उसे हर हाल में चेन्नई को मात देनी होगी. बेहतरीन शुरुआत के बाद पंजाब …

Read More »

IPL: प्लेऑफ की चौथी टीम होगी मुंबई इंडियंस? ये है आज का समीकरण

आईपीएल के 11वें सीजन के प्लेऑफ के लिए तीन टीमें- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) क्वालिफाई कर चुकी हैं. जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं. प्लेऑफ में चौथी टीम कौन होगी, इसका फैसला रविवार को होगा. राजस्थान रॉयल्स (RR), मुंबई इंडियंस (MI) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) में से कोई एक टीम क्वालिफाई करेगी. रविवार को इन दो मुकाबलों पर रहेंगी नजरें - 1. शाम-4.00 बजे से : मुंबई इंडियंस VS दिल्ली डेयरडेविल्स 2. रात- 8.00 बजे से : चेन्नई सुपर किंग्स VS किंग्स इलेवन पंजाब प्लेऑफ की चौथी टीम के लिए ऐसा है समीकरण - मुंबई इंडियंस (MI) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच जीतते ही क्वालिफाई कर जाएगी. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा. -किंग्स इलेवन पंजाब की टीम यह चाहेगी कि मुंबई को दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़े और वह खुद चेन्नई को 53+ रनों से हरा दे या उसके खिलाफ 13.4 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर ले. -राजस्थान रॉयल्स की टीम भी चाहेगी कि मुंबई इंडियंस हार जाए और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम चेन्नई को नेट रनरेट में आगे रहने के लिए उस मार्जिन से हरा न पाए.

आईपीएल के 11वें सीजन के प्लेऑफ के लिए तीन टीमें- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) क्वालिफाई कर चुकी हैं. जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं. प्लेऑफ में चौथी टीम कौन होगी, इसका फैसला रविवार …

Read More »

IPL 2018 : कैच के मामले में थर्ड अंपायर के फैसले पर नाराज हुए विराट,

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली को जब मैदान पर गुस्सा आता है तो वे इसे जताने से परहेज नहीं करते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को हुए आईपीएल 2018 के मैच में जब थर्ड अंपायर ने एक कैच के फैसले को बदला तो विराट का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उमेश यादव द्वारा सनराइजर्स की पारी के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर एलेक्स हेल्स ने शॉट खेला, टिम साउदी ने डीप स्क्वेयर लेग बाउंड्री से दौड़कर सामने की तरफ डाइव लगाकर कैच लपका। अंपायरों को कुछ क्लियर नहीं था, इसलिए उन्होंने थर्ड अंपायर की मदद की और मैदानी अंपायर का सॉफ्ट डिसीजन आउट था। थर्ड अंपायर ने कई बार रिप्ले देखे, लेकिन वह इस बात पर स्पष्ट नहीं हो पाया था कि इस कैच के दौरान गेंद जमीन को नहीं छूई थी। इसके चलते थर्ड अंपायर ने नॉट आउट का फैसला दिया और हेल्स को जीवनदान मिल गया। जैसे ही स्टेडियम में मौजूद स्क्रीन पर थर्ड अंपायर का नॉट आउट का फैसला आया, विराट इस पर यकीन नहीं कर पाए। वे जाकर मैदानी अंपायर से बहसबाजी करने लगे। विराट अंपायर के इस फैसले से हैरान थे और उन्होंने अपनी नाराजगी मैदानी अंपायर को जताई। ‍कैच लपकने वाले साउदी भी इस फैसले से निराश नजर आ रहे थे।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली को जब मैदान पर गुस्सा आता है तो वे इसे जताने से परहेज नहीं करते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को हुए आईपीएल 2018 के मैच में जब थर्ड अंपायर ने एक कैच के फैसले को बदला तो विराट का पारा …

Read More »

DD vs CSK: मैच से पहले हुआ कुछ ऐसा कि धोनी हंस पड़े,

दिल्ली ने चेन्नई को 34 रन से हराया इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में चेन्नई छह विकेट पर 128 रन ही बना सकी और 34 रनों से मैच हार गई। 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत थोड़ा धीमी रही। हमेशा आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (14) का बल्ला दिल्ली के खिलाफ शांत ही रहा। सातवें ओवर की आखिरी गेंद में वॉटसन अमित मिश्रा की गेंद पर बोल्ट को कैच दे बैठे। अगली ही गेंद पर चेन्नई की हालत और खराब हो सकती थी, लेकिन पंत ने सुरेश रैना (15) का कैच टपका दिया। दूसरी ओर दूसरे सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने तेजी से बल्लेबाज करते हुए 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करते ही वह हर्षल पटेल की गेंद पर बोल्ट को कैच दे बैठे। उन्होंने 29 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। रैना और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (17) ने स्कोर 90 रन तक पहुंचाया, लेकिन तभी रैना संदीप लमिचाने की गेंद पर विजय शंकर को कैच दे बैठे। सैम बिलिंग्स (01) भी जल्द ही मिश्रा की गेंद पर अभिषेक शर्मा को कैच थमा बैठे और 93 रन के स्कोर पर दिल्ली को चौथा झटका लगा। आखिरी 17 गेंद पर चेन्नई को 55 रन चाहिए थे और सभी की नजरें धौनी पर थीं, लेकिन वह भी 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट होकर चलते बने। आखिरी ओवर में डवेन ब्रावो (01) भी बोल्ट की गेंद पर विजय शंकर को कैच थमा बैठे। दिल्ली की ओर से मिश्र और बोल्ट ने दो—दो विकेट लिए। इससे पहले टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान धौनी ने दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। पहले तीन ओवर दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (17) और श्रेयस अय्यर (19) को समझ ही नहीं आए। रिषभ पंत (38) और कप्तान श्रेयस ने 34 गेंद में दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी की। 11वां ओवर फेकने आए लुंगी नगीदी ने श्रेयस को पवेलियन भेजा।

आइपीएल में शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 34 रन से मात देकर फिरोजशाह कोटला में अपने फैंस को खुशी का एक मौका दिया। इस मैच के शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी भी काफी खुश दिखाई दिए। दरअसल इस मुकाबले के लिए हुए टॉस के …

Read More »

IPL-11: प्लेऑफ के लिए RCB और RR की जंग, कहां और कब देखें लाइव स्ट्रीमिंग

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल सीजन 11 का 53वां मुकाबला आज शाम 4 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है. क्योंकि प्लेऑफ में जाने के लिए दोनों को इस मैच में हर हाल में जीत की दरकार है. सिर्फ जीत हालांकि इनकी राह साफ नहीं करेगी, बल्कि अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए उन्हें दूसरी टीमों के मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा. बेंगलुरु, राजस्थान और किंग्स इलेवन पंजाब के भी 12-12 अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के मामले में बेंगलुरु इन टीमों से आगे है और पांचवें स्थान पर काबिज है. वहीं राजस्थान को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वह नेट रन रेट के मामले में पीछे है और इस मैच में उसे बड़े अंतर से जीत की दरकार होगी. इससे पहले जब दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था तब राजस्थान ने बेंगलुरु को 19 रनों से हराया था. मैच की पूरी जानकारी आईपीएल 2018: राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - यह मैच कब खेला जाएगा? यह मुकाबला शनिवार (19 मई 2018) को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 53वां मैच होगा. आईपीएल 2018: राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - यह मैच कहां खेला जाएगा? राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2018 : राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - यह मैच किस समय शुरू होगा? यह मुकाबला शाम 4 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस दोपहर 3.30 बजे होगा. कौन सा टीवी चैनल राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का लाइव प्रसारण करेगा? राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी? राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो टीवी पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बेंगलुरु की बल्लेबाजी फॉर्म में है. अभी तक कप्तान कोहली और डिविलियर्स के जिम्मे ही टीम की बल्लेबाजी का भार होता था, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में बाकी बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. मोइन अली ने आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक जमाया तो वहीं अंत में कोलिन डी ग्रैंडहोम और सरफराज खान ने भी बल्ले से अच्छा योगदान दिया. कोहली को उम्मीद होगी इस अहम मैच में भी उनके बल्लेबाज इसी तरह के प्रदर्शन को जारी रखें और बल्ले से रन बनाए. गेंदबाजी में भी बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन किया और हैदराबाद को काफी प्रयासों के बाद भी रोके रखा. तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी उमेश यादव, मोहम्मद सिराज तथा टिम साउदी पर है. वहीं स्पिन का जिम्मा युजवेंद्र चहल और अली के कंधों पर है. राजस्थान रॉयल्स अगर राजस्थान की बात की जाए तो वह इस मैच में अपने दो स्टार खिलाड़ियों जोस बटलर और बेन स्टोक्स के बिना उतरेगी. यह दोनों राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए हैं. बटलर के जाने से बेशक टीम को झटका लगेगा क्योंकि वो टीम की बल्लेबाजी को एक छोर से संभाले रहते थे. उन्होंने आईपीएल में पिछले पांच मैचों में लगातार पांच अर्धशतक जड़े थे. उनकी गैरमौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी का भार कप्तान अजिंक्य रहाणे पर होगा. रहाणे इस सीजन में बल्ले से नियमित अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वहीं बटलर के अलावा संजू सैमसन राजस्थान के लिए लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. उन पर भी इस अहम मैच में बड़ी जिम्मेदारी होगी. बटलर और स्टोक्स की गैरमौजूदगी में रहाणे हेनरिक क्लासेन और डार्सी शॉर्ट को मौका दे सकते हैं. गेंदबाजी का जिम्मा वेस्टइंडीज के जोफरा आर्चर के कंधों पर होगा जिन्होंने अपने सटीक लाइन लेंथ और तेजी से सभी को खासा प्रभावित किया है. उनके अलावा जयदेव उनादकट को अपनी लय हासिल करनी होगी. स्पिन में कृष्णाप्पा गौतम को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी. पिछले मैच में ईश सोढ़ी ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी. रहाणे एक बार फिर उनको प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं.

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल सीजन 11 का 53वां मुकाबला आज शाम 4 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है. क्योंकि प्लेऑफ में जाने के लिए दोनों को इस मैच में हर हाल में …

Read More »

IPL: 23 गेंदों में 17 रन, धोनी की पारी पर विश्वास नहीं कर पा रहे फैंस

मौजूदा आईपीएल में फिसड्डी साबित हुई दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गजब का जज्बा दिखाते हुए 34 रनों से जीत दर्ज की. चेन्नई के फिलहाल 13 मैचों में 8 जीत से 16 अंक हैं और टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है. डेयरडेविल्स 13 मैचों में 4 जीत से 8 अंकों के साथ अंतिम पायदान पर है. कोटला में दिल्ली ने मारी बाजी, CSK को 34 रनों से दी शिकस्त शुक्रवार रात दिल्ली के खिलाफ 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम अंबति रायडू (50) के अर्धशतक के बावजूद 6 विकेट पर 128 रन ही बना सकी. रायडू के अलावा सिर्फ रवींद्र जडेजा (नाबाद 27) ही सुपर किंग्स की ओर से 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. फिनिशर की भूमिका में फिट बैठने वाले कप्तान महेंद्र सिंह घोनी इस बार अपनी रणनीति में कामयाब नहीं हो पाए. धोनी और जडेजा रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहे. चेन्नई को अंतिम पांच ओवरों में जीत के लिए 69 रनों की दरकार थी. जडेजा ने संदीप लामिछाने पर छक्के के साथ 16वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया. आखिरकार टीम को अंतिम तीन ओवरों में जीत के लिए 55 रनों की दरकार थी, जो उसके लिए पहाड़ जैसा लक्ष्य साबित हुआ. धोनी 23 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन ही बना पाए, जिसमें सिर्फ एक चौका शामिल रहा. उन्हें 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने श्रेयस अय्यर को हाथों कैच कराया. धोनी इस मैच के दौरान टी-20 में भले ही 6000 रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी इस 'असफल' पारी का खूब मजाक उड़ा. किसी ने धोनी और उनकी टीम के खराब प्रदर्शन की वजह बताई, तो कई ने फोटो शेयर कर हंसी उड़ाई.

मौजूदा आईपीएल में फिसड्डी साबित हुई दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गजब का जज्बा दिखाते हुए 34 रनों से जीत दर्ज की. चेन्नई के फिलहाल 13 मैचों में 8 जीत से 16 अंक हैं और टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है. डेयरडेविल्स 13 मैचों में 4 …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com