खेल

खिताबी मुक़ाबले में शतक के बाद वाटसन की प्रतिक्रिया

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2018 का खिताब के साथ तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन होने का तमगा हासिल किया. इससे पहले उसने 2010 और 2011 में खिताब पर कब्जा किया था. इस मैच के हीरो शेन वाटसन ने शुरुआती 10 गेंदों पर उन्होंने कोई रन नहीं बनाया था. मैच के बाद, शेन वॉटसन ने कहा, 'सच कहूं तो कि यह मेरे लिए स्पेशल सीजन था. पिछले साल मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ था उसके बाद यहां तक पहुंचना बड़ी बात है, उन्होंने कहा, ''इस दौरान मैं सिर्फ यही सोच रहा था कि मैं किसी तरह रन प्रति बॉल खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाने कि कोशिश में था. गौरतलब है कि बीते साल आरसीबी की टीम 14 में से तीन मैच ही जीत पाई थी और वह पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही थी. इसके बाद टीम ने इस सीजन के लिए वॉटसन को अपने साथ नहीं रखा था. इस सीजन में चेन्नै की टीम में खेलने के बारे में वॉटसन ने कहा कि चेन्नै के साथ इस साल खेलना काफी खास है. वह चैंपियन टीम के साथ होकर काफी खुश हैं. वॉटसन ने फाइनल मुकाबले में 57 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए. इसके साथ ही वह आईपीएल फाइनल में सेंचुरी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. वॉटसन ने इस मैच में शुरुआत अच्छी नहीं की थी. शुरुआती 10 गेंदों पर उन्होंने कोई रन नहीं बनाया था. उन्होंने कहा, 'इस दौरान मैं सिर्फ यही सोच रहा था कि मैं किसी तरह रन प्रति बॉल के स्ट्राइक रेट तक पहुंच जाऊं.' उन्होंने कहा, 'भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की. वह गेंद को दोनों ओर स्विंग करवा रहे थे. मैं लकी रहा कि आगे चलकर तेजी से रन बना पाया.' मैन ऑफ द मैच रहे वॉटसन ने कहा, 'कुछ बाउंड्री लगाने के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा.' वॉटसन ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मेरा अच्छा ख्याल रखा. मैं फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करके अच्छा महसूस कर रहा हूं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2018 का खिताब के साथ तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन होने का तमगा हासिल किया. इससे पहले उसने 2010 और 2011 में खिताब पर कब्जा किया था. इस मैच के हीरो शेन वाटसन ने शुरुआती …

Read More »

IPL 2018: डीविलियर्स नहीं इस खिलाड़ी को मिला ‘बेस्ट कैच’ का अवॉर्ड

चेन्नई सुपरकिंग्स ने शेन वॉटसन (117*) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत आईपीएल 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया है। सीएसके ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही। वहीं फैंस …

Read More »

IPL Final: आज होगी ट्रोफी के लिए जंग, आमने सामने होगे SRH vs CSK

मुंबई: आईपीएल के 11वें सीजन में आज यानि रविवार फाइनल मैच होगा। सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस सीजन का फाइनल मुकाबला मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है जिसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स टीम ने कम स्कोर को डिफेंड …

Read More »

ये 4 कारण बताते हैं कि ‘बूढ़ों की फौज’ चेन्नई ही जीतेगी आईपीएल 2018

नई दिल्ली: आईपीएल 2018 का फाइनल रविवार को मुंबई में चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. चेन्नई की जहां बल्लेबाजी मजबूत मानी जा रही हैं तो हैदराबाद की गेंदबाजी अभी तक बेहतरीन रही है. इस तरह से कहा जाए तो वानखेड़े स्टेडियम पर चेन्नई की बल्लेबाजी और हैदराबाद की गेंदबाजी के …

Read More »

IPL 2018: खिताब जीतने के लिए तैयार हैं चेन्नई और हैदराबाद

भारत में क्रिकेट का त्योहार मानी जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11वां संस्करण 51 दिनों के बाद अपने अंत पर है. इस सीजन का फाइनल रविवार (27 मई) को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में दो बार की विजेता चेन्नई और एक बार खिताब जीतने वाली हैदराबाद के बीच खेला जाएग. …

Read More »

VIDEO: जब रोहित शर्मा ने ‘जूनियर गब्बर’ को डराया..

नई दिल्ली: टीम इंडिया के गब्बर यानि शिखर धवन के बेटे जोरावर भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत लाडले है. शिखर भी लगभग अपने हर दौरे पर जोरावर को अपने साथ ही लेकर जाते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों और शिखर धवन के बेटे रोहित शर्मा के बीच दोस्ती हो गई है. जोरावर काफी नटखट हैं, …

Read More »

क्या युसुफ पठान तय करेंगे चेन्नई जीतेगी या हैदराबाद के हाथों होगा खिताब!

क्या युसुफ पठान तय करेंगे चेन्नई जीतेगी या हैदराबाद के हाथों होगा खिताब!

 आईपीएल का 11वां सीजन अपने रोमांच पर चरम है. यह सीजन अब तक के खेले गए सभी आईपीएल सीजन में से सबसे रोमांचकारी रहा है. केवल यही एक ऐसा सीजन हैं जब आईपीएल प्लेऑफ की टीमों में चौथी टीम का फैसला लीग मैच के आखिरी मैच में हुआ.  आईपीएल के रोमांच …

Read More »

इस टैनिस स्टार पर हुआ चाकू से बड़ा हमला…

इस टैनिस स्टार पर हुआ चाकू से बड़ा हमला...

टैनिस स्टार पेट्रा क्वितोवा हालिया अभी बहुत खुश है. क्योंकि 2016 में घर में घुसकर एक व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था. उक्त आरोपी ने चाकू से पेट्रा का हाथ बुरी तरह जख्मी कर दिया है. इस कारण वर्ल्ड नंबर आठ व दो बार की विबंलडन …

Read More »

अभी-अभी: जारी हुआ फीफा वर्ल्ड कप एंथम सांग

अगले महीने से रूस में फुटबॉल विश्वकप शुरू होने जा रहा है. और साडी टीमें इसकी तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल का एंथम लॉन्च हो गया है. हॉलीवुड अभिनेता-रैपर विल स्मिथ ने गाने में अपनी आवाज दी है. इनके साथ में निकी जैम और …

Read More »

चैंपियंस लीग: रीयल मैड्रिड के वर्चस्व को खत्म करने के इरादे से उतरेगा लिवरपूल

मोहम्मद सालाह के दमदार प्रदर्शन के दम पर यूएफा चैंपियंयस लीग के फाइनल में पहुंची लिवरपूल की टीम जब रीयल मैड्रिड से भिड़ेगी तब जुर्गेन क्लोप की टीम की कोशिश स्पेन के इस दिग्गज क्लब के वर्चस्व को खत्म करने की होगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शनिवार मध्यरात्रि 12.15 बजे होगा। उधर रीयल पहली बार लगातार पांच यूरोपीयन खिताब जीतने पर नजर गड़ाए बैठा है। साथ ही रीयल की टीम पिछले पांच वर्षो में चौथे चैंपियंस लीग खिताब जीतने का ख्वाब भी सजा रही है। पिछले फाइनल्स में ना तो एटलेटिको मैड्रिड (दो बार) और ना ही जुवेंट्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो को रोकने में सफल रहे हैं लेकिन लिवरपूल की अपनी आक्रमक शैली उसे यूक्रेन के ओलंपिक स्टेडियम में एक ऐतिहासिक मुकाबले की आश जगा चुकी है। इतिहास के पन्नों से में झांके तो रीयल ने 12 बार चैंपियंस लीग का खिताब जीतकर यूरोप में अपना वर्चस्व बनाए रखा है लेकिन लिवरपूल ने भी पांच बार इस खास खिताब को अपने नाम किया है। आखिरी बार उसने 2005 में एसी मिलान को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी। रोनाल्डो बनाम सालाह : चैंपियंस लीग के मौजूदा सत्र में लिवरपूल ने कुल 46 गोल किए हैं जिसमें अकेले 11 गोल मोहम्मद सालाह ने किए। वहीं पिछले साल रोमा को छोड़कर लिवरपूल से जुड़ने के बाद सालाह ने ओवरऑल 44 गोल दागे हैं। उधर रोनाल्डो चैंपियंस लीग के मौजूदा सत्र में 15 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। अब तक चार खिताबी जीत के गवाह रहे पुर्तगाली स्टार की नजर पांचवें चैंपियंस लीग खिताब पर है। खिताब जीतने के साथ ही वह एक और बेलन डि ओर अवॉर्ड हासिल करने के करीब पहुंच जाएंगे। उधर रीयल के मैनेजर जिनेदिन जिदान की लाइन-अप में गेरेथ बेल को जगह मिल पाना मुश्किल लग रहा है। हालांकि लिवरपूल के लिए कासमिरो, टोनी क्रूज और लुका मोड्रिक मिडफील्ड में चुनौती पेश करेंगे। जिदान बनाम क्लोप : रीयल मैड्रिड से जुड़ने के बाद से मैनेजर जिनेदिन जिदान अब तक दो बार अपनी टीम को चैंपियंस लीग का चैंपियन बनते देख चुके हैं। उधर लिवरपूल के मैनेजर क्लोप फाइनल की फिसलन से परेशान हैं जो कि अब तक पांच प्रमुख खिताबी भिड़ंत में अपनी टीमों को हारते देख चुके हैं। इसमें 2013 चैंपियंस लीग में बोरुसिया डोर्टमंड के साथ बायर्न म्यूनिख के खिलाफ और 2016 में यूरोपा लीग फाइनल में लिवरपूल के साथ सेविया के खिलाफ खिताबी मुकाबले शामिल हैं। रीयल मैड्रिड के खिलाफ फाइनल से पहले क्लोप ने कहा कि हम पांच बार के चैंपियन हैं। लिवरपूल को दूसरे स्थान से संतोष नहीं होता है। अभी काम पूरा नहीं हुआ है लेकिन सब ठीक है। फाइनल में पहुंचना अच्छा है लेकिन फाइनल जीतना बेहद अच्छा होगा। माने ने अपने गांव भेजा तोहफा लंदन : चैंपियंस लीग फाइनल से पहले लिवरपूल के स्ट्राइकर सादियो माने ने स्नेगल में स्थित अपने गांव बांबली में अपने समर्थकों के लिए क्लब की 300 जर्सी भेजी। माने का परिवार अभी भी 2000 की जनसंख्या वाले उस गांव में रहता है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि उनका परिवार फाइनल देखने यूक्रेन पहुंचेगा। माने ने कहा कि मैंने लिवरपूल की 300 जर्सी खरीदी हैं और अपने गांव भेजी हैं जिससे फाइनल में वह उसे पहनकर उनकी टीम के लिए चीयर कर सकें। प्रशंसकों के लिए मुसीबत लंदन : लिवरपूल ने फाइनल देखने आने वाले प्रशंसकों को बढ़ी हुई कीमतों से रहने और सफर में हो रही दिक्कतों के लिए यूएफा से शिकायत की है। इंग्लैंड और स्पेन से हजारों की संख्या में दर्शक शनिवार को यूरोप के दो शीर्ष क्लब रीयल मैड्रिड और लिवरपूल के बीच होने वाले चैंपियंस लीग का फाइनल देखने आएंगे। फिनाले को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है लेकिन यूक्रेन की राजधानी में होटल मालिकों की मनमानी ने उनके उत्साह पर ब्रेक लगा दिया है। वहां के कई होटल उचित रेट से सौ फीसदी ज्यादा कीमतों पर होटल मुहैया करा रहे हैं। साथ ही कुछ प्रशंसकों के पहले से बुक किए गए होटल को रद कर दिया गया था। उधर ब्रिटिश पुलिस ने अपने प्रशंसकों को आगाह किया है कि वह बिना टिकट लिए यूक्रेन ना जाएं और दलालों से टिकट ना खरीदने की सलाह दी है। उधर यूएफा अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफरीन ने गुरुवार को कहा था कि रीयल के समर्थकों को आवंटित किए गए 1000 टिकट उन्होंने वापस कर दिए हैं। इस्तांबुल में 2020 का फाइनल कीव : इस्तांबुल का अतातुर्क ओलंपिक स्टेडियम 2020 में होने वाले चैंपियंस लीग फुटबॉल के फाइनल का आयोजन करेगा। यूएफा प्रमुख एलेक्जेंडर सेफेरीन ने इसकी घोषणा की। 76000 दर्शकों की क्षमता वाले इस मैदान पर लिवरपूल ने 0-3 से पिछड़ने के बाद 2005 चैंपियंस लीग का खिताब एसी मिलान को हराकर जीता था। 2019 के फाइनल की मेजबानी एटलेटिको मैड्रिड के होम ग्राउंड वांडा मेट्रोपोलिटीनो करेगा जिसकी क्षमता 67000 है।

मोहम्मद सालाह के दमदार प्रदर्शन के दम पर यूएफा चैंपियंयस लीग के फाइनल में पहुंची लिवरपूल की टीम जब रीयल मैड्रिड से भिड़ेगी तब जुर्गेन क्लोप की टीम की कोशिश स्पेन के इस दिग्गज क्लब के वर्चस्व को खत्म करने की होगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शनिवार मध्यरात्रि 12.15 बजे …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com