खेल

पाक के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान में उतरेगा भारत

गोल्ड कोस्ट। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान कॉमनवेल्थ गेम्स की पुरुष हॉकी स्पर्धा के जबर्दस्त मुकाबले में शनिवार को जब आमने-सामने होंगे तो दर्शकों को बेहतरीन हॉकी की सौगात देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स में पिछला मुकाबला 2010 में दिल्ली में हुआ था जिसे भारत ने 7-4 से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान ने 2006 मेलबर्न गेम्स में भारत को मात दी थी। दोनों टीमें पिछले साल बांग्लादेश में एशिया कप में भिड़ी थीं, जहां भारत जीता था। हालांकि, दो बार की रजत पदक विजेता भारतीय टीम के कोच शोर्ड मारिन को मैच के तनाव से ज्यादा यहां के तापमान को लेकर चिंता है। भारत के पास रुपिंदर पाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास और वरुण कुमार के रूप में चार पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ हैं। कप्तान मनप्रीत सिंह मिडफील्ड और एसवी सुनील और गुरजंट सिंह आक्रमण करने की जिम्मेदारी रहेगी। गोलकीपिंग का दारोमदार अनुभवी पीआर श्रीजेश पर रहेगा। दूसरी ओर भारत के पूर्व कोच रोलैंट ओल्टमैंस अब पाकिस्तान के कोच हैं जिन्हें भारतीय हॉकी की समझ होने का फायदा मिल सकता है। पाकिस्तान के लिए ओल्टमैंस पिछले महीने कोच बनकर आए हैं जिससे पहले टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पाकिस्तानी टीम एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में चार देशों के टूर्नामेंट में हार गई थी। 'हम जीत के प्रबल दावेदार होंगे। यहां बहुत गर्मी है और दोपहर 2.30 बजे तो करीब 28-29 डिग्री तापमान रहेगा। इन हालात में खेलना बहुत मुश्किल है, लिहाजा हमें संयम के साथ खेलने की जरूरत है। शुरुआती गोल नहीं होने से टीम को दबाव लेने की जरूरत नहीं है। ऐसा होने पर हमें धैर्य रखना होगा और मौके अपने आप बनेंगे।' -- शोर्ड मारिन, कोच, भारत 'निश्चित तौर पर भारत का पलड़ा भारी रहेगा। भारतीय टीम ने पिछले कुछ समय में बहुत हॉकी खेली है और प्रदर्शन भी अच्छा रहा है, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कोई कयास नहीं लगाया जा सकता। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जज्बात पर काबू रखने और दबाव झेलने का है। यह कॉमनवेल्थ गेम्स का सबसे उम्दा मैच होगा और काफी करीबी भी। रोलैंट के आने से पाकिस्तानी हॉकी को काफी फायदा मिलेगा।' --इमरान बट्ट, गोलकीपर, पाकिस्तान भारतीय महिलाओं ने मलेशिया को हराया गोल्ड कोस्ट। डिफेंडर गुरजीत कौर के दो गोलों की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को यहां पूल-ए के मैच में मलेशिया को 4-1 से रौंदकर जीत की राह पर वापसी की। गुरजीत के पास तीन बार पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने का मौका था, लेकिन वह दो बार छठे और 39वें मिनट में उसे गोल में बदलने में सफल रहीं। उनके अलावा कप्तान रानी रामपाल (56 मिनट) और लालरेमसियामी (59 मिनट) ने मैदानी गोल किए। पहले मैच में भारत को निचली रैंकिंग की टीम वेल्स ने 3-2 से हराया था, जिसके बाद भारतीय टीम के लिए यह जीत बेहद जरूरी थी। मलेशिया के लिए एकमात्र गोल 38वें मिनट में नूरैनी राशिद ने पेनाल्टी कॉर्नर पर किया। भारतीय टीम अब रविवार को इंग्लैंड से भिड़ेगी।

गोल्ड कोस्ट। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान कॉमनवेल्थ गेम्स की पुरुष हॉकी स्पर्धा के जबर्दस्त मुकाबले में शनिवार को जब आमने-सामने होंगे तो दर्शकों को बेहतरीन हॉकी की सौगात देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स में पिछला मुकाबला 2010 में दिल्ली में हुआ था जिसे भारत ने 7-4 …

Read More »

ब्राजील को हराकर पहली बार फाइनल में इंग्लैंड

विशाल श्रेष्ठ, कोलकाता। रियान ब्रीवस्टर की हैटट्रिक के दम पर इंग्लैंड ने बुधवार को विवेकानंद युवाभारती क्रीड़ांगन में खेले गए सेमीफाइनल में तीन बार के चैंपियन ब्राजील को 3-1 से मात देकर पहली बार अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप का टिकट कटा लिया। इंग्लिश टीम का इससे पहले इस वैश्विक टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 में रहा जब वह क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। रियान का चला जादू : अमेरिका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में अपने पैरों का जादू दिखाने वाले रियान ब्रीवस्टर का मैजिक इस मैच में भी सिर चढ़कर बोला। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में हैटट्रिक लगाकर अपनी टीम को 32 साल में पहली बार खिताबी मुकाबले में जगह दिलाकर इतिहास रच दिया। उनके पांच मैचों में सात गोल हो गए हैं और वह टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर हो गए हैं। उन्होंने जर्मनी के जैन-फिएट अर्प, माली के लासाना एनडीयाए और फ्रांस अमीन गोइरी को पीछे छोड़ दिया। इन सभी के पांच-पांच गोल हैं। दस मिनट में पहला गोल : इंग्लैंड के मशहूर फुटबॉल क्लब लीवरपूल के लिए खेलने वाले ब्रीवस्टर शुरू से अंत तक मैदान में छाए रहे। उन्होंने मैच के 10वें मिनट में ही गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। साथी खिलाड़ी कैलम हडसन-ओडोई से मिले शानदार पास पर उन्होंने जोरदार शॉट लगाया, जिसे ब्राजीलियाई गोलकीपर गैब्रियल ब्राजाओ ने रोक तो दिया लेकिन बॉल छिटककर फिर ब्रीवस्टर के पास चली गई। ब्रीवस्टर ने दूसरा मौका नहीं गंवाया और हल्के से शॉट लगाकर उसे गोल में तब्दील कर लिया। हालांकि ब्राजील ने स्कोरलाइन 1-1 करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। 21वें मिनट में पाउलिन्हो ने इंग्लैंड के गोलपोस्ट पर जोरदार शॉट लागया। इंग्लिश गोलरक्षक कर्टिस एंडरसन उसे रोकने में सफल रहे लेकिन बॉल को पकड़ नहीं पाए। बॉल छिटककर वेस्ली के पास चली गई, जिसने उसे गोल में बदल दिया। ब्रीवस्टर ने इंग्लैंड को जल्द ही फिर से बढ़त दिला दी। 39वें मिनट में ब्रीवस्टर ने हमवतन सेसेगनॉन से मिले शानदार पास पर मैच का अपना दूसरा गोल दागा। दूसरे हाफ में लड़ाई बेहद रोमांचक हो गई। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के गोलपोस्ट पर ताबड़तोड़ हमले किए। 77वें मिनट में ब्रीवस्टर ने दूसरे हाफ में मैदान में उतरे स्मिथ रोव के शानदार पास पर गोल करके अपनी हैटट्रिक पूरी की और टीम को 3-1 से शानदार जीत दिलाकर फाइनल में भी पहुंचा दिया।

 रियान ब्रीवस्टर की हैटट्रिक के दम पर इंग्लैंड ने बुधवार को विवेकानंद युवाभारती क्रीड़ांगन में खेले गए सेमीफाइनल में तीन बार के चैंपियन ब्राजील को 3-1 से मात देकर पहली बार अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप का टिकट कटा लिया। इंग्लिश टीम का इससे पहले इस वैश्विक टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन …

Read More »

क्रिकेट नहीं ये गेम खेलकर RR को पटखनी देगी DD,

दिल्ली इस सीजन में नए कप्तान गौतम गंभीर के साथ उतरी है। पिछले मैच में गंभीर की अच्छी बल्लेबाजी के बाद भी केएल राहुल की एक पारी ने दिल्ली की हार तय कर दी। शमी, बोल्ट, मॉरिस और अमित मिश्रा जैसे अच्छे गेंदबाजों की मौजूदगी के बाद भी टीम किंग्स के बल्लेबाजो को नहीं रोक पाई। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए इन खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव होगा।

 आईपीएल 2018 में आज दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से है। दोनों ही टीमों के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। जहां दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों गंवाया तो वहीं राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स ने मात दी। ऐसे में आज …

Read More »

श्रीकांत का वर्ल्ड नंबर एक पुरुष शटलर बनना तय

नई दिल्ली। देश के दिग्गज पुरुष शटलर किदांबी श्रीकांत का दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बनना तय हो गया है। श्रीकांत पिछले साल चोट की वजह से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बनने से चूक गए थे, लेकिन गुरुवार को जारी होने वाली ताजा विश्व रैंकिंग में वह 76895 अंकों के शीर्ष रैंकिंग हासिल कर लेंगे। श्रीकांत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सोमवार को मिक्स्ड टीम स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। श्रीकांत मौजूदा दौर में इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी होंगे। महिलाओं में साइना नेहवाल मार्च 2015 में दुनिया की पहले नंबर की खिलाड़ी बन चुकी हैं। उससे पहले प्रकाश पादुकोण 1980 में चोटी के तीन टूर्नामेंट जीतने के बाद नंबर एक खिलाड़ी बने थे। फिलहाल विश्व चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एलेक्सन 77130 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं लेकिन ताजा रैंकिंग में वह 1660 अंक खो देंगे जिसके बाद उन्हें अपनी नंबर एक की कुर्सी गंवानी पड़ेगी। मालूम हो कि बैडमिंटन रैंकिंग 52 हफ्तों के प्रदर्शन के हिसाब से तय होती है। इस समयावधि में खेले गए शीर्ष दस टूर्नामेंटों के अंकों का आकलन किया जाता है। श्रीकांत ने 2017 में इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और फ्रांस ओपन के खिताब अपने नाम किए। वह दुनिया में ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी थे। वह पिछले साल दो नवंबर को दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी बने थे।

 देश के दिग्गज पुरुष शटलर किदांबी श्रीकांत का दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बनना तय हो गया है। श्रीकांत पिछले साल चोट की वजह से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बनने से चूक गए थे, लेकिन गुरुवार को जारी होने वाली ताजा विश्व रैंकिंग में वह 76895 अंकों के शीर्ष …

Read More »

श्रेयसी सिंह ने शूटिंग में जीता गोल्ड, बॉक्सिंग में मैरी कॉम का सिल्वर पक्का

गोल्ड कोस्ट। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय शूटर्स कमाल दिखा रहे हैं। कॉमनवेल्थ खेलों का सातवां दिन भी भारत के लिए सुनहरा साबित हुआ। वीमेन्स डबल ट्रैप शूटिंग में भारत की श्रेयसी सिंह ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। वहीं शूटर शूटर ओम मिथरवाल ने 50 मीटर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया। गेम के दौरान श्रेयसी सिंह और ऑस्ट्रेलियाई शूटर एमा कॉक्स के बीच 96 पॉइंट के साथ टाई हो गया जिसके बाद सिल्वर और गोल्ड मेडल के लिए फैसला शूट ऑफ के जरिये हुए जिसमें श्रेयसी ने सीधे गोल्ड पर निशाना साधा। इन दोनों के अलावा बॉक्सर मेरी कॉम फाइनल में पहुंच गईं हैं जिसके बाद उनका सिल्वर मेडल पक्का हो गया है। इससे पहले 50 मीटर पिस्टल इवेंट के क्वालीफिकेशन राउंड में मिथरवाल ने पहला जबकि जीतू ने छठा स्थान हासिल कर फाइनल में जगह बनाई थी। मिथरवाल ने कुल 549 का स्कोर किया थी तो वहीं जीतू ने 542 का स्कोर किया। जहां ओम ने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया वहीं जीतू राय इस बार मेडल से चूक गए। बता दें कि 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीतू राय ने गोल्ड मेडल जीता था वहीं ओम ने कांस्य पदक जीता था।

 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय शूटर्स कमाल दिखा रहे हैं। कॉमनवेल्थ खेलों का सातवां दिन भी भारत के लिए सुनहरा साबित हुआ। वीमेन्स डबल ट्रैप शूटिंग में भारत की श्रेयसी सिंह ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। वहीं शूटर शूटर ओम मिथरवाल ने 50 मीटर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल …

Read More »

IPL 2018: 10 मैचों के बाद इस चक्रव्यूह से निकली धोनी की टीम

चेन्नई। आईपीएल के इसी सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का वापसी हुई है। सीएसके ने मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) पर 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। यह चेन्नई की लगातार दूसरी जीत है। इस तरह यह टीम एक जीत के बाद एक हार का सिलसिला तोड़ने में कामयाब रही। इससे पहले के 10 आईपीएल मैचों में टीम को कभी लगातार दो जीत नहीं मिली। मई 2015 से यह सिलसिला चला था, जो अब टूटा है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दो साल में पहली बार अपने घर में आईपीएल मैच खेलने उतरी। शहर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच टीम ने प्रशंसकों को निराश नहीं करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को 5 विकेट से हराया। कोलकाता ने 6 विकेट पर 202 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए शेन वॉटसन (42) और अंबाती रायुडू (39) ने 75 रनों की प्रारंभिक साझेदारी की। मध्यक्रम में मैन ऑफ द मैच सैम बिलिंग्स ने ताबड़तोड़ 56 रन ठोक टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। विनय कुमार ने पहली ही गेंद नोबॉल फेंकी, फिर वाइड भी फेंक दी। इससे दबाव कम हुआ। पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले रसेल ने सिर्फ 36 गेंदों पर नाबाद 88 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने एक चौका और 11 छक्के जड़े। कोलकाता कास्कोर 15 ओवर में 123 रन था लेकिन अंतिम 5 ओवरों में रसेल की पारी से टीम अंतिम 5 ओवर में 79 रन बनाने में सफल रही। रसेल ने ड्‌वेन ब्रावो की गेंद पर 105 मीटर का छक्का जड़ते हुए गेंद को मैदान से बाहर पहुंचा दिया। उनका यह छक्का इस सत्र का सबसे लंबा छक्का है। पारी के इस 17वें ओवर में 19 रन आए। इस बीच, रसेल ने छक्का जड़ते हुए 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि रसेल का साथ दे रहे कप्तान दिनेश कार्तिक (26) को शेन वॉटसन (2/39) ने पगबाधा आउट किया लेकिन कार्तिक ने रिव्यू लिया, जिसका उन्हें फायदा नहीं मिला। रसेल ने कार्तिक के साथ 46 गेंदों में 76 रन जोड़े। रसेल ने पारी के 16वें ओवर में ठाकुर के ओवर में दो छक्के जड़कर 15 रन बनाए। इसके बाद रसेल ने पारी का 19वां ओवर फेंकने आए ब्रावो की फिर जमकर धुनाई की। उन्होंने शुरुआती तीन गेंदों तीन छक्के जड़ दिए। इस ओवर में 21 रन बने। आखिरी ओवर फेंकने आए ठाकुर के ओवर की पहली गेंद पर रसेल ने छक्का जड़ा और फिर कुरन को स्ट्राइक दी। कुरन ने अगली दो गेंदें खराब कर दीं लेकिन आखिरी गेंद पर छक्काजड़कर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। मैच से पहले स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन, ये है वजह कावेरी जल विवाद से जुड़े संगठनों ने मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइडराइडर्स के बीच होने वाले मैच को रद्द करने की मांग की। दरअसल ये संगठन कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के गठन को लेकर केंद्र की तरफ से हो देरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और इसी वजह से उन्होंने मैच रद्द करने की मांग की। इससे टॉस में भी कुछ देरी हुई। स्टेडियम के बाहर भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद बड़ी संख्या में विरोध कर रहे कार्यकर्ता स्टेडियम के गेट नंबर एक तक पहुंच गए और उस पर ताला जड़ने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी एमआरटीएस स्टेशन के जरिए स्टेडियम तक पहुंचे थे।

चेन्नई। आईपीएल के इसी सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का वापसी हुई है। सीएसके ने मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) पर 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। यह चेन्नई की लगातार दूसरी जीत है। इस तरह यह टीम एक जीत के बाद एक हार …

Read More »

पाकिस्तान के कारण भारत से छीनी गई एशिया कप की मेजबानी

दिल्ली: भारत से एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के चलते छीन ली गई है और अब इसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित कराने का फैसला किया गया है. टूर्नामेंट का आयोजन इस साल 13 से 28 सितंबर तक दुबई और अबुधाबी में होगा. आगामी एशिया कप का आयोजन भारत की जगह UAE में करने का फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने किया क्योंकि बीसीसीआई सरकार से पाकिस्तान की मेजबानी की अनुमति नहीं ले सकी. मंगलवार को कुआलालंपुर में एसीसी मुख्यालय में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया. इस बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व CEO राहुल जौहरी ने किया जिसकी अध्यक्षता पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने की. बैठक में जौहरी ने आयोजन स्थल बदलने का आग्रह किया. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘जौहरी ने एसीसी बोर्ड को मौजूदा हालात से अवगत कराया. बीसीसीआई को पाकिस्तान के खिलाफ तटस्थ स्थल पर सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंटों में खेलने की अनुमति है, जबकि एशिया कप एसीसी का टूर्नामेंट है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए उसे सरकार से अनुमति लेनी होगी. जब सरकार से ऐसी अनुमति मिल गई तब बोर्ड ने अपना आग्रह रखा.’ बता दें कि एशिया कप दो साल में एक बार खेला जाता है, जो अब वनडे और टी-20 दोनों प्रारूप में खेला जाता है. पिछली बार 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप के तैयारियों के तहत इसे इसे टी-20 प्रारूप में खेला गया था. इस बार इसे 50 ओवर प्रारूप में खेला जाएगा.

 भारत से एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के चलते छीन ली गई है और अब इसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित कराने का फैसला किया गया है. टूर्नामेंट का आयोजन इस साल 13 से 28 सितंबर तक दुबई और अबुधाबी में होगा.  आगामी एशिया कप …

Read More »

भारत को झटका, अब यूएई करेगा एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी

कराची। भारत को झटका, अब यूएई करेगा एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानीभारत में निर्धारित 2018 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को सौंप दी गई है। यह टूर्नामेंट 13 से 28 सिंतबर के बीच संभावित है। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते इस टूर्नामेंट के मेजबान को बदला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) तथा एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के चेयरमैन नजम सेठी ने बताया कि एसीसी ने इस मामले में विचार कर टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई को सौंप दी है। इसके अलावा 2018 इमर्जिंग टीमों का एशिया कप अब पाकिस्तान और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट पहले अप्रैल में किया जाना था, लेकिन अब इसे दिसंबर में आय‍ोजित किया जाएगा। इसके अलावा इस साल के अंत में होने वाली एसीसी की वार्षिक साधारण सभा भी पाकिस्तान में होगी। इस साल के एशिया कप में पांच पूर्णकालिक सदस्य देश भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हिस्सा लेंगे। इसके अलावा छठी टीम का फैसला यूएई, हांगकांग, नेपाल, ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच होने वाल प्लेऑफ के जरिए होगा। यह एशिया कप का 14वां आयोजन होगा। शुरुआती 12 बार यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था जबकि पिछली बार 2016 में इसे टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया गया। टी20 विश्व कप के मद्देनजर पिछली बार एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया गया था।

 भारत में निर्धारित 2018 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को सौंप दी गई है। यह टूर्नामेंट 13 से 28 सिंतबर के बीच संभावित है। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते इस टूर्नामेंट के मेजबान को बदला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) …

Read More »

फील्डिंग कर रहे थे रवींद्र जडेजा, प्रदर्शकारियों ने स्टेडियम में फेंके जूते

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के दौरान मैदान पर प्रदर्शनकारियों द्वारा जूते फेंके गए हैं. कुछ युवा प्रदर्शनकारी स्टेडियम के अंदर घुस गए और उन्होंने मैदान पर एक जोड़ी जूते फेंक दिए. यह मामला कोलकाता की पारी के आठवें ओवर में हुआ. क्रिक इन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक यह जूते सीमारेखा के पास तैनात चेन्नई के फील्डर रवींद्र जडेजा को निशाना बनाकर फेंके गए. यह जूते पट्टाबिरामन गेट की ओर से फेंके गए थे. इसके बाद एक-दो जूते और फेंके गए जिसमें से एक जूता साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसी को जाकर लगा. जिससे वह काफी नाराज भी दिखे. इसके बाद डु प्लेसी जूता उठाकर वापस फेंक रहे थे. बता दें कि डु प्लेसी इस मैच में नहीं खेल रहे थे. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और दर्शकों में से 2 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिसकर्मी और चेन्नई सुपरकिंग्स के अधिकारी स्टेडियम के पास पहुंचे और उन्होंने सीमारेखा के पास से लोगों को हटाया. आपको बता दें कि मैच से पहले भी विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रदर्शनकारी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) और कावेरी जल नियामक समिति (सीडब्ल्यूआरसी) का गठन नहीं करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. कावेरी विवाद के आंदोलनकारियों ने चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से भी अपने विरोध में शामिल होने की अपील की है. तमिल फिल्मस्टार और राजनेता रजनीकांत ने भी चेन्नई की टीम के खिलाड़ियों से ऐसी अपील की थी. एसडीपीआई के सदस्यों ने मुख्य मार्ग अन्ना सलाई पर विरोध प्रदर्शन किया जिससे यातायात बाधित हुआ. प्रदर्शनकारी सीएमबी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने मैच के खिलाफ काले गुब्बारे उड़ाए. पुलिस ने क्रिकेट स्टेडियम की घेराबंदी करने का प्रयास करने वाले कुछ प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में लिया. फिल्म निर्माता भारतीराजा और अन्य ने कहा कि वे भी मुख्य सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे. अभिनेता रजनीकांत भी जता चुके हैं विरोध आपको बता दें कि बीते दिनों अभिनेता रजनीकांत ने भी कहा है कि चेन्नई में मैच खेलना शर्मनाक है, क्योंकि तमिलनाडु के लोग कावेरी जल विवाद से सुलग रहे है और यहां मैच होने वाला है. वहीं अभिनेता रजनीकांत ने यह भी कहा था, कि 'अगर यहां मैच होता भी है, तो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को अपने-अपने हाथों पर काले रंग की पट्टी बांधना होगा, जिससे यह मुद्दा और आगे बढ़े और कावेरी जल विवाद खत्म हो.' क्या है कावेरी जल विवाद आपको बता दें कि कावेरी नदी जिसका उद्गम स्थल कर्नाटक राज्य का कोडागु जिला है और यह लगभग साढ़े साथ सौ किलोमीटर लंबी है. लेकिन अभी विवाद यह है कि कम बारिश के कारण यहां इस नदी में पानी की मात्रा कम है. इस कारण कर्नाटक ने तमिलनाडु को पानी देने से मना कर दिया है, जिसके कारण यह पिछले काफी सालों से विवाद चल रहा है. साथ ही इसके लिए तमिलनाडु ने सुप्रीम कोर्ट तक भी गए है. इस प्रकार इन दिनों जिस तरह से तमिलनाडु में कावेरी विवाद चल रहा है वह वहां के लोगों के लिए बहुत गलत है.

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के दौरान मैदान पर प्रदर्शनकारियों द्वारा जूते फेंके गए हैं. कुछ युवा प्रदर्शनकारी स्टेडियम के अंदर घुस गए और उन्होंने मैदान पर एक जोड़ी जूते फेंक दिए. यह मामला कोलकाता की पारी के आठवें ओवर में हुआ. क्रिक इन्फो …

Read More »

मेरी कॉम का सिल्वर पक्का, गोल्ड के लिए जड़ेंगी मुक्का

पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मेरी कॉम ने महिला मुक्केबाजी की 45-48 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई. मेरी कॉम ने बुधवार को सेमीफाइनल के अहम मुकाबले में श्रीलंका की अनुषा दिलरुक्षी को 5-0 से मात दी. मेरी ने इस मुकाबले में जबरदस्त खेल दिखाया और मुकाबले को आसानी से जीता. मेरी कॉम का यह पहला कॉमनवेल्थ गेम्स है. मेरी लगाएंगी 'गोल्डन पंच' लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मेरी कॉम पहले कभी कॉमनवेल्थ खेलों में कोई पदक नहीं जीत पाई हैं. फाइनल में जगह बनाते हुए उन्होंने अपना रजत पदक पक्का कर लिया है. मेरी कॉम ने अपने से कमजोर विपक्षी पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा और एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल की. जीत के बाद मेरी कॉम ने कहा ,‘मेरी प्रतिद्वंद्वी अच्छी थी और वह मेरी गलती का इंतजार कर रही थी, लिहाजा मुझे काफी संभलकर खेलना पड़ा .’ मेरी Vs क्रिस्टीना 35 साल की मेरी कॉम के करियर का यह आखिरी कॉमनवेल्थ गेम्स है. लिहाजा वो इसे यादगार बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेंगी. मेरी को फाइनल मुकाबले में नॉर्थ आयरलैंड की 22 साल की क्रिस्टीना ओ हारा से खेलना है. अनुभवी और जोश से लबरेज मुक्केबाजों के बीच यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा. यह गोल्डन मैच 14 अप्रैल को होगा.

पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मेरी कॉम ने महिला मुक्केबाजी की 45-48 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई. मेरी कॉम ने बुधवार को सेमीफाइनल के अहम मुकाबले में श्रीलंका की अनुषा दिलरुक्षी को 5-0 से मात दी. मेरी ने इस मुकाबले में जबरदस्त खेल दिखाया और मुकाबले को …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com