खेल

युवा निशानेबाज ओम मिथरवाल ने बनाया ब्रॉन्ज का डबल

भारतीय निशानेबाज ओम मिथरवाल ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, जबकि जीतू राय 8वें स्थान पर रहे. युवा मिथरवाल ने इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में भी कांस्य पदक जीता था. वह 8 निशानेबाजों के फाइनल में 201.1 का स्कोर करके तीसरे स्थान पर रहे. मेजबान ऑस्ट्रेलिया के डेनियल रेपाचोली ने 227. 2 के खेलों के रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि बांग्लादेश के शकील अहमद ने 220. 5 स्कोर करके रजत पदक हासिल किया. दस मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीतने वाले जीतू राय 105.0 स्कोर करके एलिमिनेट होने वाले पहले निशानेबाज थे. पहले दौर के बाद छठे स्थान पर रहे मिथरवाल 93. 7 स्कोर करके शीर्ष पर पहुंच गए. उन्होंने दो शॉट तक बढ़त कायम रखी, लेकिन रेपाचोली ने उन्हें दूसरे स्थान पर धकेल दिया. इसके बाद 9. 8, 8. 6, 10. 2, 10. 0 स्कोर करके वह दूसरे स्थान पर बने रहे. बाद में 7. 2 और 7. 6 के खराब स्कोर का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा और रजत की बजाय कांस्य पदक मिला.

भारतीय निशानेबाज ओम मिथरवाल ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, जबकि जीतू राय 8वें स्थान पर रहे. युवा मिथरवाल ने इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में भी कांस्य पदक जीता था. वह 8 निशानेबाजों के फाइनल में 201.1 का स्कोर करके …

Read More »

ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ-वॉर्नर-बेनक्रॉफ्ट को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी किया बाहर

गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए केंद्रीय अनुबंध में निलंबित पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर के अलावा केमरन बेनक्रॉफ्ट नाम नहीं हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 12 महीने के प्रदर्शन के आधार पर 2018.19 सत्र के लिए 20 खिलाड़ियों को अनुबंध दिए हैं. इनमें पांच नए खिलाड़ी शामिल हैं. तेज गेंदबाज जे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाय के अलावा हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस और विकेटकीपर एलेक्स कारे अनुबंध पाने में सफल रहे हैं. नए टेस्ट कप्तान टिम पेन और बल्लेबाज शॉन मार्श की भी वापसी हुई है, जबकि तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड, स्पिनर एडम जांपा , हरफनमौला हिल्टन कार्टराइट और विकेटकीपर मैथ्यू वेड के नाम नदारद हैं. स्मिथ और वॉर्नर एक साल के लिए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से निलंबित हैं, जबकि केमरन बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध है. अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची एस्टन एगर, एलेक्स कारे, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, पीटर हैंडस्कॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, मिशेल मार्श, टिम पेन, मैट रेनशॉ, जे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, बिली स्टानलेक, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाय.

गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए केंद्रीय अनुबंध में निलंबित पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर के अलावा केमरन बेनक्रॉफ्ट नाम नहीं हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 12 महीने के प्रदर्शन के आधार पर 2018.19 सत्र के लिए 20 खिलाड़ियों को अनुबंध दिए हैं. इनमें पांच …

Read More »

चेन्नई की जीत के साथ बना अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को चेन्नई में खेले गए मैच में कोलकाता पर शानदार जीत दर्ज की. 203 रन का लक्ष्य करने उतरी चेन्नई की शुरुआत शानदार हुई थी, लेकिन बीच में पारी लड़खड़ा गई. पर आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा के छक्के के दम पर जीत दर्ज की गई. इसी के साथ ही आईपीएल में एक नया इतिहास रचा गया है. अभी तक आईपीएल के इस सीज़न में कुल 5 पांच खेले गए हैं और ये पांचों मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. इसस पहले 2016 सीज़न के शुरुआत के लगातार तीन मैच दूसरी पारी खेलने वाली टीम ने जीते थे. अब तक के मैच में कौन विजयी - पहला मैच - मुंबई बनाम चेन्नई - चेन्नई सुपर किंग्स 1 विकेट से विजयी. (दूसरी पारी) दूसरा मैच - पंजाब बनाम दिल्ली - किंग्स इलेवन पंजाब 6 विकेट से जीती. (दूसरी पारी) तीसरा मैच - कोलकाता बनाम बेंगलुरु - कोलकाता नाइट राइडर्स 4 विकेट से जीती (दूसरी पारी) चौथा मैच - हैदराबाद बनाम राजस्थान - सनराइजर्स हैदराबाद 9 विकेट से विजयी (दूसरी पारी) पांचवां मैच - कोलकाता बनाम चेन्नई - चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट से विजयी (दूसरी पारी) आपको बता दें कि मंगलवार को खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 202 रन बनाए और CSK के सामने 203 रन का टारगेट रखा. जवाब में CSK ने 1 गेंद शेष रहते 5 विकेट गंवा कर 205 रन बना लिए और लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली. चेन्नई की जीत के हीरो सैम बिलिंग्स रहे. जिन्होंने 23 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. शेन वॉटसन ने 19 गेंदों में 42 रन बनाए. उनकी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल थे. चेन्नई को आखिरी ओवर में 17 रनों की दरकार थी. इन जरूरी रनों को ब्रावो (नाबाद 11, सात गेंद, एक छक्का) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 11, पांच गेंद, एक छक्का) की जोड़ी ने पांच गेंदों में ही हासिल कर अपनी टीम को दूसरी जीत दिलाई. जडेजा ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर CSK को जीत दिलाई.

चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को चेन्नई में खेले गए मैच में कोलकाता पर शानदार जीत दर्ज की. 203 रन का लक्ष्य करने उतरी चेन्नई की शुरुआत शानदार हुई थी, लेकिन बीच में पारी लड़खड़ा गई. पर आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा के छक्के के दम पर जीत दर्ज की …

Read More »

IPL 2018: छक्कों की बारिश से भरा रहा चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकता नाइटराइडर्स का मैच!

चेन्नई: सैम बिलिंग्स की तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने मंगलवार को बेहद रोमांचक मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया। आईपीएल 2018 के पांचवें मैच में फैंस की सांसे थम गई। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रन …

Read More »

CWG 2018: भारत के ओम प्रकाश ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, अब तक भारत की झोली में 22 पदक!

नई दिल्ली: भारतीय शूटर ओम प्रकाश मिथरवाल ने बुधवार को 50 मीटर एयर पिस्टल मेन्स फाइनल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसके साथ ही 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 7वें दिन भारत की झोली में 22वां मेडल आयाए जिसमें 11 गोल्डए 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज शामिल है। बता दें कि …

Read More »

गावस्कर ने दिया सुझाव- सुरेश रैना को लय में आने के लिए करना होगा ये काम

चेन्नई की टीम उम्मीद कर रही होगी कि सुरेश रैना जल्द से जल्द आग उगलना शुरू कर दें, क्योंकि उनमें बेहद कम समय में मैच को विपक्षी टीम से दूर ले जाने की क्षमता है। इसके लिए चेन्नई को अच्छी शुरुआत की दरकार है क्योंकि अगर रैना तेज गेंदबाजों का सामना करते हैं तो पहली ही गेंद से जगह बनाकर शॉट खेलने का प्रयास करते हैं और इसी क्रम में शॉर्ट गेंद पर विकेट भी दे बैठते हैं। बेशक टी—20 क्रिकेट में जगह बनाकर ऑफ साइड पर खेलना आम शॉट माना जाता है, लेकिन हालिया समय में रैना तेज गेंदबाजों के खिलाफ ऐसे शॉट सफलता से खेलने में अधिक कामयाब नहीं हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह क्रीज पर सेट होने से पहले ही इन शॉट को खेलना शुरू कर देते हैं। एक बार वह क्रीज पर जम जाएं तो उन्हें रोकना बेहद मुश्किल हो जाता है। तीन स्पिनरों के साथ उतरने की धौनी की रणनीति बेहतरीन थी, खासकर यह देखते हुए कि बल्लेबाज चौके—छक्के मारने के लिए तेजी से आती गेंदों का इंतजार करता है। ऐसे में पिच पर पड़कर धीमी गति से आने वाली गेंदों पर लंबे शॉट खेलना ज्यादा मुश्किल होता है। कोलकाता की टीम में बड़े और स्टार नाम नहीं हैं, लेकिन युवा खिलाड़ी अपनी एनर्जी और समर्पण से इसकी भरपाई कर रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ कार्तिक भी अंतिम ओवर में गलत हो सकते थे या फिर विनय कुमार की लाइन भी गलत हो सकती थी। जब सब कुछ इतनी तेजी से घट रहा हो तो विकेट बचाए रखना कभी भी आसान नहीं होता इसलिए इस बात को ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए कि एक गेंदबाज जिसने अच्छी गेंदबाजी की हो, फिर भी उसके दो ओवर बाकी रह जाएं। डीके बनाम वीके की जंग में बाजी डीके की कोलकाता के हाथ लगी, लेकिन सवाल ये है कि भारत के दो विकेटकीपरों की जंग कौन जीतेगा।

सुनील गावस्कर का कॉलम वापसी के बाद अपना पहला मैच मुश्किल से जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम विजयी लय कायम रखना चाहेगी, लेकिन अब उसे कोलकाता नाइटराइडर्स जैसे कड़ी टीम का सामना करना है जो अपना पहला मैच जीत चुकी है। चेन्नई के प्रशंसकों के लिए यह बड़ा मौका …

Read More »

अपना रिकॉर्ड टूटने के बाद गुस्से में आया खिलाड़ी, फिर ऐसे कर दी रनों की बरसात

सुनील नारायण- 15 गेंद- विरुद्ध रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (2017) सुरेश रैना- 16गेंद- विरुद्ध मुंबई इंडियंस (2014) सुनील नारायण- 17 गेंद- विरुद्ध रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (2018) किरोन पोलार्ड- 17 गेंद- विरुद्ध कोलकाता नाइट राइडर्स (2016) क्रिस मॉरिस- 17 गेंद- विरुद्ध गुजरात लायंस (2017) क्रिस गेल- 17 गेंद- विरुद्ध पुणे वॉरियर्स (2009) एड्म गिलक्रिस्ट- 17 गेंद- विरुद्ध दिल्ली डेयरडेविल्स (2009) कोलकाता को मिली जीत 177 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को कोलकाता ने छह विकेट खोकर सात गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया। इसमें कप्तान दिनेश कार्तिक की जिम्मेदारी भरी नाबाद 35 रनों की पारी भी शामिल रही। कार्तिक ने नीतीश राणा के साथ चौथे विकेट के लिए बेहद अहम 55 रन जोड़े। कोलकाता के हाथों बेंगलूर की यह लगातार तीसरी हार है। बेंगलूर ने बनाए 176 रन इससे पहले सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम (43), डिविलियर्स (44) व मनदीप सिंह की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत बेंगलूर ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 177 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। बेंगलूर ने सात विकेट खोकर 176 रन बनाए। मेहमान टीम का स्कोर इससे कहीं ज्यादा होता अगर नीतीश (2/11) ने लगातार दो गेंदों में डिविलियर्स और कोहली का विकेट नहीं चटकाया होता। कार्तिक का पहले गेंदबाजी का फैसला पहली बार कोलकाता टीम की कप्तानी कर रहे दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की ठानी। सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने मैच की पहली गेंद पर ही चौका जड़कर अपने खतरनाक इरादे जाहिर कर दिए थे। दूसरे सलामी बल्लेबाजी क्विंटन डि कॉक (04) के सस्ते में निपटने के बाद उन्होंने कप्तान कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रनों की अहम साङोदारी की। नए गेंदबाजी एक्शन के साथ लौटे नारायण के उन्हें क्लीन बोल्ड कर चलता किया। राणा ने दिए दोहरे झटके कोहली-डिविलियर्स की जोड़ी बेहद तेजी से रन बटोर रही थी। कार्तिक ने अचानक चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए पार्ट टाइमर नीतीश को गेंद सौंप दी। 15वां ओवर डालने आए राणा ने अपने कप्तान को निराश नही किया और लगातार दो गेंदों में डिविलियर्स और कोहली का विकेट झटककर मेहमान टीम को स्तब्ध कर दिया। राणा ने पहले डिविलियर्स को मिशेल जॉनसन के हाथों लपकवाया, फिर कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया। आखिरी ओवरों में मनदीप ने स्कोर को 176 तक पहुंचाया।

 चिन्नास्वामी के बाद ईडन गार्डेस। विरोधी टीम वही, विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर। बल्लेबाजों के लिए लंबे समय से मुसीबत बने हुए सुनील नारायण अब गेंदबाजों के लिए भी आफत बन गए हैं। रविवार को ईडन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ आइपीएल-11 के पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स …

Read More »

चेन्नई और कोलकाता के बीच मैच में आ सकती है बड़ी मुश्किल, इस वजह से पड़ेगा खलल!

सुरक्षा व्यवस्था मजबूत: मैच के आयोजन को लेकर यहां सुरक्षा की दृष्टि से 4000 पुलिसकर्मियों की मजबूत टुकड़ी को तैनात किया गया है। करीब तीन साल बाद यहां हो रहे इस मैच के टिकट बिक चुके हैं। यहां 10 अप्रैल से 20 मई के दौरान आइपीएल के कुल सात मैचों को आयोजन होना है।

 तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी नदी के जल बंटवारे की आंच अब आइपीएल तक पहुंच गई है। करीब एक हफ्ते से कावेरी नदी के जल बंटवारे को लेकर प्रदर्शन कर रहे तमिल संगठनों ने मंगलवार को चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन करने की धमकी दी है। …

Read More »

IPL 2018: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, दमदार गेंदबाज पैट कमिंस टूर्नामेंट से बाहर, जानिए क्यों?

मुम्बई: आईपीएम 2018 में मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर आ गई। टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से इसकी पुष्टि भी कर दी गई है। लंबे अरसे से पीठ की समस्या से जूझ रहे कमिंस एक …

Read More »

IPL 2018: राजस्थान ने हैदराबाद को 9 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें

वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने स्टीव स्मिथ की जगह अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया गया।

आइपीएल 2018 के चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें हैदराबाद ने राजस्थान को 9 विकेट से शिकस्त दी। 126 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 15.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर यह मुकाबला 9 …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com