टेक्नोलॉजी

Galaxy Note 8 पर मिल रही है 10,000 रुपये की छूट

सैमसंग के बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक Galaxy Note 8 पर छूट मिल रही है. पिछले साल ही कंपनी ने इस फ्लैगशिप फैबलेट को Note 7 के असफल होने के बाद लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की सराहना की गई और हमारे भी रिव्यू पर भी यह फ्लैगशिप फैबलेट खरा उतरा है. सैमसंग ने यह फैबलेट भारत में 67,900 रुपये में लॉन्च किया था. इसके बाद इसकी कीमत 7,100 रुपये कम हो कर 59,990 हुई. अगर आप इसे पेटीएम से खरीदेंगे तो इसकी खरीदारी पर आपको 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा यानी यह फैबलेट आपको 49,990 रुपये का मिल जाएगा. गौरतलब है कि यह लिमिटेड टाइम के लिए ही ये ऑफर और 31 मई के बाद से यह खत्म हो जाएगा. यानी अगर आपको हाई एंड स्मार्टफोन खरीदना है जो हर पैमाने पर खरा उतरे तो इसे आप घटी हुई कीमत के साथ खरीद सकते हैं. 10000 रुपये का कैशबैक आपके पेटीएम वॉलेट में 12 दिन के अंदर दिया जाएगा. परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फैबलेट आम यूज के लिए तो ही है, लेकिन इससे ज्यादा यह प्रोडक्टिविटी के लिए भी है. इसके जरिए आप कई ऐसी चीजें कर सकते हैं जो शायद दूसरे स्मार्टफोन के लिए संभव नहीं हैं. इसमें Exynos 9 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो सैमसंग का अपना है. यह प्रोसेसर क्वॉल्कैम स्नैपड्रैगन के लेटेस्ट वर्जन के बराबर ही है. इसमें 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए आप बढ़ा सकते हैं इसकी स्क्रीन 6.3 इंच की है यानी iPhone 7 Plus काफी ज्यादा, लेकिन अगर फोन को iPhone 7 Plus के साथ रखेंगे तो यह ज्यादा बड़ा नहीं लगता. ऐसा इसलिए क्योंकि स्क्रीन की ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:5:9 है. इसमें सुपर AMOLED के साथ 3K QHD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोलुशन 2960X1,440.

सैमसंग के बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक Galaxy Note 8 पर छूट मिल रही है. पिछले साल ही कंपनी ने इस फ्लैगशिप फैबलेट को Note 7 के असफल होने के बाद लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की सराहना की गई और हमारे भी रिव्यू पर भी यह फ्लैगशिप फैबलेट खरा …

Read More »

जानिए कब लॉन्च होगा GALAXY NOTE 9, लीक हुई जानकारी

सैमसंग ने अपने गत वर्ष लॉन्च किए गए Galaxy Note 8 की कीमतों में बदलाव किया हैं. 67,900 रुपए की कीमत वाला यह स्मार्ट फ़ोन कंपनी ने हाल ही में 10 हजार रु सस्ता कर दिया हैं. वहीं कंपनी जल्द ही इस सीरीज में अपना नया फ़ोन Galaxy Note 9 भी लॉन्च करने की योजना बना रही हैं. लम्बे समय से इसे लेकर खबरें है कि यह जल्द ही लॉन्च होगा. हाल ही में फ़ोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने अाए हैं. जिसमे इस फ़ोन के बारे में कई प्रकार की जानकारी मिली हैं. हालांकि इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, Galaxy Note 9 के डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध रहेगा. हालांकि इसे लेकर कंपनी ने कुछ भी इस प्रकार की घोषणा नहीं की हैं. बता दे कि इस स्मार्टफोन में X20 Plus UD का फीचर दिया जा सकता है. जो कि इससे पहले वीवो में देखने को मिला था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह फ़ोन अगस्त माह में लॉन्च हो सकता हैं. जानिए इसके फीचर्स के बारे में... - Galaxy Note 9 में डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट का सेंसर दिए जाने की संभावना जताई जा रही हैं. - इस स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसमें आपको 3,850 mAh की पावरफुल बैटरी मिलेंगी. - इसमें आपको एस पेन स्टाइलस फीचर भी देखने को मिलेगा. - साथ ही Galaxy Note 9 में डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और बिक्सबी वर्जन भी रहेगा.

सैमसंग ने अपने गत वर्ष लॉन्च किए गए Galaxy Note 8 की कीमतों में बदलाव किया हैं. 67,900 रुपए की कीमत वाला यह स्मार्ट फ़ोन कंपनी ने हाल ही में 10 हजार रु सस्ता कर दिया हैं. वहीं कंपनी जल्द ही इस सीरीज में अपना नया फ़ोन Galaxy Note 9 …

Read More »

गूगल फोटो को मिला आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लार्निंग

गूगल एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ही होने वाले कई बड़े बदलावों की घोषणा की गई। कंपनी ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल लोगों की जिंदगी को आसान बनाए के लिए किया है। इसमें AI और मशीन लर्निंग एहम भूमिका निभाएंगे। इवेंट में भारत का उदाहरण देते हुए बताया की किस तरह हेल्थ के क्षेत्र में AI का इस्तेमाल लोगों के इलाज के लिए किया जा रहा है। गूगल फोटोज के मामले में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं। जानते हैं इनके बारे में... गूगल फोटोज में हुए बड़े बदलाव गूगल फोटोज को 2 साल पहले कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया था। इस बार गूगल फोटोज में AI का इस्तेमाल किया गया है। कहीं भी घूमकर आने के बाद अक्सर आपके फोन में कई फोटोज इकठ्ठी हो जाती हैं। ऐसे में गूगल फोटोज डुप्लीकेट फोटोज को डिलीट कर उस वेकेशन की फोटो एक जगह इकठ्ठी कर लेगा। जोड़े गए 3 नए फीचर सजेस्टेड शेयरिंग: अक्सर ऐसा होता है कि ग्रुप में फोटोज लेते समय लगता है कि हमारे कैमरे से फोटोज ली जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि कई फोटोज हमे कभी नहीं मिलती। फोटोज शेयरिंग को आसान बनाने के लिए गूगल सजेस्टिव शेयरिंग फीचर पेश किया है। इसके अंतर्गत आपको ऐप खुद आपके दोस्त को कौन-सी पिक्चर्स भेजनी हैं, ये सजेस्ट करेगा और बस एक टैप में आप फोटोज शेयर कर पाएंगे। ऐप आपकी शेयरिंग हैबिट को समझ लेगा और बेहतर पिक्चर्स का चुनाव कर यूजर्स को सुझाव देगा। जिन यूजर्स के पास गूगल फोटोज अकाउंट नहीं है वो भी ई-मेल या मैसेज के जरिए फोटोज रिसीव कर सकते हैं। शेयर्ड लाइब्रेरी: गूगल फोटोज ऑटोमेटिकली आपके खास दोस्त, पति-पत्नी या भाई-बहन के साथ लाइब्रेरी शेयर कर देगा। इस तरह से एक यूजर्स दूसरे यूजर की लाइब्रेरी देख पाएगा। हालांकि, यह यूजर के हाथ में होगा कि गूगल फोटोज ऑटोमेटिकली कौन-सी फोटोज का चयन करेगा। यह फीचर आईओएस, एंड्रॉयड और वेबसाइट पर आने वाले कुछ हफ्तों में उपलब्ध हो जाएगा। फोटो बुक्स की गई लॉन्च: अब यूजर्स फोटोज बुक्स को चन्द मिनटों में बना देगा। इसके लिए यूजर्स को फोटोज का चयन भी नहीं करना पड़ेगा। कुछ फोटोज का चयन करके फोटो बुक्स के विकल्प का चयन करें और गूगल फोटोज उसमे से बेस्ट फोटोज का चुनाव अपने आप कर लेगा। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस में यूएस में उपलब्ध है।

गूगल एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ही होने वाले कई बड़े बदलावों की घोषणा की गई। कंपनी ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल लोगों की जिंदगी को आसान बनाए के लिए किया है। इसमें AI और मशीन लर्निंग एहम भूमिका निभाएंगे। इवेंट में भारत का उदाहरण देते हुए बताया की किस …

Read More »

टंकी में डाला गया कितना पेट्रोल? बता देगा आपका मोबाइल

पेट्रोल और डीजल पंपों पर अब घटतौली का खेल नहीं चल पाएगा। इसके लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) के मैकेनिकल विभाग के पीएचडी छात्रों ने खास तरह की डिवाइस (फ्यूल क्वांटिफायर) ईजाद की है। इसे कार या बाइक की टंकी में इंस्टॉल किया जा सकेगा। पेट्रोल -डीजल पंप मशीन का नोजल, डिवाइस के अंदर से होते हुए टंकी में जाएगा। इसकी मदद से तुरंत ही टंकी में डीजल-पेट्रोल की वास्तविक मात्र पता चल जाएगी। इसको बनाने में महज 1500 से 2000 रुपये की लागत आई है। संस्थान ने इस शोध को पेटेंट करा लिया है। गुणवत्ता जांचने के लिए बना रहे डिवाइस आइआइटी के विशेषज्ञ पेट्रोल-डीजल में मिलावट की पड़ताल के लिए डिवाइस बना रहे हैं। इसे फ्यूल क्वांटिफायर एडवांस नाम दिया गया है। डिवाइस को लैब में परख लिया गया है। उसको पेटेंट कराने की प्रक्रिया चल रही है। कोन के आकार की है डिवाइस डिवाइस को कोन के आकार में तैयार किया गया है। इसे टैंक में आसानी से लगाया जा सकता है। संस्थान के विशेषज्ञों का कहना है कि सर्किट को ब्लू टूथ डिवाइस या फिर वाई फाई से जोड़ा जा सकता है। सर्किट में छोटी सी बैट्री भी लगती है। रीडिंग कुछ ही पल में मोबाइल स्क्रीन पर आ सकेगी। अलग से एक स्क्रीन डैशबोर्ड पर भी लगाई जा सकती है। शोधकर्ता ने बताया कि इसके लिए एप भी लांच करने की तैयारी है। स्टार्टअप की तैयारी आइआइटी के विशेषज्ञ डिवाइस की मदद से स्टार्टअप की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए कंपनी खोलने की भी प्लानिंग है। गुरुग्राम की कार कंपनी से बातचीत चल रही है। कंपनी ने डिवाइस का सर्वे भी कराया है। ऐसे करती है काम फ्यूल क्वांटिफायर डिवाइस प्रति यूनिट टाइम के हिसाब से तेल की माप करती है। यह तेल के फ्लो रेट को माप लेता है। नोजल से टंकी में तेल जाने की गति चाहे तेज हो या फिर धीमी, उसका असर नहीं पड़ता है। मैकेनिकल विभाग के प्रो. नचिकेता तिवारी की देखरेख में पीएचडी के छात्र माधवराव लोंधे और महेंद्र कुमार गोहिल ने उपकरण को तैयार किया है। इनके मुताबिक डिवाइस में कई सेंसर लगे हैं। सबसे पहले तेल मैगनेटिक रोटर में जाता है। इसमें काफी संख्या में निगेटिव और पॉजिटिव ब्लेड होते हैं। ब्लेड के घूमते ही तेल के फ्लो की रीडिंग माइक्रो प्रोसेसर यूनिट में आ जाएगी।

पेट्रोल और डीजल पंपों पर अब घटतौली का खेल नहीं चल पाएगा। इसके लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) के मैकेनिकल विभाग के पीएचडी छात्रों ने खास तरह की डिवाइस (फ्यूल क्वांटिफायर) ईजाद की है। इसे कार या बाइक की टंकी में इंस्टॉल किया जा सकेगा। पेट्रोल -डीजल पंप मशीन का …

Read More »

13 मई से OnePlus 6 की प्री बुकिंग, मिलेंगे ये ऑफर्स

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 17 मई को लॉन्च कर रही है. कंपनी ने ससे पहले ऐमेज़ॉन पर इस स्मार्टफोन के सेल का ऐलान किया है. इसे Fast AF (Fast n First) का नाम दिया गया है. ऐमेज़ॉन पर यह सेल 13-16 मई के बीच लगेगी. इस दौरान कस्टमर्स ई-गिफ्ट कार्ड खरीद सकते हैं. ई-गिफ्ट कार्ड खरीदने वाले कस्टमर्स 21 और 22 मई को OnePlus 6 खरीद सकेंगे. इसके अलावा इन कस्टमर्स को 3 महीने की बढ़ी हुई वॉरंटी भी मिलेगी. OnePlus 6 को पहले खरीदने के लिए यूजर्स को 13 से 16 मई के बीच 1,000 रुपये का ई गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा. हालांकि इसे आप फोन खरीदते समय रीडीम करा सगेंगे. कंपनी के मुताबिक योग्य यूजर्स को 1,000 रुपये का ऐमेज़ॉन पे कैशबैक भी दिया जाएगा. इस सेल के बारे में वन प्लस इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने कहा है, ‘एक बार फिर कम्यूनिटी फर्स्ट पहल के तहत हम पहला Fast AF सेल शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसमें कई फायदे हैं और इससे कस्टमर्स दुनिया भर में सबसे पहले OnePlus 6 के खरीदार बन सकते हैं’ ऐमेज़ॉन इंडिया के कैटेगरी मैनेजमेंट डायरेक्टर नूर पटेल ने कहा है, ‘ऐमेज़ॉन और वन प्लस दोनों ही कस्टमर फर्स्ट अप्रोच रखते हैं. इस अनोखे सेल के तहत कस्टमर्स को सिर्फ ऐमेज़ॉन पर OnePlus 6 खरीदने का मौका मिलेगा’ हाल ही में वन प्लस ने दावा किया है कि OnePlus 6 लॉन्च इवेंट के टिकट सिर्फ 4 मिनट में ही बिक गए हैं. कंपनी ने कहा है कि 1,500 टिकट 4 मिनट में बिक गए और यह टिकट मुंबई लॉन्च इवेंट का है जहां 17 मई को OnePlus 6 लॉन्च किया जाएगा. कंपनी का यह भी दावा है कि ऐमेज़ॉन पर OnePlus 6 के लिए Notify me ऑप्शन में लगभग 1 मिलियन लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है.

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 17 मई को लॉन्च कर रही है. कंपनी ने ससे पहले ऐमेज़ॉन पर इस स्मार्टफोन के सेल का ऐलान किया है. इसे Fast AF (Fast n First) का नाम दिया गया है. ऐमेज़ॉन पर यह सेल 13-16 मई के …

Read More »

Xiaomi ने लॉन्च किया डुअल कैमरा-मेटल बॉडी वाला Redmi S2

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने एक नया स्मार्टफोन Redmi S2 लॉन्च कर दिया है. दिखने में यह Mi 6X जैसा ही लगता है जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है. आपको बता दें कि Mi 6X भारत में MI A2 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. हाल ही में Redmi S2 से जुड़ी जानकारियां AliExpress की वेबसाइट पर लीक हुई थीं और अब यह सही निकली हैं. यह स्मार्टफोन फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन जल्द ही यह भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. Redmi S2 बेजल लेस स्मार्टफोन है और इसमें 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है. 5.99 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दियागया है. इसमें 4GB रैम है, जबकि 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं. Redmi S2 तीन कलर वेरिएंट – रोज़ गोल्ड, शैंपेन गोल्ड और प्लेटिनम सिल्वर में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,080mAh की है. मेटल यूनिबॉडी वाले Redmi S2 में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इनमें एक लेंस 12 मेगापिक्सल का जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Android Oreo पर आधारित MIUI 9 दिया गया है. कीमतों की बात करें तो Redmi S2 की शुरुआती कीमत CNY 999 (लगभग 10,559 रुपये) है जिसमें आपको 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी. दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है और इसकी कीमत CNY 1299 (लगभग 13,730 रुपये) है.

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने एक नया स्मार्टफोन Redmi S2 लॉन्च कर दिया है. दिखने में यह Mi 6X जैसा ही लगता है जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है. आपको बता दें कि Mi 6X भारत में MI A2 के नाम से लॉन्च किया जा  सकता …

Read More »

यूजर्स के बीच चर्चित बना हुआ है रेडमी नोट 5

भारत में शाओमी का रेडमी नोट 5 लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय बना हुआ है. इस फोन के फीचर्स लोगों को बहुत पसंद आ रहे है. इस फोन कि कीमत हालही में कंपनी के द्वारा बढ़ाई गई है. कंपनी ने बड़ी कीमतों के अनुसार फोन में कुछ खास फीचर्स भी उपलब्ध करवाए है. इस फोन में जो फीचर दिए जा रहे थे उस हिसाब से फोन को ज्यादा पसंद किया जा रहा था. फोन की कीमतों में एक हजार रूपये तक बढ़ाई गई है. शाओमी ने रेडमी नोट 5 प्रो को 4GB रैम वैरिएंट में 13999 रुपये कि कीमत में आ रहा है. फोन का 6GB रैम वैरिएंट 16999 रुपये कि कीमत में मिल रहा है. हालांकि कंपनी ने सिर्फ फोन के 4GB रैम वैरिएंट में ही एक हजार रूपये की बढ़ौतरी की है. एक हजार रूपये की बढ़ी कीमतों के हिसाब से फोन अब 14999 रुपये में मिल रहा है. बढ़ी कीमतों के बाद भी शाओमी के इस फोन की मांग बाजार में बनी हुई है. अभी मार्केट में इस ही रेंज में और भी कई फोन यूजर्स के बीच चर्चित बने हुए है. इसमें आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 का नाम भी शामिल हैं. कंपनी ने अपने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 636 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 5.99 इंच का फुल हाई डेफिनेशन डिस्प्ले दी गई है.

भारत में शाओमी का रेडमी नोट 5 लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय बना हुआ है. इस फोन के फीचर्स लोगों को बहुत पसंद आ रहे है. इस फोन कि कीमत हालही में कंपनी के द्वारा बढ़ाई गई है. कंपनी ने बड़ी कीमतों के अनुसार फोन में कुछ खास फीचर्स भी उपलब्ध करवाए है. …

Read More »

बाजार में फिटबिट की नई स्मार्टवॉच आई

स्मार्ट वाच बनाने वाली कंपनी फिटबिट ने अपनी दूसरी स्मार्टवॉच ‘Versa’ को भारत में लॉन्च कर दीया है. बता दें कि इससे पहले कंपनी ने Ionic को लॉन्च किया था. ग्राहक इसे 13 मई से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से आसानी से खरीद सकेंगे . कंपनी द्वारा इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. यूजर्स को यह स्मार्टवॉच ब्लैक एलुमिनियम केस के साथ ब्लैक कलर में, सिल्वर एलुमिनियम केस के साथ ग्रे कलर में और रोज़ गोल्ड एलुमिनियम के साथ पीच कलर ऑप्शन में मिल सकेगी. यह काफी हल्की मेटल से बनी स्मार्टवॉच है और ये फिटबिट OS 2.0 पर रन होती है. इस डिवाइस में 24/7 हार्ट रेट ट्रैकिंग, ऑटोमैटिक स्लिप स्टेज ट्रैकिंग और ऑनस्क्रीन वर्कआउट ट्रैकिंग जैसे गजब के फीचर है. साथ ही इसने कंपनी के लिए भी अपना पहला ट्रैकर Ace लांच किया है. जिसे भारत में जल्द ही 7,990 रुपये में लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि यह इलेक्ट्रिक ब्लू और पावर पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. गौरतलब है कि Versa को ऑनलाइन तौर पर अमेजन इंडिया की साइट पर उपलब्ध किया जाएगा. इसकी कीमत 21,999 रुपये बताई जा रही है. इस वॉच में कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, Bluetooth और NFC जैसे फीचर्स मौजूद है. इसमें 15 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड भी शामिल किए है.

स्मार्ट वाच बनाने वाली कंपनी फिटबिट ने अपनी दूसरी स्मार्टवॉच ‘Versa’ को भारत में लॉन्च कर दीया है. बता दें कि इससे पहले कंपनी ने Ionic को लॉन्च किया था. ग्राहक इसे 13 मई से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से आसानी से खरीद सकेंगे . कंपनी द्वारा इसकी कीमत 19,999 …

Read More »

Paytm से अब बिना इंटरनेट भी कर पाएंगे पेमेंट, जानें कैसे

पेटीएम ने यूजर्स तक अपनी पहुंच बढ़ाने और अन्य प्रतिस्पर्धी एप्स को टक्कर देने के लिए नया कदम उठाया है। कंपनी ने पेटीएम 'टैप कार्ड' लॉन्च किया है। इस कार्ड के इस्तेमाल से यूजर्स ऑफलाइन पेमेंट कर पाएंगे यानी बिना इंटरनेट की मदद के भी पेटीएम के जरिये पेमेंट किया जा सकेगा। ऐसे कर सकेंगे भुगतान - कंपनी ने दावा किया है की इसके जरिये 0.5 सेकंड से भी कम समय में लेन-देन किया जा सकेगा। कंपनी ने बताया कि इसके तहत व्यापारियों को एनएफसी पीओएस टर्मिनल मिलेंगे जिसके जरिये भुगतान हो सकेगा। पेमेंट करने के लिए यूजर्स को टैप कार्ड पर QR कोड स्कैन करना होगा। इसके बाद किसी भी एड वैल्यू मशीन से इसे वेरिफाई करके पेटीएम अकाउंट में एड किया जा सकता है। डिजिटल इंडिया की ओर कदम बढ़ाते हुए पेटीएम ने पेमेंट सिस्टम को आसान बनाने का प्रयास किया है। इसके तहत कंपनी पहले भाग के रूप में कॉर्पोरेट ओर शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी कर रहा है। पेटीएम के सीईओ किरण के अनुसार, 'ऐसे कई लोग है जो पेमेंट तो करना चाहते हैं, लेकिन इंटरनेट ना होने के कारण ऑनलाइन भुगतान का इस्तेमाल नहीं करते। लोगों को ऑनलाइन भुगतान करने में सक्षम बनाने के लिए ही पेटीएम टैप कार्ड को पेश किया गया है।' इन एप्स से है पेटीएम का कड़ा मुकाबला: गूगल तेज - गूगल ने भारतीय डिजिटल पेमेंट सेवा में पिछले सितम्बर तेज लॉन्च कर के एंट्री की। सर्च दिग्गज गूगल की मोबाइल पेमेंट सेवा गूगल तेज आईओएस और एंड्रॉयड पर उपलब्ध है। गूगल तेज के जरिये यूजर्स अपने बैंक अकाउंट और अन्य सेवाएं जैसे- UPI, क्यूआर कोड और फोन नंबर से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल तेज में कैश मोड का दिलचस्प फीचर भी मौजूद है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने आस-पास के लोगों को पैसे भेज पाते हैं। इस फीचर में यूजर्स को पैसे ट्रांसफर करते समय बैंक अकाउंट नंबर या फोन नंबर भरने की जरुरत नहीं होती। हाइक - इन-हाउस मैसेजिंग ऐप हाइक, व्हाट्सएप को सीधी टक्कर देता है। पिछले कुछ महीनों में हाइक ने कई नए फीचर्स पेश किए हैं। इसमें से कुछ- स्नैपचैट-लाइक स्टोरीज, टाइमलाइन फॉर पोस्ट्स और सबसे जरुरी हाइक वॉलेट है। 2017 जून में लॉन्च हुए हाइक की भी पेटीएम की तरह अपनी वॉलेट सर्विस है। हाइक वॉलेट के जरिये यूजर्स पैसे भेज और रिसीव कर सकते हैं और मोबाइल नंबर रिचार्ज करा सकते हैं। हाइक वॉलेट में ही UPI का विकल्प मौजूद है। ट्रूकॉलर - ट्रूकॉलर एक ऐसी ऐप है, जिसने अपने प्लेटफार्म पर कई अलग-अलग फीचर्स उपलब्ध करवाने की कोशिश की है। इस ऐप की शुरुआत एक कॉलर आईडी की तरह हुई थी। इस फोन नंबर ढूंढ़ने वाली ऐप में ऑफर करने के लिए कई टूल्स मौजूद हैं। ट्रूकॉलर अपना कस्टम डायलर, कांटेक्ट लिस्ट और मैसेजिंग इनबॉक्स ऑफर करता है। ट्रूकॉलर का UPI तीन अलग-अलग तरीकों से कार्य करता है। इसमें पैसे भेजना, स्कैन कर के पे करना और मोबाइल बिल्स रिचार्ज करना सम्मिलित है।

पेटीएम ने यूजर्स तक अपनी पहुंच बढ़ाने और अन्य प्रतिस्पर्धी एप्स को टक्कर देने के लिए नया कदम उठाया है। कंपनी ने पेटीएम ‘टैप कार्ड’ लॉन्च किया है। इस कार्ड के इस्तेमाल से यूजर्स ऑफलाइन पेमेंट कर पाएंगे यानी बिना इंटरनेट की मदद के भी पेटीएम के जरिये पेमेंट किया …

Read More »

नए मैसेज बग से क्रैश हो रहे वॉट्सऐप और एंड्रॉयड डिवाइस

वाट्सऐप पर इन दिनों एक ऐसा मैसेज फॉरवर्ड किया जा रहा है जिसे टैप करते ही मैसेजिंग ऐप के साथ एंड्रॉयड डिवाइस भी क्रैश हो जाता है। इस तरह के मैसेज बग पहले भी आ चुके हैं और ये केवल एंड्रॉयड ही नहीं बल्कि अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम को भी प्रभावित करते हैं। नए बग में भी पुराने 'मैसेज बम' की तरह ही एक विशेष तरह के मैसेज में छुपे हुए चिह्नों का इस्तेमाल किया गया है। मैसेज भेजते या रिसीव करते समय जैसे ही आप इस बग में लिखे टेक्सट को टैप करते हैं, छुपे हुए चिह्न अपना आकार (एमबी में) बढ़ाकर ऐप की मेमोरी में फैलकर ज्यादा जगह घेर लेते हैं। इस ओवरलोड से ऐप और ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों ही क्रैश हो जाते हैं। नए बग को दो खास तरह के मैसेज के जरिये फैलाया जा रहा है। एक मैसेज में काले रंग के डॉट के साथ चेतावनी दी हुई है कि इसे टैप करते ही ऐप क्रैश हो जाएगा। इस चेतावनी के कारण लोग ज्यादा जिज्ञासु होकर मैसेज खोल लेते हैं। दूसरे में इस तरह की कोई चेतावनी नहीं है। इसमें इस्तेमाल किए गए जरूरत से ज्यादा अदृश्य अक्षरों और चिह्नों के कारण ऐप तुरंत ही क्रैश हो जा रहा है। फेसबुक के मालिकाना हक वाले वाट्सऐप ने फिलहाल इस बग पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

वाट्सऐप पर इन दिनों एक ऐसा मैसेज फॉरवर्ड किया जा रहा है जिसे टैप करते ही मैसेजिंग ऐप के साथ एंड्रॉयड डिवाइस भी क्रैश हो जाता है। इस तरह के मैसेज बग पहले भी आ चुके हैं और ये केवल एंड्रॉयड ही नहीं बल्कि अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम को भी प्रभावित …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com