उत्तरप्रदेश

अखिलेश ने कहा- महागठबंधन की तैयारी से घबराई BJP भूल जाए यूपी में ’73 प्लस’ का टारगेट

समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में राज्य की 80 में से ‘73 से ज्यादा’ सीटें जीतने के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के दावे पर तंज कसते हुए सोमवार को कहा कि महागठबंधन की तैयारी मात्र से घबराए बीजेपी को यह मंसूबा भूल जाना चाहिए. अखिलेश …

Read More »

राजनीतिक दल नहीं, अयोध्या में हिन्दू समाज बनायेगा राम मंदिर : मिलिंद

विश्व हिन्दू परिषद के अन्तराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद पराडे ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर कोई राजनीतिक दल नहीं हिन्दू समाज बनाएगा। गोरखपुर मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने का कि सारे सबूत हिंदू समाज के लिए अनुकूल है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हर तरह की कानूनी …

Read More »

सरकार का संकल्प, हर हाल में गंगा को करेंगे प्रदूषणमुक्त

गंगा को 15 दिसंबर तक प्रदूषणमुक्त करने के वादे को सरकार ने सोमवार को पूरे आत्मविश्वास और जोरदारी से दोहराया। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत कानपुर व बिठूर के 20 घाटों के जीर्णोद्धार का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम अपनी डेड लाइन (15 दिसंबर) तक …

Read More »

बिजली विभाग की लापरवाही: ‘मदरसे’ पर गिरा हाईटेंशन तार, 21 छात्र झुलसे

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में जर्जर बिजली की लाइन और अफसरों की लेटलतीफी के चलते एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां मदरसे से होकर गुजर रही बिजली की जर्जर लाइन का तार मदरसे पर गिर गया, जिससे वहां रह रहे 21 छात्र झुलस गए। वहीं इस घटना से गांव …

Read More »

मिशन 2019: यूपी की 30 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की नजर

प्रदेश की करीब ढ़ाई दर्जन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की खास नजर है। गठबंधन की प्रतीक्षा किए बगैर पार्टी ने इन सीटों पर चुनाव लड़ने वाले नेताओं को तैयारी करने के लिए कह दिया है। ये लोकसभा सीटें वे हैं जिन पर पार्टी को नतीजे मिलने की पूरी उम्मीद है। …

Read More »

Flood: अब तक बारिश से 7 राज्यों में 774 की मौत, करेल में हालात बेहद खराब!

नई दिल्ली: मॉनसून के इस मौसम में सात राज्यों में बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में अभी तक 774 लोगों की मौत हो गई है। गृह मंत्रालय के नेशनल इमर्जेंसी रिस्पांस सेंटर एनईआरसी के मुताबिक बाढ़ और बारिश के कारण केरल में 187, उत्तर प्रदेश में 171, पश्चिम बंगाल में …

Read More »

FIR: आनलाइन शापिंग साइट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज!

लखनऊ: गोमतीनगर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने एक आनलाइन शापिंग साइट के खिलाफ अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पीडि़त का आरोप है कि शापिंग साइट ने उनके खाते से 16 हजार रुपये काट लिये और बिना आर्डर किये ही कई सामान बुक कर दिये। गोमतीनगर के …

Read More »

कोरखाना में लगा आयुष मेला

आयुष मेला के क्रम में शनिवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर प्राथमिक विद्यालय कोरखाना देवकाली में राजकीय डॉ. बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज फैजाबाद की देखरेख में आयोजित किया गया। विद्यालय के बच्चों व आसपास के ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया। इसमें सभी लोगों के ब्लडप्रेशर व वजन की जांचकर दवा दी गई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज श्रीवास्तव, डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी, डॉ. आलोक वर्मा, डॉ. ऋचा पांडेय, डॉ. रामस्वरूप पांडेय, डॉ. आनंद जायसवाल, डॉ. रवि पुनीत, फिरदौस व योगाचार्य केके ¨सह उपस्थित थे। शिविर के आयोजन में प्रधानाचार्य डॉ. यूएस तोमर ने योगदान किया।

आयुष मेला के क्रम में शनिवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर प्राथमिक विद्यालय कोरखाना देवकाली में राजकीय डॉ. बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज फैजाबाद की देखरेख में आयोजित किया गया। विद्यालय के बच्चों व आसपास के ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया। इसमें सभी लोगों के ब्लडप्रेशर व वजन की जांचकर …

Read More »

देवरिया कांड नया मोड़, सह गवाह का पिता आया पुलिस के सामने

देवरिया बालगृह बालिका काड में हर दिन कोई न कोई नई बात सामने आ रही है। सह गवाह लड़की के पिता ने पुलिस के सामने आकर अपनी लड़की की मानसिक स्थिति ठीक न होने का दावा किया है। एसपी आवास पर लड़की के पिता द्वारा गुहार लगाने के बाद पुलिस जाच में जुट गई है। एसपी का कहना है कि इस बात की जाच कराई जा रही है कि लड़की कहां से बालगृह में दाखिल हुई थी। बता दें कि पाच अगस्त की रात पुलिस ने बालगृह बालिका से सेक्स रैकेट संचालित होने का राजफाश बिहार की एक 10 साल की लड़की के बयान पर किया था। अगले ही दिन मुक्त कराई गई गोरखपुर जनपद की एक किशोरी पुलिस के लिए सह गवाह बनते हुए बताया था कि हर दिन लग्जरी गाड़िया शाम को बालगृह आती थीं और उन गाड़ियों से 15 से 18 वर्ष की लड़कियों को बाहर भेजा जाता था। किशोरी के इस दावे के बाद पुलिस की कहानी और मजबूत हो गई, लेकिन सीबीआइ जाच शुरू होने के पहले ही गोरखपुर जनपद के थाना बड़हलगंज क्षेत्र के छपिया निवासी रामकुंवर यादव रविवार को एसपी आवास पर पहुंच गया। उसका दावा है कि सह गवाह उसकी बेटी है। वह लखनऊ में मेट्रो में काम करता है। उसकी इकलौती बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसका इलाज गोरखपुर के डा. प्रकाश बेरी के यहा चल रहा है। दो माह पहले वह शाम को घर से गायब हो गई। इसके बाद हमें सूचना गई तो हम घर आए और उसकी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल सका। हम इस मामले में थाने पर कोई तहरीर नहीं दिए और लखनऊ वापस लौट गए। मेरी बेटी का चेहरा टीवी पर देखने को मिला तो हम आए हैं। उसने एसपी के पीआरओ से इसकी शिकायत दर्ज कराई और बेटी से मिलने की बात कही। एसपी के पीआरओ ने बताया कि वह लड़की गैर जनपद भेज दी गई है। उधर इस व्यक्ति के दावे के बाद पुलिस की परेशानी और बढ़ती जा रही है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने कहा कि एक व्यक्ति के आने तथा किशोरी के बेटी होने का दावा करने की बात मेरे संज्ञान में आई है। यह जाच करा रहा हूं कि वह बालगृह कैसे आई थी। किसी थाने से उसे दाखिल किया गया है या फिर किसी समाजसेवी ने उसे बालगृह भेजा

देवरिया बालगृह बालिका काड में हर दिन कोई न कोई नई बात सामने आ रही है। सह गवाह लड़की के पिता ने पुलिस के सामने आकर अपनी लड़की की मानसिक स्थिति ठीक न होने का दावा किया है। एसपी आवास पर लड़की के पिता द्वारा गुहार लगाने के बाद पुलिस …

Read More »

सरकार के रुपये से जाल में फंसेंगे घूसखोर, भ्रष्टाचार निवारण संगठन देगा रकम

घूसखोरों को पकड़ने में अब धन की कमी बाधक नहीं बनेगी। भ्रष्टाचार निवारण संगठन ही पीड़ितों को मांगी गई घूस की रकम देकर भ्रष्ट कर्मचारियों की धरपकड़ करेगा। इसके लिए शासन ने अलग से बजट जारी किया है। ट्रैप की रकम कोर्ट से छुड़वाने के बाद विवेचक उसे राजकोष में जमा करेंगे। भ्रष्टाचार पर अंकुश न लग पाने का सबसे बड़ा कारण धन की कमी को माना गया दरअसल जिन लोगों से घूस मांगी जाती है, उन्हें भ्रष्टाचार निवारण संगठन से घूसखोर को पकड़वाने से पहले रकम का इंतजाम करना पड़ता। पैसों की कमी के चलते ज्यादातर लोग अपने कदम वापस खींच लेते थे क्योंकि अगर उधार लेकर किसी ने रकम की व्यवस्था कर भी ली तो यह रकम माल मुकदमे के रूप में जमा हो जाती थी। उसे छुड़ाने में वक्त लगता है और लोग परेशान हो जाते थे। सरकार और संगठन का संतुलन बनाएंगे केशव यह भी पढ़ें अब धन की कमी भ्रष्ट अफसरों व कर्मचारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कभी आड़े नहीं आएगी। शासन ने प्रथम चरण में करीब छह लाख रुपये जारी किए हैं जो पूरे प्रदेश में विभिन्न ट्रैप में काम आएंगे। -- आधे घंटे में खत्म हो जाता केमिकल का असर ट्रैप से पहले एंटी करप्शन टीम नोटों पर फिनाफ्थलीन पाउडर लगाती है। नोटों को हाथ में लेते ही पाउडर संबंधित आदमी के हाथ में आता है और पानी में डालते ही हाथ गुलाबी हो जाता है। इस पाउडर का असर आधे से एक घंटे के बीच रहता है। इसके बाद केमिकल बेअसर हो जाता है। सत्ता की हनक में संगठन भी बना 'सरकार' यह भी पढ़ें - - - - - - - - - - - - ''गरीब लोग पैसों की कमी के चलते ही भ्रष्ट कर्मचारियों की शिकायत एंटी करप्शन में नहीं कर पाते थे। अब लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। पैसे विभाग खुद देगा यकीनन इससे भ्रष्टाचार मिटाने में काफी मदद मिलेगी। - राजीव मल्होत्रा, एसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन, लखनऊ - - - - - - - - - - - - हाल में रिश्वत लेते पकड़े गए 1-पिछले माह सिकंदरा में संदलपुर सबस्टेशन का जेई घूस लेते पकड़ा। 2-पिछले माह रूरा में लेखपाल को पांच हजार रुपये घूस लेते पकड़ा। 3-एक माह पूर्व मोतीझील के पास जलकल विभाग के ऑडीटर को पकड़ा। 4-जनवरी में भोगनीपुर थाने के दारोगा को रिश्वत लेते पकड़ा गया

घूसखोरों को पकड़ने में अब धन की कमी बाधक नहीं बनेगी। भ्रष्टाचार निवारण संगठन ही पीड़ितों को मांगी गई घूस की रकम देकर भ्रष्ट कर्मचारियों की धरपकड़ करेगा। इसके लिए शासन ने अलग से बजट जारी किया है। ट्रैप की रकम कोर्ट से छुड़वाने के बाद विवेचक उसे राजकोष में …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com