खेल

FIFA World Cup 2018: बेल्जिम को मात देकर फ्रांस ने फाइनल में बनायी जगह!

सेंट पीटर्सबर्ग: मंगलवार देर रात सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से मात देकर फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के फाइनल में जगह बना ली है। फ्रांस तीसरा बार फाइनल में पहुंचने में सफल रहा है। इससे पहले 1998 और 2006 …

Read More »

फ्रांस को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचना चाहेगी बेल्जियम

फीफा वर्ल्ड कप में अपनी गोल्डन जनरेशन वाली बेल्जियम की टीम शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए मंगलवार को सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में फ्रांस के खिलाफ जीत दर्ज करके पहली बार फाइनल में पहुंचना चाहेगी. बेल्जियम 32 साल के लंबे इंतजार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुआ है लेकिन फ्रांस जैसी मजबूत टीम को हराना उसके लिए कड़ी चुनौती होगी. 1998 में पहली बार विश्व कप जीतने वाले फ्रांस को शुरुआत से ही खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. बेल्जियम को मिली है सभी मैचों में जीत टूर्नामेंट के 21वें संस्करण में अभी तक बेल्जियम ने दमदार प्रदर्शन किया है और सभी मैचों में जीत दर्ज की है. ईडन हैजार्ड की कप्तानी में टीम ने प्रतियोगिता का शानदार आगाज करते हुए पहले मुकाबले में पनामा को 3-0 से शिकस्त दी. अगले दो मैचों में भी बेल्जियम को कोई खास परेशानी नहीं हुई और ट्यूनिशिया को 5-2 एवं इंग्लैंड को 1-0 से हराकर टीम ने नॉकआउट दौर में प्रवेश किया. प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जियम को जापान ने कड़ी टक्कर दी और एक समय एशियाई देश ने 2-0 की बढ़त बना ली. हालांकि, बेल्जियम ने हार नहीं मानी और मैच में शानदार वापसी करते हुए 3-2 से जीत दर्ज की. क्वार्टर फाइनल में उसका सामना पांच बार की विजेता ब्राजील से हुआ. लुकाकू ने किए हैं चार गोल ब्राजील के खिलाफ शुरू से ही बेल्जियम ने आक्रामक खेले दिखाया और मैच को 2-1 से अपने नाम किया. मैनचेस्टर युनाइटेड से खलने वाले स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू ने इस टूर्नामेंट में अपने देश के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुल चार गोल दागे हैं. लुकाकू के अलावा ईडन हैजार्ड और केविन डे ब्रूने ने भी अपने दमदार प्रदर्शन से फारवर्ड लाइन के मजबूती प्रदान की है. टीम का डिफेंस भी इस विश्व कप में बेहतरीन रहा और गोलकीपर तिबाउट कोर्टुआ ने अहम मौकों पर शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है. फिर से खिताब जीतने पर फ्रांस की नज़र दूसरी ओर फ्रांस की टीम 1998 के बाद पहली बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. जर्मनी में 2006 में हुए विश्व कप में फ्रांस फाइनल तक पहुंचा था लेकिन इटली से पेनाल्टी शूटआउट में हार के बाद उसे खिताब से महरूम रहना पड़ा था. फ्रांस पांच जीत और एक ड्रॉ के साथ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा है. फ्रांस की शुरुआत धीमी रही थी, उसने अपने पहले मैच में आस्ट्रेलिया को 2-1 जबकि दूसरे मैच में पूरू को 1-0 से हराया था. अंतिम ग्रुप मैच में फ्रांस को डेनमार्क से गोल रहित ड्रॉ खेलना पड़ा था. नॉकआउट स्तर में फ्रांस ने आक्रमक खेल दिखाते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में अर्जेटीना पर 4-3 और क्वार्टर फाइनल में उरुग्वे पर 2-0 से आसान जीत दर्ज की. फ्रांस के लिए जीत में हर खिलाड़ी ने बराबर योगदान दिया है. 19 साल के फारवर्ड कीलियन म्बाप्पे और एंटोनी ग्रीजमैन ने अब तक टूर्नामेंट में तीन गोल दागे हैं, ऐसे में बेल्जियम के डिफेंस को उनके खिलाफ खास रणनीति बनानी होगी. फारवर्ड खिलाड़ियों के अलावा पॉल पोग्बा और एंगोलो कान्ते जैसे शीर्त स्तरीय मिडफील्डर किसी भी विरोधी टीम के लिए मुश्किल का सबब बन सकते हैं. डिफेंस का दारोमदार सैमुअल उमतीती और राफेल वरान के कंधों पर होगा. कोच दिदिएर देसचाम्पस ने 1998 में एक कप्तान के रूप में विश्व कप जीता था और इस बार वह एक कोच के रूप में फ्रांस के साथ खिताब पर कब्जा करना चाहेंगे. टीमें : बेल्जियम : गोलकीपर :- तिबाउत कोटरेइस, सिमोन मिग्नोलेट, कोएन कास्टील्स डिफेंडर :- टोबी एल्डरवीरेल्ड, थोमस वीरमाएलेन, विंसेट कोम्पानी, जान वटरेनघेन, थोमस म्यूनिएर, डेड्रिक बोयाटा, लिएंडर डेनडोनकेर मिडफील्डर :- एक्सेल विस्टल, केविन डे ब्रूने, मारुआने फेलेनी, यानिक करास्को, थोर्गन हेजार्ड, योउरी तिएलमेंस, मोउसा डेम्ब्ले, नासेर चाडली फारवर्ड :- रोमेलु लुकाकु, ईडन हेजार्ड, ड्राइस मर्टेस, एडनान जानुजाई, मिची बात्शुयाई. फ्रांस : गोलकीपर : लोरिस, स्टीव मन्दंदा, अल्फोन्स एरोओला. डिफेंडर : लुकास हर्नान्डेज, प्रेसनेल किम्पेम्बे, बेंजामिन मेन्डी, बेंजामिन पावर्ड, आदिल रामी, जिब्रिल सिदीबे, सैमुअल उम्तीती, राफेल वरान. मिडफील्डर : एनगोलो कान्ते, ब्लेस मातुइदी, स्टीवन एंजोंजी, पॉल पोग्बा, कोरेंटिन टोलिसो. फारवर्ड : ओउस्मान डेम्बेले, नाबिल फकीर, ओलिवियर जीरू, एंटोनी ग्रीजमैन, थॉमस लेमार, कीलियन एम्बाप्पे, फ्लोरियन थौविन.

फीफा वर्ल्ड कप में अपनी गोल्डन जनरेशन वाली बेल्जियम की टीम शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए मंगलवार को सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में फ्रांस के खिलाफ जीत दर्ज करके पहली बार फाइनल में पहुंचना चाहेगी. बेल्जियम 32 साल के लंबे इंतजार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुआ है …

Read More »

भारत के टी-20 सीरीज जीतते ही अनुष्का ने बीच मैदान में विराट को लगाया गले,

मैच जीतने के बाद अनुष्का ने विराट को लगाया गले भारत ने जैसे ही मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा किया तुरंत अनुष्का मैदान पर आई और विराट को गले लगा लिया. इससे पहले साक्षी ने एक फोटो को इंस्टा पर शेयर किया था जहां एक साथ कई क्रिकेटर्स की पत्नी को देखा जा सकता था. अनुष्का, साक्षी और उनकी 3 साल की बेटी जीवा आशीष नेहरा की पत्नी रूश्मा, शिखर धवन की बेटी आलिया, रिया और क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुरी शर्मा के साथ एक साथ खड़ी दिखीं. साक्षी ने फोटो शेयर कर लिखा ब्लीड ब्लू, गो इंडिया. इससे पहले भी अनुष्का और विराट एक साथ कार्डिफ में समय बिताते नजर आए. दोनों ने फैंस के साथ फोटो भी शेयर किया. बता दें कि विराट जब भी मैदान पर खेल रहे होते हैं अनुष्का उनको चीयर करने के लिए हमेशा मैदान पर रहती हैं. विराट और टीम इंडिया 3 महीने के इंग्लैंड दौरे पर है

रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में विराट की सेना ने इंग्लैंड को हराकर टी-20 सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया. एक तरफ जहां टीम इंडिया सीरीज जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही थी तो वहीं अनुष्का भी स्टैंड्स में बैठकर टीम इंडिया के …

Read More »

डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा ये भारतीय खिलाड़ी

डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा ये भारतीय खिलाड़ी

भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के अर्टेम सिटाक की जोड़ी विंबलडन पुरुष युगल वर्ग में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. इस जोड़ी ने लगातार दूसरी बार पांच सेटों का मुकाबला जीतकर अंतिम आठ में जगह बनाई. शरण और सिटाक ने इस्राइल के जोनाथन एर्लिच और पोलैंड के मैट मैटकोवस्की …

Read More »

ऋषभ और मयंक अग्रवाल का ‘मचिका’ देख आप भी झूमने लगेंगे

ऋषभ और मयंक अग्रवाल का

इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया-ए टीम में शामिल ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल अचानक सुर्खियों में हैं. दोनों भारतीय क्रिकेटरों ने ‘टाइम पास’ का अनोखा तरीका ढूंढ़ निकाला और लंबी यात्रा की थकान से बचने के लिए गाते- झूमते नजर आए. दरअसल, इंडिया-ए टीम इंग्लैंड में वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ दूसरा …

Read More »

टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई-मोर्गन

भारत और इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज़ के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने निराशा जतायी कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही और उन्होंने कहा कि वे 20 या 30 रन और अधिक बना सकते थे. मोर्गन ने कहा, ‘‘राॅय और बटलर ने हमें बेहतरीन शुरुआत दिलायी लेकिन उन्होंने जो बेस तैयार किया था हम उसके साथ आगे नहीं बढ़ पाए. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भारत से टी20 सीरीज हारने के बाद यह भी बोला कि रोहित शर्मा के शतक और हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन के कारण भारत ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया. साथ ही कहा कही न कही हमारी गेंदबाजी में भी कमी रह गई है. मोर्गन ने कहा जो शुरुआत हमें मिली थी उसके बाद हम बाद में अच्छी तरह से शाट नहीं लगा पाए हम छोटे मैदान पर इससे अधिक स्कोर की उम्मीद कर रहे थे।.उम्मीद है इससे हम सबक लेंगे और सुधार करेंगे’’ ज्ञात हो कि भारत ने सीरीज के तीसरे मैच में टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसके बाद इंग्लैंड की और से राॅय ने 67, बटलर ने 34, एलेक्स हेल्स ने 30 और जॉनी बेयरस्टो ने 25 रन बनाए. निर्धारित 20 ओवरों में इंग्लैंड टीम ने 9 विकेट गंवा कर 198 रन बनाए थे.

भारत और इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज़ के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने निराशा जतायी कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही और उन्होंने कहा कि वे  20 या 30 रन और अधिक बना सकते थे. मोर्गन ने कहा, ‘‘राॅय और बटलर ने हमें …

Read More »

केएल राहुल को मिला इनाम, कोहली हुए बाहर

भारतीय क्रिकेट के नए उभरते हुए सितारे धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर नौ पायदान की लंबी जम्प लगाकर आईसीसी की टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच आ चुके है. वहीं भारत के कप्तान विराट कोहली टॉप-10 से बाहर हो चुके हैं. यहाँ पर राहुल पहले मैच में शतक के बाद 854 अंकों की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंच गये थे लेकिन अगले दो मैचों में कुछ ख़ास ना कर पाने के कारण उनके 812 अंक रह गये हैं. राहुल ने चार स्थान का सुधार किया है और वह सातवें से तीसरे नंबर पर आकर भारत के नंबर एक टी 20 बल्लेबाज बन चुके हैं. वहीं भारत के कप्तान विराट ने सीरीज के अंतिम दो मैचों में अच्छा परफॉर्मेंस दिया. लेकिन वह दोनों मैचों में ही अर्धशतक बनाने से चूक गये. उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ और वह 12वें नंबर पर आ गए है. आपको बता दें कि आखिरी मैच में टीम से बाहर बैठने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 19 स्थान की छलांग लगाई है और वह 53वें से 34 वें नंबर पर आ गए है. आखिरी मैच में चार विकेट लेने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तीन स्थान के सुधार के साथ 29वें नंबर पर पहुंच गए हैं. बता दें कि भारत ने इंग्लैंड से तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती जो भारत की लगातार पांचवीं टी20 सीरीज जीत है.

भारतीय क्रिकेट के नए उभरते हुए सितारे धाकड़ बल्लेबाज  केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर नौ पायदान की लंबी जम्प लगाकर आईसीसी की टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच आ चुके है. वहीं भारत के कप्तान  विराट कोहली टॉप-10 …

Read More »

फीफा वर्ल्ड कप: जब स्टैंड में खड़े होकर क्रोएशिया की महिला राष्ट्रपति ने रुस के पीएम के सामने मनाया गोल का जश्न

साल 1998 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब फीफा वर्ल्ड कप 2018 में क्रोएशिया की टीम सेमीफाइनल खेलने के लिए उतरेगी. कल हुए मैच के बाद एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जहां क्रोएशिया की राष्ट्रपति बेतहाशा अपनी टीम के गोल करने के बाद जश्न मना रही है. क्रोएशिया की पहली महिला राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रैबर किटारोविक रूस और क्रोएशिया के बीच खेले जा रहे मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थी. मैच में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोर को 3-3 की बराबरी पर रोक दिया. लेकिन बाद में हुए पेनाल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने रूस को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफांतिनो के बगल में बैठे रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव वीआईपी सेक्शन में बैठे थे. जहां क्रोएशिया की महिला राष्ट्रपति को टीम द्वारा किए गए दूसरे गोल का जश्न मनाते हुए देखा गया. वीडियो में फैंस के साथ कोलिंडा ग्रैबर भी झूम उठी और खड़े होकर अपनी टीम को बधाई देने लगीं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है जहां फुटबॉल फैंस के जरिए कई रिएक्श देखने को मिल रहे हैं

साल 1998 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब फीफा वर्ल्ड कप 2018 में क्रोएशिया की टीम सेमीफाइनल खेलने के लिए उतरेगी. कल हुए मैच के बाद एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जहां क्रोएशिया की राष्ट्रपति बेतहाशा अपनी टीम के गोल करने के बाद जश्न मना रही है. …

Read More »

स्वीडन को हराकर इंग्लैंड 28 वर्षों बाद विश्व कप सेमीफाइनल में

इंग्लैंड ने शनिवार को फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में स्वीडन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इंग्लैंड की तरफ से हैरी मिगुएर और डेले अली ने गोल दागे। इंग्लैंड ने तीसरी बार विश्व कप सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वह 1990 के बाद पहली बार अंतिम चार में पहुंचा। अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला रूस और क्रोएशिया के विजेता से होगा। इंग्लैंड ने मैच में पूरे समय स्वीडन पर दबदबा बनाए रखा। 30वें मिनट में इंग्लैंड को कॉर्नर मिला। यंग द्वारा लिए गए कॉर्नर पर मिगुएर ने हैडर के जरिए गोल दागा। स्वी‍डन के गोलकीपर और ‍रक्षकों ने कई बचाव किए अन्यथा इंग्लैंड की जीत का अंतर ज्यादा होता। इंग्लैंड हाफ टाइम तक 1-0 से आगे था। इंग्लैंड का दूसरा गोल 58वें मिनट में हुआ जब बॉक्स के अंदर लिनगार्ड के क्रॉस पर अली ने हैडर के जरिए अपना पहला और इंग्लैंड का दूसरा गोल दागा। इंग्लैंड ने 2-0 से जीत दर्ज कर अंतिम चार में जगह बनाई। 1966 की विजेता इंग्लैंड टीम इस बार अपने दूसरे खिताब के लिए कटिबद्ध नजर आ रही है। कोलंबिया के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में मिली जीत से टीम उत्साहित हो गई है और हैरी केन के खिलाड़ी अब खिताब से मात्र दो कदम दूर हैं।

इंग्लैंड ने शनिवार को फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में स्वीडन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इंग्लैंड की तरफ से हैरी मिगुएर और डेले अली ने गोल दागे। इंग्लैंड ने तीसरी बार विश्व कप सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वह 1990 के बाद पहली बार अंतिम चार में …

Read More »

FIFA वर्ल्ड कप: मेजबान रूस को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा क्रोएशिया

क्रोएशिया ने पेानल्टी शूटआउट तक गए फीफा वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में मेजबान रूस को 4-3 (2-2) में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. रूस के फिश्ट स्टेडियम में देर रात खेले गए क्वार्टर फाइनल में निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 रहा और अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया. जिसके बाद विजेता का फैसला पेनाल्टी शूटआट द्वारा किया गया. पेनाल्टी शूटआउट में क्रोएशिया के चार खिलाड़ियों ने गोल दागे जबकि रूस के तीन खिलाड़ी ही गोल कर पाए. शूटआउट से पहले क्रोएशिया के लिए एंद्रेज करामारिक (39वें मिनट) और डोमागोज विदा (101 मिनट) ने गोल दागा. जबकि रूस के लिए डेनिस चेरीशेव (31वें मिनट) और मारियो फनार्डेज (115वें मिनट) ने गोल किया. बता दें कि सेमीफाइनल में क्रोएशिया का मुकाबला बुधवार को इंग्लैंड से होगा. गौरतलब है कि क्रोएशिया ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है. क्रोएशिया ग्रुप चरण में तीन मैचों में तीन जीत के साथ नौ अंक लेकर अंतिम-16 में पहुंचा था जहां उसने डेनमार्क को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 (1-1) से हराकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा था. क्रोएशिया 1998 में पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी और 20 साल बाद एक बार फिर उसकी कोशिश अंतिम-4 में पहुंचने में कामयाब रही.

क्रोएशिया ने पेानल्टी शूटआउट तक गए फीफा वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में मेजबान रूस को 4-3 (2-2) में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. रूस के फिश्ट स्टेडियम में देर रात खेले गए क्वार्टर फाइनल में निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 रहा और अतिरिक्त समय में भी दोनों …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com