खेल

फीफा वर्ल्ड कप : आज ईरान और स्पेन होंगे आमने-सामने

फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-बी में शामिल ईरान भले ही किस्मत के सहारे अपने पहले मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहा हो, लेकिन अब उसका असली मुकाबला बुधवार को 2010 की चैंपियन स्पेन से होगा. टूर्नामेंट मे एशिया की उम्मीदों का भार उठा रही ईरान को अपने पहले मैच में सेंट पीटर्सबर्ग में मोरक्को के खिलाफ 1-0 की जीत मिली थी. हालांकि उसे यह जीत उसकी किस्मत की बदौलत मिली थी जब मोरक्को के अजिज बोउहादोउज ने हेडर के जरिए गेंद को बाहर भेजना चाहा, लेकिन दुर्भाग्यवश वह गेंद को गोलपोस्ट के अंदर मार बैठे और ईरान को बिना मेहनत के जीत मिल गई. इस जीत की बदौलत अब वह अपने ग्रुप में तीन अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. फ्रांस में वर्ष 1998 में हुए फीफा वर्ल्ड कप के बाद से यह पहला मौका जब ईरान अपने ग्रुप में शीर्ष पर है. मोरक्को के खिलाफ मिली जीत से ईरान का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है और वह इसी आत्मविश्वास के साथ स्पेन के खिलाफ मुकाबले में उतरने को तैयार है. ईरान की ये दूसरी जीत फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में ईरान की यह केवल दूसरी जीत है. उसने इससे पहले 1998 के वर्ल्ड कप में अमेरिका को 2-1 से हराया था. अपने पहले ही मैच में तीन अंक अर्जित करने के बाद अब ईरान की पूरी कोशिश अंतिम-16 में पहुंचने की होगी और इसके लिए स्पेन के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता है. पुर्तगाल के खिलाफ स्पेन ने किया था शानदार प्रदर्शन दूसरी तरफ स्पेन को सोचि में 15 जून को अपने पहले मैच में पुर्तगाल के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेलकर अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा था. हालांकि इस मैच में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था और वह मैच के 88वें मिनट तक 2-1 से आगे थी लेकिन करिश्माई खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक के चलते स्पेन को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था. कोच फर्नाडो हिएरो दूसरे मैच में कुछ बदलाव कर सकते हैं. हिएरो पहले ही कह चुके हैं कि डेविड डि गिया गोलकीपर के रूप में अपना काम संभालना जारी रखेंगे. स्पेन को एक बार फिर अपने स्टार खिलाड़ी डिएगो कोस्टा और नाचो फनार्डीज से गोल की उम्मीद होगी जिन्होंने पिछले मुकाबले में क्रमश: दो और एक गोल किए थे. ईरान के खिलाफ होने वाले मैच में स्पेन एक बार फिर अपने स्वभाविक खेल के भरोसे उतरेगी. स्पेन की यह रणनीति रही है कि वह गेंद को अधिक समय तक अपने नियंत्रण में रखती है और धीरे-धीरे लय में आती है. स्पेन के पास गेंद को अधिक समय तक पास करने की क्षमता है जो ईरान को मैच से दूर कर सकता है. टीमें- ईरान- अली बिरेवांड, रमीन रेजियन, मोर्टेजा पौरालिगेंजी, पेजमैन मोंटाजेरी, मसूद शोजेई, सईद एजातोलाही, एहसान हाजी सफी, ओमिद इब्राहिमी, वाहिद अमिरी, सरदार अजमौन, अलीरेजा जहांबख्श. स्पेन- डेविड डि गिया, जोर्डी एल्बा, सर्जियो रामोस, गेरार्ड पिके, नाचो, सर्जियो बस्केटस, थियागो एल्सांट्रा, आंद्रेस इनिएस्ता, इस्को, डेविड सिल्वा, डिएगो कोस्टा.

फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-बी में शामिल ईरान भले ही किस्मत के सहारे अपने पहले मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहा हो, लेकिन अब उसका असली मुकाबला बुधवार को 2010 की चैंपियन स्पेन से होगा. टूर्नामेंट मे एशिया की उम्मीदों का भार उठा रही ईरान को अपने पहले …

Read More »

FIFA WC: रूस ने मिस्र को हराकर अंतिम-16 में प्रवेश की ओर रखा कदम

मेजबान टीम को अपनी बढ़त को दोगुना करने में ज्यादा समय नहीं लगा. डेनिस चेरिशेव ने 59वें मिनट में बेहद आसानी से गेंद को नेट में डाल रूस को 2-0 से आगे कर दिया. यह चेरिशेव का इस टूर्नामेंट में तीसरा गोल था. सर्वाधिक गोल करने वालों की सूची में वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ शीर्ष पर आ गए हैं. तीन मिनट बाद एरटेम डेज्यूबा ने इल्या कुटेपोव से मिली गेंद को आसानी गोल में बदल रूस को 3-0 से आगे कर मिस्र की वापसी मुश्किल कर दी. मिस्र की किस्मत ने 73वें मिनट में उसका साथ दिया और वीएआर के माध्यम से उसे पेनल्टी मिली, जिसे सलाह ने गोल में तब्दील कर अपनी टीम का खाता खोला. यह विश्व कप में सलाह का पहला गोल है. मिस्र के प्रशंसकों को लगा की यहां से उनकी टीम वापसी कर सकती है, लेकिन रूस ने ऐसा नहीं होने दिया.

मेजबान रूस ने फीफा वर्ल्ड कप के 21वें संस्करण में मिस्र को 3-1 से हरा लगातार दूसरी जीत दर्ज की. सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में मंगलवार देर रात ग्रुप-ए के मुकाबले में इस जीत के साथ रूस के दो मैचों में छह अंक हो गए हैं और वह नॉकआउट चरण में …

Read More »

इंग्लैंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड के आगे ऑस्ट्रेलिया ढेर, टूटा 32 साल का रिकॉर्ड

दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम इंग्लैंड ने मंगलवार देर रात ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों के विशाल अंतर से मात देते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है. इस मैच में दो रिकॉर्ड बने. एक तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए जो वनडे क्रिकेट की एक पारी में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. दूसरा ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच में 242 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है. यह ऑस्ट्रेलिया की रनों के लिहाज से वनडे क्रिकेट में अभी तक की सबसे बड़ी हार है. इससे पहले उसे वनडे में सबसे बड़ी हार 32 साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी. वनडे में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार (रनों से): 242 रन बनाम इंग्लैंड, 2018 * 206 रन बनाम न्यूजीलैंड, 1986 196 रन बनाम साउथ अफ्रीका, 2006 164 रन बनाम वेस्ट इंडीज, 1987 159 रन बनाम न्यूजीलैंड, 2016 वहीं यह इंग्लैंड की वनडे क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2015 में 210 रनों से जीत मिली थी. वनडे में इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत (रनों से): 242 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018 * 210 रन बनाम न्यूजीलैंड, 2015 202 रन बनाम भारत, 1975 198 रन बनाम पाकिस्तान, 1992 196 रन बनाम ईस्ट अफ्रीका, 1975 11 दिन में बना महिला और पुरुष क्रिकेट में यह रिकॉर्ड महज 11 दिनों में पुरुष और महिला क्रिकेट में वनडे का सबसे बड़ा टीम स्कोर बना है. 8 जून 2018 को न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 490 रनों का स्कोर बनाया. उससे ठीक 11 दिन बाद इंग्लैंड की पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रनों का विशाल स्कोर बना डाला. इंग्लैंड पुरुष टीम: 481/6 बनाम ऑस्ट्रेलिया, ट्रेंट ब्रिज, 19 जून 2018 न्यूजीलैंड महिला टीम: 490/4 बनाम आयरलैंड, डब्लिन , 8 जून 2018 इस तरह इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा आपको बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 481 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा 147 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 92 गेंदें लीं और 16 चौके तथा पांच छक्के लगाए. उनके अलावा जॉनी बेयरस्टॉ ने 92 गेंदों में ही 15 चौके और पांच छक्कों की मदद से 139 रनों की पारी खेली. कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी अंत में 30 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल हैं. विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 37 ओवरों में 239 रनों पर ही ढेर हो गई. ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 38 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए. इंग्लैंड के लिए राशिद ने चार विकेट लिए तो वहीं अली ने तीन विकेट अपने नाम किए. डेविड विली को दो विकेट मिले. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.

दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम इंग्लैंड ने मंगलवार देर रात ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों के विशाल अंतर से मात देते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है. इस मैच में दो रिकॉर्ड …

Read More »

टीम इंडिया ने इंग्लैंड में बनाए रिकॉर्ड 458 रन

भारत ए टीम ने लीसेस्टर के खिलाफ खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में रिकॉर्ड चार विकेट पर 458 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया. ज्ञात हो कि भारत ए का यह स्कोर फिलहाल लिस्ट ए मैचों में दूसरा बड़ा स्कोर है. इससे पहले सर्रे ने ग्लूसेस्टरशर के खिलाफ वनडे चैम्पियनशिप में 496 रन ठोके थे. मैच से पहले भारत ए के कप्तान श्रेयर अय्यर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. जो कि सही साबित हुआ ओपनिंग के लिए बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल मैदान में आए और दोनों ने आते ही लीसेस्टर के गेंदबाजों को उधेड़ना शुरू कर दिया. यहाँ इस मैच में भारत-ए की ओर से ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक लगाए. मैच में जब 26 ओवरों में भारत का स्कोर 221 रन पर पहुंच चुका था. तब पृथ्वी शॉ 132 रन पर जावेद की गेंद पर बोल्ड हुए. पृथ्वी ने 90 गेंदों में 20 चौके और तीन छक्कों की मदद से यह रन बनाए वहीं, दूसरी ओर मयंक अग्रवाल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर तूफानी पारी खेलते रहे. मैच में मयंक ने जहां 106 गेंदों में 18 चौकों और पांच छक्के लगाकर 151 रन बनाए तो वहीं, शुभमन गिल ने 54 गेंदों में पांच छक्के और सात चौके झड़ते हुए 86 रन बना लिए

भारत ए टीम ने लीसेस्टर के खिलाफ खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में रिकॉर्ड चार विकेट पर 458 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया. ज्ञात हो कि भारत ए का यह स्कोर फिलहाल लिस्ट ए मैचों में दूसरा बड़ा स्कोर है.  इससे पहले सर्रे ने ग्लूसेस्टरशर के खिलाफ वनडे चैम्पियनशिप …

Read More »

हार्दिक से डरता है यह स्टार भारतीय खिलाड़ी, विराट है वजह

भारतीय क्रिकेट टीम के हर एक खिलाड़ी के बारे में हर कोई जानना चाहता हैं. लोगों में भारतीय क्रिकेटर के बीच के रहस्य को जानने को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिलती हैं. भारतीय क्रिकेट सितारे भी अपने फैंस को नाराज नही करते है, और वे आए दिन कोई न कोई नया राज खोलते है. हाल ही में अब एक नया राज खोला है भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल ने. उन्होंने टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंडया को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं. केएल राहुल ने हाल ही में एक शो के दौरान कहा कि वे हमेशा से हार्दिक के साथ घूमने से हमेशा से बचने का प्रयास करते हैं. राहुल ने एक शो 'व्हाट द डक' के दौरान कहा कि उन्हें पंड्या के साथ बात करने से दर महसूस होता हैं. उन्होंने कहा कि वे इससे हमेशा से बचने का प्रयास करते हैं. राहुल इस दौरान शो में स्टार गेंदबाज रविचंद्र अश्विन के साथ नजर आए. राहुल ने माना कि हार्दिक सारी बातें कप्तान कोहली को जाकर बता देते हैं. उन्होंने एक वाकये को याद करते हुए कहा कि मैं हार्दिक और दिनेश कार्तिक अपना दिमाग शांत करने के लिए बाहर घूमने निकले. अगले दिन पांड्या ने विराट को पूरी बात बता दी. बता दे कि हार्दिक और राहुल काफी अच्छी दोस्त हैं. आईपीएल 2018 के दौरान इन दोनों ने अपने दोस्ती की मिसाल सारी दुनिया के सामने पेश की था. तब एक मैच की समाप्ति के बाद हार्दिक ने राहुल की जर्सी और राहुल ने हार्दिक की जर्सी मैदान में ही सभी के सामने चेंज की थी.

भारतीय क्रिकेट टीम के हर एक खिलाड़ी के बारे में हर कोई जानना चाहता हैं. लोगों में भारतीय क्रिकेटर के बीच के रहस्य को जानने को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिलती हैं. भारतीय क्रिकेट सितारे भी अपने फैंस को नाराज नही करते है, और वे आए दिन कोई न …

Read More »

Cricket: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तोड़ा अपना रिकार्ड, बनाया नया रिकार्ड, जानिए कैसे?

नॉटिंघम: इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर …

Read More »

#FifaWorldCup2018: मेजबान रूस ने मिस्र को दी करारी मात,दर्ज की अपनी दूसरी जीत!

सेंट पीटर्सबर्ग: मेजबान रूस ने दूसरे हाफ में 15 मिनट के भीतर 3 गोल करके मिस्र को 3-1 से हराकर फीफा विश्व कप के नॉकआउट चरण में प्रवेश की दहलीज पर पहुंच गया। मिस्र के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह ने चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी की और पेनल्टी …

Read More »

इंग्लैंड टूर से पहले प्रेक्टिस पे फोकस कर रहे धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया की नजरों से दूर इंग्लैंड दौरे से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में नेट पर पसीना बहाते हुए नज़र आए. ज्ञात हो कि सचिन तेंदुलकर भी अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आखिरी के कुछ सालो में मुंबई के ब्रांद्रा कुर्ला मैदान में अकेले ही प्रेक्टिस करते थे और एनसीए में महेंद्र सिंह धोनी का अभ्यास भी कुछ इसी तरह का है. बता दें कि एमएस धोनी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में थ्रो डाउन विशेषज्ञ रघु और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के साथ यहां पर पहुंचे और लगभग ढाई घंटे तक उन्होंने 18 गज की दूरी से थ्रो-डाउन पर अपना पसीना बहाया. यहाँ पर धोनी ने सौ से ज्यादा गेंदों का सामना किया जिसमें से लगभग 70 प्रतिशत थ्रो-डाउन से फेंकी गयी थी. यहाँ पर थ्रो-डाउन में धीरे-धीरे गेंद की गति बढाई गई और धोनी ने शॉर्ट गेंद तथा बैक लेंथ गेंदों को खेला. धोनी ने कुछ गेंदों को रक्षात्मक तरीके से खेला तो कुछ गेंदों का डट के आगे बढ़कर सामना किया. धोनी का यह प्रेक्टिस सत्र खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते समय उनकी नजर जब यहां मौजूद यहां दो पत्रकारों पड़ी तो धोनी ने कहा, ‘‘भनक लग गया"भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया की नजरों से दूर इंग्लैंड दौरे से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में नेट पर पसीना बहाते हुए नज़र आए. ज्ञात हो कि सचिन तेंदुलकर भी अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आखिरी के कुछ सालो में मुंबई के ब्रांद्रा कुर्ला मैदान में अकेले ही प्रेक्टिस करते थे और एनसीए में महेंद्र सिंह धोनी का अभ्यास भी कुछ इसी तरह का है. बता दें कि एमएस धोनी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में थ्रो डाउन विशेषज्ञ रघु और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के साथ यहां पर पहुंचे और लगभग ढाई घंटे तक उन्होंने 18 गज की दूरी से थ्रो-डाउन पर अपना पसीना बहाया. यहाँ पर धोनी ने सौ से ज्यादा गेंदों का सामना किया जिसमें से लगभग 70 प्रतिशत थ्रो-डाउन से फेंकी गयी थी. यहाँ पर थ्रो-डाउन में धीरे-धीरे गेंद की गति बढाई गई और धोनी ने शॉर्ट गेंद तथा बैक लेंथ गेंदों को खेला. धोनी ने कुछ गेंदों को रक्षात्मक तरीके से खेला तो कुछ गेंदों का डट के आगे बढ़कर सामना किया. धोनी का यह प्रेक्टिस सत्र खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते समय उनकी नजर जब यहां मौजूद यहां दो पत्रकारों पड़ी तो धोनी ने कहा, ‘‘भनक लग गया"

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया की नजरों से दूर इंग्लैंड दौरे से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी  में नेट पर पसीना बहाते हुए नज़र आए. ज्ञात हो कि सचिन तेंदुलकर भी अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आखिरी के कुछ सालो में मुंबई के ब्रांद्रा कुर्ला मैदान में …

Read More »

मैक्सिको के प्रशंसकों ने जर्मनी पर जीत का ऐसा जश्न मनाया कि भूकंप आ गया

फीफा विश्व कप में रविवार को मैक्सिको ने गत विजेता जर्मनी को 1-0 से हरा दिया। अपनी टीम की इस बड़ी जीत की खुशी में मैक्सिको के प्रशंसक इस कदर नाचे कि देश में भूकंप आ गया। भूकंप की जांच करने वाले यंत्रों पर इसे रिकॉर्ड किया गया। जैसे ही मैक्सिको की टीम ने गोल किया, लोग नाचने लगे और सिस्मोग्राफ यंत्र पर इसे महसूस किया गया। 7 सेकंड तक दो बार झटके महसूस किए गए। प्रशंसक मैक्सिको सिटी में मशहूर ऐंजल ऑफ इंडिपेंडेंट्स स्मारक के करीब इकट्ठा हो गए और मैक्सिको के झंडे लहराते हुए झूम-झूमकर गाने लगे। जैसे ही स्टार खिलाड़ी हिरविंग लोजानो ने 35वें मिनट में गोल किया, लोग चिल्ला उठे "हमने कर दिखाया।" मैक्सिको के जियोलॉजिकल और एटमॉस्फेरिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ने बताया कि सुबह 11.32 बजे जब लोजानो ने जर्मनी के खिलाफ गोल दागा तो धरती में एक वाइब्रेशन महसूस किया गया, जो छोटा भूकंप महसूस किया गया। सक्रिय हो गए सेंसर दरअसल, ऐंजल ऑफ इंडिपेंडेंट्स के करीब मौजूद प्रशंसक खुशी से "मैक्सिको, मैक्सिको, मैक्सिको" के नारे लगा रहे थे। उनके कूदने से जमीन पर हुई हलचल के चलते भूकंप मापने वाले सेंसर सक्रिय हो गए। प्रशंसक अब उम्मीद जता रहे हैं कि उनके देश की टीम अब 15 अन्य टीमों के साथ अगले दौर में पहुंचेगी। प्रशंसक टीम के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और यहां तक कि फाइनल तक में पहुंचने की उम्मीद लगा बैठे हैं। सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने गोलकीपर गुलिमेरो ओचाओ के प्रदर्शन की खूब तारीफ की। कई ऐसे मीम भी चल निकले, जिसमें उन्हें अगले राष्ट्रपति के रूप में दिखाया जा रहा है। 45 वर्षीय मर्चेंट ने कहा कि वह बेहद खुश हैं यह जीत एक भूकंप की तरह है। हम बेहद ही खुश हैं। वहीं मैक्सिको के राष्ट्रपति एरनीक पेना निएटो ने भी ट्विटर पर टीम को बधाई दी। 1982 के बाद पहली बार 1982 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि जर्मनी को फीफा विश्व कप में खेले गए पहले ग्रुप मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है। 1988 में हुआ था ऐसा वर्ष 1988 में लुसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी और अबर्न के बीच कॉलेज स्तर के फुटबॉल मैच में अबर्न की जीत का टाइगर स्टेडियम में ऐसा जश्न मना कि इर्दगिर्द के क्षेत्र में सिस्मोग्राफ में रिकॉर्ड हो गया। वर्ष 2016 में लिसेस्टर सिटी के प्रशंसकों ने भी नॉर्विक पर जीत का ऐसा जश्न मनाया था कि भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

फीफा विश्व कप में रविवार को मैक्सिको ने गत विजेता जर्मनी को 1-0 से हरा दिया। अपनी टीम की इस बड़ी जीत की खुशी में मैक्सिको के प्रशंसक इस कदर नाचे कि देश में भूकंप आ गया। भूकंप की जांच करने वाले यंत्रों पर इसे रिकॉर्ड किया गया। जैसे ही …

Read More »

FIFA वर्ल्ड कप: लुकाकु का ‘डबल’, बेल्जियम ने पनामा को 3-0 से दी मात

बेल्जियम ने दूसरे हाफ में पहले हाफ की असफलता से खुद को बाहर निकाला, जिसका सकारात्मक परिणाम उसे महज दो मिनट बाद 47वें मिनट में मिल गया. बाईं तरफ से रोमेलु लुकाकु की ओर गेंद आई, जिसे पनामा के डिफेंडर ने हेडर के जरिए क्लियर कर दी, लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं जा पाई और ड्राइस मर्टेन्स ने शानदार वॉली से गेंद को गोलपोस्ट में डाल बेल्जियम को 1-0 से आगे कर दिया. पनामा पहले गोल से उबरने की कोशिश में लगी थी. इसी बीच लुकाकु ने बेल्जियम के लिए दूसरा गोल कर उसकी बढ़त को दोगुना कर दिया. लुकाकु ने यह गोल 69वें मिनट में ब्रयून से मिले पास पर हेडर के जरिए किया. लुकाकु यहीं नहीं रुके, उन्होंने 75वें मिनट में बेहद आसानी से पनामा के गोलकीपर के सिर के ऊपर गेंद को नेट में डाल अपनी टीम को 3-0 से आगे कर जीत पक्की कर दी. पनामा इस अंतर को पाट नहीं पाई और न ही विश्व कप में गोल का खाता खोल पाई. बेल्जियम की टीम का अपराजेय अभियान अब 20 मैचों का हो गया है.बेल्जियम ने दूसरे हाफ में पहले हाफ की असफलता से खुद को बाहर निकाला, जिसका सकारात्मक परिणाम उसे महज दो मिनट बाद 47वें मिनट में मिल गया. बाईं तरफ से रोमेलु लुकाकु की ओर गेंद आई, जिसे पनामा के डिफेंडर ने हेडर के जरिए क्लियर कर दी, लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं जा पाई और ड्राइस मर्टेन्स ने शानदार वॉली से गेंद को गोलपोस्ट में डाल बेल्जियम को 1-0 से आगे कर दिया. पनामा पहले गोल से उबरने की कोशिश में लगी थी. इसी बीच लुकाकु ने बेल्जियम के लिए दूसरा गोल कर उसकी बढ़त को दोगुना कर दिया. लुकाकु ने यह गोल 69वें मिनट में ब्रयून से मिले पास पर हेडर के जरिए किया. लुकाकु यहीं नहीं रुके, उन्होंने 75वें मिनट में बेहद आसानी से पनामा के गोलकीपर के सिर के ऊपर गेंद को नेट में डाल अपनी टीम को 3-0 से आगे कर जीत पक्की कर दी. पनामा इस अंतर को पाट नहीं पाई और न ही विश्व कप में गोल का खाता खोल पाई. बेल्जियम की टीम का अपराजेय अभियान अब 20 मैचों का हो गया है.

मजबूत बेल्जियम ने वर्ल्ड कप में पदार्पण करने वाली पनामा की टीम को 3-0 से मात दी. सोमवार को फिश्ट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-जी के मैच में बेल्जियम ने सभी गोल दूसरे हाफ (47वें, 69वें, 75वें मिनट) में किए. पनामा ने बेशक यह मैच गंवा दिया, लेकिन पहली बार …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com