खेल

इंगलैंड के कप्तान बोले, कुलदीप ने खोल दिए धागे !

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने स्वीकार किया है कि सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में कुलदीप यादव ने उनके बल्लेबाजों को पूरी तरह छका दिया. मॉर्गन ने साथ ही कहा कि अगर मेजबान टीम को भारत को सीरीज में कड़ी टक्कर देनी है, तो बाकी मैचों में मेहमान टीम के कलाई के स्पिनरों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा. ओल्ड ट्रैफर्ड में कल रात हुए मैच में कुलदीप ने 24 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जिससे इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 159 रन ही बना सकी. कुलदीप ने अपने तीसरे ओवर में मॉर्गन (7), जॉनी बेयरस्टो (0) और जो रूट (0) को पवेलियन भेजा, जिससे 10 ओवर में बाद एक विकेट पर 95 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में दिख रही इंग्लैंड की टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई. भारत ने इसके जवाब में आठ विकेट की जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. धोनी और कुलदीप की 'जुगलबंदी' ने बना डाले दो-दो वर्ल्ड रिकॉर्ड मॉर्गन ने कहा, ‘बेंगलुरू (जब फरवरी 2017 में युजवेंद्र चहल ने 25 रन देकर छह विकेट लिए) में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. लेकिन, वह अलग मैच था, यह मैच अलग था. कुलदीप ने चार गेंद में तीन विकेट चटकाए और हमें छकाया. ऐसा नहीं था कि हम शॉट हवा में खेल गए हों. उन्होंने हमें पूरी तरह से छका दिया और मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की.’ उन्होंने कहा, ‘हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए और संभवत: हमने 30 से 40 रन कम बनाए. मुझे लगता है कि हमारी शुरुआत शानदार थी. कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमें पता है कि हम उसका सामना इससे बेहतर कर सकते हैं. अगले मैच से पहले हमें अपनी योजना का आकलन करना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि योजना सही हो और हम इस पर कायम रहें.’ मॉर्गन ने अपने बल्लेबाजों से कहा कि वह जोस बटलर से सबक लें, जिन्होंने स्पिनरों का सामना काफी अच्छी तरह किया. भारत ने मैच में पूरी तरह दबदबा बनाए रखा. केएल राहुल ने 54 गेंद में नाबाद 101 रन की पारी खेलकर भारत को आसान जीत दिलाई. शानदार शतक जड़ रोहित के क्लब में शामिल हुए के एल राहुल मॉर्गन को हालांकि मलाल है कि उनकी टीम मुश्किल मौकों को भुनाने में विफल रही. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने हमारे स्पिनरों को अधिक मौके नहीं दिए. अगर हम मुश्किल मौकों को भुना लेते, तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. जैसे क्रिस जॉर्डन ने बाउंड्री पर कैच छोड़ा या अगर पारी की शुरुआत में राहुल का प्वाइंट पर कैच पकड़ लिया जाता. तो यह मैच पूरी तरह से अलग होता.’

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने स्वीकार किया है कि सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में कुलदीप यादव ने उनके बल्लेबाजों को पूरी तरह छका दिया. मॉर्गन ने साथ ही कहा कि अगर मेजबान टीम को भारत को सीरीज में कड़ी टक्कर देनी है, तो बाकी मैचों में मेहमान टीम …

Read More »

इंग्लैंड को ‘पंजे’ में जकड़ कुलदीप ने फिर रचा इतिहास

भारत और इंग्लैंड के बीच कल मेनचेस्टर में तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया. लोकेश राहुल और कुलदीप यादव के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इस मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने भारत के सामने 159 रन बनाकर 160 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने लोकेश राहुल की 101 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड को पहले ही मैच में शिकस्त दे दी. भारतीय टीम के लिए राहुल के साथ ही चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी शानदार खेल दिखाया. उन्होंने मैच में 24 रन खर्च कर कुल 5 विकेट अपने नाम किए. और इसी के साथ वे एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बना गए. उन्होंने कल के मैच में अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया. कुलदीप यादव को उनकी धारदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ़ द' मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया. इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्ला थामा और उसने जोस बटलर की अर्द्धशतकीय पारी के सहारे 159 रन बनाए. कुलदीप ने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड को छोटे स्कोर पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई. जवाब में धवन और रोहित ने पारी की शुरुआत की. धवन के जल्द आउट होने के बाद राहुल क्रीज पर आए. और उन्होंने ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए भारत को 18.2 ओवर में 163 रनों के स्कोर पर पहुंचाकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी.

भारत और इंग्लैंड के बीच कल मेनचेस्टर में तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया. लोकेश राहुल और कुलदीप यादव के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इस मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने भारत के सामने 159 रन …

Read More »

कोहली की छोटी पारी, लेकिन विराट रिकॉर्ड से दिग्गजों ने टेके घुटने

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कल अपनी 20 रनों की छोटी पारी में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उन्होंने कल अपने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 करियर में 2000 रन पूरे करने का कारनामा किया. साथ ही वे भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए है, जिन्होंने टी-20 में 2000 रन पूरे किए हैं. इसके अलावा वे टी-20 में ओवरऑल सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले भी पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने तमाम दिग्गजों को यह पीछे छोड़ दिया हैं. भारत के लिए आज तक किसी भी खिलाड़ी ने टी-20 में 2000 रन पूरे करने का कारनामा नहीं किया था. जिस पर अब विराट ने राज किया. साथ ही वे न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, ब्रैंडम मैक्कलम और पाकिस्तान के शोएब मलिक को पछाड़ कर टी-20 में सबसे तेज और कम पारियों में यह कारनामा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने कल टी-20 के 60वें मैच और 56वीं पारी में यह कारनामा किया. जबकि इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 73 परियां, न्यूजीलैंड के ही ब्रेंडन मैक्क्लम ने 70 पारियां और पाकिस्तान के शोएब मालिक ने 93 पारियों में यह कारनामा किया था. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए कल पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस हारकर बल्ला थामा और उसने जोस बटलर की अर्द्धशतकीय पारी के सहारे 159 रन बनाए. जवाब में राहुल ने ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए भारत को 18.2 ओवर में 163 रनों के स्कोर पर पहुंचाकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कल अपनी 20 रनों की छोटी पारी में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उन्होंने कल अपने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 करियर में 2000 रन पूरे करने का कारनामा किया. साथ ही वे भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए है, जिन्होंने टी-20 …

Read More »

चला नेमार का जादू, मैक्सिको को हराकर ब्राजील क्वार्टर फाइनल में

लीग राउंड में लय हासिल करने में नाकाम दिखे नेमार और ब्राजील ने मैक्सिको के खिलाफ अपना असली रंग दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. पांच बार की चैंपियन ब्राजील ने प्री क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको को 2-0 से हरा दिया. टीम ने दोनों ही गोल दूसरे हाफ में किया. नेमार ने 51वें मिनट में पहला गोल दागा जबकि आखिरी समय में मैदान पर आए रॉबर्टो फर्मिंगो ने 88वें मिनट में ब्राजील की बढ़त दोगुनी कर दी. अगर मैक्सिको के गोलकीपर गुलेरमो ओचोआ ने कुछ अच्छे बचाव नहीं किए होते तो ब्राजील की जीत का अंतर इससे अधिक होता. ब्राजील ने लगातार सातवीं बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी जबकि मैक्सिको लगातार सातवीं बार अंतिम-16 से आगे बढ़ने में नाकाम रहा. ब्राजील क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम और जापान के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा. ब्राजील पहले हाफ के अंतिम 20 मिनटों में हावी रहा और दूसरे हाफ में अपना आक्रामक रवैया बरकरार रखा. नेमार भी गोल करने में सफल रहे. विलियन ने बायें छोर से मैक्सिको के लिए परेशानी खड़ी की. उन्होंने गोलपोस्ट के पास नीचे रहता हुआ क्रॉस दिया जिस पर गैब्रियल जीसस चूक गए लेकिन नेमार मुस्तैद थे और उन्होंने गेंद को गोल के हवाले करने में कोई गलती नहीं की. नेमार ने इसके बाद दूसरा गोल करने में भी अहम भूमिका निभायी. वह बायें छोर से गेंद संभालकर आगे बढ़े और गोल की तरफ नीचा रहता हुआ शॉट जमाया जिसे ओचोआ ने रोकने की कोशिश की लेकिन फर्मिंगो तैयार थे जिन्होंने उसे गोलपोस्ट के हवाले कर दिया. दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन पहले 20 मिनट में मैक्सिको अधिक आत्मिवश्वास और लय में दिखा. इस बीच दोनों टीमों को मौके भी मिले लेकिन मैक्सिको के हिरविंग लजानो और ब्राजील के नेमार दोनों इन्हें नहीं भुना पाये. ब्राजील की टीम ने धीरे-धीरे लय पकड़ी. नेमार के पास 25वें मिनट में अच्छा मौका था लेकिन मैक्सिको के गोलकीपर ओचोआ ने आगे आकर बड़ी खूबसूरती से उनका यह प्रयास विफल कर दिया. ब्राजील दूसरे हाफ में शुरू से ही मैक्सिको पर हावी हो गया था. कोटिन्हो को ओचोआ ने गोल नहीं करने दिया लेकिन लगातार दबाव बनाने का उन्हें तब फायदा मिला जब नेमार ने गोल दागा. नेमार का यह विश्व कप में छठा गोल था जिससे उन्होंने राबर्टो रिवलिनो और बबेटो की बराबरी की. ब्राजील की तरफ से विश्व कप में यह 227वां गोल था. इससे उसने जर्मनी को पीछे छोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया. विलियन बेहतरीन फॉर्म में थे. उन्होंने 63वें मिनट में भी मौका बनाया लेकिन ओचोआ ने फिर से बेहतरीन बचाव किया. मैक्सिको ने भी इस बीच कुछ अवसरों पर ब्राजील के डिफेंस में सेंध लगायी. ऐसे ही एक अवसर पर हेक्टर हरेरा ने आंद्रेस गुआर्डाडो को गेंद थमायी लेकिन उनका शॉट थियगो सिल्वा ने रोक दिया. इस बीच ब्राजील कोच टिटे ने कोटिन्हो की जगह फर्मिंगो को उतारा जिन्होंने मैदान पर पांव रखने के दो मिनट और छह सेकेंड बाद ही गोल दाग दिया.

लीग राउंड में लय हासिल करने में नाकाम दिखे नेमार और ब्राजील ने मैक्सिको के खिलाफ अपना असली रंग दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. पांच बार की चैंपियन ब्राजील ने प्री क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको को 2-0 से हरा दिया. टीम ने दोनों ही गोल दूसरे हाफ …

Read More »

भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 आज, रात 10 बजे शुरू होगा मैच

भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 आज, रात 10 बजे शुरू होगा मैच

भारतीय क्रिकेट टीम आज से अपने इंग्लैंड दौरे का आगाज टी20 मैच से कर रही है. आयरलैंड को दो टी20 मैचों में हराने के बाद विराट कोहली की टीम बुलंद हौसले के साथ मैदान में उतरेगी. घायल सीमर जसप्रीत बुमराह की जगह दीपक चाहर को बुलाया गया है. चार  साल …

Read More »

जीत के हीरो नेमार बने विलेन, आयरिश मैनेजर ने ली ऐसे चुटकी

आयरिश मैनेजर ने ली नेमार पर चुटकी आयरलैंड के मैनेजर यहीं नहीं रूके, उन्होंने नेमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि, "मैं तो उनकी चोट से इतना डर गया हूं कि डॉक्टर की सर्जरी रूम से फ्लू का इंजेक्शन लगवाकर बाहर आने के बाद उन्हें देख नहीं पाता। वो केवल एक श्रेष्ठ खिलाड़ी ही नहीं है, बल्कि एक अच्छे एक्टर भी हैं। अब तक उन्हें किसी भी मैच में वाकई चोट नहीं लगी है। मगर एक्टिंग जबरदस्त कर रहे हैं। वो मैदान पर दर्जनों बार गिर चुके हैं और इतने ही बार उठ चुके हैं। मगर मैक्सिको के खिलाफ उन्होंने खेल भावना नहीं दिखाई।" इस घटना ने ब्राजील की जीत के साथ ही नेमार के खेल के रंग को थोड़ा फीका कर दिया, जबकि उन्होंने वर्ल्ड कप में अपना छठा गोल दागा था। ऐसा करने में नेमार ने मैसी और रोनाल्डो सरीखे जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा दिया है। मैसी-रोनाल्डो से आगे निकले नेमार नेमार ने ये गोल सबसे कम शॉट्स में मारे, उन्होंने ये लक्ष्य सिर्फ 23 शॉट में हासिल किया। इसके अलावा लियोनेल मैसी को 6 गोल करने के लिए 67 शॉट्स की जरूरत पड़ी, जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 74 शॉट्स में 6 गोल दागे थे। अब क्वार्टरफाइनल में ब्राजील का मुकाबला बेल्जियम से होगा। वहीं सेमीफाइनल में उसकी टक्कर फ्रांस और उरुग्वे के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगी। स्विटजरलैंड के खिलाफ पहला मैच ड्रॉ होने के बाद से ब्राजील ने लगातार तीन मैच जीते हैं।

फुटबॉल वर्ल्ड कप से भले ही कई चैंपियन टीमों की विदाई हो गई हो, मगर ब्राजील मजबूती से आगे बढ़ रहा है। सोमवार को मैक्सिको के खिलाफ हुए मुकाबले में 2-0 से जीत दर्ज करते हुए ब्राजील ने अंतिम-8 में जगह बना ली। टीम की इस जीत के हीरो रहे …

Read More »

जापान को 3-2 से हराकर बेल्जियम क्वार्टर फाइनल में

फीफा फुटबॉल विश्व कप 2018 के नॉकआउट राउंड में जापान का मुकाबला बेल्जियम के साथ हुआ। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में बेल्जियम ने जापान को 3-2 से हराकर पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। विश्व कप में ये तीसरा मौका है जब बेल्जियम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। 1970 के बाद विश्‍वकप में यह पहला मौका है जब नॉकआउट दौर में किसी टीम ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी कर मैच जीता। अब बेल्जियम का क्‍वार्टर फाइनल में मुकाबला पांच बार की चैंपियन ब्राजील से होगा। पहले हाफ के खेल में दोनों ही टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन गोल करने में सफल नहीं रही। 45 मिनट के खेल में जापान के डिफेंडरों ने गजब का खेल दिखाते हुए बेल्जियम के आक्रमण को सफल नहीं होने दिया। पहले हाफ के 24वें मिनट में बेल्जियम के रोमेलू को गोल के ठीक सामने गेंद मिली और उनके पास शानदार मौका था लेकिन वो जापान के गोलकीपर को छका नहीं पाए और इस बेहतरीन मौके को गवां दिया। 30वें मिनट में जापान के खिलाड़ियों ने मिलकर एक शानदार मौका गोल करने का बनाया लेकिन बेल्जियम के गोलकीपर थिबॉट कटरेआ ने उनके हमले को नाकाम कर दिया। पहले हाफ में बेल्जियम ने गोल के ज्यादा मौके बनाए लेकिन जापान की तरफ से भी गोल करने की काफी कोशिश की गई। खेल के 40वें मिनट में जापान के गाकू को यलो कार्ड दिखाया गया। पहले हाफ में बेल्जियम ने पांच कार्नर हासिल किए जबकि जापान को एक भी कार्नर नहीं मिला। दूसरा हाफ जापान के लिए कमाल का साबित हुआ। दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही जापान के हारागुची ने 48वें मिनट में गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके तुरंत बाद ही 52वें मिनट में ही ताकाशी इनई ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल कर मजबूत बेल्जियम को चौंका दिया। इस गोल के साथ जापान ने बेल्जियम पर 2-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। बेल्जियम ने इसके बाद लगातार अपना हमला जारी रखा और आखिरकार उसे खेल के 69वें मिनट में सफलता मिली। जन वर्टोगन ने हेडर से गोल दागकर स्कोर को 1-2 पर पहुंचा दिया। इस गोल के पांच मिनट बाद ही बेल्जियम के सब्सिट्यूट खिलाड़ी फेलेनी ने अपनी टीम के लिए 74वें मिनट में गोल दागकर स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया। 90 मिनट का खेल खत्म होने तक दोनों टीमों का स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहा। इसके बाद 4 मिनट के इंजुरी टाइम का खेल शुरू हुआ और इसके आखिरी वक्त में बेल्जियम के नासेर शेडली ने गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी। चेडली न ये गोल 90 प्लस चार मिनट में किया।

फीफा फुटबॉल विश्व कप 2018 के नॉकआउट राउंड में जापान का मुकाबला बेल्जियम के साथ हुआ। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में बेल्जियम ने जापान को 3-2 से हराकर पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। विश्व कप में ये तीसरा मौका है जब बेल्जियम …

Read More »

इंडिया-ए की इंग्लैंड पर खिताबी जीत

त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड लॉयन्स को पांच विकेट से हराकर इंडिया-ए ने सोमवार को सीरीज पर कब्ज़ा जमाया. इंग्लैंड लॉयन्स ने 50 ओवरों में नौ विकेट पर 264 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम को दिया जिसे इंडिया-ए ने 48.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल आसानी ने हासिल कर लिया. टॉस जीतकर भारत ने मैच में गेंदबाजी चुनी और लॉयन्स टीम 33 रन पर दो विकेट गवाने के बाद सैम हैन (108) के शानदार शतक और लियाम लिविंगस्टोन (83) रनो की पारी के दम पर 264 रन बना सकी. इंडिया-ए के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर और खलील अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए साथ ही शार्दुल ठाकुर दो और क्रुणाल पंड्या एक विकेट लेने में कामयाब रहे. 264 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया-ए के और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 15 रन बनाकर जल्द लौट गए. अब दारोमदार मयंक अग्रवाल (40) और शुभमान गिल (20) पर था मगर 74 रन पर पहुंचते ही गिल और इसके बाद कहानी जैसे तैसे 196/5 हो गई. मगर इस बीच मोर्चा संभाला भरोसेमंद ऋषभ पंत ने (नाबाद 64) ने और क्रुणाल पंड्या (नाबाद 34) को साथी बनाकर टीम को खिताबी जीत दिलवाई. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 44 और हनुमा विहारी ने 37 रन का उल्लेखनीय योगदान दिया .

त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड लॉयन्स को पांच विकेट से हराकर इंडिया-ए ने सोमवार को सीरीज पर कब्ज़ा जमाया. इंग्लैंड लॉयन्स ने 50 ओवरों में नौ विकेट पर 264 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम को दिया जिसे इंडिया-ए ने 48.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल आसानी …

Read More »

इस नए रिकॉर्ड के करीब विराट कोहली

भारत के कप्तान विराट कोहली हाल ही नए रिकॉर्ड के करीब पहुंच चुके है. जब वह इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलने उतरेंगे तो पाकिस्तान के शोएब मलिक को बड़ा झटका सकते हैं. शोएब ने जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 ट्राई सीरीज के दाैरान ऐसी उपलब्धि हासिल की जिसके बाद पाकिस्तान के फैंस फुले नहीं समां रहे हैं लेकिन कोहली उनके माहाैल को खराब करने को बेसब्र हैं. गौरतलब है कि शोएब ने टूर्नामेंट के पहले मैच में सोमवार को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 रनों की पारी खेली आैर इसी के साथ वह कोहली को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 2039 रनों तक पहुंच गए. शोएब मलिक ने 93वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की लेकिन कोहली 70 मैचों में 1992 रन बना चुके हैं. भारत के कप्तान कोहली जब इंग्लैंड के खिलाफ कल मैदान पर उतरेंगे तो वह मलिक को पछाड़ सकते हैं. कोहली अगर 48 रन बना लेते हैं तो उनके 2040 रन हो जाएंगे आैर इसी के साथ मलिक पीछे रह जाएंगे. इसके अलावा कोहली के पास दो हजार रन बनाने का भी माैका है. अभी तक मार्टि गुप्टिल, ब्रैंडन मैक्कुलम आैर शोएब मलिक ही टी20 में 2 हजार से अधिक रन बना पाए हैं

भारत के कप्तान विराट कोहली हाल ही नए रिकॉर्ड के करीब पहुंच चुके है. जब वह इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलने उतरेंगे तो पाकिस्तान के शोएब मलिक को बड़ा झटका सकते हैं. शोएब ने जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 ट्राई सीरीज के दाैरान ऐसी उपलब्धि हासिल की …

Read More »

OMG: महिला टी 20 की कप्तान हरमनप्रीत से जुड़ी चौकाने वाली खबर सामने आयी, जानिए आपभी!

पंजाब: भारतीय महिला क्रिकेट टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर से जुड़ी चौकाने वाली खबर सामने आयी है। आईसीसी महिला वनडे वल्र्डकप में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाने वाली हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस ने बड़े उत्साह से डीएसपी की नौकरी दी थी। इसके लिए उन्होंने रेल्वे की नौकरी भी …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com